Home Uncategorized आईआईटी खड़गपुर परिसर में दो छात्र व एक स्वास्थयकर्मी संक्रमित पाए गए, रविवार तक छात्रावास खाली करने का आदेश जारी किया गया था

आईआईटी खड़गपुर परिसर में दो छात्र व एक स्वास्थयकर्मी संक्रमित पाए गए, रविवार तक छात्रावास खाली करने का आदेश जारी किया गया था

0

खड़गपुर। खड़गपुर आईआईटी में रविवार की रात दो विद्यार्थी व एक स्वास्थकर्मी सहित कुल तीन लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। पता चला है कि लाल बहादुर शास्त्री कालेज के कंप्यूटर साइंस के प्रथम व चतुर्थ वर्ष के 51 व 21 वर्षीय विद्यार्थी संक्रमित पाए गए हैं। ज्ञात हो कि इसी हाल के एक विद्यार्थी कुछ दिन पहले संक्रमित हुए थे इसके अलावा स्वास्थकर्मी भी संक्रमित हुए हैं। संक्रमित विद्यार्थी से ये लोग संक्रमित हुए है या नहीं पता लगाने की कोशिश की जा रही है उक्त हाल में कुल 11 विद्यार्थी है जिसे होम आइसोलेसन में रखा गया है। इधर बांकुड़ा निवासी जो कि बीते दिनों घर से वापस ड्यूटी आए थे 52 वर्षीय उक्त स्वास्थकर्मी भी संक्रमित पाया गया है संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल परीक्षण की तैयारी की जा रही है. ज्ञात हो कि आईआईटी प्रबंधन सभी विद्यार्थियों को अनलाक के प्रथम दौर से ही वापस घर जाने के लिए कई बार नोटिस जारी कर चुका है उसके बावजूद भी कुल 300 विद्यार्थी रह गए हैं बुधवार को एक विद्यार्थी के संक्रमित पाए जाने के बाद पुनः रविवार को विद्यार्थियों को परिसर खाली करने को कहा गया था पर रविवार रात को ही तीन लोगों के संक्रमित होने से प्रबंधन चिंतित है।ज्ञात हो कि मार्च महीने में कोरोना के आउटब्रेक होते ही आईआईटी प्रबंधन ने लोगों के आवागमन सहित अन्य उपाय किए थे पर बुधवार को विद्यार्थी पहली बार संक्रमित हो गया था। आईआईटी खड़गपुर के रजिस्ट्रार प्रो. बी एन सिंह ने बताया कि संक्रमण को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here