खड़गपुर। खड़गपुर चांदमारी के सैंपल से कुल 14 संक्रमित मामले सामने आए हैं जिसमें से तीन एंटीजेन से पाजिटिव हुए हैं। इधर गोरखपुर से फैक्ट्रियों में काम करने आए तीन लोग पाजिटिव हुए हैं जबकि चांदमारी के भेजे 30 नए सैंपल अनिर्णित हुए हैं। जानकारी के मुताबिक गोरखपुर से खड़गपुर के मेटालिक्स फैक्ट्रियों में काम करने आए कुल 18 लोग बीते दो सप्ताह से क्वारेंटाइन में थे व सभी को टेस्ट करा कर काम पर आने को कहा गया था लेकिन गुरुवार की रात आए परिणाम में से तीन लोग पाजिटिव हुए हैं जिसमें 59 वर्षीय ठेकेदार श्रमिक के अलावा 24 व 23 वर्षीय श्रमिक भी है। इधर जाफला के रहने वाले वृद्ध जो कि कल एंटीजेन टेस्ट में पाजिटिव हुए थे आज पीसीआर टेस्ट में भी पाजिटिव हुआ है वृद्ध का शालबनी अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि रेलकर्मी बेटा जो कि सांतरागाछी में कार्यरत है पहले ही पाजिटिव होकर कोलकाता में इलाज करा रहा है इधर रेलकर्मी की 21 वर्षीय बेटी भी आज संक्रमित हुई है। पता चला है कि घर के कुछ सदस्य पहले भी संक्रमित हो चुके हैं। इधर बारबेटिया में कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए सांजवाल के 22 वर्षीय युवा भी संक्रमित हुआ है जबकि बिधानपल्ली इलाके की रहने वाली 30 वर्षीय गृहवधु भी संक्रमित हुई है ज्ञात हो कि रेल में नाइट गार्ड का काम करने वाले जेठ व गृहवधु जेठानी पहले ही संक्रमित हो चुके हैं। इधर सुभाषपल्ली की रहने वाली 30 वर्षीय सब्जी विक्रेता महिला भी संक्रमित हुई है पता चला है कि वह पड़ोस के पाजिटिव रोगी के संपर्क में आई थी। इधर खरीदा इलाके की रहने वाली 55 वर्षीय महिला भी संक्रमित हुई है। जबकि चांदमारी में दिए गए सैंपल से बलरामपुर के 53 वर्षीय अधेड़ व कुंजचौक के 28 वर्षीय युवा भी संक्रमित हुआ है। जबकि भगवानपुर न्यू शिव मंदिर के समीप एक 80 वर्षीय वृद्धा भी संक्रमित हुई है वृद्धा को पहले चांदमारी में भर्ती कराया गया था जहां से उसे शालबनी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है वृद्धा को बुखार की शिकायत थी। खड़गपुर महकमा अस्पताल अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी का कहना है कि कुल 9 लोगों के पाजिटव होने की खबर है जबकि गुरुवार को 118 सैंपल भेजे गए हैं जबकि बुधवार को भेजे गए सैंपल में से 30 इंक्कलुसिव है जबकि गुरुवार कराए गए एंटीजेन टेस्ट में से तीन लोग संक्रमित हुए हैं।
Leave a Reply