Home Blog Page 400

आईआईटी टेक मार्केट में लगी आग, दो दर्जन से अधिक दुकानें खाक लाखों का नुकसान, तीन दमकल ढ़ाई घंटे तक की मशक्कत के बाद पाया आग में काबू , अगलगी के कारण का पता नहीं जांच के बाद पता चलेगाः रजिस्ट्रार , सिलेंडर विस्फोट से आग की आशंका

0


                              रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। आईआईटी टेक मार्केट में आज रात लगभग साढ़े सात बजे अचानक आग लग गई दमकल के प्रयास से आग में काबू पाया गया तब तक दो दर्जन से ज्यादा दुकानें खाक हो चुकी थी जिससे लाखों का नुकसान हुआ है। जानकारी के मुताबिक आज रात अचानक विस्फोट के साथ धुंआ व आग की लपटे निकलने से आसपास के लोग दहशत मे आ गए दमकल को खबर देने पर आग पर काबू पाया गया। लाकडाउन  के कारण  लगभग सभी दुकानें  बंद थी। फायर ब्रिगेड थाना प्रभारी ने बताया कि लगभग 7 बजकर 50 मिनट पर खबर मिलने पर हम दो गाड़ी ले आए जबकि एक वाहन सलुवा से लाया गया। अनुमान है कि सिलेंडर फटने से उक्त घटना घटी जिसके कारण देखते देखते आग की लपटें बेकाबू हो गई।

आईआईटी के रजिस्ट्रार प्रो. बी.एन सिंह ने कहा कि आग लगने से डाभ, चाय व कई दुकानें जल गई  आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है मामले की जांच के बाद पता चलेगा उन्होने कहा कि राज्य सरकार की दमकल का मदद से आग पर काबू पाया गया। सिंह ने बताया लाकडाउन के कारण दोपहर दो बजे ही दुकानें बंद हो जाती है व सभी दुकानें बंद थी।ज्ञात हो कि आईआईटी टेक मार्केट में चाय, डाभ सहित कुल 28 दुकाने थी जो कि एल्युमिनिम की शीट से बनी थी आग से लाखों रु के नुकसान का अनुमान है। आज की अगलगी के बाद छोटे छोटे दुकानदार भविष्य को लेकर आशंकित है दुकानदारों का कहना है कि एक तो कोरोना को लेकर लाकडाउन ने उनलोगों की कमर तोड़ दी है उसपर आग ने सब कुछ छीन लिया है

दुकानदारों का आरोप है कि दमकल आने में देर हुई संस्थान में अग्निशमन प्रबंध होता तो शायद भारी नुकसान से बच सकते थे। ज्ञात हो कि कई वर्ष पहले आईआईटी के महिला जेल भवन के गोदाम में भी भयावह आग लग गई थी तब घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था उकत आग में भी भारी नुकसान हुआ था। 

आरपीएफ जवान ने रेल पुलिया से पटरी पर छलांग लगा की आत्महत्या की कोशिश, 115 लोग क्वारेंटाइन में, आरपीएफ बैरक, क्वारेंटाइन सेंटर का किया गया सेनिटाइजेशन, सील

0

                            रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। एक ओर जहां जवानों के कोरोना पाजिटिव पाए जाने से रेल प्रशासन व आरपीएफ के अधिकारी निबटने की कोशिश कर रहे हैं वहीं शुक्रवार को एक जवान ने आत्महत्या करने की कोशिश कर खड़गपुर रेल मंडल के अधिकारियों की समस्याएं और बढ़ा दी है। ज्ञात हो कि आरपीएफ के एक जवान ने खड़गपुर शहर के सीएमई गेट के पास लगभग 30 फुट की ऊंचाई से रेल ट्रेक पर कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश की जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया उसे खड़गपुर रेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है पता चला है कि खड़गपुर के डाग स्कवायड में कार्यरत प्रेस कुमार साहू को कुछ दिनों पहले सीने में दर्द व कुछ अन्य शिकायत हुई तो वह डाक्टर के पास इलाज भी कराया पर उसे शक था कि वह कोरोना पीड़ित था

आज दोपहर अपने साथियों के साथ कहीं जा रहा था अचानक सीएमई गेट के पास रेल ओवरब्रिज से रेलवे ट्रैक पर कूद गया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। जवान को साथियों ने रेस्क्यू कर रेल मुख्य अस्पताल ले गये जहां उसका इलाज चल रहा है पता चला है कि जवान उड़ीसा का रहने वाला है। आरपीएफ खड़गपुर के डीएससी विवेकानंद नारायण ने बताया कि जवान को कोरोना फोबिया हो गया था जिससे वह डिप्रेसन में चला गया था दुखद घटना घटी है।रेल पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तबियत खराब होने की शिकायत करने पर उसे रेल मुख्य अस्पताल भेजा गया था जहां से वह भाग गया बाद में कटिंग खोली के पास से रेलवे ट्रैक्स से बरामद किया गया वह पन्द्रह दिनों की एलएपी छुट्टी में था। ज्ञात हो कि खड़गपुर रेल मंडल के कुल नौ जवान कोरोना पाजिटिव हो गए हैं जिसमें से अकेले खड़गपुर शहर से ही छह है जबकि एक बालासोर, एक उलबेड़िया व एक सांतरागाछी के है। घटना के बाद खड़गपुर शहर के टीबी अस्पताल जो कि क्वारेंटाईन सेंटर है उसके चारों ओर के इलाके को सील कर दिया गया है इसके अलावा ट्राफिक स्थित मेस को भी सील कर दिया गया है क्योंकि जवान मेस में भोजन किए थे जवानों के संपर्क में आए अऩ्य लोगों की खोज कर क्वारेंटाईन किए जाने की सिलसिला जारी है जिसके कारण क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों की संख्या 54 से बढ़कर 115  हो गई है।

ज्ञात हो कि इससे पहले बीते 21 तारीख को भी क्वॉरेंटाइन किए गए जवानों की संख्या में बढ़ोतरी की गई थी व आज फिर से कई और संदिग्ध जवानों को क्वॉरेंटाइन किया गया। रेलवे के मुताबिक बीते 14 तारीख को ही दिल्ली से लौटे जवानों को क्वॉरेंटाइन में रख दिया गया था ऐसे में प्रश्न यह उठ रहा है कि फिर यह संख्या बढ़ क्यों रही है।

रेलवे का कहना है कि दिल्ली से लौटे जवानों के संपर्क में आए हुए अन्य जवानों की पहचान कर उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है। ज्ञात हो कि बालेश्वर में पोस्टिंग जवान के पॉजिटिव पाए जाने के बाद से ही  क्वॉरेंटाइन जवानों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। इधर पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल में गुरुवार को एक एंबुलेंस ड्राइवर के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद घाटाल के गांव को भी सील कर दिया गया है व ड्राइवर के संपर्क में बीते दिनों आए लोगों की जांच की जा रही है।

   

लॉकडाउन के दौरान फीस ना वसुले निजी व सरकारी स्कूल, मुख्यमंत्री करें हस्तक्षेप: भारती घोष

0
खड़गपुर। भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व आईपीएस भारती घोष ने वीडियो संदेश जारी कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से यह सुनिश्चित करने को कहा कि लाकडाउन के दौरान राज्य के प्राइवेट व सरकारी स्कुल छात्रों से किसी तरह का फीस ना वसूले। भारती ने कहा कि लाकडाउन के कारण रोज कमाने वाले छोटे दुकानदार जैसे सेलून, गोलगप्पा, चाय नाश्ता वाले अपनी दुकानें नही खोल पा रहे है उनके सामने दो वक्त की रोटी जुटाने की भी दिक्कत आ गई है ऐसे में वह लोग स्कुल कि फीस कहां से दे पाएंगे इसलिए सरकार सभी स्कुलों को आदेश दे कि वे कामकाज सुचारू होने तक अभिभावकों से फीस ना वसूले। इसके अलावा उन्होनें कहा कि कई दिनों से सभी स्कुल कालेज बंद होने से छात्रों कि पढ़ाई लिखाई पर असर पड़ा है

