Home Blog Page 393

लाकडाउन का पालन ना होने से क्षुब्ध पुलिस ने की कार्ऱवाई खड़गपुर शहर से 41 लोग गिरफ्तार, दस वाहन जब्त सोमवार को बैंक खुलने से पहले लगी लोगों की भीड़

0

                            रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। लाकडाउन का पालन ना होने से क्षुब्ध पुलिस ने आज खड़गपुर शहर में अभियान चला कुल 41 लोगों को गिरफ्तार किया जबकि दस वाहन जब्त किए गए हैं जिसमें चार चक्के वाहन भी शामिल है। सोमवार की सुबह  से शुरु हुआ धरपकड़ अभियान देर रात तक चलता रहा।  अभियान खड़गपुर शहर के खरीदा,  मलिंचा, झपाटापुर, गोलबाजार सहित अन्य जगहों पर चलाया गया।

आज सुबह एसडीपीओ सुकमल कांति दास व खड़गपुर शहर थाना ने खुद अभियान की कमान संभाली व लोगों को लाकडाउन उल्लंघन करने के आरोप में लोगों को गिरफ्तार किया व वाहन जब्त की एसडीपीओ सुकमल कांति दास ने बताया कि सुबह ही कुल 22 लोगों को हिरासत में लिया गया था जबकि आठ वाहन जब्त की गई थी जिसमें एक चार चक्का वाहन शामिल है। गिरफ्तार लोगों के खिलाफ लाकडाउन उल्लंघन का दोषा पा मामला दर्ज किया गया व ज्यादातर लोगों को जमानत पर रिहा कर दिया गया।

ज्ञात हो कि बाजारों व अन्य सार्वजनिक जगहों में बीते कई दिनो से लाकडाउन का उल्लंघन हो रहा था। इधर बीते चार दिन से लगातार बैंक बंद होने के बाद आज खुली तो सुबह से ही बैंको  के बाहर काफ़ी लोगो को कतार में देखा गया। हांलाकि सामाजिक दूरी  को लोग नहीं मान रहे थे यही हाल बाजारों व दुकानों का भी है।

बेटे को खोने के बाद खाली झूला लेकर घर की ओर चल पड़े मजदूर दंपत्ति

0
बेटा नहीं रहा उसका झूला लेकर जाता मजदूर 

इंदौर. यह फोटो तो अपने आपमें एक कहानी है .मजदूरों के देशव्यापी पलायन की त्रासदी की .कोई अपने दिवंगत बेटे का ऐसे झूला लेकर अपने वतन लौटता है .पर वह लौट रहा है एक झूले को सड़क पर डगराते हुए .यह बहुत सी कहानियों में एक है जो हमें स्तब्ध कर दे रही हैं .
http://www.janadesh.in/home/newsdetail/968
इंदौर। परसों रात धार रोड़ पर कलारिया गांव नाले किनारे ईंट भट्टे में काम करने वाले आदिवासी युवक नन्हें जू का इकलौता बेटा शुभम चल बसा।
उसे परसों से तेज बुखार था, लेकिन कोई क्लिनिक चालू नहीं था। जिला अस्पताल भी सुबह खुलता है, तो नन्हें जू की पत्नी सरोज बाई मेडिकल स्टोर से क्रोसिन सीरप ले आई और बच्चे को पिला दिया। सुबह चार बजे बच्चे को तीन चार हिचकी आई और उसकी सांसे थम गईं। पड़ोसी की बुजुर्ग महिला को झोपड़ी में बुलाया गया, तो उसने कह दिया कि रोने धोने से कोई फायदा नहीं। यह चला गया। दोनों सुबह तक रोते रहे। फिर तय किया अपने घर लौट चलें। इनका गांव ग्वालियर से 80 किलोमीटर दूर है। गांव का नाम घाटा है। कल दोपहर बारह बजे दोनों खाली झौला ढरकाते हुए एबी रोड चौधरी का ढाबा से गुजर रहे थे। तभी एक स्कॉर्पियों आई और उसमें बैठी महिला ने चाय नाश्ता पानी कराया। दोनों को ताकत मिल गई। सरोज बाई की आंखों से आंसू बह रहे थे। नन्हें जू ने बताया कि अब कभी इंदौर नहीं आएंगे। पैदल गांव जाने का साहस कैसे जुटाया, तो उन्होेंने कहा -और कोई रास्ता नहीं है। जब बच्चा नहीं रहा, तो खाली झूला क्यों ढरकाते ले जा रहे हो? जवाब था -सरोज का कहना है शुभम का शरीर हमारे साथ नहीं है। महसूस करो कि वो झूले में सो रहा है। बस इसी के सहारे गांव पहुंच जाएंगे।

