Home Blog Page 396

अजमेर से बस से खड़गपुर पहुंचे श्रमिक, क्वारेंटाईन में रहने की सलाह, हैदराबाद से पैंदल निकले 47 मजदूर उड़ीसा के संबलपुर पहुंचे, स्थानीय क्लब ने दिया सहारा, पत्थरबाजी से परेशान है 7 नंबर रेल कालोनी के लोग

0

                           रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के 33 प्रवासी मजदूरों को लेकर राजस्थान के अजमेर से निकली बस आज खड़गपुर पहुंची। जिसके बाद सभी मजदूरों का स्वास्थ्य जांच कर बाद में उन्हें एंबुलेंस की मदद से उनके गंतव्य स्थान पहुंचा दिया गया। ज्ञात हो कि 33 मजदूरों में से 9 खड़गपुर के 9 मेदिनीपुर के तथा 15 मजदूर घाटाल के रहने वाले है मेदिनीपुर के रहने वाले मजदूरों को मेदिनीपुर के कालेज मैदान में दोबारा स्वास्थ्य जांच कर उन्हें उनके घर तक पहुंचा दिया गया वहीं कोई समस्या होने पर उनको तुरंत स्वास्थ्य दफ्तर जाने की सलाह दी गई ज्ञात हो कि वापस लौटने वालों में महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं ।

हैदराबाद से मालदा के लिए निकले 47 मजदूर पहुंचे संबलपुर

इधर सरकारी उदासीनता से तंग आकर हैदराबाद में काम कर रहे पश्चिम बंगाल के 47 मजदूर पैदल ही अपने गृह नगर मालदा की ओर निकल पड़े हैं। उन्होंने अपनी यह यात्रा पिछले 25 अप्रैल को शुरु किया था दस दिनों के बाद मंगलवार की सुबह सभी 47 लोग संबलपुर शहर के धनकौड़ा पहुंचे जहां भाजपा व साई राम स्वयं सहायक समूह व स्वैच्छा के सदस्यों मजदूरों को भोजन कराया और फिर उनके बीच मास्क एवं आवश्यक दवाओं का वितरण किया। मामले की सूचना मिलते ही धनुपाली एवं सदर थाना के पुलिस अधिकारी उन मजदूरों के पास पहुंचे व पूछताछ की अब देखना है कि मजदूरों को वाहन उपलब्ध कराई जाती है या फिर पैदल ही अपने गंतव्य की ओर निकलना होगा।

पत्थरबाजों से परेशान है 7 नंबर रेल कॉलोनी के लोग 
 खड़गपुर शहर के गोलबाजार के समीप सात नंबर रेल कालोनी व आसापास के लोग बीते कई दिनों से रात के सामय घरों में होने वाले पत्थरबाजी से परेशान है स्थानीय लोगों का आरोप है कि बीते कई दिनों से बदमाश घरों में पत्थर से हमला कर रहे हैं व बाहर निकलने पर बदमाश स्थानीय लोगो को चुनौती देते हैं लोगों का आरोप है कि अवैध शराब दुकान के खुल जाने से स्थिति ज्यादा बिगड़ी है रेल व खड़गपुर टाउन पुलिस को खबर दी गई है पर अभी तक समस्या का कोई हल नहीं निकल पाया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सात आठ व नौ नंबर रेल कॉलोनी में में ज्यादातर इमेरजेंसी ड्यूटी करने वाले रेल कर्मी रहते हैं स्थिति में सुधार नहीं आई तो किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है रेलकर्मियों को एहतियातन रतजगा करना पड़ रहा है ।

पश्चिम मेदिनीपुर के खीरपाई का वृद्ध कोरोना पाजिटिव निकला , कोलकाता के बांगुर मे चल रहा है इलाज खड़गपुर के वार्ड 18 व 26 सहित जिले के पांच कंटेनमेंट इलाके में बैरिकेड, सील

