केंद्रीय विद्यालय भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर में आजादी का अमृत‌ महोत्सव ,स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ  मनाई गई, Independence Day Celebration by Kharagpur Town Congress

खड़गपुर, केंद्रीय विद्यालय आईआईटी खड़गपुर  15 अगस्त 2021 के अवसर पर विशेष रूप से सजाया गया  तथा विद्यार्थियों ने अपने राष्ट्रभक्ति के भाषण व अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से वातावरण को अत्यंत मनोरम बना दिया । विद्यार्थियों के द्वारा हिंदी और अंग्रेजी में भाषण एकल गायन सामूहिक गीत और सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया । श्री एम एस बीट्ठू श्रीमती अमृता चाँद ने  अपने भाषण में स्वाधीनता संग्राम और क्रांतिकारियों की भूमिका पर विशेष प्रकाश डाला । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  प्राचार्य श्री संतोष कुमार बल ने अपने भाषण में राष्ट्र के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले सभी क्रांतिकारियों और राष्ट्र भक्तों को नमन किया तथा गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में विस्तार से बताया, भारतीय संविधान ने हमें जो अधिकार दिए हैं और

उसको बनाए रखने के लिए जिन कर्तव्यों को निर्वाह करने का हमारा दायित्व है । उनके बारे में बताया तथा राष्ट्र निर्माण के लिए आधुनिक पीढ़ी में संस्कारों को बनाए रखने की आवश्यकता है, इसके लिए भी विशेष रूप से कहा । शिक्षा और संस्कार को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन की नई नीति और नए कार्यक्रमों के बारे में सभी अभिभावकों और विद्यार्थियों को संदेश दिया, कार्यक्रम के अंत में श्रीमती सुदेशना चौधरी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी  का आभार व्यक्त किया तथा सभी को धन्यवाद कहा। मिठाई वितरण के बाद कार्यक्रम समापन हुआ ।

Independence Day Celebrated by Kharagpur Town Congress

75th Independence Day Celebrated by Kharagpur Town Congress Office golebajar. Mr Arup Verma Advocate, Damodar Rao, Kharagpur Town Congress president Amal Das,Madhu Kami, Amaranth Chatterjee,


B.Kalabati,Mala Ghosh,Ujjal Mukherjee,Aritra Dey,Youth Congress president Amit Sharma,Bappi Sarkar,Tapan Bose, Shoaib,Konis, Tripathi Banerjee Bhagya Shree and others Congress Workers were present on the occasion.

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link