![](https://i0.wp.com/www.kgpnews.in/wp-content/uploads/2024/11/5779467.jpg?fit=1080%2C768&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/www.kgpnews.in/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-11-24-at-23.58.08_2c216239.jpg?fit=1072%2C704&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/www.kgpnews.in/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20231012-WA0001.jpg?fit=1050%2C660&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/www.kgpnews.in/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241010-WA0076.jpg?fit=1049%2C659&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/www.kgpnews.in/wp-content/uploads/2024/10/IMG_20241002_200430.jpg?fit=1072%2C376&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/www.kgpnews.in/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20230924-WA00551-1.jpg?fit=1050%2C660&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/www.kgpnews.in/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20231012-WA00161.jpg?fit=1029%2C594&ssl=1)
खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के तृणमूल के वरिष्ठ नेता जौहर पाल ने पार्टी के खिलाफ खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वे कोरोना से पीड़ित होकर मृत्यु के कगार पर थे लेकिन पार्टी के किसी भी नेता ने उनकी खोज खबर नही ली व उनका हाल जानने की भी कोशिश नही की। बाद में शुभेंदु अधिकारी ने उनकी मदद की। जौहर पाल का कहना है कि जिले में तृणमूल पार्टी के शुरुआत से लेकर अाज पार्टी को मजबूत करने तक वे पार्टी के साथ खड़े रहे लेकिन आज तृणमूल उनके साथ ही गैरों जैसा व्यवहार कर रही है। इधर जौहर पाल के आरोपों पर सफाई देते हुए खड़गपुर के विधायक व तृणमूल के पश्चिम मेदिनीपुर जिला को-आर्डिनेटर प्रदीप सरकार ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी ने जौहर पाल की मदद कि यह उनका व्यक्तिगत मामला है इस पर कुछ कहना ठीक नही होगा लेकिन जौहर पाल जो कह रहे है कि पार्टी ने उनकी कोई मदद नही कि यह गलत है। उन्होंने खुद तृणमूल पार्टी की ओर से जौहर पाल से मिलकर उन्हें 50 हजार रुपए की मदद की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जौहर पाल उनकी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता है व पार्टी उनकी भूमिका भी अच्छे से समझती है अगर किसी बात को लेकर उनका पार्टी से मतभेद है तो उसे बातचीत के जरिये सुलझाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जौहर पाल ट्रेड युनियन की अच्छी समझ रखते है पार्टी कभी नही चाहेगी कि वे पार्टी से अलग हो। तृणमूल को उनकी जरुरत है वे अपनी हर सभा में उनको आमंत्रित करते है व आगे भी तृणमूल जौहर पाल के साथ मिलकर काम कर हमेशा काम करने के लिए तत्पर है।
Leave a Reply