हालांकि कई स्कूल और कॉलेज ऑनलाइन के माध्यम से छात्रों को पढ़ाने की कोशिश कर रही है ऐसे में सरकार का यह दायित्व बनता है कि वह सामने आकर छात्रों की मदद करे़। आनलाइन के लिए जरुरी इंटरनेट सेवा छात्रों को मुफ्त में मुहैया करवाएं व बिजली बिल में भी कटौती की जाए। इसके अलावा जो छात्र आनलाइन क्लास लेने में असमर्थ है उनके लिए लाकडाउन समाप्त होने के बाद स्पेशल क्लास की व्यवस्था की जाए।

पुलिस लाइन में फायरिंग करने वाले जवान का चल रहा इलाज , हेलूसिनेशन से पीड़ित बताया जा रहा है जवान को

0

खड़गपुर। झाड़ग्राम पुलिस लाइन में ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले जूनियर कांस्टेबल विनोद कुमार का झाड़ग्राम जिला अस्पताल मे इलाज चल रहा है। ज्ञात हो कि गुरुवार की दोपहर जिला पुलिस लाइन की छत पर चढ़कर अंधाधुंध फायरिंग करने से लोग दहशत में आ गए थे परिवार वाले  व पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद कल रात लगभग नौ बजे उसने आत्मसमर्पण किया। गुरुवार की दोपहर एक बजे से लगभग आठ घंटे तक जवान ने पुलिस अधिकारियों के  नाक में दम कर दिया था जवान को समझाने के लिए पुरुलिया के विशेष आईजी राजशेखरन भी घटनास्थल में पहुंचे थे

आखिरकार पुलिस को उसके परिजनों का साथ लेना पड़ा था। पुरुलिया जिले का कोटाशुली थाना के गेरुआताड़ के रहने वाले जवान के पिता रमानाथ ने बताया कि उसका बेटा नशा का आदि है। एसपी अमित राठौर का भी कहना है कि हेलूसिनेशन का शिकार है जवान जिसका इलाज कराया जा रहा है जिसके बाद मामले की विभागीय कार्रवाई की जाएगी ज्ञाच हो कि  हेलूसिनेशन में  नशा करने वाले व्यक्ति कपोल कल्पित बाते सोचते हैं व भयग्रस्त रहते हैं। ज्ञात हो कि विनोद ने हिंदूओं को एकत्रित होने संबंधी फेसबुक पोस्ट किया था पुलिस का कहना है कि सभी पक्षों की जांच होगी पुलिस यह भी हिसाब लगा रही है कि आखिर विनोद ने कितने राउंड फायरिंग की थी

स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम चार बजे तक 35- 40 राउंड गोली की आवाज सुनाई दी थी हांलाकि कोई हताहत नहीं हुआ था जिससे पुलिस राहत की सांस ले रही है।पुलिस एंटी माइनिंग वाहन भी ले आई थी ज्ञात हो कि बीते दशक में माओवादियों के निष्क्रिय होने के बाद जंगलमहल में पुलिस लाईन में हुई घटना से लोग बीते दिनों को याद करने लगे हैं।   

घाटाल में कोरोना पाजिटिव मिला, 50 लोग क्वारेंटाईन में भेजे गए एंबुलेंस चलाता है व्यक्ति, कोविड अस्पताल में चल रहा इलाज

0

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल नगरपालिका के वार्ड सख्या 13 के वाशिंदा 40 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना पाजिटिव पाया गया है उसे मेचोग्राम के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पता चला हा कि व्यक्ति अपने पत्नी व दो बच्चे के साथ फ्लैट मे रहता है व एंबुलेंस चलाता है। तीन दिन पहले उसे सांस लेने में  दिक्कत आने पर असंपताल घाटाल महकमा में भर्ती कराया गया जहां कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद उसे मेचोग्राम अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जबकि फ्लैट मे रहने वाले लगभग पचास लोगों को एहतियात के तौर पर क्वारेंटाईन में भेज दिया गया है। ज्ञात हो कि इससे पहले दासपुर में मुंबई से आए एक युवक कोरोना पाजिटिव पाया गया था जिसके बाद उसके पिता व पत्नी में भी कोरोना पाजिटव पाए गये थे युवक व उसका पिता स्वस्थ होकर घर लौट गया है जबकि पत्नी भी बेहतर स्थिति में है।

