Home Blog Page 399

भाजपा का राशन को लेकर एसडीओ को ज्ञापन,महिला की नग्न लाश बरामद

0

खड़गपुर। प्रधान मंत्री गरीब कल्याण खाद्य योजना के तहत मुफ्त खाद्यान्न वितरण में अनियमितता को दूर करने व भ्रष्टाचार मुक्त राशन प्रणाली लागू करने की मांग को लेकर भाजपा की ओर से एसडीओ वैभव चौधरी को ज्ञापन सौंपा। इसके अलावा लाकडाउन के दौरान बेरोजगारों के लिए बिजली के बिल, बच्चे की स्कूल ट्यूशन फीस, नगरपालिका कर छूट आदि लागू करने की की मांग की गई। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधी शेख मोईन, बी सोमा, गौतम भट्टाचार्य,  जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के महासचिव राजदीप गुहा, खड़गपुर शहर के अध्यक्ष दीपसोना घोष, श्री राव, और  प्रतीक रंजन दास उपस्थित थे।

खड़गपुर। मेदिनीपुर कोतवाली थाना के मुचीपाड़ा के रहने वाली 45 वर्षीय रुकमणि रुईदास उर्फ मीनू नामक महिला की नग्न लाश घर से दूर सुकांत पल्ली नामक सुनसान जगह में पाया गया। अनुमान है कि किसी ने विधवा महिला के साथ दुष्कर्म कर हत्या  कर दी। पता चला है कि महिला घरेलू नौकरानी का काम करती थी व नशा करती थी। महिला सोमवार की शाम से लापता थी आज सुबह महिला का लाश पुलिस ने जब्त कर मामले की जांच कर रही है। 

खड़गपुर। बिरसा मेमोरियल क्लबल की ओर से खड़गपुर ग्रामीण थाना के प्रेमबाजार  के पास चोलाडहर गांव के लगभग 50 लोधा, शबर आदि आदिवासी परिवारों को राहत सामग्री बांटी गई। अरुण हांसदा ने बताया कि गरीबों को चावल, प्याज व आलू बांटे गए। 

आईआईटी के शोधार्थी ने फांसी लगा आत्महत्या की! पुलिस लाश का अंत्यपरीक्षण करा कर रही जांच’ निदेशक ने घटना पर दुख जताया, काउंसिलिंग सेंटर को नियमित खोलने की मांग

0

                          रघुनाथ प्रसाद साहू 
खड़गपुर। आईआईटी खड़गपुर के बी़आर अंबेडकर हास्टल के कमरे से सोमवार बी कोंडल राव नामक आईआईटी के   मेकानिकल इंजीनियरिंग  विभाग के छात्र का झुलता हुआ शव उसके कमरे से बरामद किया गया। जानकारी के मुताबिक कोंडल राव आंध्रप्रदेश के विजयानगरम का रहने वाला था व दो महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। पुलिस आज कमरे से छात्र के शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया वहीं पुलिस उसके कमरे को सील कर वहां से एक लैपटाप भी बरामद किया है।मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह से ही छात्र के परिजन लगातार उससे फोन पर बात करने कि कोशिश कर रहे थे लेकिन छात्र फोन रिसिव नही कर रहा था जिसके बाद परिजनों ने फेसबुक के माध्यम से उसके एक साथी छात्र से संपर्क कर फोन रिसीव ना करने वाली बात बताई जिसके बाद वह छात्र अंबेडकर छात्रावास के रुम नंबर 245 में रह रहे अपने साथी के कमरे के बाहर आकर दरवाजा खटखटाया काफी देर तक दरवाजा ना खोलने पर खिड़की से पास जाकर देखा तो कोंडल का झुलता हुआ शव दिखाई दिया। तुरंत पुलिस व आईआईटी के सुरक्षाकर्मियों को सूचना दी गई जिसके बाद शव को अंत्यपरीक्षण के लिए खड़गपुर महकमा अस्पताल ले जाया गया। पता चला है कि दो महीने पहले ही छात्र कि शादी हुई थी अब अचानक से उसके उठाए गए इस कदम से उसके सभी जानने वाले सकते में है। साथी छात्रों के मुताबिक कोंडल हास्टल व क्लास में काफी खुशनुमा रहता था उसका किसी के साथ कोई अनबन वाली भी बात नही थी। पुलिस ने बताया कि मृत छात्र के घरवालों से बात हुई है उन्होनें पोस्टमार्टम कराने कि बात कही है वहीं पुलिस लाकडाउन के दौरान विशेष पास उपलब्ध करा उसके घरवालों को आंध्र प्रदेश से आईआईटी बुलाने कि प्रक्रिया शुरु कर दी है इधर पुलिस उसके लैपटाल को भी खंगाल कर किसी तरह का सुसाइड नोट या आत्महत्या कि वजह जानने कि कोशिश कर रही है।आईआईटी के निदेशक ने घटना पर दुख जताया है। खड़गपुर के एसडीपीओ सुकमल कांति दास ने बताया कि लाश को बरामद कर मामले की जांच की जा रही है घरवालों को खबर दी गई है व अंत्यपरीक्षण रिपर्ट के बाद ही पता चल पाएगा आखिर मौत कैसे हुई घटना से आईआईटी परिसर में शोक का वातावरण है व फिर एक बार काउंसिलिंग सेंटर को नियमित करने की मांग उठी है।ज्ञात हो कि 13 हजार विद्यार्थियों में लाकडाउन के कारण अब भी आईआईटी में साढ़े चार हजार विद्यार्थी फंसे हुए हैं।

जीवन के हर पल को जीने की चाह रखने वाला कोंडल ने लगाया मौत को गले 

Live the life every moment” इसे ही जीवन का सत्य मानते थे कोंडल फिर आखिर वह कौन सा पल था और क्या कारण जब कोंडल अपने जीवन लीला समाप्त करने का निर्णय ले लिया बस यही प्रश्न घूमड़ रहे हैं कोंडल के परिजन, दोस्तों व शिक्षकों के बीच इसलिए कुलसचिव प्रो बी.एन सिंह भी कहते हैं बीते लगभग पांच साल से पढ़ाई कर रहा था पढ़ने में भी मेधावी था, अनुशासित सभी से अच्छे संबंध थे उसके रिसर्च पेपर भी प्रकाशित कराया था दो तीन माह पहले शादी की भी खबर है फिर आखिर क्यों ऐसा हुआ। प्रो. सिंह कहते है परिजन कल सुबह आ जाएगी उसके बाद ही बातचीत से शायद कुछ जानकारी मिले। ज्ञात हो कि कोंडल के परिजन विजयानगरम से खड़गपुर के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो चुके हैं परिजन ने अंत्यपरीक्षण की अनुमति दी जिसके बाद शव को खड़गपुर महकमा अस्पताल से आईआईटी के प्रो.बी. सी राय अस्पताल में रख दिय गया है। विजयानगरम थाना के  सब इंसपेक्टर भाष्कर राव का कहना है कि ने कोंडल के पिता बीएस भाष्कर राव को खड़गपुर जाने के लिए जरुरी प्रक्रिया कर दी गई है। पता चला है कि 26 की सुबह कोंडल अपने परिवार वालों से बातचीत किया था तब परिवार वालों को उसके परेशानी की कोई भनक नहीं लगी। इतना जरुर है कि कोंडल लाकडाउन में रेस्टूरेंट व घर के खाना को मिस करने की बात कहा था। रोजर फेडरे, माइकल जैक्सन के चाहने वाले कोंडल को हिंदी, अंग्रेजी व तेलुगु के अलावा संस्कृत भाषा का भी ज्ञान था। आईआईटी में तीन प्रोजेक्ट के साथ जुड़े रहने वाले कोंडल के पब्लिकेशन की संख्या 4 जबकि बेहतर काम करने के लिए उसे 6 प्रशस्ति पत्र व सम्मान मिले थे।     

खड़गपुर रेल मंडल में कोरोना पाजिटिव की संख्या 10 पहुंची दिल्ली से लौटे 28 जवानों में शामिल थे घाटशिला के उक्त जवान खड़गपुर के टीबी अस्पताल के 13 जवानों की रिपोर्ट का है इंतजार, डीआरएम के सुरक्षा में लगे जवानों को हटाने की पुष्टि

1

                            रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। खड़गपुर रेल मंडल में कोरोना पाजिटिव जवानों की संख्या 10 पहुंच गई है। कोरोना पाजिटिव पाए गए जवान घाटशिला में तैनात थे उसे क्वारेंटाईन में रखा गया था व फिलहाल झाड़खंड के कोरोना अस्पताल में उसे भेजा गया है। कोरोना पाजिटिव जवान दिल्ली से अस्त्र लेकर लौटे 28 जवानों में शामिल थे इधर डीआरएम खड़गपुर ने अपने व अपने घर की सुरक्षा में लगे जवानों को बीते दिनों हटा लिया है। ज्ञात हो कि दिल्ली से लौटे 28 में से 10 पाजिटव हो गए हैं जबकि बाकी निगेटिव है। आज घाटशिला के कुल 29 जवानों की रिपोर्ट आई जिसमें एक कोरोना पाजिटिव पाया गया जबकि बाकी 28 निगेटिव जबकि कल ही क्वारंटाईन में रखे गए जवानों में से 28 जवानों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई थी

जिसमें से खड़गपुर के टीबी अस्पताल में क्वारेंटाईन में रह रहे 7 जवान, मेचेदा के रखे गए 17 जवान व बालेश्वर में क्वारेंटाईन में रह रहे चार जवान की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। ज्ञात हो कि बीते दिनों दिल्ली से लौटे आरपीएफ जवान के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद उसके संपर्क में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर आए लगभग 115 जवानों को अलग अलग जगहों पर क्वारंटाईन में रखा गया था व उनकी सैंपल जांच से लिए भेजी गई थी। रविवार व सोमवार को मिलाकर कुल 57 जवानों की रिपोर्ट आई है जिसमें से 56 निगेटिव है जबकि सोमवार को एक पाजिटिव मिला। खड़गपुर के सीनियर डीसीएम ने कहा कि 57 में से 56 निगेटिव इस बात को दर्शाता है कि कोरोना जवानों के बीच ज्यादा संक्रमित नहीं हुआ है उन्होने बताया कि इस 57 में से दिल्ली गए जवान व उसके संपर्क में आए लोग शामिल है

उन्होने बताया कि खड़गपुर के क्वारेंटाईन सेंटर में रह रहे 13 जवानों की स्वैब रिपोर्ट लंबित है व उसका इंतजार किया जा रहा है उन्होने कहा कि अगर जरुरत हुई तो और भी टेस्ट कराए जा सकते हैं। ज्ञात हो कि दिल्ली से आए खड़गपुर रेल मंडल के कुल 28 जवानों में से 9 जवान पहले ही पोजिटिव पाए गए थे जिसमें से 6 खड़गपुर, 1 बालेश्वर व 1 मेचेदा व 1 उलबेड़िया के थे आज 10 वां मामला घाटशिला से कोरोना पाजिटिव हुआ है खड़गपुर आरपीएफ के डिवीजनल सेक्युरिटी कमिश्नर विवेकानंद नारायण ने बताया कि घाटशिला के पाजिटिव जवान को टाटा मेन अस्पताल, जमशेदपुर के कोविड अस्पताल में भेजा गया है। उन्होने बताया कि कर्मचारियों की कमी को देखते हुए डीआरएम मनोरंजन प्रधान ने अपने वाहन व घर में लगे आरपीएफ जवान को हटा लेने का प्रस्ताव दिया था जिसे पूरा कर लिया गया है। उन्होने माना कि बैरक के बंद होने व जवानों को क्वारेंटाइन में भेजे जाने के कारण स्टाफ में कमी आई है।   

