खड़गपुर। खड़गपुर शहर में रविवार को लगभग 42 वर्षीय वयक्ति की कोरोना से मौत हो जाने से शहर में मृतकों की संख्या 15 पहुंच गई है। ज्ञात हो कि खड़गपुर महकमा अस्पताल में एक 42 वर्षीय व्यक्ति की बुखार व सांस लेने में तकलीफ होने पर खड़गपुर महकमा अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया मृत व्यक्ति कोरोना संक्रमित था। जानकारी के मुताबिक सांस लेने में तकलीफ व तेज बुखार की शिकायत के बाद खड़गपुर शहर के वार्ड 17 बैंक आफ इंडिया के समीप रहने वाले व्यक्ति को आज सुबह ही खड़गपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे आब्जर्वेशन वार्ड में रखा व उसका एंटीजन टेस्ट किया गया इस बीच उसकी हालत ज्यादा बिगड़ी और व मौत हो गई सूत्रो का कहना है कि मौत के बाद वह कोरोना पाजिटिव निकला हांलाकि परिजनों का दावा है कि कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने की खबर सुन व चिल्लाया व दम तोड़ दिया घटना के बाद उसके परिवार के कई अन्य सदस्यों का भी एंटीजन टेस्ट किया गया जिसमे उसकी पत्नी व बच्ची भी संक्रमित पाई गई। खड़गपुर महकमा अस्पताल अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी ने बताया कि व्यक्ति की मौत के बाद दो परिजन भी संक्रमित पाए गए हांलाकि दोनों को उनके घर में आइसोलेसन में रखा गया है जबकि मृतक का शव चांदमारी अस्पताल के शवगृह में रखा गया है जिसका देर रात सरकारी विधि से अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।
Leave a Reply