व्यक्ति के कोरोना पाजिटिव पाए जाने से इलाके में लोग उद्वेलित है इधर पश्चिम मेदिनीपुर जिले में कोरोना रोगिया की संख्या डबल डिजीट में पहुंच गई है जबकि प्रदेश में लगभग साढ़े तीन सौ ज्ञात हो कि पूर्व मेदिनीपुर जिले के तीन इलाके हाटस्पाट चिन्हित किए गए हैं। इधर रोगिया के बढ़ते संख्या को देखते हुए बेल्दा, नारायणगढ़ में आज सेनिटाइजेशन किया गया इधर कोरोना को लेकर के मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच पत्र युद्ध छिड़ गया है । 

जिला पुलिस लाइन से चली ताबड़तोड़ गोलियां, पुलिस लाइन में दहशत तीन दर्जन गोली चलाने का अनुमान, आठ घंटे बाद किया आत्मसमर्पण , परिवार की भी ली गई मदद, विभागीय जांच होगीः एसपी

0

खड़गपुर। झाड़ग्राम पुलिस लाइन में जूनियर कांस्टेबल के ताबड़तोड़ गोलिया चलाने से पुलिस लाइन में दहशत व्याप्त हो गया जवान को समझाने की कोशिश की गई आखिरकार आठ घंटे की मशक्कत के बाद जूनियर कांस्टबेल विनोद कुमार ने आत्मसमर्पण किया।इस बीच देशद्रोहियों को सबक सिखाने के लिए हिंदुओं को एकजुट होने की अपील करता रहा सनकी कांस्टेबल ज्ञात हो कि झाड़ग्राम शहर के डियर पार्क के पास स्थित नया जिला पुलिस लाईन में गुरुवार की दोपहर एक बजे अचानक दहशत से कांप उठा जब पुलिस लाईन में कार्यरत विनोद कुमार नामक एक जूनियर कांस्टेबल ने अचानक अपने बंदूक से ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरु कर दी।

जानकारी के अनुसार उक्त कांस्टेबल का ड्युटी शस्त्रागार में था शस्त्रागर के छत पर अपने दो साथियों के बंदूक भी ले लिए व फायरिंग शुर कर दी बाद में पुलिस इलाके की घेराबंदी की व छत पर चढ़े कांस्टेबल से गोली चलाने कि वजह जानने कि कोशिश करने लगे व पुलिस ने उक्त कांस्टेबल को आश्वासन भी दिया कि कोई समस्या है तो उन्हें बताए उसे दूर किया जाएगा लेकिन पुलिस के समझाने से बाद भी उसने फायरिंग बंद नही की। आखिरकार बांकुड़ा से उसके घर से उसके मां पत्नी व भतीजा को भी समझाने लाया गया पर वह शाम चार बजे तक रुक रुक कर फायरिंग करता रहा। आखिरकार रात नौ बजे के बाद आत्मसमपर्ण को तैयार हुआ। पुलिस एंटी मायनिंग वाहन भी ले आई थी। बांकुड़ा के स्पेशल आईजी राजशेखरन व एसपी अमित राठौर ने भी काफी मशक्कत की।

एसपी राठौर ने बताया कि उसका दोपहर से शस्त्रागार में ड्यूटी था तभी मानसिक संतुलन खोकर वह फायरिंग करने लगा उसके परिजनों की भी मदद ली गई उन्होने कहा कि मामले की विभागीय जांच होगी फायरिंग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है स्थानीय लोगों का कहना है कि 35-40 राउंड गोलियां चली जबकि पुलिस इस पर खुलासा नहीं करना चाहती। ज्ञात हो कि दशक पहले झाड़ग्राम माओवादी इलाका रहा है इससे पहले सांकराईल थाना पर माओवादियों ने हमला कर हथियार लूट लेने व थाना प्रभारी को बंधक बना लेने से दहशत का माहौल हो गया था व सिलदा में इएफआर कैंप में माओवादी जैसी घटनाओं की याद ताजा हो गई। 

