खड़गपुर। खड़गपुर ग्रामीण थाना के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 6 पर ट्रक से कुचल जाने से पुरुलिया निवासी सुकुमार पति(40) की दर्दनाक मौत हो गई। अनुमान है कि उक्त व्यक्ति मजदूर प्रवासी रहा होगा। पुलिस शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण कराया है। पुलिस को शव के पास से एक मोबाइल फोन व बैग मिला है जिसके आधार पर सुकुमार पति नाम स शव की पहचान की गई वहीं वह पुरुलिया जिले का रहने वाला बताया गया। जानकारी के मुताबिक वह शख्स को शनिवार कि रात खड़गपुर के चौरंगी के समीप पेट्रोल पंप के पास देखा गया था जहां खाने पीने के बाद वो वहां खड़ी एक ट्रक के नीचे सो गया ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बारिश से बचने से कारण वह ट्रक के नीचे जाकर सो गया होगा बाद में सुबह ट्रक ड्राईवर ने जब ट्रक चालू किया तो वो शख्स ट्रक के चक्कों में पीस गया व मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सुबह पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंचकर शव को बरामद कर मामले की जांच कर रही है।
एसडीओ कार्यालय के समक्ष भाजपा का विरोध प्रदर्शन
भारतीय जनता पार्टी खड़गपुर सदर ओबीसी मोर्चा, किसान मोर्चा एवं माइनॉरिटी मोर्चा द्वारा एसडीओ कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया। आंदोलन कारियों का दावा है कि सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया व राज्य सरकार के खिलाफ जो खामियां है और बाहर मै जो फंसे हुए है उनकी वापसी के लिए राज्य सरकार कोई भी कदम नहीं उठा रही है इसके विरोध में आज भारतीय जनता पार्टी समर्थित संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।इस अवसर पर भाजपा के राज्य सचिव तुषार मुखर्जी, खड़गपुर विधान सभा के संयोजक गौतम भट्टाचार्य, सांसद प्रतिनिधि अब्दुल मोइन, मंडल सभापति श्री राव, दीपसोना घोष, प्रकृति रंजन व खड़गपुर उत्तर मंडल के पूर्व अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, अश्विनी सिंह सच्चिदानंद व अन्य उपस्थित थे।
Leave a Reply