Home Blog Page 401

विवाहिता ने की आत्महत्या पति हिरासत में, विवाहेत्तर संबंध के कारण आत्महत्या की आशंका

0

                        # रघुनाथ प्रसाद  साहू
खड़गपुर। खड़गपुर नगरपालिका के वार्ड संख्या 18 नई खोली के रहने वाली विवाहिता ने बुधावार शाम फांसी लगा आत्महत्या कर ली पुलिस लाश को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है घटना से इलाके में शोक की लहर व्याप्त हो गया। ज्ञात हो कि  नई खोली ढ़ाई नंबर रेल क्वार्टर में एल/72 ए 1 युनिट 8 में रहने वाली विवाहिता भारती दास ने आज रात लगभग साढडे सात बजे अपने घर में रस्सी से पंखे में लटकर फांसी लगा आत्महत्या कर ली घटना के वक्त मृतका सलवार सूट पहने हुई थी। लोगों को जानकारी होने पर पुलिस को खबर दी तो पुलिस ने लाश को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा है व पति को हिरासत में ले पुछताछ कर रही है। खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी ने कहा कि रहस्यमय मौत का मामला दर्ज कर पति से पूछताछ कर मामले की जांच चल रही है। पुलिस को प्रथम दृष्टया विवाहेत्तर संबंध का मामला लग रहा है आरोप है कि पति का किसी के साथ अवैध संबंध था जिसके कारण घर में अक्सर झगड़ा होता था पति मनोज दास बिग बाजार में काम करता है। वार्ड पार्षद ए पूजा ने बताया कि दंपत्ति के तीन बेटे है घटना से इलाके में शोक व्याप्त है। 

लाकडाउन मामले में 36 लोगों की कोर्ट में पेशी, मिली जमानत 
खड़गपुर। खड़गपुर शहर से लाकडाउन तोड़ने के आरोप में पुलिस बुधवार को भी लाकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ अभियान चलाया व कुल 36 लोगों को हिरासत में अदालत में पेश किया। खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी ने बताया कि पूरे शहर में अभियान चला बेवजह घूमने व सरकारी नियमों का उल्लंघन कर पुलिस के काम में बाधा देने के आरोप में धारा 186 व 188 के तहत कुल 36 लोगों को गिरफ्तार कर आज खड़गपुर महकमा अदालत मे पेश किया जहां सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया जबकि कुछ अन्य हिरासत में लिए लोगों को पर्सनल बांड मे छोड़ा गया। इधर पुलिस गोलबाजार में पुलिस पर पत्थर फेंकने के आरोप में कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि हमले के मुख्य आऱोपी की तलाश जारी है। 

इधर खड़गपुर नगरपालिका के वार्ड संख्या 18 के अरोरा चौक इलाके में आज सेनीटाइजेशन किया गया नगरपालिका  चेयरमैन प्रदीप सरकार ने बताया के वार्डों में सेनीटाइजेशन का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है सार्वजनिक जगहों व मुख्य मार्गों को विशेष तरजीह दी जा रही है

उड़ीसा सरकार ने बंगाल के 2600 लोगों की शिनाख्त कर क्वारेंटाइन में भेजा उड़ीसा के डीजीपी ने किया सीमांत जिला बालेश्वर का दौरा, स्थिति का लिया जायजा

0

                          #रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। उड़ीसा व बंगाल के सीमांत जिले में बढ़ते कोरोना रोगियों की संख्या व हाटस्पाट होने के कारण दोनो ही सरकार के लिए सिरदर्द बन गई है ज्ञात हो कि उड़ीसा के सीमांत जिले पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा, हल्दिया, दीघा, दांतन व बेलदा में कोरोना रोगियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। उड़ीसा सरकार ने बंगाल सीमा से गए 2600 लोगों की शिनाख्त की है व क्वारेंटाइन में भेजा गया है। उड़ीसा के बालेश्वर जिले में अब कोरोना अपना पैर विस्तार कर रही है. पिछले चार दिनों में जिले में कुल 8 रोगियों की इस बीमारी से संक्रमण होने की पहचान की जा चुकी है जिससे उड़ीसा सरकार भी चिंतित है। ज्ञात हो कि बेलदा के वृद्ध की भुवनेश्वर में उड़ीसा सरकार ने ही बतौर कोरोना पाजिटिव शिनाख्त की थी इधर खड़गपुर रेल मंडल के आऱपीएफ जवान जो कि बालेश्वर में तैनात थी

