Home Blog Page 398

क्वारेंटाइन सेंटर को लेकर दिलीप के पोस्ट को टीएमसी विधायक विक्रम ने कहा फर्जी, अजित माईति ने किया दांतन का दौरा, कहा मौत के सौदागर चिंतित

0

                           रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व मेदिनीपुर के सांसद दिलीप घोष के फेसबुक वाल पर पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दांतन के एक क्वॉरेंटाइन सेंटर के सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन ना करने वाला  वीडियो पोस्ट किए जाने के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। पोस्ट किए गए वीडियो को लेकर दांतन के तृणमूल विधायक विक्रम प्रधान ने दिलीप घोष पर राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिश बताया। ज्ञात हो कि मंगलवार को दिलीप घोष ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें कई रोगी व उनके परिजन एक क्वारंटाइन सेंटर में एक साथ नजर आए इसको लेकर दिलीप घोष ने राज्य सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे में संक्रमण और भी बढ़ जाएगा। उक्त वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल विधायक विक्रम प्रधान ने कहा कि इस संकट की घड़ी में दिलीप घोष लोगों का हालचाल जानने के लिए सामने नहीं आ रहे हैं लेकिन एक वीडियो पोस्ट करके यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें लोगों की कितनी फिक्र है उन्होने सांसद पर राजनीति करने से पीछे नही हट रहे है।
इस मामले में भाजपा के जिला सभापति समित दास ने कहा कि सांसद द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो बिल्कुल सच है व विडियो पोस्ट किए जाने के बाद पुलिस व प्रशासन की ओर से उस  सेंटर की दशा बदली गई ताकि सरकार की कमियां छिपाई जा सके। इधर टीएमसी के जिलाध्यक्ष अजित माईति ने आज दांतन का दौरा कर कैंप में गए व मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जो लोग मौत के सौदागर है वे लोग परेशान है गुजरात, यूपी जैसे प्रदेश में मौतो की संख्या बढ़ी है लेकिन बंगाल में मौत कम हुई है इसलिए विरोधी दल चिंतित है उन्होने कहा कि ममता के निर्देश पर सभी की जांच कर विभिन्न जिलों में रोगियों व उसके परिजनों को भेज दिया गया है।

भाजपा की ओर से सम्मानित किए गए सफाई कर्मचारी
खड़गपुर। खड़गपुर नगरपालिका के वार्ड संख्या 16 में भाजपा की ओर से कोरोना के फ्रंट लाइन वारियर यानी सफाई कर्मचारियों सम्मान दिया गया। इस अवसर पर सफाई कर्मचारियों पर पुष्प वर्षा की गई व मास्क, हैंड वॉश और मिठाई देकर अभिवादन  किया गया। इस अवसर पर अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि महामारी के दौर में सफाई कर्मियों के योगदान को देखकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर सामाजिक दूरी बरकरार रखा गया। इस अवसर पर सजल राय, दीपसोना घोष, जगदीश अग्रवाल, दीनेश दोलाई, नितिन जैन, मनोज सिंह, टिंकू सिंह, बेबी कोले व अन्य उपस्थित थे।

इधर मेदनीपुर शहर में मेदिनीपुर नगरपालिका की ओर से यमराज व कोरोना के बीच पथ नाटिका के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।

खड़गपुर में एक और जवान कोरोना पाजिटिव कुल संख्या 11 पहुंची, मेचेदा के जवान के निगेटिव होने से सक्रिय रोगियों की संख्या 10 ही है टीबी अस्पताल में क्वारेंटाईन में था जवान, रेलवे मेन अस्पताल में है भर्ती

0


                           रघुनाथ प्रसाद साहू
अस्पताल के आसपास के इलाकों को किया गया है सील
खड़गपुर। खड़गपुर में एक और जवान गुरुवार को कोरोना पाजिटिव पाए जाने से कुल पाजिटिव जवानों की संख्या 11 पहुंच गई है जबकि 11 में से एक जवान के बुधवार को निगेटिव हो जाने से सक्रिय मामलों की संख्या 10 ही है। ज्ञात हो कि उक्त जवान दिल्ली से आए 28 जवानों में शामिल था व उसे टीबी अस्पताल के क्वारेंटाईन सेंटर में रखा गया था।

आरपीएफ के सीनियर डीएससी विवेकानंद नारायण ने बताया कि खड़गपुर के टीबी अस्पताल में में दिल्ली से आए कुल 18 जवानों को क्वारेंटाइन में रखा गया था जिसमें से पहले ही छह जवान पाजिटिव पाए गए थे जबकि 12 बचे जवानों में से 11 निगेटिव जबकि एक पाजिटिव है चूंकि उक्त जवान दिल्ली से आए थे इसलिए प्रथम जांच में उक्त जवान का निगेटिव आने के बावजूद दूसरा टेस्ट कराया गया जिसमें एक पाजिटिव निकला पता चला है कि उक्त जवान को फिलहाल खड़गपुर रेल मुख्य अस्पताल में रखा गया है

व उसे रेल के  किसी अन्य जगह पर शिफ्ट किया जा सकता है या नहीं कहा नहीं जा सकता। इधर क्वारेंटाईन सेंटर से जवान को रेल मुख्य अस्पताल में लाने के कारण रेल मेन अस्पताल को चारों ओर से सील कर दिय गया है व सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ज्ञात हो कि इससे पहले खड़गपुर टीबी अस्पताल के छह जवानों को पूर्व मेदिनीपुर जिले के मेछोग्राम स्थित निजी कोविड अस्पताल में रखा गया था पर रोगियों की संख्या को देखते हुए राज्य स्वास्थय़ विभाग ने नए रोगी को लेने से अहमति जताई है।

ज्ञात हो कि अब तक के कुल 11 पाजिटिव जवानों में से 10 सक्रिय कोविड रोगी है इनमें से 7 खड़गपुर, 1 बालेश्वर, 1 उलबेड़िया व 1 घाटशिला के हैं जबकि बुधवार को मेचेदा के जवान का दूसरे टेस्ट निगेटिव आ गया था जबकि लगभग 120 जवान क्वारेंटाईन में है। खड़गपुर में एक और जवान के पाजिटिव आने से रेल प्रशासन व स्वास्थय विभाग चिंतित है।  इधर पश्चिम मेदिनीपुर जिला प्रशासन की ओऱ से गुरुवार को कुल 90 लोगों के कोविड टेस्ट कराये जाने की खबर है। 

रिलीफ क्वार्टर के लोगों ने राहत सामग्री वापस लौटाई, चेयरमैन क्षुब्ध आरामबाटी में भी राशन डीलर को लेकर बवाल, डेबरा में भी लोगों ने काटा बवाल

0

खड़गपुर। खड़गपुर नगरपालिका के वार्ड संख्या 20 के धनसिंग मैदान के समीप स्थित रिलीफ क्वार्टर के लोगों ने चेयरमैन व पार्षद प्रदीप सरकार की ओर से दिए गए राहत सामग्री वापस कर दी। पता चला है कि बस्ती इलाके के कुछ घरों में चेयरमैन ने मंगलवार बतौर राहत दो किलो चावल दिए थे पर स्थानीय लोग दो किलो चावल दिए जाने से चावल की गुणवत्ता व मात्रा दोनों कम होने का आरोप लगा राहत सामग्री वापस लौटा दी पता चला है कि घटना से चेयरमैन प्रदीप सरकार नाखुश है हांलाकि उनसे प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई।
इधर आरामबाटी इलाके में स्थानीय युवकों पर दो लाख रु फिरौती की मांग का आरोप लगा है आऱोप है कि बीते दिनों सालिशी सभा आयोजित कर राशन डीलर माया मजूमदार को रु देने की बात कही गई व राशन कम देने के लिए उसे अपमानित किया गया ज्ञात हो कि उक्त बैठक में वार्ड पार्षद सनातन लाल यादव भी उपस्थित थे राशन विक्रेता के आरोप पर खड़गपुर खाद्य विभाग के अधिकारी सौम्य चटर्जी का कहना है कि स्थानीय लोगों ने डीलर को अपमानित किया इस बात की खबर है व पैसे की माग की गई पर कितने रु की मांग की गई यह वह नहीं बता सकते। वार्ड 32 के पार्षद सनातन यादव का कहना है कि डीलर कम राशन देती थी इसलिए बुधवार को डीलर से मिलकर कमेटि बना मामले को सुलझा लिया गया है अब राशन देते वक्त कमेटि के लोग निगरानी करेंगे हांलाकि फिरौती मांगने की घटना से उसने इंकार किया है।
इधर डेबरा थाना इलाके के राधामोहनपुर गांव के समीप बीते दिनों गांववालों ने राशन का चावल ले जाते वक्त तारापद खाटुआ नामक एक राशन शाप में काम करने वाले कर्मचारी को रंगे हाथ पकड़ा। गांव वालों का कहना है कि इससे पहले भी पिकअप वैन की मदद से राशन डीलर ने चार बोरी चावल दूसरे जगह भेज दी है। वहीं इस मामले में तारापद व राशन डीलर पार्थसारथी अपने ऊपर लगाए गए आरोप से इंकार किया है गांव वालों का कहना था कि अगर वे निर्दोष है तो फिर रात के अंधेरे में ही क्यों चावल ले जा रहे थे लोगों को भड़के देख पुलिस थाना ले जाकर तारापद से पूछताछ की।

PPE kit donated to chandmari by BJP, ration & food to poors by GYWS, ST.JOHN AMBULANCE, SRISTI & SERMC

0

                    raghunath prasad sahu
On behalf of BJP Kharagpur Uttar Mondal, PPE kit 3 pc, face masks 50 pc, hand gloves 40 pairs sanitizers 5 bottles and a letter of thanks for their dedicated work was given to KGP Sadar hospital superitendent krishnendu mukherjee.MP representative Sk.Abdul Moyeen, mondal president Deepsona Ghosh, G.S Manoj dey,VP Badal Das, Suman Das & Shibham Sonar were present on the occassion.

Gopali Youth Welfare Society came forward in panedemic to help poor & needy people. They distributed 5000 masks in 7-gram panchayats i.e, Arjuni, barkola,  hariatara, khelar,bhetia,Kalaikunda & Gopali.
Each Gram Panchayat was given 500 masks to be distributed to the needy people. 20 extra masks were handed for Pradhans office bearers. They were also offered N -95 masks with sanitizers for volunteers with the remaining  about 500 masks would be provided to  ASHA workers, police, BDO SDO office, etc and 1000 masks would be distributed to Jagriti Vidya Mandir’s students, parents,teachers &worker’s. Earlier GYWS distributed ration to 2000 villagers.

8th phase Raw ration (Rice, Dal, Patato, onion, Muri, Biscuits, Musterd oil, salt) distributed to needy and poor people and creating awareness of Novel Corona (COVID-19) at Malancha Burning ghat area by St. John Ambulance India Brigade wing, Kharagpur Ambulance Division. with the help of Shristi, a women’s organizations have donated foods supplements.

As per instruction of  S.R. Mishra, GS, SERMC. WORKSHOP BRANCHES distributed FOOD among 300 Poor, Needy and socially challenged people’s on Wednesday. In 3 phases around 1000 people served in kgp.

