खड़गपुर। निर्वाचन कमीशन का आदेश मानते हुए राज्य सरकार ने एक साथ पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर एवं झाड़ग्राम जिले के ज्वाइंट बीडीओ समेत राज्य भर के 120 ज्वाइंट बीडीओ का तबादला कर दिया। ज्ञात हो कि बीते साल दिसंबर महीने में निर्वाचन कमीशन ने राज्य सरकार को बीडीओ के तबादले करने का निर्देश दिया था जिस पर अमल करते हुए 27 जनवरी को राज्य के पंचायत व ग्रामोन्नयन विभाग की ओर से एक लिखित आदेश जारी किया गया जिसमें सभी 120 संयुक्त बीडीओ के तबादले की बात कही गई व उनका कारण मौजूदा समय में सभी का कार्यकाल तीन वर्ष या उनसे अधिक होना बताया गया। लेकिन इधर एक साथ 120 लोगों के तबादले को चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। चुनाव के समय राज्य में सामाजिक सौहार्दता बनी रहे इसलिए सभी का तबादला किया गया है। ज्ञात हो कि पूर्व मेदिनीपुर जिले से सुताहाटा, नंदकुमार, महिषादल समेत कई ब्लाक के संयुक्त बीडीओ तथा पश्चिम मेदिनीपुर जिले से केशपुर, पिंगला, केशीयाड़ी समेत कई ब्लाक के 13 संयुक्त बीडीओ व झाड़ग्राम जिले से गोपीबल्लभपुर, नयाग्राम व जामबनी के भी लोगों का तबादला किया गया है।
Leave a Reply