खड़गपुर के गोलबाजार कारोबारी के दूकान में भीषण डकैती की वारदात, घटना से दहशत में गोलबाजार कारोबारी

संवाददाता- खड़गपुर शहर के हृदय स्थल गोलबाजार के चांदनीचौक इलाके में एक भुसीमाल (किराना) थोक व्यपारी के यहाँ रविवार रात भीषण डकैती हुई। बदमाशों ने चार लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए। खबर पाकर खड़गपुर के  एसडीपीओ दीपक सरकार और खड़गपुर टाउन पुलिस के आईसी राजा मुखर्जी के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची। घटना की प्रारंभिक जांच और सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बदमाशों की पहचान संभव है और उन्हे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। प्रारम्भिक जांच में यह काम नशा करने वाले गैंग का होने कि सम्भावना है। शहर के खरिदा बाजार इलाके के रहने वाले दूकान के मालिक मंटू गुप्ता ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रविवार रात करीब 10 बजे दुकान के बाहर एक मोटरसाइकल पर तीन लोग सवार होकर दूकान के बाहर खड़े हो गए। सभी ने मुहँ पर मास्क लगा रखा था, दो लोग अन्दर घुसे और एक कर्मचारी के सर पर बन्दूक तान दिया। मंटू और एक कर्मचारी डर कर हाथ उपर कर लिए। तभी उनमे से एक ने बैग लेकर करीब चार लाख रुपये नगद उठा लिए और झट-पट भाग खड़े हुए। घटना के बाद गोलबाजार के सारे दुकानदार भयभीत नजर आये। डकैती की वारदात पर खड़गपुर नगर पालिका प्रशासक और विधायक प्रदीप सरकार ने कहा कि रात में, गोलबाजार के इस चांदनीचौक सहित एक बड़ा क्षेत्र दुकाने बंद होने के बाद पूरी तरह से अंधेरा छा जाता है। उन्होंने कहा कि रेलवे अधिकारियों को इन इलाकों में दुकानदारों के हित में तुरंत रात्रि मे लाईट की व्यवस्था करनी चाहिए। खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी ने  कहा  कि पुलिस  सीसीटीवी ख॔गाल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link