0

                             रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले में कुल पांच कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद मंगलवार को उक्त इलाकों को बैरिकेड कर सील किया गया। इधर जिले में कोरोना समस्या को लेकर आज मेदिनीपुर में प्रशासकीय बैठक हुई जिसमें जिलाशासक रेशमी कमल, एसपी दीनेश कुमार व जिले के मुख्य स्वास्थय अधिकारी गिरीश चंद्र बेरा उपस्थित थे। बैठक के बाद गिरीशचंद्र बेरा ने बताया कि जिन पांच जगहों को कंटेनमेंट जोन के हिसाब से चिन्हित किया गया है उसकी समीक्षा की गई। इधर चंद्रकोणा थाना के खीरपाई इलाके में एक कोरोना पाजिटिव पाए जाने की खबर है पता चला है कि खीरपाई के वार्ड सात के 84 वर्षीय वृद्ध शूगर व हृदय रोग के कारण मेदिनीपुर मेडिकल कालेज मे भर्ती हुआ था जहां से उसे कोलकाता के निजी नर्सिंग होम ले जाया गया वहीं जांच में कोरोना पाजिटिव पाया गया है।ज्ञात हो कि खीरपाई के वृद्ध घाटाल महकमा का पांचवा कोरोना  रोगी है जबकी इसके पहले के चार रोगी स्वस्थ हो कर घर वापस आ चुके हैं।

  वृद्ध को बांगुर अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है। इधर मंगलवार सुबह से खड़गपुर के आरपीएफ बैरक को टार्गेट कर पुलिस ने खड़गपुर शहर को वार्ड संख्या 26 पुराना बाजार इलाके में उत्तर तथा दक्षिण दोनों इलाके में बैरिकेड कर दिया गया एसडीओ वैभव चौधरी एडिशनल एसपी काजी शमसुद्दीन अहमद व अन्य प्रशासनिक अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे। इसके अलावा साउथ साइड से आने वाले रास्ते में भी गार्डों को लगाकर कई रास्ता बंद कर दिया गया। साथ ही 18 नंबर वार्ड के टीबी अस्पताल में क्वारेंटाईन सेंटर में पहले से ही इलाके को सील किया गया है जबकि आसपाक के अन्य इलाके में भी एहतियात बरती जा रही है। ज्ञात हो कि उक्त सेंटर मे लगभग तीन दर्जन जवान क्वारेंटाइन में रखे गए थे। जानकारी के अनुसार अगर कोई नया केस नहीं आया तो 12 मई के बाद इन इलाकों से कंटेनमेंट हटा दिया जाएगा।  लेकिन तब तक इन इलाके के लोग ना तो यहां से बाहर जा सकेंगे और ना ही बाहर से कोई इन इलाकों में प्रवेश कर सकेगा। केवल इमरजेंसी की दशा में पुलिस से अनुमति लेने के बाद ही कोई यहां आ जा सकेगा।

इन इलाकों में कुछ शर्तों के साथ दुकानें खोली जाएंगी व पुलिस लोगों को जरूरी सामाने उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था करेगी। इसके अलावा इन इलाकों में रह रहे गरीब लोगों को प्रशासन की ओर से खाद्य सामग्री दिया जाएगा। इधर शहर के अन्य इलाके में गहमागहमी दिखी गोलबाजार में चश्मे व इलेक्ट्रानिक्स सहित कई दुकान खुले रहे। ज्ञात हो कि जिला प्रशासन सोमवार रात ही खड़गपुर के वार्ड 18 व 26 तथा घाटाल के निजामपुर व वार्ड संख्या 16 तथा मेदिनीपुर नगरपालिका के वार्ड संख्या 25 को कंटेनमेंट इलाका घोषित किया है।

crpf, paschim banga bhoomi o bhoomi sanskar adhikarik samiti distributed relief to tribals, banga yuva shakti org blood donation

0

Food and vegetables were distributed to a total of fifty tribal families of Baxibandh and Chuasole villages of Gurguripal police station in paschim medinipur dist. by  Paschim Banga Bhoomi o Bhumi sanskar adhikarik samity today. 

