Home Blog Page 397

sermc fed the poors, All bengal sidhu kanhu foundation donated raw foods.

0


raghunath prasad sahu

kharagpur, As the Lockdown goes on, our efforts to feed the thousand of poor and downtrodden people continue said  Biplab Das Choudhury secy SERMC br-1, open line. He said presence of col. S.K chowdhry honourable CWM/KGP and sri raja WPO/KGP in the prog ,which was organised by sermc near bhandari vehicle showroom, kaushallya rd inspired us .Their patronisation will surely ignite our zeal and spirts further to keep lending our a hands.

All bengal sidhu kanu foundation distributed raw food materials to two hundred people near christopher day school. SDPO,kgp sukamal kanti das grace the prog. foundation  president subhash kumar thakur, secy shankar dey sanjay sharma abhishek roy sunil yande , bablu sharma vijay yadav rinku das and others attended the programme.

खड़गपुर में पुलिस ने अभियान चला 7 लोगों को लिया हिरासत में, दर्जन भर वाहन जब्त, नंदीग्राम में राशन को लेकर हंगामा, तोड़फोड़

रघुनाथ प्रसाद साहू

खड़गपुर। खड़गपुर शहर थाना पुलिस लाकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए आज शहर भर से सात लोगों को गिरफ्तार किया व दर्जन भर वाहन जब्त किए। इधर एसडीपीओ सुकमल कांति दास के नेतृत्व मे पुलिसकर्मी शहर के इंदा, खरीदा, मलिंचा गोलबाजार सहित कई इलाकों का दौरा किया व बाजार तथा राशन दुकान का भी मुआयना किया। राशन दुकानों के समक्ष सोशल डिस्टेंसिंग बरतने के लिए जमीन में गोलाई भी बनाया गया।

इधर पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में लोगों ने राशन डीलर के खिलाफ कम राशन देने का आरोप लगाया राशन दुकान के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया व गुस्साए लोगों ने वहां खड़ी राशन डीलर की बाइक व स्कूटी को क्षतिग्रस्त कर नहर में फेंक दिया। जानकारी के मुताबिक जब उन्हें मिले राशन की क्वांटिटी पर शक हुआ तो उन्होनें दूसरे किसी दुकान पर चावल की वजन कराई जिसमें से कई लोगो को मिले चावल में काफी कम रही जिससे गुस्सा होकर लोगों ने राशन दुकान के समक्ष प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। लोगों के गुस्से को देखकर आरोपी राशन डीलर मौके से फरार हो गया जिससे लोगों ने अपना गुस्सा वाहन में उतारा। बाद में खबर मिलने पर पुलिस व खाद्य विभाग के अधिकारी वहां पहुंचे व लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।

आरपीएफ के छह जवान कोरोना को मात दे पहुंचे खड़गपुर, एहतियातन रहेंगे क्वारेंटाईन सेंटर में खड़गपुर ग्रामीण ब्लाक की अधेड़ महिला कोरोना पाजिटिव, हावड़ा में चिकित्साधीन

0

                          रघुनाथ प्रसाद  साहू
खड़गपुर। कोरोना वायरस से ग्रसित 6 आरपीएफ के जवान जो खड़गपुर शहर के रहने वाले थे सोमवार को कोरोना को मात दे वापस खड़गपुर लौट आए हैं इस खबर से रेल प्रशासन, खड़गपुर शहर व राज्य सभी ने राहत कि सांस ली है। ज्ञात हो कि बीते दिनों दिल्‍ली से अस्त्र ले लौटने के बाद ये जवान कोरोना की चपेट में आ गए थे जांच में वे कोरोना पाजिटिव पाए गए जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए मेछोग्राम के बोड़ोमा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां लगभग 11 दिनों तक इलाज चलने के बाद उनका इलाज सफल रहा और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई जिसके बाद आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और वे जवान अपने-अपने घर लौट आए। हालांकि ऐहतियात बरतने के उद्देश्य से उन्हें अभी 14 दिन होम क्वारंटाइन में रहना होगा। खड़गपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी का कहना है कि खड़गपुर के छह जवान आज स्वस्थ हो लौटे हैं इनलोगों को एहतियातन क्वारेंटाइन में रखा जाएगा। ज्ञात हो कि खड़गपुर रेल मंडल के कुल 11 जवान कोरोना पाजिटिव हुए थे जिसमें से मेचेदा के जवान पहले ही निगेटिव होने पर क्वारेंटाइन में भेज दिया गया है जिससे कुल चार जवान ही चिकित्साधीन है जिसमें से दो बंगाल, एक उड़ीसा व एक झाड़खंड में चिकित्साधीन है।