पश्चिम मेदिनीपुर व झारग्राम जिला सील, थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है,पत्रकारों ने लोगों को कराए भोजन

0

खड़गपुर। कोरोना के खतरे को देखते हुए पुलिस व स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से पश्चिम मेदिनीपुर व झाड़ग्राम जिले के सीमांत इलाके में वाहन व आने जाने वालों की जांच व थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। रविवार सुबह से गुड़गुड़ीपाल थाना के ओसी रवि स्वर्णकार के नेतृत्व में पुलिस स्क्रीनिंग अभियान चलाया। ओसी स्वर्णकार ने बताया कि दूसरे राज्यो व जिलों से आने वाले ट्रक चालक, खलासी तथा बाईकसवार सभी की स्क्रीनिंग की जा रही है व संदेह होने पर पुलिस उन्हें हॉस्पिटल जाने की सलाह दे रही है।

मीडियाकर्मियों ने भी निभाया सामाजिक दायित्व
मेदिनीपुर प्रेस क्लब की पहल पर आज मेडिकल कॉलेज के गेट के सामने रोगी के परिजनों को पका हुआ भोजन दिया गया। पश्चिम मेदनापुर प्रेस क्लब की ओर से मेदिनीपुर कोतवाली थाना  के सहयोग से रविवार को मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज में मरीजों के 650 परिजनों को भोजन वितरित किया गया जिसमें चावल, दाल, करी और अंडा शामिल था। प्रेस क्लब अध्यक्ष सौमेश्वर मंडल ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन का प्रयास किया जाएगा।

इधर बीते दिनों झाड़ग्राम शहर में पत्रकारों ने अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए झाड़ग्राम के सब्जी मार्केट में फल-सब्जी बेचने वाले लगभग 100 व्यापारियों को मास्क व दस्ताने बांटे व दुकानदारों से अपील किया कि वे ग्राहकों को फल-सब्जी देते वक्त मास्क व दस्ताने जरुर पहनें। ज्ञात हो कि झाड़ग्राम रिपोटर्स क्लब के संपादक अशोक भट्टाचार्य ने मास्क बांटने के दौरान कहा कि राज्य कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने व्यापारियों से मास्क व्यवहार करने कि अपील की थी लेकिन इसका पालन नहीं किया जा रहा था जिसके कारण रिपोटर्स क्लब ने मास्क व दस्ताने बांटने का निर्णय लिया झाड़ग्राम थाना के आईसी पलाश चट्टोपाध्याय ने भी दुकानदारों से मास्क पहनने व लोगों से घरों में रहने की अपील की।

वाहन की चपेट में आने से सब्जी विक्रेता की मौत
इधर रविवार की सुबह बेलदा में साठ नंबर नेशनल हाईवे में छायापाड़ा के रहने वाले एक सब्जीवाला साईकिल से जब सड़क पार कर रहा था तभी दांतन की ओर से एक वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिससे सब्जी विक्रेता बुरी तरह घायल हो गया उसे बेलदा हॉस्पिटल लेकर गया तो वहां डॉक्टरों ने ज्योतिष बेरा उर्फ बाबू को मृत घोषित कर दिया गया लाकडाउन में कम वाहन होने के बावजूद दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है।

क्वारेंटाइन में रहे 28 जवानों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव, रेल प्रशासन ने ली राहत की सांस, कहा सतर्कता बरती जा रही है

0

                            रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। खड़गपुर रेल मंडल में क्वारंटाईन में रखे गए जवानों में से 28 जवानों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है जिससे रेल प्रशासन राहत की सांस ली है व कहा कि मामले में पूरी सतर्कता बरती जा रही है। खड़गपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी ने बताया कि खड़गपुर के टीबी अस्पताल में क्वारेंटाईन में रह रहे 7 जवानों की कोरोना जांच रिपोर्ट आई है जिसमें सभी रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए इसके अलावा  मेचेदा में भी रखे गए 17 जवानों कि रिपोर्ट नेगेटिव आई है व बालेश्वर में क्वारेंटाईन में रह रहे चार जवान की रिपोर्ट निगेटिव आई है जिससे रेल्वे के साथ बंगाल व उड़ीसा सरकार के लिए राहत की बात है।

ज्ञात हो कि बीते दिनों दिल्ली से लौटे आरपीएफ जवान के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद उसके संपर्क में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर आए लगभग 115 जवानों को अलग अलग जगहों पर क्वारंटाईन में रखा गया था व उनकी सैंपल जांच से लिए भेजी जा रही थी वहीं आज कई जवानों कि जांच रिपोर्ट आई जिसमें सभी नेगेटिव पाए गए। सीनियर डीसीएम आदित्य  ने इस बात से इंकार किया कि दिल्ली से लौटे जवानों को लेकर लापरवाही बरती गई व क्वारेंटाइन में भेजने में देर हुई उन्होने कहा कि रेल प्रशासन सतर्क है व निगेटिव रिपोर्ट आना संतोषजनक है। ज्ञात हो कि दिल्ली से आए खड़गपुर रेल मंडल के कुल 28 जवानों में से 9 जवान पोजिटिव पाए गए थे जिसमें से 6 खड़गपुर, 1 बालेश्वर व 1 मेचेदा व 1 उलबेड़िया के थे।


राशन में गड़बड़ी को लेकर भाजपा ने जताया विरोध 
खड़गपुर। भाजपा ने पश्चिम बंगाल सरकार कोरोना की लड़ाई व राशन प्रणाली वितरण में पूरी तरह विफल रहने को लेकर आज अपने अपने घरों में विरोध जताया गया जिसमें भाजपा के जिलाध्यक्ष शमित दास भी शामिल हुए। भाजपा नेता श्री राव ने बताया कि भाजपा के सांसद, विधायक, नेताओ एवं कार्यकर्ताओं को गरीबों को राहत सामग्री वितरण करने नहीं देने व तमाम तरह की बाधाएं पैदा करने व पुलिस प्रशासन की अत्याचारों के खिलाफ पूरे राज्य में भाजपा की ओर से घर पर रह कर यह आंदोलन किया गया ताकि लाकडाउन का भी उल्लंघन ना हो।

कोरोना को लेकर लोगों को जागरुक कर रहा यमराज 
खड़गपुर। लाकडाउन का ठीक से पालन ना कर रहे लोगों को लाकडाउन के प्रति जागरुक करने के लिए पूर्व मेदिनीपुर जिले के कोलाघाट में  नेहरू युवा  केंद्र की ओर से अद्भुत पहल किया गया। ज्ञात हो कि केंद्र  के सदस्य यमराज के वेशभूषा पहन इलाके में घूमघूम कर लाकडाउन के दौरान बाहर निकलने वाले लोगों से हाथों में सेनिटाईजर की बूंदे देकर उन्हें घर में रहने तथा बहुत जरुरी होने पर मास्क पहनकर ही बाहर निकलने कि सलाह दे रहे है। यमराज खुद मास्क पहने व पोस्टर लगा कोलाघाट के देउलिया बाजार, भोगपुर व आसपास के इलाके में लोगों को जागरुक कर रहे हैं केंद्र के इस पहल की काफी सराहना की जा रही है।

SOUTH EASTERN RAILWAY PRODUCES 91800 FACE MASKS & 5020 LITRES OF HAND SANITIZERS TO FIGHT AGAINST COVID-19 PANDEMIC

0

Kolkata, 26th April, 2020: In view of the on-going outbreak of COVID-19 pandemic, South Eastern Railway is making all possible efforts to produce reusable Face Masks and Hand Sanitizer in its four divisions viz. Kharagpur, Adra, Ranchi and Chakradharpur as well as Kharagpur Workshop. The masks and sanitizer are prepared under the strict supervision and guidance of Medical Department of SER.
All the divisional units of SER and Kharagapur Workshop have geared up their machineries and have produced a total number of 91800 reusable face masks and 5020 litres of hand sanitizer so far.

South Eastern Railway is trying its level best for running of freight and parcel express trains round the clock to ensure uninterrupted supply of essential commodities throughout the country.  The reusable face masks and hand sanitizer are being distributed amongst the frontline employees like loco pilots, guards and concerned staff engaged in running of freight and parcel express trains to ensure their protection. It has also been planned to distribute mask and hand sanitizer to all employees of SER. Apart from the above, masks and sanitizer are also being sent to health units and hospitals over SER. Recently in-house production of Personal Protective Equipment (PPE) Kit has been started at Kharagpur Workshop and Kharagpur  Divisional Unit of SER to prevent infection of health care personnel during treatment of COVID-19 affected people.

  SER’s in-house production will not only ensure timely supply of the masks, sanitizers and PPEs to the frontline staff and health care personnel but will also result in substantial cost savings.

उड़ीसा सीमांत में फंसे बंगाल का लोगों को खड़गपुर लाया गया, बंगाल से दक्षिण भारत इलाज के लिए गए थे लोग

0

                             रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। कोरोना को लेकर उड़ीसा व बंगाल की सीमा सील होने के कारण एक राज्य के लोगों को दूसरे राज्य में आवागमन अब दुरुह हो गया है। अभी तक बंगाल से उड़ीसा आए लोगों में से कुल 1500 लोगों को क्वारनटाईन में रखा गया है एवं उनका टेस्ट करवा रही है.उड़ीसा सरकार। कोरोना के संक्रमित लोगों की बढ़ोतरी के मद्देनजर सरकार ने बालेश्वर सहित पड़ोसी भद्रक एवं जाजपुर जिले में 60 घंटों का शटडाउन लागू किया है शनिवार को दूसरे दिन दुकानें बंद रहीं उड़ीसा पुलिस  राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित थाने विशेष रुप से सक्रिय देखे गए हैं। राजमार्ग पर चलने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है एवं गैरकानूनी रूप से राज्य में जैसे किसी को प्रवेश न करने दिया जाए उसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. पुलिस की गाड़ियां लगातार सभी जगह पेट्रोलिंग करती नजर आई एवं लोगों को घर के अंदर ही रहने के लिए निवेदन करते हुए देखा गया

इधर दक्षिण भारत इलाज के लिए गए बंगाल के लोगों को उड़ीसा व बंगाल के सीमा से बंगाल पुलिस वापस ला रही है पता चला है कि लगभग 600 लोगों को वापस लाया गया व आईआईटी खड़गपुर के बलरामपुर स्थित नवनिर्मित अस्पताल मे रखा गया व चेक करा कर इनलोगों को वाहन से उत्तर बंगाल, हुगली व अन्य जगहों  में इन लोगों का घर भेजा जा रहा है। खड़गपुर के एसडीपीओ सुकमल कांति दास का कहना है कि दांतन इलाके में इन लोगों को रोका गया था यये लोग चेन्नई के अपोलो हॉस्प्टिल गये थे पर लाकड़ाउन के कारण वे  वहां  फस गये  थे. वे लोग वहाँ  से  एम्बुलेंस के द्वारा  अपने  परिजन  को लेकर वापस आये।  पश्चिम मेदिनीपुर जिला प्रशासन और पश्चिम मेदिनीपुर जिला पुलिस ने उनकी मदद के लिएअपना हाथ बढ़ाया और नवनिर्मित आईआईटी अस्पताल में आश्रय दिया गया उन्होने रोगियों के लिए दवाइयों, बर्फ और ऑक्सीजन की खरीद कर फंसे हुए लोगो की सहायता के लिए स्वंयसेवकों की प्रशंसा की।