मेचेदा का आरपीएफ जवान दूसरे टेस्ट में निगेटिव निकला, खड़गपुर रेल मंडल के कुल 10 कोरोना प्रभावित जवानो में थे शामिल

0

खड़गपुर। मेचेदा में तैनात आरपीएफ जवान का दूसरे टेस्ट में निगेटिव निकला जबकि पहले टेस्ट में पाजिटिव निकला था व कुल 10 पाजिटिव जवानों में वह शामिल था। ज्ञात हो कि उक्त जवान का मेछोग्राम के निजी बोड़ोमां कोरोना अस्पातल में इलाज चल रहा था।सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी ने बताया कि मेचेदा के जवान का दूसरा टेस्ट निगेटिव आया है लेकिन एहतियात के लिए उसे क्वारेंटाइन में रखा गया है। 10 पाजिटिव जवानों में 6 खड़गपुर, 1 बालेश्वर, 1 मेचेदा, 1 उलबेड़िया व 1 घाटशिला के थे। लेकिन मेचेदा के जवान के दूसरे टेस्ट निगेटिव आने से अब रेल मंडल मे कोरोना पाजिटिव जवानों की संख्या अब 9 रह गई है। इधर कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए

आज झाड़ग्राम शहर के सार्वजनिक स्थलों को सेनिटाइजेशन किया गया जिसमें बाजार, बैंक, एटीएम वगैरह शामिल है। ज्ञात हो कि झाड़ग्राम जिला ग्रीन जोन में है व जिले से के झाड़ग्राम सांकराइल सीमा से एक कोरोना पाजिटिव रोगी के पाए जाने की खबर है जबकि कुछ लोगों को क्वारेंटाइन में रखा गया है।

उड़ीसा सीमा पर फंसे बंगाल के मरीज को घर पहुंचाने को लेकर भिड़े भाजपा-टीएमसी , भारती ने राज्य सरकार पर लगाया लापरवाही का आरोप , टी एम सी ने आरोप को नकारा, पुलिस ने 500 लोगों को उड़ीसा सीमा से बंगाल लाने का दावा किया

0

                          रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। उड़ीसा सीमा पर फंसे बंगाल के मरीज को घर पहुंचाने को लेकर भाजपा व टीएमसी के बीच राजनीतिक लड़ाई छिड़ गई है। भाजपा ने राज्य सरकार पर सीमा पर फंसे लोगों को वापस लाने में कोताही बरतने का आरोप लगाया जबकि टीएमसी ने आरोप को नकारते हुए कहा कि राजनीतिक अस्तित्व को बचाने के लिए अनर्गल प्रलाप कर रही है भाजपा जबकि पुलिस ने 500 लोगों को उड़ीसा सीमा से एंट्री देने का दावा किया है। ज्ञात हो कि उड़ीसा व बंगाल की सीमा पर फंसे मरीज व उसके परिजनों पर भाजपा प्रदेशाध्क्ष भारती घोष ने कहा कि वे पश्चिम मिदनापुर जिले की सीमा दांतन के सोनाकेनिया में  फंसे मरीजों और उनके रिश्तेदारों को वेल्लोर से वापस राज्य में प्रवेश करने दें। कई परिवार ऐसे हैं जो मरीजों के साथ चार या पांच दिनों तक असहाय पड़े हैं प्रशासन उन्हें राज्य में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दे रहा है। भारती घोष का कहना है कि कई परिवार लगभग लाखों रुपये खर्च कर कार किराए पर लेकर राज्य लौट रहा था इन लोगों को वेल्लोर प्रशासन ने अनुमति दी है फिर बंगाल को वापस क्यों नहीं लेना चाहिए। राज्य सरकार को आड़े  हाथो  लेते हुए  हुए, भारती घोष ने सवाल उठाया, क्या राज्य के असहाय लोगों के लिए कोई जिम्मेदारी नहीं है? सरकार को उन्हें भोजन उपलब्ध कराने, अपने रोगियों के लिए दवाएँ खरीदने, चार-पाँच दिनों के लिए सीमा पर रोके बिना राज्य में प्रवेश करने की अनुमति देकर उनके संक्रमण की जाँच करने की आवश्यकता थी क्योंकि वे दूसरे राज्य से आए थे, और अगर कुछ नहीं मिला तो उन्हें घर भेजने के लिए व्यवस्था क्या कार्रवाई करना सरकार की जिम्मेदारी नहीं है?

