खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से यह निर्णय लिया गया कि पूरे जिले भर में 15 नए सेफ होम बनाया जाएगा जिसने कोरोना से पीड़ित लोगों को रखा जाएगा व वहीं पर उनका इलाज भी किया जाएगा। ज्ञात हो कि जिस रफ्तार से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है व कोविड अस्पतालों में लिमिटेड बेड की व्यवस्था को देखते हुए सभी का कोविड अस्पताल में इलाज करा पाना सरकार के लिए संभव नहीं है इसलिए स्वास्थ्य दफ्तर के आदेश के अनुसार नए संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखने की सलाह दी जा रही है लेकिन सभी पीड़ितों के घर में होम आइसोलेशन में रहने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है इसी को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सेफ होम बनाया जा रहा है। इस मामले में जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी निताईचंद्र मंडल ने बताया कि जिले के हर ब्लॉक में सेफ होम बनाया जाएगा। खड़गपुर ग्रामीण ब्लॉक के नीमपुरा में नया सेफ होम बनाया जाएगा।
Leave a Reply