आईआईटी टेक मार्केट में लगी आग, दो दर्जन से अधिक दुकानें खाक लाखों का नुकसान, तीन दमकल ढ़ाई घंटे तक की मशक्कत के बाद पाया आग में काबू , अगलगी के कारण का पता नहीं जांच के बाद पता चलेगाः रजिस्ट्रार , सिलेंडर विस्फोट से आग की आशंका


                              रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। आईआईटी टेक मार्केट में आज रात लगभग साढ़े सात बजे अचानक आग लग गई दमकल के प्रयास से आग में काबू पाया गया तब तक दो दर्जन से ज्यादा दुकानें खाक हो चुकी थी जिससे लाखों का नुकसान हुआ है। जानकारी के मुताबिक आज रात अचानक विस्फोट के साथ धुंआ व आग की लपटे निकलने से आसपास के लोग दहशत मे आ गए दमकल को खबर देने पर आग पर काबू पाया गया। लाकडाउन  के कारण  लगभग सभी दुकानें  बंद थी। फायर ब्रिगेड थाना प्रभारी ने बताया कि लगभग 7 बजकर 50 मिनट पर खबर मिलने पर हम दो गाड़ी ले आए जबकि एक वाहन सलुवा से लाया गया। अनुमान है कि सिलेंडर फटने से उक्त घटना घटी जिसके कारण देखते देखते आग की लपटें बेकाबू हो गई।

आईआईटी के रजिस्ट्रार प्रो. बी.एन सिंह ने कहा कि आग लगने से डाभ, चाय व कई दुकानें जल गई  आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है मामले की जांच के बाद पता चलेगा उन्होने कहा कि राज्य सरकार की दमकल का मदद से आग पर काबू पाया गया। सिंह ने बताया लाकडाउन के कारण दोपहर दो बजे ही दुकानें बंद हो जाती है व सभी दुकानें बंद थी।ज्ञात हो कि आईआईटी टेक मार्केट में चाय, डाभ सहित कुल 28 दुकाने थी जो कि एल्युमिनिम की शीट से बनी थी आग से लाखों रु के नुकसान का अनुमान है। आज की अगलगी के बाद छोटे छोटे दुकानदार भविष्य को लेकर आशंकित है दुकानदारों का कहना है कि एक तो कोरोना को लेकर लाकडाउन ने उनलोगों की कमर तोड़ दी है उसपर आग ने सब कुछ छीन लिया है

दुकानदारों का आरोप है कि दमकल आने में देर हुई संस्थान में अग्निशमन प्रबंध होता तो शायद भारी नुकसान से बच सकते थे। ज्ञात हो कि कई वर्ष पहले आईआईटी के महिला जेल भवन के गोदाम में भी भयावह आग लग गई थी तब घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था उकत आग में भी भारी नुकसान हुआ था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *