21 मई से खड़गपुर वर्कशॉप में होगा कामकाज, अल्टरनेट डे में काम करेंगे कर्मचारी

खड़गपुर। खड़गपुर वर्कशॉप के सीडबल्यूएम एस.के. चौधरी ने एक वीडियो संवाद जारी कर रेल्वे कर्मचारियों को आर्थिक क्षेत्र का सैनिक बताते हुए कहा कि आगामी 21 मई से खड़गपुर वर्कशॉप अपना कामकाज सामान्य रूप से चालू करने जा रही है जिसके लिए पश्चिम बंगाल सरकार से अनुमति ले ली गई है। राज्य सरकार ने 50% तक वर्कशॉप में काम को मंजूरी दी है अब 21 मई से कर्मचारियों को हर अल्टरनेट डेट में आना पड़ेगा। वर्कशॉप में कर्मचारियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा व हो सके तो ड्यूटी में आने के वक्त कर्मचारी अपने साथ साबुन की एक टिकिया लाएं व समय-समय पर हाथ धोते रहें। इधर वर्कशॉप प्रशासन की ओर से भी लिक्विड फोम उपलब्ध कराया जाएगा।  उन्होंने कहा कि अगर कर्मचारी स्वस्थ महसूस कर रहे हैं तभी वे काम पर आए अन्यथा तबीयत खराब की अवस्था में वे अपने सुपरवाइजर से संपर्क करें उनके लिए कुछ दूसरी व्यवस्था की जाएगी या फिर उन्हें छुट्टी मिलेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिस तरह सोल्जर सीमा पर देश की सुरक्षा करते हैं उसी तरह रेल कर्मचारी देश के आर्थिक क्षेत्र के सैनिक हैं कर्मचारियों के सहयोग से रेल चलता है व रेल चलने से देश का चक्का चलता है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि खड़गपुर वर्कशॉप के सभी विभागों ने इस साल रिकॉर्ड उत्पादन किया है इसी बीच लॉकडाउन हो गया नहीं तो उनका उत्पादन और भी अच्छा रहता। वहीं लॉक डाउन के दौरान भी खड़गपुर वर्कशॉप ने पीपीई कीट, आइसोलेशन कोच, मास्क व सैनिटाईजर जैसे बहुत आवश्यक उत्पादन किए जो अपने आप में काफी सराहनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *