खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले में सांप के डंसने सहित अन्य घटनाओं में तीन बच्चों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक घाटाल महकमा के 2 नंबर ग्राम पंचायत इलाके के फतेपुर गांव में सांप के काटने से शुभेंदु सामंत नामक 15 वर्षीय एक किशोर की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक घर पर ही शुभेंदु पढ़ाई करने के लिए किताब लाने अपने कमरे में गया था तभी वहां मौजूद सांप ने उसे डस लिया। मामला जानकर परिजनों ने तुरंत उसे घाटाल महकमा अस्पताल ले गए लेकिन वहां डॉक्टरों ने शुभेंदु को मृत घोषित कर दिया। ज्ञात हो कि दो दिन पहले भी उसी इलाके में सांप के काटने से सनातन हाजरा नामक एक अधेड़ की मौत हो गई थी।
इधर खड़गपुर महकमा के दांतान थाना इलाके के पाड़ग्राम में रहने वाले एक बालक की मौत रविवार को अपने खेत मे पड़े बिजली के तार की चपेट में आने से हो गई। मृतक किशोर का नाम सूरज कुमार चंद्र (12) है। इधर दांतन थाना इलाके में सोमवार लक्खी सोरेन (08) नामक बच्ची की मौत हो गई। लक्खी धोलपाता प्राथमिक विद्यालय की कक्षा पांचवी की छात्रा थी। सालिकाठा गांव में रहने वाली लक्खी सोरेन का रविवार की देर रात अचानक तबियत बिगड़ गई उसके छाती और पेट मे दर्द होने की शिकायत थी। घर के लोग उसे तुरंत दांतान के ग्रामीण अस्पताल लेकर गए लेकिन चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Leave a Reply