– गौरी दुबे

सनातन धर्म प्रचार मंच व हैप्पी क्लब का संयुक्त रक्तदान, दूसरे दिन भी जारी रहा बिग बाजार में विरोध प्रदर्शन, 300 लोगों को भोजन कराया गया

0

खड़गपुर। सनातन धर्म प्रचार मंच और हैप्पी क्लब आयमा  वार्ड न 32 की ओर से चांदमारी हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 20 लोगो ने रक्तदान किया इस अवसर पर उपस्थित थे समाजसेवी सुरेश पांडेय,  दीपसोना घोष, प्रबीर दास, श्री राव व अन्य। इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधन को पीपीई किट भी दिया गया।


दूसरे दिन भी जारी रहा बिग बाजार में विरोध प्रदर्शन 
खड़गपुर। वेतन कटौती, छंटाई व समय पर वेतन ना मिलने सहित कई मुद्दों को लेकर शनिवार को खड़गपुर बिग बाजार के कर्मियों की ओर से शुरु हुआ आंदोलन रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा कर्मचारियों ने एटक के बैनर तले विरोध प्रदर्शन हुआ किया उसके बाद कामकाज हुआ वी शेषगिरी ने उम्मीद जताया कि सोमवार को प्रबंधन के साथ बैठक कर मामले की हल निकाला जा सकता है। ज्ञात हो कि शनिवार को इंटक के बैनर तले विरोध प्रदर्शन शुरु हुआ था जिसकी अगुवाई ए पूजा व देबाशीष चौधरी ने किया था।

300 लोगों को भोजन कराया गया
केदारनाथ मंदिर कमेटि, अरोरा मार्केट से जुड़े ओम प्रकाश सिंह ने रविवार को अपने सहयोगियों के साथ मिलकर वार्ड 18 के कालीनगर इलाके में लगभग 300 लोगों को भोजन कराया।

Malancha balaji mandir committee , St john ambulance distributed relief

0

 Kharagpur, Malancha Balaji Mandir maintenance and development committee distributed Rice, dal, wheat , soap, soyabean, biscuits, potato, onion, oil ,salt and washing soap to 100 members. Entire program divided into three schedules  keeping social distance in mind. All the 100 members selected were given masks and sanitized before distribution.Entire distribution divided into groups of 30,30 and 40. Coupons were issued to all specifically mentioning time slot.

On World Mother’s day 9th phase Raw Ration distrbution to needy and poor people of Soladiha Adibasi para (Tribal village) during Lock down period (COVID-19) with the help of Ex Students of Arya Vidyapit High school on  sunday by St. John Ambulance India Brigade wing, Kharagpur ambulance Division.

65 stranded labourers rescued in kgp- balasore route rly track Most of the Labourers were returning to Bengal from south india

0


                 raghunath prasad sahu
Kharagpur, several migrant labours moving on and along side railway tracks were detected, removed safely from Tracks and counseled by RPF and other railway staffs. on sat & Sunday at around 11.05 HRS, about 14 number of migrant labours were safely removed from the railway tracks near Jaleswar. A sprecaution, OHE was disconnected from both Lines and 05 trains were detained in Jaleswar-Belda section. Traffic resumed with restricted speed limits after clearing of section said aditya choudhury sr dcm, kgp divn. Aditya further adeded  at around13.55HRS, 24 number of stranded migrant labours were detected near Haldipada station entrance and were counseled & served with biscuit, mixtures, dried Rice and water at Haldipada station.

