Home Blog Page 392

ताला जड़ देने से बंद रहा पूजा माल व बिग बाजार गुरुवार को एसडीओ से मिलेंगे एटक व इंटक 26 दिनों का तनख्वाह देने को तैयारः वेलफेयर सोसायटी,समझौता नहीं हुआ तो जारी रहेगा आंदोलन:बीजेएमटीयू

0
रघुनाथ प्रसाद साहू

खड़गपुर। वेतन समझौता ना होने पर बीजेएमटीयू ने बुधवार बिग पूजा माल के मुख्य गेट में ताला जड़ दिया जिससे पूजा माल व बिग बाजार बंद रहा पुलिस आकर स्थिति को नियंत्रित किया बीजेएमटीयूसी का कहना है जब तक समझौता नहीं होता तालाबंदी जारी रहेगा इधर मुद्दे को लेकर इंटक व एटक गुरुवार को एसडीओ से मिलने की बात कही है इधर पूजा माल वेलफेयर सोसायटी 26 दिनों का तनख्वाह देने के लिए राजी होने की बात कही है।  ज्ञात हो कि पूजा माल शाप ओनर्स वेलफेयर सोसायटी व बीजेएमटीयूसी समर्थित बिग बाजार पूजा मॉल स्टाफ युनियन के बीच कोई समझौता नहीं होने से स्टाफ युनियन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मेन गेट में ताला जड़ दिया जिसके बाद पुलिस मामले को नियंत्रित किया बुधवार की शाम दोनों पक्ष के बीच थाना में बैठक होना था जो कि हो ना सका। बीजेएमटीयुसी नेता शैलेष शुक्ला का कहना है कि प्रबंधन 20 दिनों का वेतन देना स्वीकार किया तो 1500 रु के अतिरिक्त इंसेंटिव देने से इंकार कर दिया जिससे बातचीत विफल हो गया। स्टाफ युनियन अध्यक्ष आनंद कुमार ने यह कहा कि अगर श्रमिकों का वेतन व इंसेंटिव नहीं मिला तो आंदोलन जारी रहेगा। वेलफेयर सोसायटी के सचिव प्रदीप घोड़ुई का कहना है कि वे लोग लाकडाउन की स्थित में भी 26 दिनों का वेतन देने के लिए तैयार है पर युनियन इंसेंटिव के लिए अड़ी है जो कि देना संभव नहीं उन्होने आरोप लगाया कि आंदोलनकारी आज सीसीटीवी कैमरा व जेनेरेटर का कनेक्शन काट दिया था जो कि पुलिस के हस्तक्षेप से जोड़ा गया। इधर एटक नेता वी शेषगिरी राव का कहना है कि गुरुवार की सुबह 11.30 बजे एसडीओ से मुलाकात करेंगे जिसमें इंटक भी शामिल होगी। अब देखना है कि कब तक स्थिति सामान्य हो पाती है इधर आज ग्रोसरी की खरीददारी करने बिग बाजार पहुंचे कई ग्राहक मायूस होकर लौट गए। ज्ञात हो कि बीते चार दिनों से बिग बाजार के कर्मचारी भी वेतन की मांग पर आंदोलनरत है।

1521 यात्रियों को लेकर हिजली पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन ज्यादातर यात्री वेल्लोर इलाज कराने गए रोगी व उसके परिजन थे बस के लिए इधर उधर भागते नजर आए यात्री, सभी यात्रियों को उसके गंतव्य भेजा गया

0

                           रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। तमिलनाडु के वेल्लोर से रोगी उसके परिजनों व मजदूरों को लेकर निकली श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज दोपहर लगभग साढ़े तीन  बजे हिजली स्टेशन पहुंची। सभी यात्रियों का स्क्रीन टेस्ट कराया गया व उसके गंतव्यों के लिए रवाना किया गया पश्चिम मेदिनीपुर जिले के कुल सात यात्रियों में लक्षण दिखाई देने पर जांच की जा रही है। ज्ञात हो कि आज ट्रेन हिजली स्टेशन पहुंची तो यात्रियों का स्वागत करने के लिए जिलाशासक रश्मि कमल, जिले के एसपी दीनेश कुमार, खड़गपुर के विधायक प्रदीप सरकार समेत तृणमूल के कई नेता वहां मौजूद थे। ट्रेन जैसे ही हिजली स्टेशन पहुंची इन अधिकारियों ने फुल व चॉकलेट देकर यात्रियों का अभिनंदन किया। लेकिन समस्या तब खड़ी हो गई जब प्रशासन को पता चला कि आने वाले यात्री 5 नहीं बल्कि 21 जिलों के थे।

