भाजपा से नाराज दो वरिष्ठ नेताओं ने निर्दलीय भरा हुआ नामांकन वापस लिया, कैलाश की हस्तक्षेप रंग लाई

खड़गपुर। अपनी पार्टी में टिकट न मिलने से नाराज होकर निर्दलीय पर्चा भरने वाले पश्चिम मेदिनीपुर  के दो दिग्गज भाजपा नेता धीमान कोले व प्रदीप लोधा को समझाने बुझाने के बाद दोनों ने आज अपना निर्दलीय भरा हुआ नामांकन वापस ले लिया। ज्ञात हो कि पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सालबनी के धीमान कोले व गढ़बेत्ता के प्रदीप लोधा ने भाजपा को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई है। वहीं जब बीते 7 मार्च को विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम कि घोषणा कि गई तो सालबनी से राजीव कुंडू व गढ़बेत्ता से मदन रुईदास को भाजपा ने उम्मीदवार बना दिया। जिससे नाराज होकर धीमान व प्रदीप ने 9 मार्च को निर्दलीय पर्चा भर दिया। खबर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं तक पहुंचने पर बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने दोनों नेताओं को फोन किया व फिर किसी तरह उन्हें समझा बुझाकर पार्टी के हक में कर लिया।

जिसके बाद धीमान व प्रदीप दोनों ने आज 12 मार्च को अपना नामांकन वापिस ले फिर से भाजपा के लिए प्रचार शुरु कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link