दीघा को पर्यटकों को खोले जाने को लेकर महिलाओं ने जताया विरोध

1013

खड़गपुर। पूर्व मेदिनीपुर कि जिले के दीघा में होटल खोले जाने का स्थानीय महिलाओं द्वारा विरोध किए जाने के बाद कई होटल मालिकों ने अपने होटल का दरवाजा बंद कर लिया। ज्ञात हो कि प्रशासन द्वारा होटल व रेस्तरां खोले जाने की अनुमति मिलने के बाद से आज सुबह से दीघा के कई होटलों में ओपन का बोर्ड लगा हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद स्थानीय महिलाओं ने आराधना महिला कल्याण समिति के नेतृत्व में होटलों के समक्ष जाकर विरोध प्रदर्शन जताया बाद में कई होटल मालिकों ने ओपन का बोर्ड हटा दरवाजा बंद कर लिया हांलाकि आगे खुली रहेगी या नहीं इस संबंध में देर रात तक प्रशासन ने कोई फैसला नहीं लिया है आंदोलन कारियों का कहना है कि दीघा में देश-दुनिया के लोग आएंगे तो स्थानीय लोगों में कोविड-19 का खतरा बढ़ेगा। ज्ञात हो कि बीते 48 घंटे में प्रशासन की अनुमति के बाद दीघा व मंदरामणि को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया था

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com