खड़गपुर। रेल अस्पताल का एक और डाक्टर कोरोना पाजिटिव होने से कुल तीन डाक्टर संक्रमित हो गए हैं जबकि नई खोली के रहने वाले रेलकर्मी भी संक्रमित हुआ है इधर गोलबाजार के वाच हाउस के वृद्ध के परिवार के चार और लोग पाजिटिव पाए गए हैं जिला प्रशासन संक्रमित लोगों को अस्पताल ले जाने कंटेनमेंट व अन्य गतिविधि की तैयारी में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक खड़गपुर शहर में मंगलवार को छह लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। खड़गपुर रेल अस्पताल के 25 वर्षीय ट्रेनी डाक्टर का सैंपल रविवार को लिया गय़ा था जो कि मंगलवार को पाजिटिव आया है। पता चला है कि डाक्टर अकेले रहता है जबकि उसका परिवार आंध्रप्रदेश के विजयानगरम में है। ज्ञात हो कि इससे पहले सीनियर डीएमओ डा ए के जायसवाल व एक ट्रेनी डाक्टर भी संक्रमित हो चुकी है जिसके बाद अस्पताल को सेनिटाइज करा सामान्य मामले में भर्ती बंद कर दिया गया था। इधर सांतरागाछी में इलेक्ट्रिक विभाग में काम करने वाले 38 वर्षीय रेलकर्मी संक्रमित हुआ है पता चला है कि सप्ताह में तीन दिन का ड्यूटी वह कर्मचारी स्पेशल लोकल से अपडाउन करता था नई खोली रावण मैदान के समीप डेढ़ नंबर रेल कालोनी के रहने वाले रेलकर्मी को बुधवार को हार्ट में शिकायत हुई तो गुरुवार को रेल मुख्य अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इसीजी रिपोर्ट सामान्य नहीं था जिसके बाद कोविड सैंपल रविवार को भेजा गया जो कि मंगलवार को पाजिटिव निकला। पता चला है कि रेलकर्मी के भाई भी रेल में काम करते हैं व दोनों के परिवार एक ही जगह में रहता है दोनों भाई की शादी हो चुकी है व कुल आठ लोग डेढ़ नंबर क्वार्टर में रहते हैं। इधर गोलबाजारल के वाच हाउस के ह्दय रोगी वृद्ध जो कि रैपिड टेस्ट में पाजिटिव निकले थे कोलकाता के इकबालपुर नर्सिंग होम में स्वास्थय लाभ कर रहे हैं लेकिन वृद्ध के 52 वर्षीय बेटे, बहू व दो 28 एवं 26 वर्षीय पोता भी पाजिटिव निकला है। चारों को कोविड अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही हैं पता चला है कि वृद्ध का दो अन्य बेटा के परिवार में एक गोलबाजार में ही अन्य जगहों पर तथा दूसरा कोलकाता में रहता है। खडगपुर महकमा अस्पताल अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी ने बताया कि चांदमारी के 8 अमीमांसित में चार गोलबाजार के लोग पाजिटिव हुए हैं जबकि सोमवार को भेजे गए 83 सैंपल के परिणाम अभी नहीं आये हैं मंगलवार 83 नए सैंपल भेजे गए हैं। इधर वार्ड नंबर 14 मलिंचा रोड में बीते दिनों संक्रमित हुई विवाहिता के 11 परिजनों का टेस्ट निगेटिव निकलने से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है।
रेल अस्पताल का एक और डाक्टर हुआ कोरोना पाजिटिव, खड़गपुर शहर में मंगलवार को 6 लोग हुए संक्रमण का शिकार, नई खोली के रहने वाले रेलकर्मी भी संक्रमित गोलबाजार के वाच हाउस के वृद्ध के परिवार के चार और लोग पाजिटिव चांदमारी के 8 अमीमांसित में चार निकला पाजिटिव, मंगलवार 83 नए सैंपल भेजे गए
रघुनाथ प्रसाद साहू
Leave a Reply