भारती के सवालों का जवाब देते हुए टीएमसी के जिलाध्यक्ष अजित माईति का कहना है कि भारती अपने राजनीतिक अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है इसलिए घर बैठ उलजलूल वीडियो जारी करती रहती है उन्होने कहा कि सीमा के लोगों को वापस ले आया गया है कुछ ऐसा ही दावा करते हुए दांतन थाना प्रभारी सुब्रत मजूमदार ने कहा कि सोमवार तक हमलोग लगभग 500 लोगों का बंगाल में प्रवेश करा चुके हैं अब सीमा में फंसे हुए लोग लगभग नहीं है उनलोगों को खड़गपुर में ठहरा कर स्वास्थय जांच की गई व घर वापस भेजा गया इधर भारती का कहना है कि उसके वीडियो देखने के बाद सरकार हरकत मे आई है पहले जो लोग लाए गए उसकी संख्या काफी कम है अब भी उसके पास सीमा में प्रवेश ना मिलने की शिकायतें आ रही है।

लाकडाउन तोड़ने के आरोप में खड़गपुर से 32 गिरफ्तार, प्रचेष्टा योजना का फार्म स्वीकार करने पर रोक से गरीब लोग परेशान,पूर्व मेदिनीपुर से लालगढ़ साईकिल चला पहुंची महिला, ग्रामीणों ने किया विरोध

0

 खड़गपुर शहर में लाकडाउन ना मानने वालों के खिलाफ कार्ऱवाई करते हुए खड़गपुर शहर थाना पुलिस ने बीते दो दिनों में कुल 32 लोग को गिरफ्तार किया है। खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी ने बताया कि सोम व मंगलवार को  गिरफ्तार लोगों को जमानत पर रिहा कर दिया गया।

प्रचेष्टा योजना का फार्म स्वीकार करने पर रोक से गरीब लोग परेशान 
प्रचेष्टा योजना का फार्म जमा देने के लिए बीडीओ व एसडीओ कार्यालयों में सोमवार को उमड़ी भी को देखते हुए बंगाल सरकार की ओर से नोटिस जारी यह स्पष्ट कर दिया गया कि लाकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने हेतु पुरे राज्य में किसी भी एसडीओ या बीडीओ आफिस में प्रचेस्टा योजना का आवेदन फार्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। सरकार के अगले आदेश तक लोगों को इंतजार करना होगा इधर मंगलवार को भी कई गरीब लोग प्रचेष्टा फार्म लेने व जमा देने संबंधी पूरी जानकारी के लिए इधर उधर भटकते देखे गए लोगों का कहना है कि अगर जल्द पैसे या राशन नहीं मिले तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। सीपीआई नेता विप्लव भट्ट ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रचेष्टा को लेकर जो सर्कुलर जारी किया है उससे ज्यादातर गरीब लोग लाभान्वित नहीं हो पाएंगे उन्होने कहा कि राज्य सरकार की गलत नीयत के कारण ही प्रचेष्टा योजना को रोकने की जरुरत आन पड़ी।

