खड़गपुर। नदी पार करते वक्त एक हाथी शावक की डूबने से मौत हो गई। घटना पश्चिम मेदिनीपुर जिले के ग्वालतोड़ थाना इलाके के चाउली की है जहां कल देर रात तमाल नदी पार करते वक्त केवल एक सप्ताह का शावक अपने दल से बिछड़कर नदी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। पता चला है कि पिछले कुछ दिनों से 20-25 हाथियों का दल ग्वालतोड़ के धरमपुर, कदमडीहा व आसपास के जंगल इलाकों में प्रवेश कर वहां आतंक मचा रहे थे। उन्हीं हाथियों के दल में से एक केवल एक सप्ताह का नन्हा शावक भी था। कल देर रात हाथियों का दल खाने की तलाश में तमाल नदी पार कर रहा था तभी वह शावक नदी में तेज बहाव की वजह से अपने को संभाल नही पाया व बहता डूबता हुआ आगे चला गया। इधर हाथियों का दल रात भर उसकी तलाश में तमाल नदी के आसपास घूमता रहा लेकिन शावक का कहीं पता ना चला कर अंत में दल वहां से चला गया।
सुबह घटना को ध्यान में रखते हुए स्थानीय लोगों ने शावक की तलाश शुरू की तो नदी के मुहाने के पास कुछ दूरी पर शावक का शव मिला। जानकारी देने पर वन्य विभाग के लोग वहां पहुंचकर शावक के शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया। वन्य दफ्तर का कहना है कि शुरुआती अनुमान के मुताबिक मौत की वजह डूबना ही लग रहा है लेकिन अंत्पयरीक्षण के बाद यह साफ हो जाएगा।
Leave a Reply