Home Blog Page 394

झाड़ग्राम में दो भाई व मेदिनीपुर में एक स्वास्थयकर्मी युवती कोरोना पाजिटिव निकली, तीनों का पांशकुड़ा के बोड़ोमा अस्पताल में चल रहा है इलाज

0

                             रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले में एक व झाड़ग्राम में कोरोना पाजिटिव के दो नए मामले सामने आने से स्वास्थ्य दफ्तर के लिए चिंता बढ़ गई है ज्ञात हो कि खीरपाई के वृद्ध के इलाज से जुड़ी एक युवती में कोरोना पाजिटिव पाया गया। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवती उसी वृद्ध के कारण संक्रमित हुई है। मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता जाने से पहले वह वृद्ध मेदिनीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती था उस समय अस्पताल के सभी लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया था बाद में वृद्ध के कोलकाता में कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद सभी सैंपल को जांच के लिए भेजा गया जिनमें से उक्त युवती जो कि स्वास्थय कर्मी है कोरोना पाजिटिव निकली। ज्ञात हो कि अभी पिछले दिन ही स्वास्थ्य दफ्तर द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट में पश्चिम मेदिनीपुर जिले में कोरोना की हालत में सुधार बताया गया था अब फिर से एक नया मामला सामने आने से सभी लोग चिंतित हो उठे है। इस मामले में जिले के मुख्स स्वास्थ्य अधिकारी गिरिश चंद्र बेरा ने बताया कि संक्रमित युवती को इलाज के लिए बोड़ोमां अस्पताल में भेज दिया गया है वहीं उसके परिजनों को जानकारी दी जा रही है उन्होनें लोगों से अपील करते हुए कहा कि घबराने की बात नही है केवल सतर्क रहना है व संयम बरतने की जरुरत है। इधर मामला सामने आने के बाद मेदिनीपुर शहर में बनाए गए कंटेनमेंट जोन में व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है मेदिनीपुर शहर के भीतर यह पहला मामला है

                  
इधर झाड़ग्राम जिले के नयाग्राम इलाके के रहने वाले दो भाईयों में कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद से जिले के लोग आतंकित हो उठे। जिसके बाद जिले के स्वास्थ्य दफ्तर की ओर से बयान जारी कर लोगों को आश्वस्त किया गया कि संक्रमित दोनों भाई में वायरस कोलकाता में रहने के कारण आया है झाड़ग्राम जिले के लोग फिलहाल सुरक्षित है। जानकारी के अनुसार दोनों भाई कोलकाता के पार्क स्ट्रीट इलाके में एक रेस्तरां में काम करते है व वहीं बेग बागान इलाके में किराए के घर में रहते थे लेकिन पिछले डेढ़ महीने से कामकाज बंद होने के कारण रेस्तरां मालिक ने उन्हें सैलरी नहीं दिया इधर मकान मालिक द्वारा किराया मांगे जाने पर विवश होकर दोनों भाई झाड़ग्राम आने के लिए कोलकाता से निकल पड़े। बीते 1 मई को वह किसी तरह पुलिस की नजरों से बचते हुए पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशियाड़ी थाना पहुंचे जहां से वे भसराघाट के रास्ते से नयाग्राम पहुंचने वाले थे लेकिन रास्ते में पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ की व फिर बाकी लोगों को क्वॉरेंटाइन कर उन दोनों भाइयों में कुछ लक्षण दिखने के बाद उन्हें झाड़ग्राम सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया जहां से उनका रक्त संग्रह कर जांच के लिए मेदनीपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। बाद में जांच रिपोर्ट में दोनों भाई कोरोना पाजिटिव पाए गए जिसके तुरंत बाद उन्हें इलाज के लिए पाशकुडा़ के बोड़ोमा अस्पताल भेज दिया गया। ज्ञात हो कि इससे पहले भी झाड़ग्राम में कोरोना के एक रोगी पाए गए थे जिसका की बोड़ोमा अस्पताल में इलाज कराया गया था झाड़ग्राम ग्रीन जोन में है दो भाईयों के पाजिटिव निकलने से चिंतित है जंगलमहल के लोग। 

आंदोलन पर उतरे खड़गपुर बिग बाजार के श्रमिक, वेतन में कटौती व देरी, तथा छंटनी का कर रहे हैं विरोध, जल्द समाधान निकलने की उम्मीदः डीएलसी

