खड़गपुर। पूर्व मेदिनीपुर जिले के तमलुक लोकसभा सीट के सांसद दिव्येंदु अधिकारी को फोन पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद से राज्य की राजनीति में हलचल मच गई है। पता चला है कि सांसद को फोन पर एक के बाद एक दो फोन कॉल आए जिसने उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। घटना के बाद सांसद की ओर से कांथी पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई पुलिस घटना की जांच कर रही है। ज्ञात हो कि इससे पहले भी दो बार हल्दिया व तमलुक से लौटते समय उनकी गाड़ी पर हमला किया गया था व एक बार एक व्यक्ति चाकू लेकर उनके घर में भी दाखिल हो गया था। हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस सभी पहलुओं को गौर से देखकर मामले की जांच कर रही है।
Leave a Reply