खड़गपुर, जो काम आजीविका का साधन था वही मौत का कारण बन गया बिजली के झटके से बिजली मिस्त्री सहित दो युवकों की की मौत हो गई घटना से इलाके में शोक व्याप्त है। जानकारी के मुताबिक पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सबंग थाना के कापसदा गांव के 32 वर्षीय युवक संजय माइती की आजीविका का साधन बिजली की मरम्मत का था पर जब संजय ने बिजली पेशे को अपनाया तब उसे क्या पता था कि एक दिन वही उसेक मौत का कारण बनेगा। आखिरकार सोमवार संजय की मौत एक परिचित के घर मे कार्य करते हुए करंट की चपेट में आने से हो गई। जानकारी के अनुसार पेशे से इलेक्ट्रिक मिस्त्री संजय अपने काम में निपुण था व हाई वोल्टेज करंट का काम भी किया करता था। सोमवार की शाम अपने घर के समीप वह एक परिचित के घर पर कुछ करंट का काम करने के लिए गया हुआ था। वहां काम करते हुए उसे करंट का जोरदार झटका लगा,जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। इधर एक अन्य घटना में सबंग थाना के मोहाड़ गांव में रहने वाला बृंदावन सामंत (26) पेशे से मशीन ट्राली का ड्राइवर था। शादीशुदा बृदांवन के दो छोटे बच्चे भी है। बताया जाता है कि सोमवार के दिन वह अपने खेत पर मोटर द्वारा नहर से पानी लेकर खेतो की सिंचाई कर रहा था। इसी बीच मोटर पर कुछ तकनीकी खराबी होने पर वह उसे मरम्मत करने गया था जिसे मरम्मत करते समय करंट का जोरदार झटका लगा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सबंग ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से इलाके में शोक व्याप्त है। पुलिस दोनों लाश का अंत्यपरीक्षण करा परिजनों को सौंप दिया।
Leave a Reply