इधर राज्य प्रशासन की ओर से खड़गपुर रेल मुख्य अस्पताल में भर्ती कोरोना पाजिटिव जवान को कोरोना अस्पताल में स्थानातंरण करने की अनुमति ना मिलने से क्षुब्ध है खड़गपुरवासी। रेल प्रशासन का कहना है कि उक्त जवान को कोरोना अस्पताल में भर्ती के लिए जिला प्रशासन को चार पत्र लिख चुके हैं जिला के मुख्य स्वास्थय अधिकारी गिरिश चंद्र बेरा का कहना है कि पत्र मिली है जिसे राज्य सरकार को भेज दिया गया है अनुमति मिलने के बाद आगे कार्रवाई होगी। आरपीएफ जवान के स्वस्थ होने से जहां खड़गपुर वासी राहत की सांस ली है वहीं खड़गपुर ग्रामीण थाना इलाके की 56 वर्षीय गृहवधु के कोरोना पाजिटिव होने से जिला स्वास्थय विभाग सतर्कता बरतते हुए महिला के परिजन सहित कुल 15 लोगों को क्वारेंटाईन में भेज दिया है।ष पता चला है कि बीते 18 अप्रैल को महिला को कार मे हावड़ा के नारायणी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में दाखिला कराया गया जहां ब्लड कैंसर का इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान महिला कोरोना पाजिटिव पाया गया है जिसके बाद प्रशासन सतर्क हो गई है व परिजन सहित अन्य लोगों को होम क्वारेंटाइन में रहने को कहा है। 


भाजपा ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित, भारत माता समिति का रक्तदान

0

 खड़गपुर । भाजपा खड़गपुर उत्तर मंडल की ओर से वार्ड नं 9 में कोरोना लड़ाई में प्रमुख भूमिका निभाने वाले योद्धा सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस  अवसर पर सजल राय, अभिषेक अग्रवाल, अश्विनी सिंह  सच्चिदानंद प्रसाद, दिनेश दोलाई, सुरेश पांडे, भूषण शर्मा व अन्य ने योगदान दिया।

 भारत माता समिति की ओर से रक्तदान
 कोरोना वायरस  महामारी व लॉकडाउन के कारण रक्त में आई कमी को देखते हुए भारत माता समिति, खड़गपुर के 16 सदस्यों ने चांदमरी अस्पताल मे रक्तदान किया।

RTS donated 19k to balaji mandir for poor feeding, MBC fed the poors

0

kharagpur, 03rd May 2020, Rashtretara Telugu Samakhya (RTS)West Bengal Kharagpur  branch members have donated Rs.19,000 amount to Balaji Mandir committee  to feed  300 poor people for 5 days, total 1500 poor people in and around  kharagpur through Balaji Mandir  old Settlement, Kharagpur. President of the temple Damodara Rao have received the donation from rts  member K.V.Ramana Rao.Damodar Rao appreciated our contribution, he said poor feeding program started  on March 26th will continue till May 17th.R.Sundara Rao,President  RTS, K.Venu Gopala Rao, A.Srinivasa Rao, A.Mohan, RVSN Murthy,V.Satyanandam,
Prabhakar Rao,B.Sundara Rao  attended the prog which held in mandir premises.