ज्ञात हो कि खड़गपुर प्रशासन को जानकारी मिली थी कि ट्रेन से आने वाले यात्री पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण चौबीस परगना, हुगली तथा कोलकाता के 1207 यात्री होंगे व उसी के हिसाब से कुल इसी कारण प्रशासन ने उसके हिसाब से ही तैयारी कर रखी थी लेकिन जब पता चला कि यात्री 5 नहीं बल्कि 21 जिले के हैं जिसमें बांकुड़ा सहित अन्य जिले शामिल है तो प्रशासन के सामने सभी को सुचारू रूप से घर पहुंचाने की चुनौती खड़ी हो गई। वहीं हिजली स्टेशन के बाहर जगह भी कम होने से ज्यादा बसों को खड़ा नहीं किया जा सकता था। इधर यात्रियों को बसों के लिए इधर उधर भागते देखा गया व स्टेशन परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किए जाने का आरोप है।

जिला प्रशासन ने सभी यात्रियों का थर्मल स्क्रीनिंग व रजिस्ट्रेशन करा उन्हें बसों से गंतव्य की ओर पहुंचा दिया। इधर पश्चिम मेदिनीपुर जिले के कुल 7 लोगों में कोरोना लक्षण देखे जाने पर विद्यासागर इंडस्ट्रिअल पार्क ले जाकर जांच किया गया व दूसरे जिला के यात्रियों को संबंधित जिला स्वास्थय विभाग से संपर्क करने को कह रवाना कर दिया गया।यात्रियों की संख्या बढ़ने के बारे में सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी ने बताया कि सभी अधिकृत यात्री थे व कुछ यात्री अन्य स्टेशनों से बोर्ड हुए थे ज्यादातर यात्री रोगी व उसके परिजन थे। इस अवसर पर सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी, आऱपीएफ के डीएसी विवेकानंद नारायण व अन्य उपस्थित थे इधर कई यात्रियों ने ट्रेन में पानी व सफाई कम होने का आरोप लगाया तो कई यात्री लगभग पचास दिनों के लाकडाउन के बाद घर वापस जाने के लिए आतुर दिखे।

police feliciated health workers in junglemahal

0

kharagpur, Felicitating Health Personnel with flowers and sweets for their tremendous efforts in order to fight CORONA.Bharat kr singh rathod, sp jhargram said to encourage  korona warriors every block and PS level in hjhargram district. we organised felicitation prog.

relief work done in tribal vill 
some social worker of purba pathri distributed ration to 200 needy poor (sc,st,general)of this village.
Sunil Tudu, Debabrata Biswas, Bagrai Hembrom,sundar karmakar.
 Subash ch.Mandi Mahesh Mandi.
 kandra Sorens, Mithu choudhury, Rajesh lingam, Arun Hansda & some others.

ration distributed by Gouri Parmeswaramandir commiittee

raw  ration distribution to poor and needy families of Brahmin community was organized by Gouri Parameswara mandir committee, Dhan Singh Maidan, Kharagpur. The organization distributed a total of ten items comprising Rice, Dal, Wheat, Sugar, Suji, Potato, Oil, and Salt along with Dakshina to 19 members. The entire program was organised following social distancing norms.