पुलिस ने लाकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ खड़गपुर में चलाया अभियान, डेबरा में क्वारेंटाईन सेंटर का विरोध

0

खड़गपुर।  आरपीएफ जवानों के कोरोना पाजिटिव होने के बाद आज खड़गपुर शहर थाना बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया व बाईक जब्त किया जबकि डेबरा में क्वारेंटाईन सेंटर बनाए जाने का गांववासियों ने विरोध किया। खड़गपुर के एसडीपीओ सुकमल कांति दास ने शनिवारो को कहा कि खड़गपुर बैरक के 6 आरपीएफ जवान सहित खड़गपुर रेल मंल में 9 कोरोना पाजिटिव पाए गए जिन्हें इलाज के लिए पूर्व मेदिनीपुर के अलावा अन्य कोविड अस्पताल में भेज दिया गया वहीं 115 अन्य जवानों को क्वारंटाईन में भेज दिया गया है़। उन्होनें बताया कि कोरोना के पाजिटिव केस मिलने के बाद खड़गपुर पुलिस की ओर से शहर को हाटस्पाट घोषित कर दिया गया है। उन्होनें खड़गपुर वासियों से अपील करते हुए कहा कि बहुत जरुरी ना होने पर घर से बाहर ना निकले, सामाजिक दूरी बनाए रखे तथा मास्क, सैनिटाईजर व साबुन का इस्तेमाल जरुर करें। उन्होनें बताया कि संदिग्ध जवानों को खड़गपुर के बलरामपुर के समीप बन रहे आईआईटी हास्पिटल व मेडिकल कालेज में रखा गया है।

बड़ी संख्या में आरपीएफ जवानों क क्वारेंटाईन सेंटर में जाने  के बाद खड़गपुर स्थित कई पोस्ट में जवानों की कमी हो गई है इसलिए रेल राजकीय पुलिस के जवान आरपीएफ के काम में बाथ बंटा रहे हैं। इधर आरपीएफ जवानों के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद पुलिस हरकत मे आ गई है व आज बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ अभियान चलाते हुए बाईक जब्त किया। पुलिस का कहना है कि खड़गपुर शहर से  कुल 11 बाइक जब्त किया गया है।जबकि डेबरा के आडिटोरियम हाल में क्वारेंटाईन सेंटर बनाए जाने के निर्णय से नाखुश गांववासियों ने विरोध जताया ज्ञात हो कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित डेबरा के आडिटोरियम हाल में क्वारेंटाइन सेंटर बनाए जाने को लेकर हाल में आज बैठक हुई बैठक के बाद गांववासियों ने टीएमसी विधायक सलिमा बीबी का घेराव कर विरोध जताया ग्रामीण महिलाओं का कहना था कि क्वारेंटाइन सेंटर में अन्य राज्यों के लोगों को रहने नहीं दिया जाएगा। इधर एंबुलेंस में सफर किए जाने वालों की शिनाख्त कर क्वारेंटाईन सेंटर में भेजा जा रहा है। ज्ञात हो कि दो दिन पहले घाटाल के रहने वाले एंबुलेंस ड्राइवर को कोरोना पाजिटिव पाया गया था जिसके बाद व्यक्ति के संपर्क में आए नर्स व चिकित्सा कर्मयों को क्वारेंटाइन में भेज दिया गया पता चला है कि उक्त वयक्ति ने पैस के लालच में लाकडाउन शुरु होने पर एंबुलेंस से  रोगी के बजाय कई यात्रियों से अतिरिक्त भाड़ा लेकर यात्रियों को सेवा दी थी।

relief distributed by IIT, GYWS & SERMC

0


                 raghunath prasad sahu
Gopali Youth Welfare Society has created a team of volunteers and took the responsibility for the door to door distribution of ration to the rural households to ensure basic nutrition for them and their children in this time of crisis.Professor Dipak Kumar Maiti also helped GYWS in availing masks and sanitizers which were distributed among the locals. 2000 families were given
3kg Rice, 2kg Potato, 1/2kg Onion, 100g Nutrella