उसकी भी शिनाख्त कोरोना पाजिटिव की तरह हुई है उसका उड़ीसा में ही इलाज चल रहा है। स्थिति के मद्देनजर सीमाएं सील कर दी गई है मंगलवार की सुबह उड़ीसा राज्य  पुलिस के डीजीपी अभय कुमार ने बालेश्वर का दौरा कर परिस्थिति का जायजा लिया. सुबह करीब 10.30 बजे खराब मौसम के बीच उनका हेलीकॉप्टर बालेश्वर के पुलिस लाइन मैदान में उतरा एवं वहां से वे पहले कोविद कंट्रोल रूम पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया एवं बाद में सहदेवखुन्टा आदर्श थाना पहुंचकर अधिकारियों से बातचीत की. इसके बाद डीजीपी ने कंटेंटमेंट जोन नीलायाभाग का भी परिदर्शन किया एवं स्थिति का जायजा लेकर हेलीकॉप्टर से जलेश्वर के लिए रवाना हो गए।  डीजीपी ने राज्य कि सीमा से सटे लखननाथ गेट पहुंच कर स्थिति की समीक्षा की एवं बॉर्डर पर गाड़ियों एवं लोगों की आवाजाही पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है।

डीजीपी के इस दौरे के दौरान राज्य के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर सोमेंद्र प्रियदर्शनी, कटक आरडीसी अनिल सामल, बालेश्वर जिलाधिकारी के. सुदर्शन चक्रवर्ती, पूर्वांचल आईजी दीप्तेश पटनायक, बालेश्वर पुलिस अधीक्षक बी.जुगल किशोर प्रमुख उपस्थित थे. इधर स्थित को देखते हे केंद्रांचल आरडीसी अनिल सामल पिछले 2 दिन से बालेश्वर में रहकर  नजर बनाए हुए हैं. आज बालेश्वर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने सूचना दी कि अब तक जिले में कुल संक्रमित 8 लोगों को इलाज के लिए कटक के अश्विनी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मंगलवार को पाए गए पांच पॉजिटिव नमूने पहले व्यक्ति के संक्रमण से हुए उसके रिश्तेदार में होने की पुष्टि भी उन्होंने की है.

उधर जिले के दो कंटेंटमेंट जोन नीलिया बाग एवं नीलगिरी के बाउंसपाल गांव में8 लोगों को जरूरत की सामग्री पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि नीलगिरी अंचल से करीब 50 लोगों के खून के नमूने को परीक्षा के लिए भेजा जा चुका है. इसके अलावा सभी संक्रमित लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिले की सीमा पश्चिम बंगाल से लगी होने के कारण बंगाल से गैरकानूनी तरीके से प्रवेश कर रहे लोगों पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अभी तक जिले में कुल 2600 से ज्यादा लोगों की पहचान की जा चुकी है जो पिछले कुछ दिनों में बंगाल से बालेश्वर जिले में प्रवेश कर रह रहे हैं. इन सभी की पहचान कर इन्हें क्वॉरेंटाइन में रखे जाने की सूचना आज आरडीसी सामल ने दी है. उन्होंने बताया कि जिले के सभी सरपंचों को निर्देश दिया गया है कि वह लॉकडाउन की अवधि के दौरान बाहर से आकर रह रहे लोगों की पहचान करें. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

