खड़गपुर। दीपेंदु पाल की नई टीम की घोषणा कर दी गई है हालांकि इसमें प्रदीप सरकार गुट का ही दबदबा है जबकि मुनमुन समर्थकों की उपेक्षा की गई है। तृणमूल जिला कार्यालय की ओर से खड़गपुर शहर की नई कमेटी का गठन किया गया। ज्ञात हो कि 21 सदस्यों वाली इस नई कमेटी में खड़गपुर शहर के तृणमूल नेता देवाशीष चौधरी उर्फ मुनमुन दा को जगह नहीं मिली।
हालांकि इस नई कमेटी में मुनमुन दा के करीबी माने जाने वाले खड़गपुर शहर के पूर्व पौरप्रधान रविशंकर पांडे को बतौर सलाहकार शामिल किया गया। इसके अलावा मुनमुन दा के दो और करीबियों अपूर्व घोष व शिवाजी राव को भी कमेटी में जगह दी गई। वहीं जौहरलाल पाल को नई कमेटी का चेयरमैन बनाया गया जबकि प्रदीप सरकार को साधारण सदस्य के रुप में कमेटी में जगह दी गई। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि आगामी नगरपालिका चुनाव में टिकट बंटवारे में प्रदीप की ही चलेगी। ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव में प्रदीप सरकार के खड़गपुर शहर से विधायक का चुनाव हारने के बावजूद 34 नंबर वार्ड से अपूर्व घोष ने बढ़त हांसिल की थी। नई कमेटी गठन के मामले में जिला सभापति सुजय हाजरा ने बताया कि नई कमेटी केवल 1 महीने के लिए गठित की गई है जिसका उद्देश्य बूथ स्तर पर नई कमेटियों का गठन करना और पार्टी को मजबूत करना है। यह सब काम होने के बाद दोबारा से खड़गपुर शहर तृणमूल कमेटी का गठन किया जाएगा। उस उसय इसमें फेरबदल होने की संभावना है।
Leave a Reply