 Milan Boys Club distributed food among 250 needy people of Bhagwanpur, Majipara,Jhin Talab and Gatarpara in memory of Lt. Sangeeta Pillay. In this program  Prem Sagar Sharma,Narsing Agarwal, Srinu Pillay,Amit Sharma,Anil Singh, Mannu paswan,Deepak Singh, Surender, Manoj Singh, Ranjeet Singh, Manoj Sah,Santosh Ojha,Sonu Sharma, Pradip Gupta,Srinu Rao, Deepak Singh,Jittu Yadav,Chotu Sharma, Santosh Yadav, Suraj Singh,Vishal Mishra,Kailash Sharma,Rajesh Sharma,Rajesh Agarwal, Mitesh Agarwal & others were present.

sermc demands tranfer of korana positive rpf jawan, blood donation by kgp t ps

0

kharagpur, SERMC KGP Division and Workshop branches given deputation regarding the Covid-19 patient admitted in Divisional Railway Hospital of Kharagpur. It was requested to shift the patient to Covid-19 hospital earmarked by the State government. The Railway hospital is located in the midst of residential area and moreover, there are different types of patients admitted in the hospital like maternity, children, heart patients etc.the patients with other ailments may fall in risk of spread of the deadly disease.
A representation was handed over to CMS and DRM, Kharagpur urging to save the non-covid in-patients by considering our plea.

 A Blood donation camp has been organised by kharagpur town Police station on 02/05/2020 at PS campus. Kharagpur sub divisional hospital blood bank collected blood from 36 police personnel and the event was graced by AddlSP (HQ), SDPO Kharagpur and superintendent of  SD Hospital, kharagpur.

ANUGRAHA ngo & MISSION LIVING SCHOOL till date distributed ration to more than 200  families(rice,dal,puffed rice,potatoes and onions)in Panchberia,Gokulpur,Khalkona,Aandharia and various places in Kharagpur town among needy and daily wages workers family.

TODAY  DEVOTEES OF SRI KODANDA RAMALAYAM  TEMPLE OF NEW SETTLEMENT DISTRIBUTED 9 type of FOOD GRAINS TO 12 (TWELVE)POOR BRAHMIN FAMILIES  DUE TO LOCKDOWN OF THE COUNTRY.

Today the Prasanna Kalyana Venkateswara Balajee temple 36 para kgp distrubuted.10 type of food grains to 70 people on the eve of present situation

टीएमसी नेता पर राशन दुकान में गलत बैनर लगाने का आरोप, पार्षद ने जताया विरोध, टीएमसी ने झाड़ा पल्ला

0

                          रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। टीएमसी नेता पर राशन दुकान में गलत सरकारी बैनर लगा लोगों को संशय में डाल राशन में गड़बड़ी का आरोप लगा है पुलिस आरोपी युवकन को हिरासत में ले पूछताछ किया व बाद मे रिहा कर दिया। जानकारी के मुताबिक खड़गपुर शहर के मलिंचा 14 नंबर वार्ड में बाजार में स्थित राशन दुकान के पास बैनर लगा मिला उक्त जगह पर राशन की चार दुकानें हैं । आरोप है कि टीएमसी के स्थानीय नेता ने बैनर लगाया जो कि खाद्य व आपूर्ति विभाग की ओर से प्रचारित किया गया उल्लेख था जिसमें 10 हजार रु मासिक आय, सरकारी पेंशन भोगी, सरकारी व सरकार अनुमोदित संस्था, करदाता व्यवसायी,5 एकड़ से ज्यादा खेत के मालिक होने, चार पहिए वाहन के मालिक सहित अन्य लोगों को राशन ना लेने व कार्ड सरेंडर करने की बात कही गई थी अन्यथा विभाग की ओर से राशन कार्ड रद्द कर दिए जाने की बात का उल्लेख था।

एमआर दुकान से जुड़े संचारी सामंत का कहना है कि स्थानीय टीएमसी नेता शैवाल चटर्जी ने अपने सहयोगी के साथ बैनर लगाया। आरोप है कि बैनर देखकर कई लोग राशन नहीं लेकर चल दिए। घटना पर रोष जताते हुए स्थानीय कांग्रेस पार्षद रीता शर्मा का कहना है कि टीएमसी नेताओं ने उक्त बैनर लगाकर ग्राहकों को सामान ना ले जाने पर कालाबाजारी करने की योजना थी। खाद्य अधिकारी सौम्य चटर्जी ने कहा कि विभाग की ओर से बैनर नहीं लगाया गया है मामला बिगड़ने पर पुलिस शैवाल को लेकर थाना गई पर टीएमसी के बड़े नेता के हस्तक्षेप से उसे छोड़ दिया गया। टीएमसी के खड़गपुर शहराध्यक्ष रबि पांडे  का कहना है कि शैवाल का पार्टी से कोई लेना देना नहीं।