They were persuaded not to walk on railway tracks as accident might occurs. Train detained for about 50 min sat HIP station and Departed after section cleared. At around 20.30HRS, about 14 numbers of migrant labours were detected and removed safely from the railway tracks by RPF while moving on railway tracks in SORO-Markando section. OHE was suspended in both UP&DN lines.07 numbers of trains detained in the section.Traffic resumed with restricted speed limits after clearing of section.
On Sunday at around 08.15hrs, 5migrant labours detected waking over Up line near LC gate no.108 betweenSFO-Markando block section.OHE disconnected and train movement stopped. They were safely removed from the railway tracks. After clearance of track train movement started. About 45minutes train movement was blocked.At 10.15hrs 8 migrants labours were detected at 227/27km between Balasore-Haldipada,Track was suspended and OHE was disconnected. They were safely removed fromt racks.And after getting track clearance, train movement started at 11.05hrs. The stranded migrant labours were moving towards west bengal.

In current situation after Aurangabad incident South Eastern Railway has geared up it machinery even at the grass route level. Ser zonal pr official said an advisory has been issued to the concerned officials. It has been ensured that the cases of trespassing are to be reported from every corner. Adequate staff and security persons over the track are being arranged. All the Loco Pilots have been advised to keep a sharp look out for trespassers on the track and blow horn frequently and take necessary action as and when required.  RPF and Engineering staff, who are on patrolling duty, have also been advised to prevent such type of trespassing on track and report to the higher officials immediately.  Station Masters have been directed to take appropriate action and inform the local administration about the incident immediately for necessary assistance in this respect.

बंगाल से बाहर जाने या दूसरे राज्यों से बंगाल आने वाले लोग एगिये बांग्ला वेबसाइट की सहायता ले, अफवाह फैलाने के आरोप में आठ लोग गिरफ्तार

0

रघुनाथ प्रसाद साहू

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के एसपी दीनेश कुमार  ने मेदिनीपुर में पत्रकार वार्ता कर बताया कि जो लोग बाहर से बंगाल आना चाहते हैं ऐगिए बांग्ला की वेबसाइट में जाकर आवेदन दाखिल करा सकते हैं व वैलिड पास मिलने के बाद जांच प्रक्रिया कर उन्हें बंगाल में आने की अनुमति दी जाएगी इसके अलावा बंगाल से जाने के लिए पहले ही यह सुविधा वेबसाइट पर लागू कर दी गई थी। उन्होने बताया कि जो लोग उड़ीसा से बंगाल की ओर पैदल ही पलायन कर रहे थे खबर मिलने पर प्रशासन ने ऐसे कुल 4868 लोगों को बरामद कर बस के माध्यम से उन्हें उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया व साथ ही उनके खाने-पीने का भी इंतजाम किया। इसके अलावा बंगाल में फंसे अब तक 5159 लोगों को दूसरे राज्य में भेजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन की टीम 24 घंटे काम पर लगी हुई है। कंटेनमेंट जॉन के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेदनीपुर में जो नया केस पाया गया है उसको ध्यान में रखते हुए मेदिनीपुर पुलिस को व्यवस्था कड़ी करने का निर्देश दिया गया है व पीड़ित के संपर्क में आए 111 नर्सिंग स्टाफ को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है वे केवल होम डिलीवरी के माध्यम से जरूरी सामान मंगवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा फेक न्यूज़ वह किसी तरह का अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस सख्ती से कार्यवाही कर रही है अब तक 6-7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है व स्टेट लेवल पर लगातार ऐसे अफवाह फैलाने वालों को पकड़ने के लिए मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने सामाजिक संस्था अथवा अन्य लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो लोग वायरस के खिलाफ समाज मे जागरूकता फैलाना चाहते हैं ऐसे लोग किसी भी तरह की गतिविधि करने से पहले एक बार पुलिस से संपर्क जरूर कर ले ताकि उस गतिविधि का लोगों पर निगेटिव प्रभाव ना पड़े वे लोग किसी पैनिक का शिकार ना हो।