खड़गपुर रेल मंडल में कार्यरत 9 आरपीएफ जवान कोरोना पाजिटिव , खड़गपुर शहर के है छह जवान, एक उलबेड़या व एक मेचेदा के , बालेश्वर के एक जवान तीन दिन पहले ही पाए गए हैं पोजिटिव , 28 जवान लौटे थे दिल्ली से, 54 लोग फिलहाल क्वारेंटाइन में

0

                           रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। खड़गपुर रेल मंडल मे कार्यरत आरपीएफ के आठ जवान कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं  जिससे कुल कोरोना पाजिटिव की संखया 9 हो गई है। नए कोरोना पाजिटिव पाए जाने वालो में आठ खड़गपुर के है जबकि एक उलबेड़िया व एक मेचेदा के जवान है ज्ञात हो कि इससे पहले बालेश्वर में तैनात एक जवान पोजिटिव पाए गए थे जिसका उड़ीसा के कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा था 28 लोगों में से 9 के पाजिटिव होने के साथ 35 और लोगों को क्वारेंटाइन में भेजा गया है जिससे क्वारेंटाईन में रहने वालो की संख्या 54 पहुंच गई है। ज्ञात हो कि खड़गपुर रेल मंडल मे कार्यरत कुल 27 आरपीएफ स्पेशल फोर्स के जवान खड़गपुर से दिल्ली व राजस्थान अस्त्र लाने के लिए बीते दिनों रवाना हुए थे लेकिन लाकडाउन के कारण दिल्ली में फंस गए थे व वहां से कुल 28 लोग बीते 14 अप्रैल को वापस आए थे वापस आने के बाद सभी को क्वारेंटाइन में भेजा गया था व कोरोना जांच की गई थी जिसमे से एक जवान कोरोना पाजिटिव पाया गया

फिलहाल उसका कटक के कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है। दिल्ली जाने वालों में खड़गपुर रेल मंडल के झाड़ग्राम, बालेश्वर सांतरागाछी सहित कई अन्य जगहों मे पोस्टिंग हुए जवान शामिल थे पता चला है कि आते समय छुट्टी में रह रहे एक अन्य जवान भी वापस आए जिससे पार्सल एक्स्प्रेस से वापसी हुए जवानों की संख्या 28 हो गई। वापसी के बाद सभी जवानों को अपने अपने पोस्टिंग हुए जगहों में बने क्वारेंटाइन में भेज दिया गया खड़गपुर के टीबी अस्पताल में बने क्वारेंटाइन सेंटर में भी खड़गपुर के जवानों को रखा गया था जिसमें से 6 कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं जबकि एक

मेचेदा सांकराइल व एक उलबेड़िया के जवान है खड़गपुर के जवानों को मेचेदा के मेछोग्राम में बने क्वारेंटाइन में भेज दिया गया है जबकि बालेश्वर में रह रहे 33 वर्षीय जवान के कोविड पाए जाने के बाद उसे कटक के अश्विनी कोविड अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां उसकी जांच चल रही है। खड़गपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी ने रेल मंडल के कुल 9 लोगों के कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि की है।ज्ञात हो कि खड़गपुर में जो 6 मामले आए है वे जवान खड़गपुर

टाउन पोस्ट, मेदिनीपुर पोस्ट, घाटशिला पोस्ट, एम यार्ड पोस्ट, पांशकुड़ा पोस्ट व डीक्यूएम पोस्ट में तैनात थे व फिलहाल टीबी अस्पताल क्वारेंटाइन सेंटर में थे। कोरोना पाजिटिव की परिणाम आने के बाद खड़गपुर रेल मंडल के आरपीएफ जवान व अधिकारी सतर्क व उद्वेलित है जबकि टीबी अस्पताल सहित अऩ्य जगहों को सेनिटाइज किया गया है स्वास्थय विभाग का कहना है कि अगर लोग लाकडाउन का पालन नहीं किया तो स्थित और भयावह हो सकती है।