खड़गपुर रेल मंडल में कार्यरत आरपीएफ जवान कोरोना पाजिटिव, उड़ीसा के कोविड अस्पताल में चल रहा है इलाज, 28 जवान लौटे थे दिल्ली से, सभी को क्वारेंटाइन में भेजा गया, 13 जवानों की हुई है जांचः डीएससी विवेकानंद नारायण

0
 

रघुनाथ प्रसाद साहू

खड़गपुर। खड़गपुर रेल मंडल मे कार्यरत आरपीएफ जवान कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं फिलहाल उसका उड़ीसा के कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है। ज्ञात हो कि खड़गपुर रेल मंडल मे कार्यरत कुल 27 जवान खड़गपुर स्थित आरपीएफ प्रशिक्षण केंद्र के लिए खड़गपुर से दिल्ली अस्त्र लाने के लिए बीते दिनों रवाना हुए थे व वहां से कुल 28 लोग बीते 14 अप्रैल को वापस आए थे वापस आने के बाद सभी को क्वारेंटाइन में भेजा गया था व कोरोना जांच की गई थी जिसमे से एक जवान कोरोना पाजिटिव पाया गया फिलहाल उसका कटक के कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है। दिल्ली जाने वालों में खड़गपुर रेल मंडल के झाड़ग्राम, बालेश्वर सांतरागाछी सहित कई अन्य जगहों मे पोस्टिंग हुए जवान शामिल थे पता चला है कि आते समय छुट्टी में रह रहे एक अन्य जवान भी वापस आए जिससे पार्सल एक्स्प्रेस से वापसी हुए जवानों की संख्या 28 हो गई।

वापसी के बाद सभी जवानों को अपने अपने पोस्टिंग हुए जगहों में बने क्वारेंटाइन में भेज दिया गया खड़गपुर के टीबी अस्पताल में बने क्वारेंटाइन सेंटर में भी खड़गपुर के 28 जवानों को रखा गया है। जांच के बाद बालेश्वर में रह रहे 33 वर्षीय जवान के कोविड पाए जाने के बाद उसे कटक के अश्विनी कोविड अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां उसकी जांच चल रही है। खड़गपुर रेल मंडल के डिवीजनल सेक्युरिटी कमिश्नर विवेकानंद नारायण ने बताया कि दिल्ली से लौटे 28 जवानों में से ही एक कोरोना पाजिटिव पाया गया है जबकि 13 जवानों की जांच की गई है। घटना की जानकारी के बाद खड़गपुर रेल मंडल के आरपीएफ जवान व अधिकारी सतर्क व उद्वेलित है। 

बेलदा के वृद्ध की भुवनेश्वर के कीम्स अस्पताल में मौत, डॉक्टरों ने कोरोना नहीं ब्रेन ट्यूमर को बताया मौत का कारण

0
# रघुनाथ प्रसाद साहू 

खड़गपुर।कोरोना से ठीक होने के बाद ओडिशा के अस्पताल में पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बेल्दा के साउरी गांव के रहने वाले वृद्ध मरीज की मौत हो गयी है. परिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह वृद्ध ने भुवनेश्वर कॉलेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस अस्पताल के कोविड वार्ड में अंतिम सांस ली. उनके परिवार के बाकी लोगों के बेल्दा में क्वॉरेंटाइन में होने के कारण उनका अंतिम संस्कार भुवनेश्वर का स्थानीय प्रशासन करेगा. इसकी अनुमति वृद्ध के परिवार की ओर से दे दी गई है.

ज्ञात हो कि डेथ सर्टिफिकेट में अस्पताल प्रशासन की ओर से लिखा गया है कि मौत की वजह ब्रेन ट्यूमर है. पता चला है कि बीते महीनों पहले भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में वृद्ध के ट्यूमर का ऑपरेशन हुआ था, लेकिन बीते दिनों तबीयत फिर बिगड़ने से उन्हें दोबारा पहले मेदिनीपुर व फिर भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आठ अप्रैल को जांच में वृद्ध कोरोना पाजिटिव पाया गया, जिसके तुरंत बाद उसे इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के कोविड वार्ड में भेज दिया गया.