रेल पुलिया में गिरने से बाल बाल बचा ट्रक, बड़ी दुर्घटना टली

0

सोमवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे खड़गपुर शहर थाना से पुरी गेट की ओर जा रहे ट्रक अनियंत्रित होकर कटिंग खोली के पास रेल पुलिया के पास बने दो गार्ड वाल को तोड़ दिया व रेल पुलिया में गिरते गिरते बाल बाल बच गई। जिसके बाद पुलिस वाहन को जब्त कर मामले की जांच कर रही है।

ज्ञात हो कि उक्त जगह पर बीते दिनों एक आरपीएफ जवान ने रेल पटरी पर छलांग लगा बुरी तरह जख्मी हो गया था। आखिरकार आज रेल प्रशासन की ओर से कटिंग खोली के पास टूटे हुए रेलिंग को रेलिंग की मरम्मत की।

15 तक रहेगी खड़गपुर सहित पांच कंटेनमेंट जोन ,हिजली में मुसाफिरों को खाना दिया गया

0

                           रघुनाथ प्रसाद  साहू
खड़गपुर। आरपीएफ जवानों के कोरोना पाजिटिव होने के बाद खड़गपुर के वार्ड नंबर 18 व 26 को राज्य सरकार ने कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था जिसकी अवधि आज 12 मई तक की थी पर खबर है कि कंटेनमेट जोन को तीन दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। रेल प्रशासन का कहना है कि खड़गपुर रेल मंडल में कुल 12 जवान कोरोना पाजिटिव पाए गए थे जिसमें से दो का इलाज चल रहा है जबकि बाकी स्वस्थ हो क्वारेंटाईन में है 12 में से 7 खड़गपुर शहर के ही है हांलाकि सभी 7 स्वसथ हो चुके हैं। ज्ञात हो कि खड़गपुर के साथ मेदिनीपुर व घाटाल के दो इलाके में कंटेनमेंट जोन की घोषणा हुई थी इधर मेदिनीपुर में आज एक नया कंटेनमेंट जोन रबिंद्रनगर में घोषित हुआ है जबकि मेदिनीपुर की पुरानी कंटेनमेंट जोन 15 तारिख तक जारी रहेगा।

हिजली में मुसाफिरों को खाना दिया गया
कादपाटी से हावड़ा जा रही ट्रेन आज हिजली स्टेशन दोपहर 2 बजकर 25 मिन्ट पर पहुंची जिसके बाद आईआरसीटीसी की ओर से खाने का पैकेट दिया गया। इस अवसर पर कामकाज देखने के लिए खड़गपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे। ज्ञात हो कि ट्रेन को 1142 पैसेंजर को लेकर 10 बजकर पचास मिनट में हिजली पहुंचना था पर ट्रेन लेट से पहुची। जो लोग इलाज के लिए वेल्लोर गए थे व वहां फंस गए थे उनलोगों लाया गया जिसमें ज्यादातर कोलकाता, हावड़ा व आसपास के जिले के हैं।

इधर बुधवार को भी ट्रेन वेल्लोर से 1209 यात्रियों को लेकर हिजली स्टेशन पहुंचने वाली है जिसकी तैयारी देखने के लिए आज एसडीओ वैभव चौधरी, एएसपी काजी शमसुद्दीन अहमद, एसडीपीओ सुकमल कांति दास, खड़गुपर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी व अन्य ने दौरा कर तैयारी का जायजा लिया। इधर हिजली व खड़गपुर स्टेशन में यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए प्लेटफार्म व स्टेशन परिसर में गोला बनाया गया।

जबकि झाड़ग्राम में कोरोना रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आज सार्वजनिक स्थलों में भीड़ कम देखी गई ज्ञात हो कि बीते तीन दिनों में ही छह कोरोना के नए रोगी पाए गए थे जिसके बाद कई लोगों को क्वारेंटाईन में भेजा गया है सोमवार को तीन सफाई कर्मी कोरोना रोगी पाए गए थे।     

मेदिनीपुर में प्रदर्शन कर रहे भाजपा महिला मोर्चा के चार कार्यकर्ता गिरफ्तार, दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ नेता बी. टी राव के असामयिक निधन से शोक

