पाचंबेड़िया में हुआ सेनिटाइजेशन, भवानीपुर में बना कंटेनमेंट जोन सीएमई गेट में सोमवार से रु की निकासी सेवा शुरु, 109 सैंपेल लिए गए, रविवार के 32 सैंपल निगेटिव

                         रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। पाचंबेड़िया में कंटेनमेंट व बफर जोन इलाके में सोमवार को सेनिटाइजेशन किया गया जबकि भवानीपुर के विजयापल्ली में सोमवार को पुलिस ने नया कंटेनमेंट जोन बनाया है इधर सीएमई गेट स्थित एसबीआई बैंक में सोमवार से रु की निकासी सेवा शुरु कर दी गई है जबकि खड़गपुर महकमा अस्पताल में कुल 109 सैंपेल लिए गए जबकि रविवार को लिए गए कुल  32 सैंपल के परिणाम निगेटिव आए हैं जिससे प्रशासन राहत की सांस ली है। ज्ञात हो कि पांचबेड़िया में बीते कई दिनों से सेनिटाइजेशन की मांग हो रही थी जहां रेल कर्मी के कोरोना पाजिटिव हो मौत होने ने के बाद उसका बेटा भी कोरोना प्रभावित है व बीते दिनों पूर्व वाइस चेयरमैन शेख हनीफ के भी कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद लोग चिंतित थे।                 

नगरपलिका की ओर से आज सेनिटाइजेशन होने से जयादातरलोगों ने राहत की सांस ली है। इधर सीएमई गेट स्थित एसबीआई बैंक के कर्मचारी के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद बैंक को बीते दिनों बंद क दिया गया था व कर्मचारियों को क्वारेंटाइन में भेज दिया गया था। इधर पेंशन व तनख्वाह वालों की परेशनी को देखते हुए सोमवार से पेमेंट की सुविधा शुरु कर दी है जबकि बैंक प्रबंधन ने 14 दिनों के क्वारेंटाइन सीमा पार होने के बाद सामान्य सुविधाएं बहाल करने की आश्वासन दिया है।  खड़गपुर महकमा अस्पताल के अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी ने बताया कि रविवार को लिए गए 32 सैंपल में सभी 32 निगेटिव आए हैं

ज्ञात हो कि सोमवार को कुल 109 लोगों का सैंपल लिया गया जिसमें रुरल मेडिकल प्रेकटिशनर व केमिस्ट की ओर से फीडबैक दिए गए 9 लोगों का टेस्ट हुआ जबकि 26 का कल होगा। 9 लोगों में प्रेमबाजार के एक 42 वर्षीय व्यक्ति व एक 14 वर्षीय किशोरी  है जबकि पाच युवक व दो युवती है। ये लोग प्रेमबाजार, नीमपुरा, छोटा आयमा, बड़ा आयमा, सुभाष पल्ली व पांचबेड़िया के रहने वाले है। एसडीपीओ सुकमल कांति दास ने बताया कि आयमा व भवानीपुर में प्रशासन कल पुनः हेल्थ स्क्रीनिंग कराने की योजना है। इधर स्वंय सेवी संस्था प्रयास की ओर से पुलिस को दो आक्सीमीटर दिए गए हैं जिससे कि मेडिकल स्क्रीनिंग के काम आएगी। इधर भवानीपुर  विजयपल्ली  में 43 वर्षीय य़ुवक के पाजिटिव होने के बाद पुलिस ने कंटेनमेंट इलाका बना दिया है जबकि रोगी के परिजनों सहित कुल 16 लोगों को होम क्वारेंटाइन में भेजा गया है। पूर्व पार्षद बाबू कुंडु ने बताया कि पीड़ित के घर काम करने वाले तीन मिस्त्री सहित लगभग 16 लोगों का टेस्ट कराया जाएगा। 

      Leave a Reply

      Your email address will not be published. Required fields are marked *

      0 Shares
      • 0 Facebook
      • X (Twitter)
      • LinkedIn
      • Copy Link
      • Email
      • More Networks
      Copy link