इधर वृद्ध के परिवार के तमाम सदस्यों व मेदिनीपुर के निजी अस्पताल के कर्मचारियों सहित कुल 40 लोगों को को क्वॉरेंटाइन में रख दिया गया व वृद्ध का इलाज शुरु हो गया, लेकिन बाद में वृद्ध की मौत हो गई,  डॉक्टरों ने डेथ सर्टिफिकेट में कोरोना नेगेटिव लिखते हुए मौत की वजह ब्रेन ट्यूमर को बताया. ज्ञात हो कि बीते 9 अप्रैल को भी वृद्ध के मारे जाने की खबर आई थी जिसका सरकारी सूत्रों ने पुष्टि भी की थी हांलाकि वह अफवाह निकला।

इधर उड़ीसा राज्य के जनसंपर्क और सूचना विभाग ने ट्विट कर बताया है कि मरीज कोरोना से ठीक हो गया था. लगातार दो बार की जांच में उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी. उसके कई अंग काम नहीं कर रहे थे.ज्ञात हो कि बंगाल सरकार के स्वास्थ्य विभाग भी बेल्दा के वृद्ध को कोरोना रोगी मानने से इंकार कर रहे थे।

कहीं गरीबों को राशन दिए गए तो कहीं चुरा लेने का आरोप

0
 

आंगनबाड़ी केंद्र में राशन कम देने का आरोप
खड़गपुर। खड़गपुर ग्रामीण ब्लाक के गोकुलपुर पूर्व अंबा स्थित बेनाशोल बेनाशोल प्राथमिक शिशु शिक्षा केंद्र में बच्चों को कम राशन देने का आरोप लगा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रति बच्चे 2 किलो चावल के बजाय 1 किलो 250 ग्राम,  100 ग्राम दाल व आलू दो किलो  के बजाय डेढ़ किलो के हिसाब से दिए गए। जिसके बाद स्थानीय लोग विरोध किया ज्ञात हो कि बच्चों को लेकर सामान लेने आए लोगों ने सोशल डिस्टेंसिग का भी ख्याल नहीं रखा जबकि इसके पहले जो राशन की आपूर्ति की गई थी उसमें 30 बच्चों को राशन भी नहीं मिला। आंगनबाड़ी प्रभारी संयक्ता मान्ना ने स्वीकारा कि सामान देने में चूक हुई पर बाद में अभिभावकों को बुला कर सामानों की आपूर्ति कर दी गई। इधर झाड़ग्राम के चुबका ग्राम पंचायत के कलाबनी शिशु आलय में भी चावल व आलू कम देने का आरोप को लेकर हंगामा मचाया लोगों ने हंगामा मचाया। 

आईआईटी के पूर्व कर्मी सूर्या राव की स्मृति में मंगलवार को मिलन ब्वायज क्लब के सहयोग से भगवानपुर इलाके में लगभग 300 जरूरत मंदो को पुलयालम व चना मसाला वितरण किया गया। इस अवसर पर नरसिंग अग्रवाल, प्रेम सागर शर्मा, कैलाश शर्मा, अमित शर्मा, अनिल सिंह, मन्नू पासवान, मनोज सिंह, मनोज साहा, सुरेन्द्र, सोनू शर्मा, जित्तू यादव, सूरज सिंह, विशाल मिश्रा, सोनू जायसवाल, संतोष यादव, प्रदीप गुप्ता, कमल शर्मा व अन्य उपास्थित थे।