0

                          रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। वेतन कटौती, छंटाई व समय पर वेतन ना मिलने सहित कई मुद्दों को लेकर शनिवार को खड़गपुर बिग बाजार के कर्मियों ने आंदोलन किया। ज्ञात हो कि बिग बाजार में लगभग 240 कर्मचारी है लाकडाउन के कारण सिर्फ ग्रोसरी डिपार्टमेंट खुले है जबकि बाकी बंद है। वेतन ना मिलने का आरोप लगा आज बिग बाजार के हाउस कीपिंग, सुरक्षा व एफबीएलआर से जुड़े लगभग 50 कर्मियों ने सुबह आधा घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया उसके बाद काम मे चले गए। डिस्ट्रिक्ट लेबर कमिशनर बिटन दे का कहना है कि बिग बाजार प्रबंधन से इस विषय पर बातचीत हुई है व जल्द ही समस्या के सुलझने की उम्मीद है। आईएनटीटीयूसी नेता देबाशीष चौधरी का कहना है कि ग्रोसरी में ही प्रतिदिन चार से पांच लाख रु की बिक्री हो रही है फिर वेतन कटौती या देरी समझ से परे है उन्होने कहा कि वे लोग मजदूरों के साथ है जबकि एटक नेता वी शेषगिरि राव का कहना है कि कुछ कर्मियों की छंटनी की योजना है जिसका वे लोग विरोध करते हैं उन्होने कहा कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होता नारेबाजी चलता रहेगा मजदूरों के आंदोलन में सभी युनियन व श्रमिक साथ है। बिग बाजार कैंपस में हुए आंदोलन में स्थानीय टीएमसी पार्षद ए पूजा भी शामिल हुई। ज्ञात हो कि लाकडाउन के कारण बिग बाजार के कई श्रमिकों के पास भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है पता चला है कि बिग बाजार के अन्य युनिटों की भी यही हाल है।   

ट्राफिक कर्मी व पत्रकारों को मास्क सेनिटाइजेशन दिया गया

0

खड़गपुर। खड़गपुर डेकोरेटर्स एसोशिएशन व खड़गपुर मिष्ठान्न व्यवसायी समिति की ओर से कोरोना के दौरान ड्यूटी कर रहे ट्राफिक पुलिस के जवानों व पत्रकारो  को मास्क, सेनिटाइजर दिया गया व सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम खड़गपुर शहर के इंदा स्थित खड़गपुर लोकल थाना मोड़ में हुआ। खड़गपुर डेकोरेटर्स युनियन के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा कि भीषण गर्मी में ट्राफिक पुलिस व पत्रकार जान जोखिम में डालकर जो कार्य कर रहे हैं व प्रशंसनीय है ट्राफिक पुलिस के एएसआई मिलन कुमार पात्रो व खड़गपुर प्रेस क्लब के सहसचिव शंकर राय ने सुरक्षा उपकरण देने व सम्मानित करने के लिए दोनो संस्थाओं की प्रशंसा की। इस अवसर पर खड़गपुर डेकोरेटर्स एसोशिएसन के जोन-1 के सचिव जिशु मुरदिंगा अध्यक्ष विभाष दास चौधरी व खड़गपुर मिष्ठान्न व्यवसायी समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।

खड़गपुर रेल मंडल से चालीस टन दवा व मेडिकल उपकरणों की ढुलाई की गई:आदित्य

0

खड़गपुर। लाकडाउन के दौरान अप्रैल महीने में साउथ ईस्टर्न रेल्वे खड़गपुर डिवीज़न की ओर से जरुरी सामानों व मेडिकल इक्विपमेंट को पहूंचाने व लाने के लिए कुल 190 ट्रेनों का संचालन किया गया। खड़गपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी के अनुसार ट्रेनों के माध्यम से लगभग 782 टन वजन के सामान दूसरे शहरों व राज्यों में भेजे गए तथा लगभग 3665 टन वजन के सामाने दूसरे राज्यों व शहरों से खड़गपुर डिवीजन लाया गया इन सभी ट्रेनों का संचालन मुख्य तौर पर शालीमार, हावड़ा, सांतरागाछी, मेचेदा, पांशकुड़ा, खड़गपुर व बालासोर स्टेशनों से किया गया। सामान भेजे जाने वाले शहरों में मुंबई, अहमदाबाद, बिलासपुर, नागपुर, राउरकेला, सिकंदराबाद, बैंगलोर, चेन्नई, त्रिवेंद्रम व पालघाट मुख्य है जबकि सामान जहां से लाए गए उन शहरों में मुंबई, नागपुर, हैदराबाद, बैंगलोर, चेन्नई व रांची मुख्य है। ज्ञात हो कि सामानों के अलावा लगभग 35-40 टन के मेडिकल इक्विपमेंट का भी आयात निर्यात किया गया जिसमें मेडिसिन, सैनिटाईजर व पीपीइ किट मुख्य है।

