उच्च माध्यमिक में फेल हुए इंदा ब्वायज स्कूल के छात्रों ने स्कूल में की तोड़फोड़ जबकि प्रियनाथ हाई स्कूल के छात्र छात्राओं ने मालंचा में किया सड़क जाम

खड़गपुर। बिना परीक्षा लिए ही 12वीं की इम्तिहान में कई छात्र छात्राओं को फेल कर दिया गया जिसके विरोध में आज खड़गपुर व मेदिनीपुर शहर समेत राज्य के विभिन्न शहरों में 12वीं के फेल किए गए छात्र छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया। स्थिति सबसे ज्यादा खराब खड़गपुर के इंदा स्थित कृष्णलाल शिक्षा निकेतन स्कूल की थी जहां नंबर कम आने और फेल होने पर गुस्साए छात्रों ने स्कुल में तोड़फोड़ की। हालात इतने ज्यादा बिगड़ गए कि स्कुल में चल रही 11वीं कक्षा की भर्ती प्रक्रिया रोकनी पड़ी व स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा। छात्रों का कहना था कि  उनलोगों को अनुचित ढंग से 12वीं में कम नंबर दिया गया व कई विद्यार्थियों को फेल कर दिया गया। इसके अलावा खड़गपुर के नीमपुरा स्थित आर्य विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने मलिंचा में सड़क जाम किया व पुरातन बाजार स्थित सिल्वर जुबिली स्कुल के फेल हुए छात्रों ने भी प्रदर्शन किया। इधर दूसरी ओर मेदिनीपुर शहर में भी विद्यासागर विद्यापीठ स्कुल की फेल हुई छात्राओं ने अभिभावकों के साथ स्कुल के गेट के समक्ष प्रदर्शन कर आत्महत्या की धमकी दी। छात्राओं का कहना था कि दसवीं की परीक्षा में सभी को पास किया गया तो फिर12वीं की परीक्षा में क्यूं फेल किया गया। उनका कहना है कि अगर अविलंब उन्हें पास नहीं किया गया तो वे आत्महत्या कर लेंगी। इधर स्कुल प्रशासन का कहना है कि उन्होंने तो अपनी तरफ से सभी विद्यार्थियों को पास करने की अर्जी दी थी लेकिन अब फेल हुए छात्राओं के सवालों का जवाब शिक्षा बोर्ड ही दे सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link