कोरोना के आंकड़े को लेकर लोगों को भ्रमित कर रही है बंगाल सरकार: भारती घोष

खड़गपुर। कोरोना पीड़ितों की संख्या को लेकर राज्य स्वास्थ्य सचिव द्वारा केंद्र स्वास्थ्य सचिव को दिए गए रिपोर्ट में गड़बड़ी बताते हुए वीडियो संदेश जारी कर राज्य सरकार कि कटु आलोचना की भाजपा नेत्री व पूर्व आईपीएस भारती घोष ने। घोष का कह कि राज्य सचिव द्वारा केंद्र सचिव को भेजे गए 30 अप्रैल तक कि संक्रमितों की कुल संख्या 931 बताई गई थी जबकि उसी दिन पत्रकारों को उक्त संख्या 816 बताई गई। बाद में 4 मई तक और नए संक्रमितों कि संख्या में 59 का इजाफा बताया गया लेकिन स्वास्थ्य सचिव के तथ्य के अनुसार 30 अप्रैल तक राज्य में कोरोना मरीजों कि कुल संख्या 1030 थी।  अतः राज्य सरकार की आंकड़ों में इन्हीं विभिन्नता को देखते हुए भारती घोष ने राज्य सरकार पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि राज्य सरकार कि रिपोर्ट में बहुत गड़बड़ी है। दुनिया से सामने सही आंकड़े पेश करना राज्य का प्रथम काम है ऐसे में राज्य सरकार को सही आंकड़े देने में परेशानी क्यूं हो रही है। उन्होनें कहा कि देश से किसी भी दूसरे राज्य में कोरोना रिपोर्ट को लेकर कोई गड़बड़ी कि खबर नही आई है सिवाय पश्चिम बंगाल के। उन्होनें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए कहा कि आपके राज्य में इतने ही मरीजों का खोज खबर लेकर उनका इलाज ठीक से नही हो पा रहा है तो राज्य के 9 करोड़ 86 लाख लोगों का क्या होगा जिस तरह कोरोना के आंकड़े को लेकर राज्य सचिव गलत रिपोर्ट दे रहे है ऐसे में राज्य का भविष्य किस ओर जा रहा है यह राज्य की जनता भली भांति समझ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link