✍रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। खड़गपुर में जल्द आईसीयू, एचडीयू व डायलिसिस जैसी सुविधा जल्द उपलब्ध होगी व अत्याधुनिक मशीन के कारण टेस्टिंग में लगने वाले समय में कमी होगी। इसके लिए चांदमारी अस्पताल के निकट स्थित डिवाईन नर्सिंग होम ने पहल की है इसके अलावा 24 घंटे डाक्टर उपलब्ध होगा। नर्सिंग होम में आज पत्रकार वार्ता कर प्रबंधन ने उक्त जानकारी दी।
नर्सिंग होम के फाउंडर मेंबर देबराज महाराणा ने कहा कि चिकित्सा में रोगों की तुरंत डायगनोस्टिक चुनौती है जिसके कारण तुरंत इलाज शुरु नहीं किया जा सकता पर वे लोग एबीजी मशीन के परीक्षण की रपट तुरंत दे देंगे जिसके कारण तुरंत इलाज शुरु किया जा सकता है इसके अलावा पोर्टेबल एक्सरे व यूएसजी मशीन भी उपलब्ध होगी ताकी रोगियों का बेड में ही परीक्षण किया जा सके। आईसीयू युनिट में इलाज के बाद रोगी एचडीयू युनिट का भी सेवा ले सकेंगे। फुली एसी आईसीयू के प्रत्येक बेड में आक्सीजन की उपलब्धता होगी ताकि रोगी आक्सीजन के अभाव में ना मारा जाए। ज्ञात हो कि कोविड के दूसरे लहर में लोग तुरंत इलाज ना पाने के कारण कई लोगों को दम तोड़ना पड़ा था। तरुण चक्रवर्ती ने बताया कि इसके अलावा आठ घंटे के हिसाब से 24 घंटे डाक्टर की भी उपलब्धता होगी। उन्होने बताया कि उपरोक्त सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए जोर शोक से काम चल रहा है व उम्मीद है कि दो महीने के भीतर सेवाएं शुरु की जा सकेगी। जिसके बाद लोगों को कोलकाता व अन्य जगहों में भटकना नहीं पड़ेगा। देबराज ने मरीजों के मौत के बाद डाक्टरों पर हो रहे हमले पर भी चिंता जाहिर की।उन्होने कहा कि लोगों को उचित दर पर चिकित्सा मिलेगी। ज्ञात हो कि ट्रिनिटी इंंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन की ओर से डिवाइन बिल्डिंग कंपलेक्स का निर्माण किया गया है.इस अवसर पर आईटी मैनेजर मिस मेघा महाराणा, एक्साइज एंड क्स्टम कल्याण भट्टाचार्य, डी पात्रा व डी चटर्जी उपस्थित थे।
kharagpur. ICU, HDU, dialysis & other facilities will be very soon available in Kharagpur. Modern machine is beng set up so that time taken in testing will be reduced. doctors will be available 24 hours. Divine nursing home management briefed press conference in the nursing home campus today. Debraj Maharana, founder member of the nursing home said that there is an immediate diagnostic challenge of diseases in medical science, due to which treatment delayed, but ABG machine will give test result immediately, due to which the treatment can be started soon. Portable X-ray and USG machines will also be available so that patients can be tested in the bed itself. After treatment in ICU unit, patients will also be able to take service of HDU unit. Oxygen will be available in each bed of ICU so that the patient can not not die due to lack of oxygen. Many people had to die due to lack of immediate treatment. Tarun chakraborty told that apart from this, 24 hours doctor will also be available on the basis of eight hours. He said that the work was going on in full swing to provide the above facilities and it is expected that the services can be started within two months. After which people will not have to wander in Kolkata and other places. Debraj also expressed concern over the attacks on doctors after the death of patients. He said that people would get medical treatment at reasonable rates. It is known that Trinity engineering & construction has made divine building complex. IT Manager Miss Megha Maharana, Excise & Customs Kalyan Bhattacharya, D Patra and D Chatterjee were present on the occasion.
Leave a Reply