Home wildlife हाथी का शव जंगल से बरामद , तीन दिन पहले शावक की भी नदी में डूबने से हुई थी मौत

हाथी का शव जंगल से बरामद , तीन दिन पहले शावक की भी नदी में डूबने से हुई थी मौत

0

खड़गपुर। बीते 72 घंटों के भीतर यानी शुक्रवार के बाद आज सोमवार की सुबह भी जंगलमहल इलाके से एक वयस्क हांथी का शव बरामद किया गया। ज्ञात हो कि इससे पहले भी ग्वालतोड़ थाना इलाके के तमाल नदी के मुहाने पर से एक शावक का शव बरामद किया गया था जिसकी डूबने से मौत हुई थी व अब सालबनी थाना इलाके के पीड़ाकाटा संलग्न इलाके के जंगल में एक वयस्क हाथी का शव बरामद किया गया हांलाकि इस हांथी के मौत कि वजह का अभी तक पता नही चल पाया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक बीते कई दिनों से सालबनी के भीमपुर जंगल इलाके में 30-40 हांथियों का दल आकर उत्पात मचा रहा था कई बार हांथी खाने की तलाश में रिहायशी इलाकों तक भी आ जाते थे। वहीं आज सुबह जब गांव वाले जंगल की ओर गए तो उन्होंने एक वयस्क हांथी का शव देखा। तुरंत वन्य दफ्तर तक जानकारी पहुंचाई गई। बाद में वन्य विभाग के अधिकारी वहां पहुंच शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए ले गए। ज्ञात हो कि अंत्यपरीक्षण के बाद ही मौत कि वजह का पता चल पाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here