पूर्व मेदिनीपुर से लालगढ़ साईकिल चला पटाशपुर से लालगढ़ पहुंची महिला, ग्रामीणों ने किया विरोध
कोरोना के भय को लेकर झाड़ग्राम जिले के लालगढ़ में गांव वालों ने तब विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर किया जब पूर्व मेदिनीपुर जिले के पटाशपुर थाना इलाके के अमर्षी नामक गांव से भारती चक्रवर्ती(59) नामक एक अधेड़ महिला अपने नाती को लेकर साईकिल चलाते हुए डेढ़ सौ किमी दूर लालगढ़ के बापूपाड़ा नामक गांव में अपने भतीजे के घर प्रवेश कर गई। गांव वालों को इस बात का पता चलने पर उन्होनें विरोध प्रदर्शन करना शुरु कर दिया। ज्ञात हो कि स्वास्थ्य विभाग कि ओर से पूर्व मेदिनीपुर जिले को रेड जोन में रखा गया है ऐसे में गांव वालों का प्रदर्शन करना स्वाभाविक था। जब अधिकारियों तक इस बात कि जानकारी पहुंची तो उन्होनें तुरंत महिला उसके नाती व भतिजे को लालगढ़ के स्वास्थ्य केंद्र में जांच करा होम क्वारेंटाइन में भेजा है जबकि शाम मे भारती को वापस पटाशपुर भेज दिया।
स्वस्थ होकर लौटे रोगी
इधर घाटाल महकमा के निजामपुर में गणेश जाना की पत्नी भी आज अस्पताल से स्वस्थ हो कर लौटने से खुश है गाँव वाले हैं ज्ञात हो की गणेश व उसके पिता पहले ही कोरोना से स्वस्थ होकर लौट चुके हैं।  मुंबई से लौटे गणेश पश्चिम मेदनीपुर जिले के प्रथम कोरोना रोगी थे ।

26 और जवानों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव मेदिनीपुर, पांशकुड़ा व उलबेड़िया के है उक्त जवान

0

खड़गपुर। खड़गपुर रेल डिवीजन के मेदिनीपुर, पांशकुडा़ व उलुबेड़िया में क्वारंटाईन में रखे गए जवानों में से मंगलवार को कुल 26 जवानों कि कोरोना जांच रिपोर्ट आई जिसमें से सभी 26 जवान के रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए जबकि मेदिनीपुर के 6 जवानों की रिपोर्ट आना बाकी है।26 में से 9 पांशकुड़ा, उलबेड़िया के 11, व 6 मेदिनीपुर के है। इससे पहले खड़गपुर रेलमंडल के कुल 56 जवान के निगेटिव आए थे जबकि 10 पाजिटिव। इस तरह निगेटिव रिपोर्ट वाले जवानों की संख्या 82 हो गई है। जिन 56 जवान के सोमवार तक निगेटिव आए थे उसमें से 28 घाटशिला, मेचेदा, 17, बालासोर 4 व खड़गपुर के 7 है जबकि खड़गपुर के 13 जवानों का रिजल्ट आना बाकी है। जबकि 10 जो पाजिटिव मंगलवार तक हुए हैं उसमें से से 6 खड़गपुर, 1 बालेश्वर व 1 मेचेदा व 1 उलबेड़िया व 1 घाटशिला के हैं। ज्ञात हो कि बीते दिनों दिल्ली से लौटे आरपीएफ जवान के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद उसके संपर्क में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर आए सभी जवानों को खड़गपुर रेल मंडल के अलग अलग जगहों पर क्वारंटाईन में रखा गया था व उनकी सैंपल जांच से लिए भेजी जा रही थी।इधर जवानों को क्वारेंटाइन में भेजे जाने के कारण स्टाफ की कमी हो गई है जिसका फायदा उठाकर मेदिनीपुर के एफसीआई गोदाम मे आए चावल के कई बोरे को चोरो ने चोरी कर ली सोमवार को मेदिनीपुर कोतवाली थाना पुलिस ने कई चावल बोरा मेदिनीपुर शहर के रांगामाटी इलाके से जब्त किया था व रिक्शा सहित एक को गिरफ्तार किया था।

रेल इलाके में रहेगी बिजली गुल सुबह 10 बजे तक निबटा ले काम लगभग एक घंटे की होगी बिजली कटौती, मलिंचा रोड इलाके में आज सात घंटे रही बिजली गुल