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के लोगों को सुचारू व नियमित रूप से राशन मिल सके यह सुनिश्चित करने के लिए डेपुटि मजिस्ट्रेट की नियुक्ति प्रत्येक ब्लाक व नगरपालिका में की गई है ताकि  नगरपालिका व ग्राम पंचायत के विभिन्न राशन दुकानों में सरप्राइज विजिट कर यह देखेंगे कि राशन डीलर लोगों को राशन देने में कोई गड़बड़ी तो नहीं कर रहे हैं। ज्ञात हो कि मार्च महीने में ही लॉक डाउन लागू होने के बाद से राज्य सरकार द्वारा गरीबों को निशुल्क राशन देने की घोषणा की गई थी जिसका पालन कर सभी राशन दुकान लोगों को फ्री में राशन दे भी रहे थे लेकिन इसी बीच जिले के कई जगहों से डीलर द्वारा राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायतें आ रही थी वहीं खाद्य विभाग द्वारा कई डीलरों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई लेकिन फिर भी शिकायतों का आना बंद नहीं हुआ जिसके बाद उक्त निर्णय लिया गया।

कोरोना रोगी को रेल अस्पताल से अन्यत्र ले जाने की मांग को लेकर मेंस कांग्रेस का ज्ञापन उड़ीसा का ट्रक ड्राइवर निकला कोरोना पाजिटिव, पूर्व मेदिनीपुर जिले के हल्दिया में चल रहा था इलाज

0

                       
                           रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। खड़गपुर के डिवीजनल रेलवे अस्पताल में भर्ती कोविद -19  के रोगी आरपीएफ जवान को स्थानांतरण करने को लेकर आज रेल मेन अस्पताल परिसर में मेंस कांग्रेस के डिवीजन व  वर्कशॉप शाखा की ओर से संयुक्त तौर पर सोशल डिस्टेंस को बरकरार रखते हुए सांकेतिक प्रदर्शन किया व ज्ञापन सौंपा। मेंस कांग्रेस की ओर से कोरोना रोगी जवान को राज्य सरकार की ओर से निर्धारित कोविद -19 अस्पताल में रोगी को स्थानांतरित करने की मांग की गई। मेंस कांग्रेस के डिवीजनल अध्यक्ष लाल बाबू का कहना है कि रेलवे अस्पताल आवासीय क्षेत्र के बीच में स्थित है और इसके अलावा, अस्पताल में भर्ती मरीज विभिन्न प्रकार के हैं, जैसे प्रसूति, बच्चे, हृदय रोगी आदि।

अन्य बीमारियों के साथ मरीजों को इस घातक बीमारी के  फैलने का खतरा है इसलिए गैर-कोविद मरीजों को संभव प्रसार से बचाने के लिए खड़गपुर के सीएमएस एस. ए नज्मी व  डीआरएम मनोरंजन प्रधान को  ज्ञापन सौंपा गया लाल बाबू का कहना है कि उसे जानकारी मिली है कि इस संबंध में रेल प्रशासन ने राज्य सरकार को कई चिट्ठी लिखी जिसका जवाब नहीं आया है। मेंस कांग्रेस नेता सुरेंद्र रेड्डी ने बताया कि अधिकारियों ने मामले पर विचार करने का आश्वासन दिया है।ज्ञात हो कि दिल्ली से लौटे खड़गपुर रेल मंडल के कुल 11 जवान कोरोना रोगी पाए गए हैं जिसमें से  मेचेदा के एक जवान दूसरे टेस्ट मे निगेटिव हो गया है जिससे सक्रिय कोरोना रोगियों की संख्या दस ही है दस में से 7 जवान खड़गपुर, एक घाटशिला, एक उलबेड़िया व एक बालेश्वर के है।