SERWWO TAKES THE LEAD BY MANUFACTURING PPE TO FIGHT AGAINST COVID-19, PROUD MOMENT:PRIYA

0

kharagpur 23rd April, In order to curb the spread of COVID-19, Kharagpur Division of South Eastern Railway in association with South Eastern Railway Women’s Welfare Organization (SERWWO), Kharagpur Division has started manufacturing PPE (Personal Protective Equipment) Kits for support of railway doctors, paramedical staff and health care personnel.The PPE Kit includes Face Cover, Eye Shield, NS-95 Mask, Coverall Gown with Hood, Shoe Cover, Gloves etc
This In-House production of PPEs is being done at “Hunar Center for Stitching &Embroidery” under the supervision of South Eastern Railway Women’s Welfare Organization (SERWWO) and Mechanical Department of Kharagpur Division.  It has been decided to produce 1000 PPE initially. Till now Kharagpur Division in association with SERWWO has manufactured 225 units of PPE Kit along with shoe covers.
The material used is non-woven polypropylene barrier fabric, which is impermeable to blood and bodily fluids. The PPE design and material are certified from DRDE, Gwalior. After stitching, the PPEs with shoe covers are sealed in plastic bags with markings of size, serial number and date of manufacturing. Social distancing, thermal screening and sanitizing are ensured during production of the PPEs. Regular inspections are also being done to ensure quality.
In addition to above, reusable masks are also being manufactured by SERWWO at “Hunar Centre”, Kharagpur. Women’s Welfare Organization has already manufactured 7000 reusable face masks, out of which 3000 masks have been handed over to the employees of Kharagpur Division. SERWWO is targeting for manufacturing of 30000 reusable face masks. Hand Sanitizers are also being manufactured in Kharagpur Division at Diesel Shed/Kharagpur,   Divisional Railway Hospital/Kharagpur, EMU Car Shed/Santragachi and Electronic Loco Shed/Santragachi. Already, 600 liters of sanitizer have been manufactured In-house till now. we are feeling proud to serve the nation in this crisis, said priya pradhan, president, serwwo kgp divn.

भारती ने मुख्यमंत्री को केन्द्र सरकार के साथ मिलकर काम करने का किया आह्वान , कहा राजनीति ना कर करें काम

0

खड़गपुर। भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व आईपीएस भारती घोष ने वीडियो संदेश जारी कर  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राजनीतिक फायदे  छोड़ लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करने की सलाह दी। भारती ने मुख्यमंत्री से कहा कि इस संकट कि घड़ी में वह राजनीति करने के बजाय राज्य में किस तरह स्वास्थ्य व्यवस्था बनी रहे किस तरह राज्य को वायरस की चपेट से बचाया जाए इस विषय पर ध्यान दे इसके अलावा केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करे।उन्होने कहा कि केंद्र सरकार कि ओर से विभिन्न राज्यों में विशेषज्ञों की टीम भेजी जा रही है जो राज्यों में कोरोना से हुए जान-माल के नुकसान का जायजा लेंगे व कोरोना से बचाव हेतु राज्यों द्वारा उठाए जा रहे कदम की भी समीक्षा कर रिपोर्ट केंद्र को सौंपेंगे ताकि जरुरत होने पर केंद्र सरकार राज्य उस राज्य में कुछ आवश्यक कदम उठाएगी। लेकिन बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की टीम को अपने राज्य में आने से मना कर दिया इस पर सवाल उठाते हुए भारती ने कहा कि केंद्र के टीम के राज्य में आने से मुख्यमंत्री किस बात से डर रही है वह जनता के समक्ष बयान दे।

उन्होनें कहा कि केंद्र की टीम यह भी निरीक्षण करेगी कि केंद्र सरकार जो राशन भेज रही है वह राशन राज्य सरकार गरीबों तक पहुंचा रही है या नही राज्य में गरीबों को वह राशन मिल रहा है या नही अगर पश्चिम बंगाल में लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है तो विश्व स्तर पर भारत पर सवाल उठाए जाएंगे ऐसे में लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए केंद्र सरकार की भागीदारी अहम है लेकिन ममता बनर्जी किसी भी काम में केंद्र सरकार का सहयोग नही कर रही है। इसके अलावा उन्होनें तमलुक जिला अस्पताल का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां के स्टाफ पत्र लिखकर शिकायत कर रहे है कि उन्हें राज्य सरकार पीपीई इक्विपमेंट समेत अन्य जरूरी सामग्रियां प्रोवाईड नही करवा रही है उन्होने पूछा अगर स्वास्थ्य कर्मी ही खुद को सुरक्षित महसूस ना कर पाए तो कोराना से लड़ाई  कैसे जीती जा सकती है ।

