खड़गपुर। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जंगलमहल के दौरे के बाद पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशपुर में भाजपा नेत्री लाकेट चटर्जी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री केवल विकास कार्यों की बात करती है असल में विकास का कोई काम होता नही है। मुख्यमंत्री ने 2017 साल में भी कई योजनाओं का शिलान्यास किया था व अब फिर से 2020 में भी केवल योजनाओं का शिलान्यास ही हो रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि केशपुर में जो पुरानी सड़कों के मरम्मत का काम चल रहा था उसका काम पुरा हुए बिना ही मुख्यमंत्री के दौरे के कारण सड़क को खोल दिया गया जिसका स्थानीय लोगों ने भी विरोध किया था। अब लोग तृणमूल सरकार की नीतियों को अच्छे से समझ चुके है व लोग बस मौके का इंतजार कर रहे है जो उन्हें ठीक सात महिने बाद मिलेगा। इसके अलावा उन्होंने नबान्न के समक्ष किए गए भाजपा के प्रदर्शन पर बात करते हुई कहा कि हमारा प्रदर्शन शांतिपूर्ण था लेकिन फिर भी मुख्यमंत्री वह बर्दाश्त नही कर पाई और नबान्न आफिस से चली गई ऐसे ही तृणमूल सरकार भी आने वाले चुनाव में चली जाएगी। इधर प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर केमिकल वाला रंग छिड़काव करने पर उन्होंने कहा कि रंग की जांच के लिए उसे भेजा गया है वह केंद्र को भी इस बात की जानकारी दी गई है किस तरह राज्य सरकार अमानवीय कार्य कर रही है।
Leave a Reply