50 BN. CRPF DISTRIBUTED MEAL TO POOREST SECTION
kharagpur, 05/05/2020, 50th Battalion of CRPF organized Food distribution
prog in the Jhitka and Lodha Basti U/PS-Lalgarh.
batallion fed 500 poor villagers On this occasion Shri Bajrang Lal
(Commandant), Shri T.P. Baghel (Dy. Commandant) and others were present.

Voluntary Blood Donation Camp organised by BANGA YUBuA SHAKTI of  Talbagicha completed successfully today. Kgp/SDH Blood Bank collected 30units .MLA/Kgp, Pradip Sarkar, Superintendent SDH Kgp, Dr K. Mukherjee and Ex- Chairman Sri Jahar pal, asit pal & others were present in the prog.

मिलन ब्वायज क्लब की ओर से भगवानपुर में कोरोना जागरूकता अभियान, पश्चिम बंग भूमि व भूमि संस्कार आधिकारिक समिति ने बांटी राहत सामग्री

0

खड़गपुर। मिलन ब्वायज क्लब भगवानपुर की तरफ से कोरोना जागरूकता अभियान चलाया गया और २५० जरूरत मंद लोगो को राशन सामग्री दिया गया। जागरूकता  रैली  भगवानपुर, गाटरपारा, और मलिंचा रोड में परिक्रमा की जिसमें खड़गपुर के विधायक प्रदीप सरकार, खड़गपुर टाउन थाना के आईसी राजा मुखर्जी,पार्षद श्रीमती लक्ष्मी मुर्मू, शर्मिष्ठा सिंह,श्रीमती अंजना साकरे, जगदीश अग्रवाल, प्रेम सागर शर्मा, नर्सिंग अग्रवाल, श्रीनू पिल्लै  अमित शर्मा, मनोज साहा, अनिल सिंह व अन्य उपस्थित थे।

पश्चिम बंग भूमि व भू संस्कार आधिकारिक समिति की ओर से आज गुड़गुड़ीपाल थाना के बक्सीबांध व चुआसोल गांव के कुल पचास आदिवासी परिवारों को खाद्य सामग्री व सब्जी वितरित किया गया  

राज्य सरकार के खिलाफ धरना में बैठे 7 भाजपाई मेदिनीपुर से गिरफ्तार, खड़गपुर सहित पूरे प्रदेश में हुआ भाजपा का आंदोलन, बीआरजी श्रमिकों को वेतन दिलाने की मांग पर बीजेएमटीयू ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

0

खड़गपुर। राज्य सरकार के खिलाफ बंगाल में बढ़ते कोरोना प्रकोप के बीच राज्य सरकार की दुर्नीति व गंदी और राजनीति के प्रतिवाद में आज प्रदेश भर के एसडीओ व बीडीओ कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया। मेदिनीपुर में धरना दे रहे कुल सात लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। भाजपा के जिलाध्यक्ष शमित दास का कहना है कि राज्य सरकार की ओर से राशन वितरण मे पारदर्शिता अपनाने, राज्य मे फैले अराजकता को खत्म करने और तीन महीने के लिए बिजली के बिल में छूट देने की मांग की गई।

