तेलगू भाषा को बंगाल में स्वीकृति मिलने पर आंध्रा यंग मेंस एसोसिएशन ने किया धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन

खड़गपुर। पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा तेलगू भाषा को सरकारी भाषा के रुप में स्वीकृति देने पर आज आंध्रा यंग मेंस एसोसिएशन की ओर से धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि आंध्रा यंग मेंस एसोसिएशन कई वर्षों से तेलगू भाषा को बंगाल में सरकारी भाषा के रुप में मान्यता दिलाने का प्रयास कर रही थी। इस विषय में खड़गपुर के विधायक प्रदीप सरकार ने भी एसोसिएशन की आवाज ममता बनर्जी तक पहुंचाने में मदद की। ज्ञात हो कि बीते 8 फरवरी को एसेंबली में हुए इस बील पेशी के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुई डा.शशि पांजा ने धन्यवाद भाषण तेलगू भाषा में दिया था। वहीं इसकी सफलता के बाद आज आंध्रा यंग मेंस एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डा. शशि पांजा को ही मुख्य अतिथि के रुप में बुलाया गया था। इसके अलावा कार्यक्रम में प्रदीप सरकार, शेख.हनीफ, ए.पूजा, वेंकट रमणा, एम.शिवा शंकर, अंजना साकरे, सरिता झा, जगदंबा गुप्ता व एसोसिएशन के अध्यक्ष एस.सूर्यप्रकाश राव व सचिव वी.शाहिरी राव समेत सैकड़ों की संख्या में तेलगू कम्युनिटी से जुड़े लोग व संस्थाएं शामिल हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link