राशन व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग को लेकर वाममोर्चा व कांग्रेस का संयुक्त ज्ञापन
एसडीओ से हस्तक्षेप करने की मांग 
खड़गपुर। खड़गपुर में  राशनिंग व्यवस्था मजबूत करने की  मांग पर मंगलवार को वाममोर्चा  कांग्रेस की  ओर से संयुक्त तौर पर एसडीओ वैभव चौधरी को ज्ञापन सौंपा गया। सीपीआई नेता विप्लव भट्ट ने कहा कि में  राशन वयवस्था में भ्रष्टाचार व स्वास्थ्य सुविधाएं समेत विभिन्न मांगों की लेकर एसडीओ का ध्यानाकर्षण कराया गया उन्होने कहा कि निगरानी के  अभाव में   गरीबों को पर्याप्त राशन नहीं मिल रहा है जबकि लोगों को तत्काल राशन की  जरूरत है  अन्यथा अराजकता उत्पन्न हो सकती है। इस अवसर पर माकपा नेता  अनित मंडल, सबुज घोड़ुई , सीपीआई के सुभाष लाल व कांग्रेस के  मोहम्मद इशाक और सभासद मधु कामी व अन्य उपस्थित थे।

इधर एंबुलेंस के धक्के से एक की मौत, एंबुलेंस जब्त
खड़गपुर। एंबुलेंस के धक्के से महाषादल में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पता चला है कि महिषादल थाना के कपासगेड़ा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 में आज एंबुलेंस के धक्के से मतिबुल मल्लिक नामक 37 वर्षीय वय्क्ति की घटनास्थल में ही मौत हो गई पुलिस एंबुलेंस को जब्त किया है जबकि ड्राइवर फरार है पता चला है व्यक्ति सड़क किनारे खड़ा था तभी एंबुलेंस अनियंत्रित होकर व्यक्ति को धक्का मार दिया पुलिस मामले की जांच कर रही है।

SER’s PARCEL EXPRESS TRAINS ENSURING “SWIFT AND EFFICIENT TRANSPORT OF UTILITIES” (SETU )

report by raghunath sahu
 Kharagpur,  South Eastern Railway, considering the gravity of the situation for uninterrupted supply of essential commodities to different places in the country during nationwide lockdown in the wake of COVID-19 pandemic, has already run 236 trips of Parcel Express Trains from 2nd April to 20th April, 2020. During this period, South Eastern Railway has transported 2,710 tonnes of commodities containing 78361 numbers of packages to different places in the country. The essential items which were unloaded and loaded in the originating/terminating and at the intermediate stoppages were Medicines, Medical Equipments like PPEs, Masks & Sanitizers, Vegetables, Fish, Eggs, Grocery Items, Fruits, Flowers, Betel leaves, cotton goods, postal letters, mosquito curtains and many other hard & soft parcels for regular need.

KGP Division had set up perishable cell and queries were handled through 138, a facility created in Rail madad said Aditya kr chowdhry, sr. dcm kgp divn.
The plan of running Parcel Express trains received an overwhelming response from the traders, manufacturers, e-commerce companies and leaseholders to book their commodities by the Parcel Express Trains.  This has been feasible only because of proper and effective planning taken by South Eastern Railway. Regular interaction with different Chambers of Commerce, direct contact with the traders to brief them about running of parcel express trains towards different parts of the country, regular meetings with the representatives of respective State Governments are the major factors to boost up the attitude of the traders to carry their commodities through railways.
South Eastern Railway and its workforce is committed to fulfill the social responsibilities in this crisis moment.

कोरोना काल में मेरा शहर खड़गपुर भी इंटरनेशनल हो गया …!!