Medical Equipments and Medicine of 40 tons transported by kgp rail divn:Aditya

0

                raghunath prasad sahu
kharagpur, In the lockdown period South Eastern Railway, Kharagpur Division has handled a total of 190 outgoing and incoming trains in April 2020, said Aditya Chowdhury Sr.DCM cum pro KGP rail divn.
sr. dcm Aditya said Total outward traffic of around 782 tons and incoming traffic in tune of 3665 tons were handled from Shalimar, Howrah, SGTY, Mecheda, Panskura, Kharagpur and Balasore parcel handling points.
Popular outgoing destinations are Bombay , Ahmedabad, Bilaspur, Nagpur, Rourkela, Secunderabad, Bangalore, Chennai, Trivandrum and Palghat.
Popular stations from which we received essential commodities and medicines are  Bombay, Nagpur, Hyderabad, Bangalore, Chennai,Ranchi etc.
Outgoing commodity mainly consisted of medicines and other medical equipment in tune of 35 to 40 tonnes,  vegetables which are 152 tons, betel leaves of 172 tons and Fruits 21 tons and fish around 42 tons, .
In one of the major breakthrough E-Commerce Companies were brought under Railways’s ambit with roboust marketing effort Ex Shalimar.

 E-Commerce item in tune of 35 tonnes were send to Bombay from Shalimar. Balance consisted of hard parcels were also booked.
Where as milk in tune of 1251tons, eggs in 758 tons, fish 482 tons, ghee of 30 tons, Medicine and other medical equipments in tune of 215 tons, fruits 157 tons and vegetables in tune of 445 tons was received. The balance 276 tons of hard parcels were handled as incoming traffic during this period.
we r trying our best to serve the people in this panedemic. All efforts were made to maintain the supply chain of essentials and Medicine consisting of PPE Kits , Masks, Sanitisers etc said Aditya.

बंगाल से दूसरे राज्य में जाने वाले व दूसरे राज्य से बंगाल आने वाले श्रमिक बांग्ला एगिये वेबसाइट में जाकर आवेदन कर सकते हैं

0

बंगाल के जो लोग चिकित्सा, शिक्षा, तीर्थयात्रा व किसी अन्य कामों से दूसरे राज्य गए थे व वहां फंसे हुए है वे अगर वापस अपने राज्य लौटन इसके लिए उन्हें बंगाल सरकार के  एप एगिए बांग्ला की वेबसाईट में जाकर एंट्री के लिए आवेदन दाखिल करना होगा तथा एंट्री पास मिलने के बाद वे संपूर्ण मेडिकल जांच कराने के बाद वापस अपने घर लौट सकते है। लेकिन लौटने के बाद उन्हें 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में रहना होगा। बीते कई दिनों से दूसरे राज्यों में फंसे लोग नबान्न में फोन कर खुद से वापस आने कि इच्छा जता रहे थे जिस पर विचार करते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। ज्ञात हो कि बंगाल में फंसे दूसरे राज्य के लोगों को बंगाल से बाहर जाने से लिए एग्जिट पास पहले से ही उपलब्ध है । सरकार प्रवासी मजदूरों को भी वापस लाने से प्रयास में जुटी हुई है।

भाजपा ने वार्ड 10 में रविंद्र जयंती मनाया, मेन्स यूनियन का रक्तदान शिविर, टीएमसी ने बांटे राशन

0

भारतीय जनता पार्टी की ओर से वार्ड नंबर 10 के शिव नगर स्थित पार्टी कार्यालय में  रविंद्र जयंती मनाया गया।
इस अवसर पर वार्ड के शक्ति प्रमुख बेबी कोले, दीपसोना घोष , मनोज दे , राकेश वर्मा  सच्चिदानंद शर्मा, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, दिनेश दोलुई व अन्य  उपस्थित थे इस कोरोना वायरस की महामारी में हम सब ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया।

