Home corana खड़गपुर व आसपास में कुल 14 कोरोना पाजटिव पाए गए, डीआरएम कार्यालय के अधिकारी, आरपीएफ जवान, रेल अस्पताल के लैब सुपरवाइजर भी संक्रमित, आईआईटी के पूर्व कर्मी की पत्नी भी संक्रमित, सलुवा से जुड़े चार लोग संक्रमित

खड़गपुर व आसपास में कुल 14 कोरोना पाजटिव पाए गए, डीआरएम कार्यालय के अधिकारी, आरपीएफ जवान, रेल अस्पताल के लैब सुपरवाइजर भी संक्रमित, आईआईटी के पूर्व कर्मी की पत्नी भी संक्रमित, सलुवा से जुड़े चार लोग संक्रमित

0

                           रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर।  खड़गपुर व आसपास में कुल 14 कोरोना पाजटिव बुधवार पाए गए है जिसमें डीआरएम कार्यालय के अधिकारी, आरपीएफ जवान, सलुवा कर्मी व  रेल अस्पताल के लैब सुपरवाइजर व सलुवा के चार लोग भी संक्रमित है। जानकारी के मुताबिक डीआऱएम कार्यालय के कुल चार लोग संक्रमित हुए हैं जिसमें से कंट्रोल में कार्यरत झपाटापुर निवासी 55 वर्षीय अधिकारी है जबकि बाकी तीन कर्मचारी है कर्मचारियों में एक ओल्ड सेटलमेंट निवासी 38 वर्षीय कमर्शिअल कंट्रोल कर्मचारी है जिसे बुखार आने पर सैंपल लिया गया जो कि पाजिटिव पाया गया है इसके अलावा दो झोली निवासी 30 व 42 वर्षीय साउथ साइड निवासी रेल कर्मचारी है जो कि पीड़ित हुए हैं। इधर 36 वर्षीय खड़गपुर रेल अस्पताल के लैब सुपरवाइजर भी संक्रमित हुआ है पता चला है कि सुपरवाइजर का सैंपल एक सप्ताह पहले ही लिया गया था जिसका रिजल्ट बुधवार की रात आया सुपरवाइजर अलाक्षणिक है व मूलतः बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले हैं डेढ़ वर्ष पहले से यहां नौकरी कर रहे हैं व अकेले रहते हैं। इधर बुलबुलचटी के रहने वाले आरपीएफ के 28 वर्षीय कांस्टेबल व उसके 23 वर्षीय पत्नी भी संक्रमित हो गई है जवान आरपीएफ के डीएससी कार्यालय मे कार्यरत है जबकि पत्नी हाउसवाइफ है। इधर आईआईटी के पूर्व कर्मचारी की पत्नी भी संक्रमित हुई है 58 वर्षीय महिला को इलाज के लिए कोलकाता ले जाया गया था जहां मंगलवार को उसका सैंपल संग्रहित किया गया जबकि बुधवार को पाजिटिव पाई गई। इधर खड़गपुर ग्रामीण थाना के समराईपुर निवासी वृद्ध रिटायर्ड रेलकर्मी जिसकी मौत मंगलवार को कोरोना से हुई उसका बेटा व एक बहू भी संक्रमित हुई है दोनों आपस में भाभी व देवर है व वृद्ध की संक्रमित होने के बाद परिवार के कुल 10 लोग होम क्वारेंटाईन में चले गए थे। वृद्ध को पहले रेल मुख्य अस्पताल फिर शालबनी कोविड अस्पताल में इलाज कराया गया था इधर ईएफआऱ सलुवा से जुड़े चार लोग संक्रमित हुए हैं जिसमें से तीन प्रथम बटालियन से हैं जिसमें से एक 55 वर्षीय के बटालियन में वाहन चालक होने की पुष्टि हुई है जबकि एक अन्य 40 वर्षीय वयक्ति डेवलपमेंट इलाके में रहता है। खड़गपुर महकमा अस्पताल अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी ने बताया कि सोमवार को जो 83 सैंपल भेजे गए थे उसमें से छह लोग संक्रमित हुए हैं जिसमें से चार सलुवा व दो समराईपुर के हैं जबकि रेल के भेजे गए सैंपल में से सात लोग पाजिटिव हुए हैं। ज्ञात हो कि सोसायटी की रहने वाली महिला कोलकाता में इलाज के दौरान संक्रमित हुई है व फिलहाल वहीं इलाज करा रही है।   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here