शहर में कोरोना से दो की मौत, चर्म रोग डाक्टर के अलावा पांचबेड़िया की अधेड़ महिला भी मौत के बाद पाजिटिव पाई गई, शहर में कोरोना से कुल मौत की संख्या 11, रोगियों की संख्या 285, चांदमारी के नर्स का परिजन भी संक्रमित

खड़गपुर। खड़गपुर शहर में एक ही दिन में कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई है जिससे शहर में कोरोना से कुल मौत की संख्या 11 पहुंच गई है जबकि रोगियों की संख्या 285 हो गई चर्म रोग डाक्टर के अलावा पांचबेड़िया की अधेड़ महिला भी मौत के बाद पाजिटिव पाई गई। ज्ञात हो कि खड़गपुर रेलवे अस्पताल के पूर्व त्वचा रोग विशेषज्ञ व 29 नं वार्ड छोटा टेंगरा के रहने वाले 89 वर्षीय बुजुर्ग डा. डीएन पाल  सोमवार की शाम कोविड से मौत हो गई सोमवार  सुबह ही एंटिजन टेस्ट रिपोट मे उन्हे संक्रमित पाया गया था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी  जिस कारण उन्हें वेंटिलेशन में रखे जाने की जरूरत थी किन्तु शालबनी के लेवल 4 कोरोना अस्पताल के अलावा जिले मे कही भी वेंटिलेशन उपलब्ध नहीं था जिसके कारण उसे शालबनी ले जाते वक्त मौत हो गई हांलाकि हृदयगति रुक जाने को मौत का कारण बताया गया है। इधर पांचबेड़िया की 49 वर्षीय अधेड़ महिला भी मौत के बाद पाजिटिव पाई गई पता चला है कि महिला को लीवर बड़ा हो जाने, प्रेशर सहति कई तरह की शिकायत थी जिसके कारण उसे मेदिनीपुर मेडिकल कालेज रविवार को ले जाया गया जहां सोमवार को उसने दम तोड़ दिया टेस्ट कराए जाने पर मंगलवार को महिला पाजिटिव पाई गई जिसके बाद सरकारी विधि से उसका दाह संस्कार किया जा रहा है। ज्ञात हो कि पांचबेड़िया व आसपास इलाके में यह तीसरा मौत है जबकि शहर का 11वां पांचबेड़िया व आसपास इलाके में इससे पहले रेलकर्मी व गोलबाजार के दुकानदार की भी मौत हो चुकी है। इधर देबलपुर में मंगलवार की रात एक और 68 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित हुआ है पता चला है कि उसका कोलकाता में इलाज चल रहा है व खरीदा इलाके में मिठाई की दुकान चलाता है। इसके अलावा मेदिनीपुर मेडिकल कालेज में इलाज के लिए गई नीमपुरा दीवानमारो की 62 वर्षीय वृद्धा भी संक्रमित हुई है वृद्धा को बुखार सहित अन्य शिकायत होने से मेदिनीपुर के आयुष में भर्ती कराया गया है।इधर चांदमारी में भेजे गए सैंपल में से कुल 6 लोग संक्रमित हुए हैं जिसमें से चांदमारी के नर्सिंग स्टाफ के 8 वर्षीय बेटा संक्रमित हुआ है। इशके अलावा पद्मपुकुर की रहने वाली लोगों के घर में काम करने वाली 55 वर्षीय विधवा महिला भी संक्रमित हुई है इससे पहले महिला के मकान मालिक के घर के कई सदस्य संक्रमित हो चुके हैं। जबकि बरबेटिया के रहने वाले युवक, मलिंचा के एक व्यक्ति व चांदमारी के पास रहने वाली एक अधेड़ महिला संक्रमित हुई है। जबकि रेल के भेजे गए सैंपल में से भी 6 लोग संक्रमित हुए हैं। जिसमें रेल अस्पताल के 31 वर्षीय सफाई कर्मी भी है जो कि सांजवाल, पुरातनबाजार दुर्गा मंदिर इलाके में रहता है इसके अलावा वार्ड 17 विधानपल्ली के रहने वाले 77 वर्षीय रिटायर्ड रेल कर्मी भी संक्रमित हुआ है वृद्ध को हीमोग्लोबिन कम होने सहित कई तरह की शिकायत रहती है व बीते दिनों बुखार आय़ा था जो कि अब उतर चुका है। इधर जयहिंदनगर के 59 वर्षीय रेलकर्मी भी संक्रमित हुआ है जो कि रेल अस्पताल में भर्ती था व सोमवार को ही डिस्चार्ज हुआ था इसके अलावा इंदा बामुनपाड़ा के रहने वाले 82 वर्षीय रेलकर्मी भी संक्रमित हुआ है जो कि रेल अस्पताल में अपना इलाज करा रहा है।खड़गपुर महकमा अस्पताल अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी का कहना है कि चांदमारी के भेजे गए सैंपल में से कुल 6 लोग संक्रमित हुए हैं जिसमें अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ का परिजन भी शामिल है।           

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link