सन् 8 मई 1974 का ऐतिहासिक रेल  हड़ताल को याद करते हुए सब डिवीजनल हाॅस्पिटल खड़गपुर  में  रक्त दान शिविर का आयोजन किया, जिसमें 20 सदस्यों ने भाग लिया, दक्षिण पूर्व रेलवे मेन्स यूनियन नेता अजित घोषाल ने सभी रक्तदाता व रेलकर्मियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।

रवीन्द्र जयंती के अवसर पर टीएमसी के वार्ड दस की ओर से पार्टी कार्यालय में लोगों को राशन सामग्री वितरित किया गया।

rabindra jayanti celebrated by socio-political organisation

0

kharagpur, raja mukherjee, IC KGP(T) Paid homeage to Rabindranath Tagore, beloved biswkabi on the auspicious occasion of his birth anniversary at Prembazar.

A social organisation of ward no – 9, Kharagpur Disha Foundation organised Rabindra nath Tagore birthday celebration.In this programme  distribute  some dry foods among poorest people of our locality. Spl thanks to Debasis Chowdhury, chief guest in this programme & also  somnath Bisai, Genl secretary KDF,

Sri rabindranath tagore’s,159’th birth anniversary celebrated by bjp in nimpura.

ration distributed to 205 safai karmi, yagna performed by balaji mandir committee

0

205 Municipal conservancy staff were given rice, dal, biscuits, turmeric, muri by TMC’s sangrami sainik samity of ward no 14. prog attended by mla pradeep sarkar, town ic raja mukherjee, sanjay, chandi ghosh, kvs rao, papiya sarkar, saibal chaterjee, mousami banerjee and others. Total 700 safai karmi will be benefitted in different phases.

yagna performed by balaji mandir committee
Narayana Hawan was performed in o/s balajee mandir to get rid of corona virus and for the healthy welfare of our society. The Homan was performed by purohit Sri nimmagadda srinivasarao at the behest of mandir committee

कोरोना के आंकड़े को लेकर लोगों को भ्रमित कर रही है बंगाल सरकार: भारती घोष

0

खड़गपुर। कोरोना पीड़ितों की संख्या को लेकर राज्य स्वास्थ्य सचिव द्वारा केंद्र स्वास्थ्य सचिव को दिए गए रिपोर्ट में गड़बड़ी बताते हुए वीडियो संदेश जारी कर राज्य सरकार कि कटु आलोचना की भाजपा नेत्री व पूर्व आईपीएस भारती घोष ने। घोष का कह कि राज्य सचिव द्वारा केंद्र सचिव को भेजे गए 30 अप्रैल तक कि संक्रमितों की कुल संख्या 931 बताई गई थी जबकि उसी दिन पत्रकारों को उक्त संख्या 816 बताई गई। बाद में 4 मई तक और नए संक्रमितों कि संख्या में 59 का इजाफा बताया गया लेकिन स्वास्थ्य सचिव के तथ्य के अनुसार 30 अप्रैल तक राज्य में कोरोना मरीजों कि कुल संख्या 1030 थी।  अतः राज्य सरकार की आंकड़ों में इन्हीं विभिन्नता को देखते हुए भारती घोष ने राज्य सरकार पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि राज्य सरकार कि रिपोर्ट में बहुत गड़बड़ी है। दुनिया से सामने सही आंकड़े पेश करना राज्य का प्रथम काम है ऐसे में राज्य सरकार को सही आंकड़े देने में परेशानी क्यूं हो रही है। उन्होनें कहा कि देश से किसी भी दूसरे राज्य में कोरोना रिपोर्ट को लेकर कोई गड़बड़ी कि खबर नही आई है सिवाय पश्चिम बंगाल के। उन्होनें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए कहा कि आपके राज्य में इतने ही मरीजों का खोज खबर लेकर उनका इलाज ठीक से नही हो पा रहा है तो राज्य के 9 करोड़ 86 लाख लोगों का क्या होगा जिस तरह कोरोना के आंकड़े को लेकर राज्य सचिव गलत रिपोर्ट दे रहे है ऐसे में राज्य का भविष्य किस ओर जा रहा है यह राज्य की जनता भली भांति समझ रही है।