ट्रेन की पटरी से घर लौट रहे 65 श्रमिक बरामद, क्वारेंटाईन सेंटर भेजे गए,स्वास्थय जांच के बाद किया जाएगा रवानाः एसडीओ, खड़गपुर-बालेश्वर रुट में रेल पटरी से घर लौट रहे 65 श्रमिक बरामदः रेल पीआरओ

0

                           रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। देबब्रत रुईदास बंगाल के दांतन थाना इलाके में बने क्वारेंटाईन सेंटर में अपने अन्य तीन साथियों के साथ दिन काट रहे हैं सभी का एक ही लक्ष्य है किसी तरह घर पहुंच जाए। बांकुड़ा जिले के सोनामुखी थाना के पात्रसाई गांव के 22 वर्षीय युवक देबब्रत पश्चिम वर्द्धमान जिले में रहने वाले अपने तीन साथियों के साथ बीते अक्टूबर में आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम जिला के टेक्काली बाईपास में रह रहा था ये सभी वहां रेल ओवरब्रिज बनाने वाली कंपनी के अधीन ठेकेदार मजदूर था। बीते ढ़ाई महीने से मजदूरी नहीं मिली थी लाकडाउन के कारण जो जमा पैसे थे वे भी खर्च हो गए भुखमरी की स्थिति आ गई तो चारों दोस्तों ने साईकिल से गांव निकल आने का मन बना लिया दो नई व दो पुरानी साईकिल खरीद ली गई व झोला लेकर एक सप्ताह पहले आंध्रप्रदेश से बंगाल के लिए रवाना  गए। देबब्रत ने बताया आंध्रप्रदेश से उड़ीसा की सीमा में दाखिल हो गए लेकिन शनिवार को बंगाल-उड़ीसा की सीमा के नजदीक पहुंचे तो उड़ीसा के स्थानीय लोगो ने डरा दिया आगे जाने पर साईकिल छीन ली जाएगी व मारपीट की जाएगी जिससे चारों डर कर सड़क रास्ते छोड़ रेल पटरी पकड़ लिए लेकिन साईकिल साथ में रखे ताकि सुरक्षित स्थान आने पर फिर से सड़क मार्ग से घर चले आएंगे। लेकिन रेल लाईन की निगरानी कर रहे आरपीएफ जवानों की नजर पड़ी तो चारों को पकड़कर आंगुआ ले गए जहां से उन्हें डिटेंशन कैंप में रख दिया गया। देबब्रत का कहना है महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रेल पटरी में हुए हादसे के बारे में उनलोगों ने नहीं सुना है हांलाकि इस बीच घर वालों से बात हुई है किसी ने बताया नहीं। देबब्रत के साथी का सनातन का कहना है कि उनलोगों की स्वास्थय परीक्षा हुई है खाना भी खाने को मिला पर कब तक घर जाएंगे कह नहीं सकते।

स्वास्थय जांच के बाद किया जाएगा रवानाः एसडीओ
खड़गपुर के एसडीओ वैभव चौधरी का कहना है कि रेल लाईन से जो लोग बरामद हुए हैं उनलोगों का स्वास्थय परीक्षण करा जो लोग बंगाल के विभिन्न जिलों के हैं उन्हे तो बस से छोड़ दिया जाएगा लेकिन जो लोग अन्य राज्य के हैं संबंधित राज्य सरकार से बात कर उन्हें ट्रेन या अन्य माध्यम से भेजा जाएगा तब तक वे लोग कैंप में रहेंगे। एसडीओ ने बताया कि दूसरे जिले के रहने वाले लगभग 500 से 600 लोगों को प्रतिदिन रवाना किया जा रहा है। रेल पुलिस सूत्रों अनुसार रेल पटरी से लौट रहे कुल 23 लोगों को राज्य पुलिस को सौंपा गया।