खड़गपुर में आयोजित धरना प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री प्रेमचंद झा, तुषार मुखर्जी, अभिषेक अग्रवाल, गौतम भट्टाचर्या, बी. सोम, अब्दुल मोईन जी, गौतम भट्टाचार्य शेख मोइन जी, श्री राव, दीपसोना घोष, प्रकृति रंजन व अन्य उपस्थित थे। प्रेमचंद झा ने कहा कि मांगे नहीं माने जाने पर वृहत्तर आंदोलन किया जाएगा।इधर अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि पुलिस कोरोना में भी दलगत राजनीति से ऊपर नहीं उठ पा रही है पांच सात धरना में बैठे भाजपा कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है जबकि टीएमसी जनप्रतिनिधि व पुलिस खुद आज खड़गपुर के वार्ड 16 में सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं कर स्थानीय क्लब के कार्यक्रम में सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ा दी टीएमसी का कहना है कि उक्त कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता भी शामिल थे इसलिए सिर्फ हम पर आरोप लगाना उचित नहीं।


बीजेआर श्रमिकों को वेतन दिलाने की मांग पर बीजेएमटीयू ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन 
खड़गपुर।  बीजेएमटीयूसी की ओर से खड़गपुर के  एसडीओ वैभव चौधरी को ज्ञापन सौंप बीआरजी कंपनी के कर्मचारियों को वेतन देने की मांग की गई । ज्ञात हो कि करीब 400 वर्कर को पिछले 2 महीनों से वेतन नहीं दिया गया। लॉकडाउन पीरियड में  उसके परिवार काफी मुश्किल से जीवन यापन कर रहे हैं लेकिन कंपनी की मैनेजमेंट वेतन देने से दरकिनार किया। शैलेश शुक्ला ने बताया कि एसडीओ ने आश्वासन दिया कि वार्ता से मामले का हल निकालेंगे।इस अवसर पर शैलेंद्र सिंह, सजल राय, बी. संतोष व अन्य मौजूद थे।

खरीदा इलाके से पुलिस ने कुल 11 लोगों को किया गिरफ्तार किया, मंगलवार से नगरपालिका में होगा कामकाज

0

खड़गपुर। खड़गपुर शहर के खरीदा बाजार इलाके से मंगलवार को पुलिस ने कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि सोमवार की सुबह पुलिस खरीदा के सब्जी बाजार इलाके में अभियान चला सब्जी विक्रेता सहित कुल 11 लोगों को हिरासत में लिया जिसमें से एक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। ज्ञात हो कि पुलिस अभियान चलाने के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग नहीं माने जाने को लेकर काफी शिकायतें आ रही थी जिसके बाद आज सुबह पुलिस ने अभियान चलाया इधर सप्ताहांत के बाद बैंक खुलने पर आज बैंको में काफी भीड़ उमड़ी इंदा के इलाहाबाद बैंक सहित अन्य बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी।

खड़गपुर नगरपालिका में मंगलवार से होगा टैक्स कलेक्शन सहित अन्य काम

खड़गपुर। खड़गपुर नगरपालिका में मंगलवार से टैक्स कलेक्शन सहित अन्य कामकाज होगा। जानकारी के मुताबिक नगरपालिका मे लाकडाउन के चलते कुछ जरुरी विभाग खुले थे पर ज्यादातर विभाग बंद थे पर मंगलवार से टैक्स कलेक्शन, बर्थ व डेथ सर्टिफिकेट का काम होगा तथा एकाउंट्स विभाग भी खुलेंगे। इस संबंध में टीएमसी पार्षद जौहर पाल का कहना है कि नगरपालिका तो पहले से ही खुला हुआ है जरुरत के मुताबिक कामकाज में बढ़ोत्तरी होगी तो इसमे कोई आश्चर्य नहीं। ज्ञात हो कि वर्ष 19-20 का म्युनिसिपल टैक्स कलेक्शन का खाता सोमवार को नगरपालिका मे जमा ले लिया गया है व नया खाता दे दिया गया है। टैक्स संग्रह से जुड़े अलताफ ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग को लागू करते हुए सन 20-21 वर्ष के लिए टैक्स संग्रह मंगलवार से होगा चेयरमैन प्रदीप सरकार ने उक्त कार्य के लिए कर्मियों को अनुमति दे दी है। 