0

तारकेश कुमार ओझा

कोरोना के कहर ने वाकई दुनिया को गांव में बदल दिया है . रेलनगरी खड़गपुर का भी यही हाल है . बुनियादी मुद्दों की जगह केवल कोरोना और इससे होने वाली मौतों की चर्चा है . वहीं दीदी -मोदी की  जगह ट्रम्प और जिनपिंग  ने ले ली है .
सौ से अधिक ट्रेनें ,  हजारों यात्रियों का  रेला  , अखंड कोलाहल और चारों पहर ट्रेनों की  गड़गड़ाहट जाने कहां खो गई . हर समय व्यस्त नजर आने वाला खड़गपुर रेलवे स्टेशन इन दिनों बाहर से किसी किले की  तरह दिखाई देता है. क्योंकि स्टेशन परिसर में लॉक डाउन के  दिनों से डरावना सन्नाटा है. स्टेशन के  दोनो छोर पर बस कुछ सुरक्षा जवान ही खड़े नजर आते हैं . मालगाड़ी और पार्सल ट्रेनें जरूर चल रही है . आलम यह कि स्टेशन में  रात – दिन होने वाली जिन उद्घोषणाओं से  पहले लोग झुंझला उठते थे , आजकल वही उनके कानों में  मिश्री घोल रही है . माइक बजते  ही लोग ठंडी सांस छोड़ते हुए कहने लगते है़ं … आह बड़े दिन बाद सुनी ये आवाज …उम्मीद है जल्द ट्रेनें चलने लगेगी ….। रेल मंडल के दूसरे स्टेशनों का भी यही हाल है . यदा – कदा मालगाड़ी और पार्सल विशेष ट्रेनों  के  गुजरने पर ही इनकी मनहूसियत कुछ दूर होती है . हर चंद मिनट पर पटरियों पर दौड़ने वाली तमाम मेल , एक्स्प्रेस और लोकल ट्रेनों के  रैक श्मशान से सन्नाटे में डूबी वाशिंग लाइन्स पर मायूस सी खड़ी है .

मानों कोरोना के  डर से वे भी सहमी हुई है . नई पीढ़ी के  लिए लॉक डाउन अजूबा है , तो पुराने लोग कहते हैं ऐसी देश बंदी या रेल बंदी न कभी देखी न सुनी । बल्कि इसकी कभी कल्पना भी नहीं की  थी . कोरोना का  कहर न होता तो खड़गपुर इन दिनों नगरपालिका चुनाव की  गतिविधियों में आकंठ डूबा होता .चौक – चौराहे सड़क , पानी , बिजली और जलनिकासी की चर्चा से सराबोर रहते , लेकिन कोरोनाकाल से  शहर का मिजाज मानों अचानक इंटरनेशनल हो गया . लोकल मुद्दों पर कोई बात ही नहीं करता .एक कप चाय या गुटखे की  तलाश में  निकले शहरवासी मौका लगते ही कोरोना के  बहाने अंतरराष्ट्रीय मुद्दों की  चर्चा में  व्यस्त हो जाते  हैं . सबसे ज्यादा चर्चा चीन की  हो रही है . लोग गुटखा चबाते  हुए कहते हैं ….सब चीन की  बदमाशी है ….अब देखना है अमेरिका इससे कैसे निपटता है ….इन देशों के साथ ही इटली , ईरान और स्पेन आदि में  हो रही मौतों की  भी खूब चर्चा हो रही है . कोरोना के असर ने शहर में   हर – किसी को अर्थ शास्त्री बना दिया है. एक नजर पुलिस की  गाड़ी पर टिकाए  मोहल्लों के  लड़के कहते हैं ….असली कहर तो बच्चू   लॉक डाउन खुलने के  बाद टूटेगा … बाजार – काम धंधा संभलने  में  जाने कितना वक्त लगेगा . कोरोना से निपटने के राज्य व केंद्र सरकार के  तरीके भी जन चर्चा के  केंद्र में  है .
———–

लेखक पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में रहते हैं और वरिष्ट पत्रकार हैं। संपर्कः 9434453934, 9635221463

sermc distributed relief to poors

0

kharagpur, Biplab Das Chowdhury under the leadership of Sri Lalbabu,  Open Line Branch I of SERMC, Kharagpur took an initiative to provide cooked food to the poor and needy people. Apart from this, raw rice bags of 25 kg each were donated to many extremely poor people.