खड़गपुर-बालेश्वर रुट में रेल पटरी से घर लौट रहे 65 श्रमिक बरामदः रेल पीआरओ
खड़गपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी ने बताया कि शनिवार व रविवार को मजदूरों का कुल पांच जत्था रेल ट्रैक पर बरामद किया गया। पीआरओ आदित्य का कहना है कि मजदूरों की सुरक्षा को देखते हुए ओवरहेड तार की सप्लाई कई बार काटी गई व ट्रेनों की स्पीड कम की गई जबकि कई बार यातायात बाधित हुई। सबसे पहले शनिवार की सुबह 11 बजे 14 मजदूर जालेश्वर व लक्ष्मणनाथ स्टेशन के बीच बरामद किए गए ये लोग रेल्वे ट्रैक पर चलते हुए बेल्दा कि ओर आ रहे थे दोपहर दो बजे 24 मजदूरों का जत्था हल्दीपोखर के पास आरपीएफ ने बरामद किया। रात साढ़े आठ बजे सोरो व मारकोना के बीच 14 मजदूर बरामद हुए जिसके कारण कुल 7 मालगाड़ी ट्रेनें लेट से चली।रविवार की सुबह सवा आठ बजे पांच लोगों को एएफओ व मारकोना स्टेशन के बीच व सवा दस बजे 8 श्रमिक बालासोर- हल्दीपदा के बीच मिले।ज्यादातर श्रमिक दक्षिण भारत से लौट रहे थे व मुर्शिदाबाद, बीरभूम, पश्चिम वर्धमान सहित अन्य जिले के हैं। बरामद लोगों को क्वारेंटाइन सेंटर भेजा गया या राजमार्ग में छोड़ा गया ताकि ये लोग अपने गंतव्य की ओर जा सके। इधर साउथ ईस्टर्न रेलवे के पीआर विभाग का कहना है कि रेल प्रशासन ने श्रमिकों के मामले को गंभीरता से लेते हुए एडवाइजरी जारी किया है ताकि तरह की गतिविधियां दिखी तो तुरंत मजदूरों को समझा कर उन्हें रेल्वे ट्रैक से दूर किया जाए व उनके खाने पीने की भी व्यवस्था किया जाए व अगर मुमकिन हो तो किसी अन्य यातायात के माध्यम से उनके घर जाने की व्यवस्था भी कि जाए। इसके अलावा लोकोपायलटों यानी ट्रेन ड्राईवरों को भी निर्देश दिया गया कि वे मालगाड़ी ले जाते वक्त ट्रैक पर बारीकी से नजर रखें व समय समय पर हार्न भी बजाते रहे ताकि औरंगाबाद जैसी घटनाओं का पुनरावृत्ति ना हो।

jawans, balaji mandir committee distributed relief

0

Satish Kumar pati (CRPF Jawan) and Sumit Kumar Pati(CISF Jawan)S/F  Durga prasad pati, Bhagwanpur, Sastri Nagar,W.no-09,Along with Amit Kumar,Amit Kumar Sharma and Chunva Distributed 150 Packets of Bhog and Sabji to needy people of Jhareswar Mandir,w.no-10 on saturday. Jawan brothers serving everyday needy people of Kharagpur.

Balajee temple 36 para kgp distrubuted essential food grains for poor persons about 95 families,at the time of distribution the fallowing members were present v.sesha giri rao,secretary., and A.Srinivasa rao, C.C.Madusudhanrao,K.A.Rama rao, V.Apparao, M.Pola rao, G.V.Giri, Balajee & Purohit P.Rambabu.