 IIT authority distributing relief materials under “Alumni Social Welfare
Mission” to financially weaker section members and helpers who are the part of IIT community at PURI GATE (In front of SBI). IIT Registrar prof B.N Singh, security officer S S Jha &others took part in the prog approx 2k people is benefitting in relief prog including toto & rickshaw puller of the campus.

SERMC distribured food to poors
SERMC, Workshop Branches distributed food to needy persons in Barbetia and Jhapetapur areas. More than 300 needy persons were benefited in this program which was conducted in the guidance of Rakesh Kumar Singh, coordinator (WS),

Kharagpur and with the instruction of  S R Mishra, Genl. Secretary, SERMC.
Pradeep Kumar, AJGS(WS), Arnab Mukherjee, Dy. Coordinator (WS), Sekhar,  Shiva Murty, Eswar Rao, Surendra Reddy, Sujoy Bose were present.

लाकडाउन के कारण जरुरतमंद वकीलों, पुरोहितो को भी दी गई सहायता

0

खड़गपुर। गरीब व जरुरतमंद लोगो के अलावा समाज के कुछ अन्य वर्ग जो कि लाक़डाउन की मार झेल रहे हैं उनलोगों को सहायता दी गई। पश्चिम मेदिनीपुर जिला बार एसोसिएशन की ओर से शनिवार को जिले के लगभग 200 वकीलों को लॉकडाउन के दौरान आर्थिक सहायता दी गई। इस अवसर पर एसोसिएशन के सचिव अरूप वर्मा ने बताया कि बीते लगभग डेढ़ महीने से अदालत का सामान्य कामकाज ठप है सिर्फ आपराधिक मामलों के जमानत जैसे काम ही हो रहे हैं जिससे कई वकीलो को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है ऐसे लोगों को एसोशिएसन की ओर से मदद दी गई। मेदिनीपुर जिला अदालत स्थित एसोशिएसन के कार्यक्रम में एसोशिएसन के सह सचिव शुभजित सिंह, कोषाध्यक्ष अभिजीत सामंत, सह सचिव अनिरुद्ध दे, स्पोर्ट्स सचिव अरिजीत वर्मा व अन्य उपस्थित थे। इधर खड़गपुर ओल्ड सेटलमेंट बालाजी मंदिर कमेटि की ओर से खड़गपुर शहर के विभिन्न मंदिरों के 30 गरीब पुरोहितों को मंदिर परिसर में राशन वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम में खड़गपुर के एसडीपीओ सुकमल कांति दास व कमेटि के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।
जबकि पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में उषारानी घोड़ाई(42) नामक महिला की विद्युत स्पर्श से मौत हो गई। पता चला है कि रविंद्रनाथ के बागान से अक्सर सब्जियों कि चोरी होती थी जिसके कारण उसने अपने बागान में विद्युत तार बिछा रखा था ताकी कोई वहां ना जाए महिला को शायद यह बात पता नही थी व जब वह बागान में गई तो वहां विद्युत के स्पर्श में आ गई जिसके कारण उसकी मौत हो गई।

बाद में सुबह रवींद्रनाथ कि नजर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया व रविंद्रनाथ को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है। ज्ञात हो कि महिला का पति गणेश पेशे से दिन मजदूर है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि लाकडाउन के कारण काम ना मिलने से खाने पीने कि हो रही दिक्कत के कारण महिला चोरी करने गई थी।