0

खड़गपुर। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के चार महिला सदस्यों को मेदिनीपुर स्थित बीडीओ  कार्यालय से उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया जब ये लोग सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। गिरफ्तार लोगों में शंपा मंडल, कावेरी मंडल, अंकिता नायक व नुपुर सिंह शामिल है। आंदोलनकारियों का कहना है कि बाहर के राज्यों में जो फंसे हुए है उसलोगों की वापसी के लिए राज्य सरकार कोई भी कदम नहीं उठा रही है।  

इधर खड़गपुर एसडीओ कार्यालय के समक्ष भी महिला मोर्चा व एससी मोर्चा की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें  जिलाउपाध्यक्ष बी. सोमा, जिला सचिव उज्जवला साहा,  लीला  गार्जन व अन्य शामिल हुए।

दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ नेता बी. टी राव के असामयिक निधन से शोक  
खड़गपुर। खड़गपुर शहर के न्यूसेंटलमेंट निवासी बी. टी. राव(57) की असामयिक निधन से संघ में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के मुताबिक बी. टी राव का निधन सोमवार को अचानक तबियत बिगड़ने के बाद असामयिक मौत हो गई। राव डिवीजनल कैश कार्यालय में प्रभारी पद पर कार्यरत थे व डीपीआरएमएस की खड़गपुर ओपन लाइन शाखा के इंजीनियरिंग ब्रांच के शाखा सचिव थे। संग के जोनल अध्यक्ष प्रह्लाद सिंह का कहना है कि राव मजदूर संघ की गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर भाग लेते थे तथा कर्मचारियों की समस्याओं के निदान हेतु सतत प्रत्यनशील रहते थे। महासचिव पवन कुमार ने भी संवेदना व्यक्त करते हुए संघ के लिए अकल्पनीय क्षति बताया। खड़गपुर के डिवीजनल समन्वयक हरिहर राव, ओम प्रकाश यादव, बलवंत सिंह, खड़गपुर कारखाना के  कारखाना सचिव पी. के. कुंडु, कारखाना सह-सचिव श्री मनीष चंद्र झा, जयंत कुमार आर. के. सिंह, रत्नाकर साहू व अन्य पदाधिकारीगण ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।पता चला है कि राव के दो बेटे है प्रथम पुत्र पुणे में कार्यरत है जिसके बुधवार को खड़गपुर पहुंचने की उम्मीद है उसके बाद दाह संस्कार होगा। 

पूजा माल में बुधवार से हड़ताल का आह्वान बीजेएमटीयू ने वेतन को लेकर नहीं हो सका समझौता, शहीद भगत सिंह युवा जोश का गठन

0

खड़गपुर। वेतन समझौता ना होने पर बीजेएमटीयू ने बुधवार से बिग बाजार स्थित पूजा माल में हड़ताल का आह्वान किया है। ज्ञात हो कि पूजा माल शाप ओनर्स वेलफेयर सोसायटी व बीजेएमटीयूसी समर्थित बिग बाजार पूजा मॉल स्टाफ युनियन के बाच समझौता नहीं हो सका। युनियन का दावा है कि पिछले लगभग 2 महीनों से पूजा माल के करीब 50 कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला। बीजेएमटीयूसी के खड़गपुर अध्यक्ष शैलेश शुक्ला एवं जिला अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह का कहना है कि जब मैनेजमेंट से श्रमिकों श्रमिकों के वेतन के बारे में बात किया तो वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने साफ कहा की पूजा मॉल की स्थिति बेहतर नहीं है व श्रमिकों का वेतन 75% बिग बाजार की ओर से आता है जो अब तक नहीं आया इसलिए 18 दिनों का वेतन श्रमिकों को देंगे लेकिन स्टाफ युनियन ने 20 दिनों के वेतन की मांग रखते हुए कहा कि जब सारा देश लॉकडॉउन की स्थिति से गुजर रहा है तो दो महीनों श्रमिकों को वेतन ना मिलना चिंता की बात है उन लोगों को जीवनयापन करने में काफी कठिनाई हो रही है। पर किसी तरह मैनेजमेंट ने 20 दिनों के वेतन देना स्वीकार किया तो 1500 रु के अतिरिक्त इंसेंटिव देने से इंकार कर दिया जिससे बातचीत विफल हो गया। स्टाफ युनियन अध्यक्ष आनंद कुमार ने यह कहा कि अगर श्रमिकों का वेतन व इंसेंटिव नहीं मिला आंदोलन जारी रहेगा। वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारी से संपर्क करने करन की कोशिश की गई पर संपर्क ना हो सका। इधर एटक नेता वी शेष गिरी राव का कहना है कि प्रबंधन के साथ बुधवार की शाम बैठक करेंगे। ज्ञात हो कि बीते तीन दिनों से बिग बाजार के कर्मचारी भी आंदोलनरत है।