0

खड़गपुर। खड़गपुर वर्कशाप के 33 केवी में काम होने के कारण बुधवार की सुबह 10 बजे से बिजली गुल होगी जो कि 45 मिनट से एक घंटे की हो सकती है। आपातकाल के लिए हाटलाइन 11 केवी सप्लाई ही चलेगी व आपातकालीन सेवा मसलन अस्पताल, स्टेशन व डीआरएम कार्यालय में ही बिजली सेवा रहेगी जबकि रेल कालोनी सहित रेल के समूचे इलाके में बाधित होगी। खड़गपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी ने बिजली कटौती की पुष्टि की है। कटौती को देखते हुए लोगों को जरुरी काम सुबह 10 बजे तक निबटा लेने चाहिए। इधर आज दोपहर हुई खड़गपुर शहर में बारिश से खड़गपुर शहर के विधानपल्ली, छत्तीसपाड़ा, भगवानपुर, गाटरापाड़ा, अतुलमुनी स्कुल सहित आसपास के इलाकों में दोपहर डेढ़ बजे से रात साढ़े आठ बजे तक बिजली गुल रही जबकि शहर के कई इलाके दोपहर डेढ़ बजे से ढ़ाई बजे तक हुई घंटे भर की बारिश से जलमग्न हो गया। राज्य बिजली विभाग के खड़गपुर डिवीजनल इंजीनियर तन्मय भट्टाचार्य़ ने कहा कि तार टूट जाने व कर्मी संख्या कम होने के कारण मरम्मत होने में देर हुई इधर बिजली गुल होने से लोग परेशान रहे।   

कोरोना अपडेट : डर से उबरने की कोशिश में रेल नगरी खड़गपुर …!!

0

                             तारकेश कुमार ओझा
जिस शहर को बड़ी आपदाएं भी नहीं डरा सकी , उसे सचमुच कोरोना ने डरा दिया . हालांकि दिल्ली से लौटे आर पी एफ जवानों के  संक्रमित होने के  शुरुआती झटके के  बाद खड़गपुर ने डर से उबरने की  कोशिशें शुरु कर दी है .
इतिहास पर नजर डालें तो लगता है इस शहर को प्रकृति से निर्भयता का  वरदान मिला हुआ है . पिछले कई दशकों में  अनेक आप दाएं आई , लेकिन शहर का  ज्यादा कुछ नहीं बिगड़ा . केवल सत्तर के  दशक में जिले में  आई विनाशकारी बाढ़ का  पानी शहर के  मुहाने तक पहुँचा था . अलबत्ता गोली – बंदूकों से खड़गपुर का  सामना शुरू से होता आया है , आपसी रंजिश में  लाशें भी गिरी , लेकिन यह अल मस्त शहर अपनी चाल चलता रहा . कोरोना का आतंक शुरू होने और लॉक डाउन के  दौरान भी  शहरवासियों का  जोर डर के  बजाय नियमों के  पालन और भूखों को भोजन कराने पर रहा . लेकिन दिल्ली से लौटे  आर पी एफ जवानों के  कोरोना संक्रमित  होने की घटना ने वाकई लोगों में  सिह रन दौड़ा दी . वाकये के बाद एक आरपीएफ जवान के रेल पुल से छलांग लगा कर आत्महत्या की कोशिश को भी कोरोना फोबिया का नतीजा बताया गया .  अलबत्ता क्वांरीटाइन में  रह रहे  56 जवानों की  रिपोर्ट निगेटिव आने से लोगों  को कुछ राहत मिली है . लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में  जवानों का  संगरोध में  रहना आशंका ओं के  अंधेरों को गहरा कर रहा है , लेकिन इसी के  साथ डर से उबरने की  कोशिशें भी जारी है . इसकी झलक सोमवार को जनजीवन में  देखने को मिली , जो दो दिन पहले से बिल्कुल अलग थी . खड़गपुर रेल मंडल के  वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक आदित्य चौधरी ने कहा कि संगरोध में रहे  56 आर पी एफ जवानों की रिपोर्ट निगेटिव आई है , यह राहत की  बात है . घटनाक्रम पर नजर रखी जा रही है .
————————–
 लेखक पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में रहते हैं और वरिष्ट पत्रकार हैं। संपर्कः 9434453934, 9635221463