पश्चिम बंग सनातन ब्राह्मण ट्रस्ट की ओर से  650 ब्राह्मणों को खाद्य सामग्री वितरित

 खड़गपुर।  पश्चिम बंग सनातन ब्राह्मण ट्रस्ट की ओर से सोमवार को सबंग ब्लॉक के 650 गरीब ब्राह्मणों को खाद्य सामग्री वितरित किया गया।इस अवसर पर सबंग के टीएमसी विधायक गीता भुइंया, राज्यसभा सांसद मानस भुइंया, ब्राह्मण ट्रस्ट के राज्य सचिव श्रीधर मिश्र अबु कलाम बक्श व अन्य पर उपस्थित थे।

200 peoples given food, aituc, cpm deputatipn to sdo for ration, shramik spl train

0

kharagpur, 04.05.20,Rajak Family of chhota tengra, kharagpur distributed lunch packets to 200 needy people in SD hospital compound on Monday.

AITUC Deputation To SDO,Kharagpur
Immediate arrangement for safe return of migrant workers from different states.
Due to pandemic out break COVID – 19 for lockdown in India since March 2020 a good number of migrant workers blocked in various state who are the inhabitants of West Bengal they are totally in wretched  condition no food,no money, no shelter ,no treatment, so we earnestly request you for safe return with proper medical check up with there  representative without further delay. said Com. Biplab Bhatto, AITUC secretary Paschim Midnapore in SDO  office.

 CPIM, Kharagpur Town unit also give deptation to SDO regarding  PDS & other   issues.  Sabuj Ghorai,  Anit Mandal, Smritikana Debnath, Madhusudan Roy. Amitava Das & others were attend.               

शराब की दुकानों पर लंबी कतारें, पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप

0

खड़गपुर। शराब की दुकानें खोलने की अनुमति सरकार की ओर से मिलने से बाद सोमवार को शराब की दुकाने खुलते ही शराब लेने के लिए सुबह से पूर्व मेदिनीपुर जिले में कई जगहों पर लंबी लंबी कतार लगाकर शराब दुकान के सामने खड़े हो गए। हालांकि सरकार कि ओर से कहा गया था कि रेड जोन वाले इलाके में केवल खाली जगह पर स्थित शराब की दुकानें ही खुलेंगी व वहां पर लोगों को एक-एक कर दुकान में जाना होगा व एक दूसरे के बीच 6 फीट कि दूरी बनाकर कतार में खड़ा रहना होगा। लेकिन जिले के कई जगहों पर लोगों ने नियम का उल्लंघन कर शराब दुकानों में भारी भीड़ लगा दिया पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदकुमार में जो कि रेड जोन के दायरे में आता है वहां भी लोगों ने एक शराब कि दुकान पर हंगामा मचाना शुरु कर दिया हालात इतनी बिगड़ गई कि उसे काबू में करने से लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा इसी तरह कई अन्य जगहों पर भी स्थिति काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा व बाद में कई दुकानें बंद भी करवानी पड़ी।इधर मेदिनीपुर के धर्मा मोड़ में आज शाम में शराब दुकान खुलते ही लंबी लाइनें लग गई जिसके बाद पुलिस को आकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना पड़ा।इधर खड़गपुर शहर के खरीदा दारू भट्ठी सहित कई अन्य दुकानों में शराब बिकी जबकि मंगलवार से ज्यादातर दुकानों से बिक्री शुरू  हो सकती है। खरीदा में शराब खरीदने आए एक क्रेता ने कहा कि देशी शराब में तीस फीसदी की जो बढ़ोतरी हुई थी उसे हटा लिया गया है हालांकि आपूर्ति कम होने के कारण विदेशी शराब छह सौ के बजाय सात सौ में बिक रहे हैं।शराब मिलने का समय सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक मुकर्रर किया गया है हालांकि कुछ जगहों में आज तय समयावधि के बाद भी बिकी।दुकानों में नो मास्क नो लिक्कर का पोस्टर लगाया गया है हालांकि इसका समुचित पालन नहीं किया गया शराब की बिक्री शुरू होने से सुराप्रेमी खुश नजर आ रहे हैं।