SERWWO president smt Priya pradhan handover mask to sr. DPO Srirangam Haritesh. Total 20,000 mask will be prepared within7 days the mask will be given to staff within kharagpur division. Today 3000 given to srDpo

Sri ram bhakta bhajana brindam distributedrice, atta, dal, sugar, salt, soap, etc in Hanuman mandir, Harakarkana, malancha road campus

NIMPURA Andhra upper primary with other state govt  school distributed Rice and potato @ 3kg per student 2nd phase today from mid day meal quota. class 5 to 8 students are beneficiaries currently.

30 arrested for breaking lockdown, 23 released on bail, Drones monitored in Nimpura market

0

report by raghunath sahu
Kharagpur, Police arrested 30 people from town for breaking the lockdown, out of which 23 were released on bail, while seven have been booked. Today drones  monitored markets to enforce social distancing in nimpurannnnnnn market, while SDPO kgp sukamal kanti das campaigned in various markets. Kharagpur t police station took action  for the second consecutive day  campaigned in various markets including BNR Market, Talbagicha and asked people to wear masks for social distancing while arresting those who obstructed police work and arbitrary Gone. SDPO of Kharagpur, Sukmal Kanti Das said that in Nimpura market, drones were monitored and distance standards of shops were also examined.

Police started operations in other markets including BNR market, due to which the market closed timely today. Kharagpur t police station in-charge Raja Mukherjee said that under the Police Act 34, there were arrests from all over the town, out of which 23 were released on bail, while 7 were accused of not  complying with government rules, disrupting police duty. A case was registered against 7 people under sections 186, and 188, while on Saturday about 18 people were arrested from golebajar, Subhashpalli and other places. including a woman. Police is appealing to the people to stay at home, otherwise strict action will be taken.

लाकडाउन तोड़ने के आरोप में कुल 30 गिरफ्तार 23 को मिली जमानत 7 के खिलाफ मामला दर्ज, नीमपुरा बाजार में ड्रोन से की गई निगरानी

0

खड़गपुर। लाकडाउन तोड़ने के आरोप में पुलिस ने शहर से तीस लोगों को गिरफ्तार किया जिसमे से 23 को जमानत पर रिहा कर दिया गया जबकि सात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है इधर सोशल डिस्टेंसिंग को लागू करने के लिए ड्रोन से बाजारों पर नजर रखा गया जबकि एसडीपीओ के नेतृत्व में विभिन्न बाजारों में पुलिस ने अभियान चलाया। ज्ञात हो कि खड़गपुर शहर थाना पुलिस शनिवार से आज लगातार दूसरे दिन खरीदा, बीएनआर मार्केट, नीमपुरा, तालबगीचा सहित विभिन्न बाजारों में अभियान चला लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग करने मास्क पहनने को कहा जबकि पुलिस के काम में बाधा डालने व मनमानी करने वालों को गिरफ्तार किया गया।

खड़गपुर के एसडीपीओ सुकमल कांति दास ने बताया कि नीमपुरा के बाजार में ड्रोन से निगरानी की गई व दुकानों के दूरी मानक  की भी जांच की गई। रविवार सुबह से ही पुलिस खरीदा बाजार बीएनआर बाजार सहित अन्य बाजार में अभियान चलाया जिसके कारण बाजार भी आज तय समय पर बंद हो गया। खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी ने बताया कि पुलिस एक्ट 34 के तहत अभियान चला पूरे शहर भर से गिरफ्तारियां हुई जिसमें से 23 को जमानत पर रिहा कर दिया जबकि बेवजह घूमने पुलिस के काम में बाधा डालने सरकारी नियमों का पालन नहीं करने के आरोप में 7 लोगों के खिलाफ धारा186, व 188 के तहत मामला दर्ज किया गया जबकि शनिवार को गोलबाजार, सुभाषपल्ली सहित अन्य जगहों से लगभग 18 लोगों की गिरफ्तारियां हुई थी जिसमें एक महिला शामिल है। पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि लोग घरों में रहे अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।