टीबी अस्पताल क्वारेंटाइन सेंटर के सभी जवान निगेटिव, 20 और जवान को अन्यत्र भेजा गया सिर्फ दो जवानों का ही चल रहा है इलाज, नागपुर से लौट रहे बेलदा के लोगों को क्वारेंटाइन सेंटर भेजा गया

0

                         रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। टीबी अस्पताल क्वारेंटाइन सेंटर में रखे गए सभी 36 जवानों के रिपोर्ट निगेटिव आने के कारण शनिवार की रात को 20 और जवानों को डाउन कटिंग खोली स्थित ओल्ड रनिंग रुम में भेज दिया गया। ज्ञात हो कि दो दिन पहले 10 जवानों को डाउन कटिंग खोली में भेज दिया गया था। पता चला है कि जो छह जवान टीबी अस्पताल में रह गए हैं वे सभी वहीं के है इसलिए फिलहाल वहीं रहेंगे। खड़गपुर के सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी ने बताया कि टीबी अस्पताल के सभी जवान के निगेटिव रिपोर्ट आए हैं जिसके कारण उन्हें स्थानांतरण किया जा रहा है। ज्ञात हो कि अब सिर्फ दो जवानों का ही इलाज उलबेड़िया व कटक में चल रहा है जबकि बाकी डिस्चार्ज हो चुके है उम्मीद है कि मंगलवार को कंटेनमेंट जोन की समीक्षा के बाद स्थिति सामान्य हो सकेगी।

इधर नागपुर से बेलदा लौट रहे आठ लोगों को आज इंदा स्थित क्वारेंटाईन सेंटर में भेज दिया गया सभी की जांच के बाद प्रशासन उसे बेलदा स्थित रानीसेमराई गांव भेजेगी। मुंदिरा किस्कु ने बताया कि वे लोग नागपुर में टाइल्स का काम करते थे पर लाकडाउन के कारण काम भी चला गया व पैसे भी नहीं मिले इसलिए थोड़ी दूर वाहन तो थोड़ी दूर पैदल इस तरह 8 दिनों में खड़गपुरल पहुंचे खड़गपुर ग्रामीण थाना के पास इनलोगों के आने की जानकारी मिली तो मीडियकर्मियों ने एसडीपीओ सुकमल कांति दास को इस बात की सूचना दी जिसके बाद सभी को क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया गया जहां जांच के बाद इन लोगों को घरों के लिए रवाना किया जाएगा। ज्ञात हो कि आठ लोगो में दो महिलाएं व दो दुधमुंहे बच्चे भी शामिल है।   

साईकिल से जमशेदपुर से खड़गपुर पहुंचे 8 श्रमिक, दीघा में फंसे 75 मजदूरो को मुर्शिदाबाद भेजा गया

0

खड़गपुर। लाकडाउन के कारण लगभग बीते डेढ़ महिने से काम काज ठप पड़ा हुआ है ऐसे में अपने घरों से दूर काम करने गए प्रवासी मजदूरों को खाने पीने कि हो रही दिक्कत के कारण वे किसी भी माध्यम से घर लौटने को मजबूर है। ऐसे में ही नदिया जिले के रहने वाले 8 मजदूर दो दिन पहले साईकिल लेकर जमशेदपुर निकले वे आज खड़गपुर के चौरंगी पहूंचे जब पत्रकारों ने उनसे आने का कारण पुछा तो मजदूरों ने बताया कि उनके पास आने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नही था अगर वहां रुके भी रहते तो भूख से मर जाते

पूर्व मेदिनीपुर जिला प्रशासन की ओर से न्यू दीघा व ओल्ड दीघा में फंसे 75 मजदूरों को आज सरकारी बस के माध्यम से मुर्शिदाबाद उनके घर भेजा गया। ज्ञात हो कि काम करने के उद्देश्य से मुर्शिदाबाद व उसके आसपास इलाके से यह मजदूर लाकडाउन के पहले से दीघा आए हुए थे बाद में लाकडाउन हो जाने के कारण मजदूर यहीं फंस गए। सब काम काज बंद होने के कारण खाने पीने की हो रही दिक्कत की शिकायत यह मजदूर लगातार कर रहे थे जिसके बाद आज पुलिस प्रशासन की ओर से इनकी मेडिकल जांच करा इन्हें इनके गंतव्य स्थान कि ओर रवाना किया गया वापस घर जाने से मजदूर काफी खुश नजर आए।