राशन को लेकर खड़गपुर खाद्य विभाग में महिलाओं ने की हाथापाई, पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत

खड़गपुर। राशन ना मिलने की समस्या को लेकर लाकडाउन का उल्लंघन कर सोमवार को खड़गपुर व मेदिनीपुर में के खाद्य विभाग के कार्यालय में लोगों ने भीड़ कर दिया व आपस में उलझ गए बाद में पुलिस आकर मामला को शांत कराया। ज्ञात हो कि आज सुबह कई लोग खड़गपुर  खाद्य दफ्तर पहुंच गए व वहां सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन कर भारी भीड़ जमा कर दिया। उनलोगों का आरोप है कि पुराना कार्ड होने की वजह से उनके राशन  डीलर उन्हें राशन देने से मना कर रहे है डीलर का कहना है कि जिनके पास नए कार्ड नही है

उन्हें खाद्य दफ्तर से लिखित पत्र लाने के बाद ही राशन दिया जाएगा। जिसके कारण आज लोग अपने पुराने कार्ड को लेकर खाद्य दफ्तर के आफिस पहुंचे जिससे दफ्तर में भारी भाड़ जमा हो गया उनमें से बहुत से लोग बिना मास्क के ही पहूंच गए कई महिलाएं आपस में भिड़ गई। पुलिस को सूचना मिलने पर खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा चक्रवर्ती पुलिस बल क साथ वहां पहूंचे व लोगों के भीड़ को काबू में किया व लाइन से काम कराने को कहा।

इधर मेदिनीपुर के जिला खाद्य कार्यालय में भी लोगों ने राशन ना मिलने से खफा हो काफी भीड़ जमा कर दी गई बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराया गया।

भारती ने बुद्धजीवियों के चुप्पी पर उठाए सवाल, कहा जनहित में आगे आएं

0

खड़गपुर। भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व आईपीएस भारती घोष सोमवार  एक वीडियो संदेश जारी कर राज्य के बुद्धिजीवियों को कोरोना के इस संकट के समय लोगों के साथ खड़े रहने की अपील की। भारती ने कहा कि हर दिन राज्य में चावल चोरी की घटना सुनने को मिल रही है कोरोना चिकित्सा क्षेत्र में रोगियों को बेड नही मिल रहा है बेड मिलने पर ठीक से इलाज नही हो रहा है। उन्होनें कहा कि इलाज करा कर लौटने के दौरान उड़ीसा-बंगाल सीमा पर रोगी व उनके परिजनों को पांच दिन से रोककर रखा गया था बाद में मीडिया द्वारा खबर दिखाने पर लोगों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें घर पहुंचाया गया। उन्होनें बताया कि दिल्‍ली के एम्स अस्पताल में ब्रेन कैंसर द्वारा पति की मौत होने पर उसका शव लेकर लौट रही महिला को कोरोना निगेटिव सर्टिफिकेट तथा मूवमेंट पास होने से बाद भी झारखंड-बंगाल सीमा पर घंटो रोका गया। इसके अलावा उन्होनें कहा कि बंगाल में काम ना मिलने पर काम कि तलाश में दूसरे राज्य गए हजारों लोग इस वक्त फंसे हुए है लेकिन राज्य सरकार उन्हें वापस लाने कि कोई ठोस कदम नही उठा रही है। उन्होनें बुद्धिजीवियों से पूछा वे लोग हर विषय पर कुछ ना कुछ बोलते रहते है तो इस समय चुप क्यों है जबकि अभी राज्य में गरीब लोगों का अधिकार छिना जा रहा है अभी उनलोगों को आगे आकर इसका विरोध करना चाहिए जनहित में आगे आना चाहिए।