शहीद भगत सिंह युवा जोश का गठन
गैरराजनीतिक सामाजिक संस्था शहीद भगत सिंह युवा जोश के गठन की घोषणा आज इंदा के एत निजी भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में किया गया। संस्था के संरक्षक शैलेंद्र सिंह ने बताया कि तकरीबन 700 युवकों ने अपना नामांकन इसमें किया है। संगठन युवाओं को सरकारी योजनाओं के बारे में जागरुक करेगी। संगठन के मुख्य संचालक शैलेश शुक्ला व मुख्य सलाहकार सजल राय है। 

दीप महिला समिति ने दो सौ लोगों को बांटे राशन , MIS 1 LAKH FIXEED FOR SHANKAR’S FAMILY

0

खड़गपुर। दीप महिला समिति, खड़गपुर की ओर से खड़गपुर ग्रामीण थाना के चामरुसाई में 200 गरीबों को राशन वितरित किया गया। समिति प्रमुख लक्ष्मी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि संस्था की ओर से जब से लॉकडाउन हुआ है हजारों लोगों के लिए भोजन व राशन की व्यवस्था किया जा चुका है।

MIS 1 LAKH FIXED TO CANCER VICTIM’S FAMILY 

In the name of Photographer Lt. Shankar’s wife hemlata and Son R. naveen kumar of o/s a fund of 100000 (MIS one lakh amount) fixed in Post office old settlement, kharagpur on monday.  R kishore, secy Balaji mandir committee, old settlement  said we fixed the amount from cancer treatment fund which was raised for his tratment. shankar passed away few months ago & his family was struggling for bread & butter.

झाड़ग्राम नगरपालिका के तीन अस्थाई सफाई कर्मी कोरोना पाजिटिव तीनों झाड़ग्राम नगरपालिका इलाके का हैं वाशिंदा, मेछोग्राम के बोड़ोमा अस्पताल ले जाने की तैयारी

0

                           रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। झाड़ग्राम नगरपालिका के तीन अस्थाई सफाई कर्मी  के रिपोर्ट सोमवार को कोरोना पाजिटिव आए हैं। पता चला है कि तीनों झाड़ग्राम नगरपालिका इलाके के हैं  व मच्छर मारने वाली दवा के छिड़काव का कार्य बीते कई दिनों से कर रहे थे तीनों को मेछोग्राम के बोड़ोमा अस्पताल ले जाने की तैयारी की खबर है। हांलाकि जिला स्वास्थय विभाग की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। ज्ञात हो कि दो दिन पहले ही  तीन कोरोना पाजिटिव का केस पाए जाने के बाद प्रशासन की ओर से झाड़ग्राम जिले को ग्रीन जोन कि सूची से हटाकर आरेंज जोन कि सूची में दाखिल कर दिया गया था हांलाकि झाड़ग्राम शहर इससे अछुता रहा था लेकिन अब तीन नए कोविड रोगी होने से जिले में कोरोना रोगियों की संख्या डबल डिजिट में पहुंचने की कगार पर है व रेड जोन होने व कंटेनमेंट जोन होने का खतरा मंडरा रहा है। ज्ञात हो कि इससे पहले झाड़ग्राम जिले के बिनपुर इलाके का रहने वाला एक शख्स जो कि झाड़ग्राम शहर के जुबिली मार्केट में एक किराने की दुकान पर काम करता था वो शख्स कोरोना पाजिटिव पाया गया था। जानकारी के मुताबिक पीड़ित शख्स झाड़ग्राम शहर से बिनपुर अपने गांव जाना चाहता था लेकिन गांव वालों का कहना था कि शहर में काम करने के कारण बिना जांच किए उसे गांव में प्रवेश करने नही दिया जाएगा जिसके बाद शख्स ने झाड़ग्राम सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में अपना रक्त जांच के लिए देकर व फिर बिनपुर अपने गांव चला गया जब 9 मई को जांच रिपोर्ट आई तो वह शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया जिसके तुरंत बाद पुलिस बिनपुर जाकर उसे व उसके परिवार को बरामद कर पांशकुड़ा के बोड़ोमा  अस्पताल ले गई इधर बिनपुर में उसके घर के आस पास के संपूर्ण इलाके को सैनिटाइज किया गया था वहीं झाड़ग्राम शहर के जुबिली मार्केट को भी सील कर दिया गया व शख्स जिस दुकान में काम करता था उस दुकान के मालिक व उसके परिवार का भी ब्लड सैंपल जांच के लिए लिया गया। इसके अलावा जामबनी व झाड़ग्राम ग्रामीण इलाके में भी दो लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए। जामबनी में तीन वर्ष की बच्ची कोरोना पाजिटिव पाई गई जबकि झाड़ग्राम ग्रामीण इलाके में उड़ीसा से वापस लौटे एक मजदूर में कोरोना पाजिटिव पाया गया जिसके बाद पिछले 24 घंटे में तीन केस आने से झाड़ग्राम जिले को ग्रीन जोन से हटाकर आरेंज जोन में बदल दिया गया है।झाड़ग्राम जिले में मरीजों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी से जिला प्रशासन चिंतित है।

चौरंगी में ट्रक के नीचे कुचल जाने से व्यक्ति की मौत, एसडीओ कार्यालय के समक्ष भाजपा का विरोध प्रदर्शन

0

खड़गपुर। खड़गपुर ग्रामीण थाना के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 6 पर ट्रक से कुचल जाने से पुरुलिया निवासी सुकुमार पति(40) की दर्दनाक मौत हो गई। अनुमान है कि उक्त व्यक्ति मजदूर प्रवासी रहा होगा। पुलिस शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण कराया है। पुलिस को शव के पास से एक मोबाइल फोन व बैग मिला है जिसके आधार पर सुकुमार पति नाम स शव की पहचान की गई वहीं वह पुरुलिया जिले का रहने वाला बताया गया। जानकारी के मुताबिक वह शख्स को शनिवार कि रात खड़गपुर के चौरंगी के समीप पेट्रोल पंप के पास देखा गया था जहां खाने पीने के बाद वो वहां खड़ी एक ट्रक के नीचे सो गया ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बारिश से बचने से कारण वह ट्रक के नीचे जाकर सो गया होगा बाद में सुबह ट्रक ड्राईवर ने जब ट्रक चालू किया तो वो शख्स ट्रक के चक्कों में पीस गया व मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सुबह पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंचकर शव को बरामद कर मामले की जांच कर रही है।

एसडीओ कार्यालय के समक्ष भाजपा का विरोध प्रदर्शन
 भारतीय जनता पार्टी खड़गपुर सदर ओबीसी मोर्चा, किसान मोर्चा एवं माइनॉरिटी मोर्चा द्वारा एसडीओ कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया। आंदोलन कारियों का दावा है कि सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया व राज्य सरकार के खिलाफ जो खामियां है और बाहर मै जो फंसे हुए है उनकी वापसी के लिए राज्य सरकार कोई भी कदम नहीं उठा रही है इसके विरोध में आज भारतीय जनता पार्टी समर्थित संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।इस अवसर पर भाजपा के  राज्य सचिव तुषार मुखर्जी, खड़गपुर विधान सभा के संयोजक गौतम भट्टाचार्य, सांसद प्रतिनिधि अब्दुल मोइन, मंडल सभापति श्री राव, दीपसोना घोष, प्रकृति रंजन व  खड़गपुर उत्तर मंडल के पूर्व अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, अश्विनी सिंह सच्चिदानंद व अन्य उपस्थित थे।