भाजपा ने एसडीओ से की राशन व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग, सौंपा ज्ञापन 
भारतीय जनता पार्टी की ओर से. खड़गपुर के एसडीओ वैभव चौधरी को राशन व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग को लेकर  ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रेम चन्द्र झा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा जो राशन राज्य सरकार के पास भेजा गया है उसे यहां की गरीबों को ठीक तरह से नहीं प्रदान किया जा रहा है डीलर व डिस्ट्रीब्यूटर मनमानी कर रहे हैं । उन्होंने राशन व स्वास्थ्य समस्याओं के विभिन्न मांगों की ओर एसडीओ का ध्यानाकर्षण कराया। इस अवसर पर गौतम भट्टाचार्य, श्री राव, दीपसोना घोष, प्रकृति रंजन व अन्य उपस्थित थे।

दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ ने बांटी राहत सामग्री 

दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ की खड़गपुर कारखाना शाखा व ओपन लाइन शाखा की ओर से गरीब परिवारों जैसे कुली, रेहड़ीवाले, आउट हाउस में रहने वाले आदि को राशन वितरण किया गया।  चावल, दाल, मूढ़ी, आलू, प्याज एवं एक साबुन का कुल 315 पैकेट वितरण किया गया। कार्यक्रम में संघ का जोनल अध्यक्ष प्रहलाद सिंह, डिवीजनल को-ओर्डिनेटर टी. हरिहर राव, कारखाना सचिव श्री पवित्र कुमार कुंडु,  मनीष चंद्र झा, जयंत कुमार, किशन कुमार, एन. एस राव, मुकन्द राव, के कृष्णामूर्ति, रत्नाकर साहू, बलवंत सिंह, कौशिक सरकार, संतोष सिंह, अवध किशोर, श्यामंत व अन्य मौजूद रहे।

relief work, blood donation continues in kgp

0

                report by raghunath sahu
kharagpur 21 april, relief  works continued in kgp parrllelly with lockdown. on wednesday In kaushalya Outpost under Kharagpur town PS, sukamal kanti das’ sdpo kgp with his colleagues namely  SI Sukamal,  S I Jayanta,   ASI Badal in association with   Roshan Agarwal,Amit Jain,Sourav Dey,Dipu Jaiswal, Munna Kocher, Abhishek Dey distributed ration to 125 underprivileged  families of Bhimchak and adjoining areas.

TMC’s Sangrami sainik  donated blood
 kharagpur, Blood donation camp held at the kharagpur sub divisional hospital on Wednesday organised by TMC(Sangrami sainik) ward 14. on this ocassion Sri Pradip Sarkar, MLA kharagpur sadar, said donating blood at this crisis time is highly appreciable. We must encourage blood donars because many blood banks have shortage of blood. Sanjay,saibala and chandi ghosh, KV.Subrahmanyeswara Rao,  B. Srinivas Rao, Surrender Reddy, Rijul nath,  Dipika behera,shilpi Banerjee, Bobita Sharma were present.

relief distributed by DPRMS
 Kharagpur Workshop and Open Line/Kharagpur branch of Dakshin Purva Railway Mazodoor Sangh organized a food (Raw Materials) distribution programme at DPRMS Divisional office. foods distributed to the poor and distress people such Coolies, vendors and families of outhouse. Nearly 315 raw food packets distributed.  packets containing Rice, Dal, Murhi, Potato, Onion and Soap.

Prahalad Singh, Zonal President, Sri T. Harihar Rao, Divisional Co-ordinator, Sri P.K. Kundu, Workshop Secretary, Manish Chandra Jha, Jayanta Kumar, Kishan Kumar, N.S. Rao, Mukund Rao, K. Krishnamurty, Ratnakar Sahu, Balwant Singh , Koushik Sarkar, Santosh Singh, Awadh Kishor, Syamanth were also present in the programme.