ज्ञात हो कि मेदिनीपुर के ग्लोकर व आयुष भी कोरोना अस्पताल है इसके अलावा पूर्व मेदिनीपुर जिले में मेछोग्राम सहित अन्य अस्पताल है पर राज्य व केंद्र सरकार के बीच ठन गई है जिसका खामियाजा रोगियों को भुगतना पड़ रहा है।   
इधर पूर्व मेदिनीपुर जिले के हल्दिया में एक और कोरोना पाजिटिव के मामले सामने आए हैं। पता चला है कि उड़ीसा से मालवाही ट्रक लेकर आए ट्रक ड्राइवर कोरोना पाजिटिव पाया गया है बीते 26 अप्रैल को तबियत बिगड़ जाने से वह उड़ीसा आया था तबियत बिगड़ जाने से उसे हल्दिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां शनिवार को उसका रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव निकला इससे पूर्व मेदिनीपुर में ही कोरोना रोगियो की संख्या 28 हो गई है जिसमे से 24 स्वस्थ हो चुके हैं व एक की मौत हो चुकी है जबकि बाकी तीन का इलाज चल रहा है ट्रक ड्राइवर को भी मेछोग्राम के कोरोना पाजिटिव अस्पताल मे शिफ्ट किया जा रहा है। ज्ञात हो कि पूर्व मेदिनीपुर जिला रेड जोन में है। 

विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर भाजपा, माकपा व टीएमसी की ओर से राशन व भोजन वितरित

0

खड़गपुर, भाजपा उत्तर मंडल की ओर से वार्ड न. 8  में लालडांगा, आदिवासी पाड़ा व अन्य इलाकों के जरूरतमंद लोगो के लिए दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई इस अवसर पर श्रीनाथ, अश्विनी सिंह, अभिषेक अग्रवाल व अन्य उपस्थित थे।

वार्ड 34 में  टीएमसी पार्षद अपूर्व घोष की ओर से आज लोगों को राशन व  खाद्य सामग्री वितरित की गई।

जबकि सोनामुखी झोली में टीएमसी पार्षद चंदन सिंह की ओर से गरीबों को राशन व खाद्य सामग्री वितरित किया गया।

मई दिवस के अवसर पर माकपा खरीदा लोकल कमेटी की ओर से 340 लोगों को खाद्य सामग्री वितरित किया गया।

मई दिवस के अवसर पर बिग बाजार में आईएनटीटीयूसी ने वामपंथी युनियन में की सेंधमारी,आईएनटीटीयूसी ने किया 60 लोगों के शामिल होने का दावा

0

खड़गपुर। मई दिवस के अवसर पर बिग बाजार में तृणमूल समर्थित आईएनटीटीयूसी ने वामपंथी युनियन में सेंधमारी की। आईएनटीटीयूसी का दावा है कि बिग बाजार के 60 कर्मचारी वामपंथी छोड़कर उनलोगों का हाथ थाम लिया है। जबकि एटक नेता वी शेषगिरी राव ने बताया कि बिग बाजार में 250 कर्मचारी है युनियन में कुछ लोग इधर से उधर आते जाते रहते हैं सत्ताधारी दल होने के कारण कुछ लोग भाजपा समर्थित ट्रेड युनियन व कुछ आईएनटीटीयूसी की ओर गए हैं व आईएनटीटीयूसी में भी दो गुट है जिसमें से प्रदीप सरकार गुट को फायदा मिला है हांलाकि 60 लोगों के चले जाने के दावा से उन्होने इंकार किया है।

ज्ञात हो कि मई दिवस के अवसर पर बिग बाजार के समक्ष आईएनटीटीयूसी की ओर से मई दिवस मनाया गया जिसमें चेयरमैन प्रदीप सरकार, पार्षद ए पूजा व अन्य उपस्थित थे। जबकि एटक की ओर से मई दिवस के अवसर पर बिग बाजार के समक्ष वासुदेव बनर्जी व वी. शेषगिरी राव ने झंडात्तोलन किया।

इधर पार्षद देबाशीष चौधरी के नेतृत्व में आईएनटीटीयूसी की ओर से भंडारी आटोमोबाईल्स, विक्टोरिया बिस्कुट फैक्ट्री, भगवती बिस्कुट फैक्ट्री व आईआईटी श्रमिक संगठन में झंडात्तोलन कर मई दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पार्षद अपूर्व घोष, बी हरीश कुमार व अन्य उपस्थित थे।