खड़गपुर। पूर्व मेदिनीपुर जिले के हल्दिया में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व मेदिनीपुर के सांसद दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव दीदी के पुलिस के देखरेख में नही बल्कि दादा के पुलिस के देखरेख में होगा। उनका कहना है कि जिस तरह पंचायत व पौरसभा चुनाव में ममता बनर्जी पुलिस व गुंडों के बल पर चुनाव जीत जाती है लेकिन विधासभा चुनाव में ऐसा नही होगा। केंद्रीय पुलिस बल उस चुनाव का देखरेख करेगी व दीदी के गुंडे अगर चुनाव के दौरान उत्पात मचाएंगे तो उन्हें हास्पिटल होते हुए शमशानजाना पड़ेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वामफ्रंट के राज में बंगाल के लोग दंगे फसाद से तंग आकर तृणमूल को सत्ता में लाए थे लेकिन अब तृणमूल के राज में बंगाल कें हर तरफ सांप्रदायिक दंगे हो रहे है राज्य सरकार हिंदू मुस्लिमों को भड़काने का काम कर रही है। मौजूदा समय में बंगाल के ही मुस्लिम देश में सबसे ज्यादा गरीब व अशिक्षित है। राज्य सरकार उनका फायदा उठा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास की बात करती है केंद्र सरकार की योजनाएं सभी के लिए होती है उनमें कोई भेदभाव नही होता है। उन्होंने कहा कि अभी पिछले दिनों अमित शाह बंगाल के दौरे पर आए थे उस दौरान उनका कोई भी जनसभा का कार्यक्रम नही था केवल कार्यकर्ताओं के साथ बैठक मंदिर में दर्शन करना उनके कार्यक्रम का हिस्सा था। फिर भी वे जहां से भी गुजरते थे लोग सड़क के दोनो ओर खड़े होकर उनका स्वागत करते थे क्यूंकि बंगाल के लोगों को पता है कि बंगाल में परिवर्तन अमित शाह व भाजपा ही ला पाएगी।
Leave a Reply