लॉकडाउन के दौरान फीस ना वसुले निजी व सरकारी स्कूल, मुख्यमंत्री करें हस्तक्षेप: भारती घोष

खड़गपुर। भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व आईपीएस भारती घोष ने वीडियो संदेश जारी कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से यह सुनिश्चित करने को कहा कि लाकडाउन के दौरान राज्य के प्राइवेट व सरकारी स्कुल छात्रों से किसी तरह का फीस ना वसूले। भारती ने कहा कि लाकडाउन के कारण रोज कमाने वाले छोटे दुकानदार जैसे सेलून, गोलगप्पा, चाय नाश्ता वाले अपनी दुकानें नही खोल पा रहे है उनके सामने दो वक्त की रोटी जुटाने की भी दिक्कत आ गई है ऐसे में वह लोग स्कुल कि फीस कहां से दे पाएंगे इसलिए सरकार सभी स्कुलों को आदेश दे कि वे कामकाज सुचारू होने तक अभिभावकों से फीस ना वसूले। इसके अलावा उन्होनें कहा कि कई दिनों से सभी स्कुल कालेज बंद होने से छात्रों कि पढ़ाई लिखाई पर असर पड़ा है

हालांकि कई स्कूल और कॉलेज ऑनलाइन के माध्यम से छात्रों को पढ़ाने की कोशिश कर रही है ऐसे में सरकार का यह दायित्व बनता है कि वह सामने आकर छात्रों की मदद करे़। आनलाइन के लिए जरुरी इंटरनेट सेवा छात्रों को मुफ्त में मुहैया करवाएं व बिजली बिल में भी कटौती की जाए। इसके अलावा जो छात्र आनलाइन क्लास लेने में असमर्थ है उनके लिए लाकडाउन समाप्त होने के बाद स्पेशल क्लास की व्यवस्था की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *