Home Blog Page 391

टीएमसी की ओर से वार्ड 10 व 18 में राहत सामग्री बांटे गए

0

 खड़गपुर । टीएमसी की ओर से वार्ड नं 10 के झाड़ेश्वर मन्दिर मैदान में 300 लोगों को राहत सामान का  वितरण किया गया. कार्यक्रम मे चेयरमैन  प्रदीप सरकार, निर्मल घाेष, अनादि मंडल’ सपन सिन्हा, देबब्रत घाेष व अन्य उपस्थित थे। इस  अवसर पर श्यामल घाेष ने कहा हम लोग अन्य 600 लोगो को राहत समान घर घर जा कर दे रहे हैं  जिससे सामाजिक दूरी बनी रहे।

टीएमसी की ओर से वार्ड  18 में राहत सामग्री बांटे गए
वार्ड नंबर 18 के शांतिनगर में टीएमसी की ओर से कुल 83 लोगों को राशन सामग्री वितरित किया गया इस अवसर पर पर पार्षद  ए पूजा, डी.डी राव व अन्य उपस्थित थे।  

बारुईपुर में कार्यरत चंद्रकोणा निवासी पुलिसकर्मी कोरोना पाजिटिव, डीआरएम ने चिट्ठी लिख लोगों को किया सतर्क

0

खड़गपुर। बारुईपुर में पुलिस विभाग में कार्यरत जवान कोरोना पाजिटिव पाया गया है पता चला है कि मूल निवासी चंद्रकोणा के रहने वाले जवान बीते दिनों अपने घर आए थे जहां से पास के ससुराल गए थे जहां से लौटते समय जवान दुर्घटना ग्रस्त हो गया था जिसके बाद पहले घाटाल महकमा फिर कोलकाता के मुकुंदपुर स्थित मेडिका अस्पता में भर्ती कराया गय़ा था जहां जांच के दौरान कोरोना पाजिटिव पाया गया। इधर जवान के घर व ससुराल को लोगों को क्वारेंटाईन किया गया है जबकि जवान को लेकर अस्पताल जाने वाले एंबुलेंस ड्राइवर का पता कर रही है पुलिस। इधर खड़गपुर के कंटेनमेंट जोन की अंतिम तारिख शुक्रवार को होने के बाद जोन कंटेनमेंट जोन रहित रहने की उम्मीद है। ज्ञात हो कि बीते 12 तारिख को जिला प्रशासन ने 15 तारिख तक के लिए बढ़ा दिया था जिसकी अवधि शुक्रवार को समापत हो रही है।

डीआरएम ने चिट्ठी लिख लोगों को किया सतर्क
खड़गपुर रेल मंडल के डीआएम मनोरंजन प्रधान ने पत्र लिखकर रेल इलाके में कोरोना के सिम्पटम वाले लोगों के बारे में रेल प्रशासन को बताने को कहा है। मनोरंजन ने पत्र में कहा है कि चूंकि लाकडाउन खत्म होने की ओर अग्रसर है व रेल सेवाओं में बढ़ोंत्तरी होने के कारण रेल क्षेत्र में रहने वाले लोग अगर किसी में भी कोरोना के लक्षण दिखाई दे तो खड़गपुर रेल प्रशासन व अधिकारी को बताएं।   

रेल पटरी से उड़ीसा से बंगाल आ रहे 7 श्रमिक बरामद दांतन के सोनाकेनिया लेवल क्रासिंग के पास रेल राजकीय पुलिस ने बरामद किया, श्रमिकों की स्वास्थय जांच कर क्वारेंटाईन सेंटर में भेजा गया

0

                            रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। रेल पटरी से उड़ीसा से बंगाल आ रहे 7 श्रमिकों को दांतन के सोनाकेनिया लेवल क्रासिंग के पास रेल राजकीय  पुलिस ने बरामद कर दांतन थाना को सौंप दिया जिसके बाद श्रमिकों की स्वास्थय जांच करा कर क्वारेंटाईन सेंटर में भेज दिया गया है। ज्ञात हो कि मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा थाना इलाके के कई गांव के लोग भुवनेश्वर में कंस्ट्रक्शन मजदूर थे लाकडाउन के बाद काम बंद होने से परेशान 7 मजदूर मछली के ट्रक में भरकर बिना अनुमति के आ रहे थे लेकिन उड़ीसा- बंगाल सीमा पर श्रमिक उतर गए व रेल पटरी से आने लगे तभी रेल पुलिस सभी को पकड़कर दांतन थाना को सौंप दिया। बेलडांगा गांव के मिनारुल हक का कहना है कि योजना थी कि सीमा में कुछ रेल पटरी से यात्रा कर लिया जाए ताकि सड़क सीमा में उनलोगों को रोका ना जा सके सीमा पार मछली ट्रक जिसके चालक उसके दूर के परिजन थे इंतजार कर रहे थे लेकिन रेल पुलिस के पकड़ लेने से योजना धरी की धरी रह गई। मिनारुल ने बताया कि तड़के तीन बजे से वे लोग भुवनेश्वर से निकले थे सुबह में सिर्फ खाना खाए थे शाम तक कुछ खाने को नहीं मिला था सातो का मेडिकल जांच कराया गया है व मुर्शिदाबाद की बस जाने पर उनलोगों को भी जाने का प्रबंध करने का आश्वासन राज्य पुलिस ने दिया है। पता चला है कि मछली ट्रक मे कई लोग अपने घर पहुंच चुके है। श्रमिकों का कहना है कि महाराष्ट्र में श्रमिकों के साथ हुए सड़क हादसे के बारे में उनलोगों ने नही सुना है। सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी कहते हैं रेल पटरी से आने वाले श्रमिकों को लेकर रेल प्रशासन सतर्क है व रेल के किसी भी विभाग के कर्मचारी देखते हैं तो उनलोगों को राज्य सरकार को सौंप दिया जाता है। आरपीएफ के डीएससी विवेकानंद नारायण कहते हैं बीते दो दिनों में रेल पटरी पर सफर करने नहीं के बराबर है। रेल पटरी पर चलने से समझाने पर भी नही मानने पर कानूनी प्रावधान है पर ऐसी कोई जरुरत नहीं पड़ी हमलोग संवेदनशील तरीके से चाय पानी पिला समझा बुझा रेल पटरी पर चलने से मना कर देते हैं। ज्ञात हो कि उड़ीसा- बंगाल सीमा पर ही उड़ीसा व दक्षिण भारत से आने वाले श्रमिक ज्यादा होते हैं। 

…..और आखिरकार 26 घंटे बाद खुला बिग बाजार व पूजा माल पूजा माल को लेकर कर्मचारियों व प्रबंधन के बीच अंतरिम समझौता, बिग बाजार कर्मचारियों की तनख्वाह को लेकर लगी प्रशासन से इंटक व एटक का गुहार

0

                           रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। … और आखिरकार 26 घंटे की मशक्क्त के बाद पुलिस के समक्ष पूजा माल को लेकर कर्मचारी व प्रबंधन के बीच अंतरिम समझौता हुआ है जिसके अनुसार पूजा माल के कर्मचारियों को पूरे 26 दिनों की तनख्वाह व 1500 रु बोनस जल्द मिलेंगे जबकि मई को लेकर जितना दिन काम होगा उतने का ही पेमेंट होगा जबकि इंसेंटिव को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। बीजेएमटीयू नेता शैलेष शुक्ला का कहना है कि मई माह से इंसेटिंव का पैसा स्थिति सामान्य होने पर एडजस्ट किया जाएगा। हांलाकि प्रबंधन से जुड़े पदाधिकारी ने फोन रिसीव नहीं किया जिससे उसकी प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई। पुलिस का कहना है कि अप्रैल में 26 दिनों की तनख्वाह व 1500 रु इंसेंटिव देने को सहमति बन गई है।समझौता हो जाने से लगभग 50 कर्मचारी लाभान्वित होंगे। ज्ञात हो कि बीजेएमटीयू पूजा माल शाप ओनर्स वेलफेयर सोसायटी ने मुख्य गेट पर ताला झूला दिया था जिससे बिग बाजार व पूजा माल दोनों बंद था जबकि आज दोपहर ताला खोल देने से लगभग एक बजे से बाजार चालू हो गया हांलाकि खरीददार नदारद दिखे।

बिग बाजार को लेकर एसडीओ से मिले इंटक व एटक नेता
खड़गपुर। एक ओर जहां बीजेएमटीयू पूजा माल के कर्मचारियों की समस्या को लेकर प्रबंधन के साथ खड़गपुर शहर थाना में बैठक कर रहे थे वहीं सुबह 11.30 बजे इंटक नेता देबाशीष चौधरी व एटक नेता वी शेषगिरी राव के बिग बाजार के 240 कर्मचारियों के बीते डेढ़ माह से तनख्वाह नही मिलने को लेकर एसडीओ वैभव चौधरी से मिलने की खबर है। एटक नेता वी शेषगिरि राव ने बताया एसडीओ से मिल कर तनख्वाह बिग बाजार के कर्मचारियों के लिए तनख्वाह जल्द दिलाने व लाकडाउन के दौरान 26 लोगों को नौकरी से निकाल देने का मुद्दा भी उठाया गया। राव ने बताया कि हालात को लेकर एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। ज्ञात हो कि बीते पांच दिनों से बिग बाजार के कर्मचारी भी वेतन की मांग पर आंदोलनरत है। पूजा माल के कर्मचारियों के तालाबंदी के कारण बिग बाजार भी बंद रहा।

आम तोड़ने को लेकर देवर के हाथों भाभी की हत्या ,अधेड़ ने फांसी लगा आत्महत्या की, क्लब में आगजनी से इलाके में तनाव

0

3

खड़गपुर। आम तोड़ने को लेकर देवर भाभी के बीच हुए
झगड़े में देवर ने धारदार हथियार से वार कर अपनी भाभी की हत्या कर दी। घटना पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर थाना के नंदनपुर ग्राम पंचायत इलाके के कृष्णपुर गांव की है। जानकारी के मुताबिक आम तोड़ने को लेकर दीपांकर दोलूई व उसकी भाभी पुतुल दोलूई के बीच कहासूनी हो गई उसी वक्त गुस्से में आकर दीपांकर ने किसी धारदार हथियार से पुतुल के गले में वार कर दिया उसी वक्त पुतुल अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ी व उसकी मौत हो गई। घटना से क्षुब्ध होकर गुस्साए गांव वालों ने दीपांकर के घर में आग लगा दी। बाद में खबर मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची व शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया इधर दीपांकर को गिरफ्तार कर थाने ले गई।


अधेड़ ने फांसी लगा आत्महत्या की 
खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर थाना के बेछातीग्राम नामक गांव में लॉकडाउन के कारण मानसिक अवसाद से ग्रस्त होकर एक 53 वर्षीय अधेड़ आदमी ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली ऐसा कहना है उसके घर वालों का। जानकारी के मुताबिक  जयदेब सामंत नामक उस अधेड़ आदमी की लाश उसके घर से कुछ दूरी पर एक पेड़ से लटकी मिली। खबर मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची व शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया। घरवालों के मुताबिक लाकडाउन हो जाने के कारण जयदेव का काम चला गया था व लगभग डेढ़ महीने बीत जाने के बाद भी लॉकडाउन जारी रहने से उसे कोई काम नहीं मिल पा रहा था व आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से वह मानसिक अवसाद से ग्रस्त हो गया था जिस कारण उसने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। इधर पुलिस मामले की तफ्तीश कर यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मौत के पीछे कहीं कोई दूसरा कारण तो नहीं है।


क्लब में आगजनी से इलाके में तनाव 
खड़गपुर। पूर्व मेदिनीपुर जिले के तमलुक थाना इलाके के मानिकखंद गांव में एक क्लब में आग लगने की घटना से इलाके के लोग आश्चर्यचकित रह गए। आग के कारण क्लब में रखी एक मोटरसाइकिल व एक सामान ढोने वाली छोटी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक देर रात लगभग 1:30 बजे क्लब से धुआं निकलता देख उन लोगों ने गांव के बाकी लोगों को भी खबर दी। फिर रात में ही सूचना पुलिस प्रशासन तक भी पहुंचाया गया। बाद में कुछ घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। लोगों का कहना है  कि रात में अंधेरे का फायदा उठाकर किसी ने चुपके से क्लब में आग लगा दी। अब तमलुक थाना पुलिस मामले की जांच कर दोषियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

खड़गपुर नगरपालिका कार्यालय में थर्मल स्कैनिंग शुरु, सेनिटाइजर भी लाया जा रहा उपयोग में

0

खड़गपुर। खड़गपुर नगरपालिका कार्यालय में प्रवेश के लिए अब थर्मल स्कैनिंग व सेनिटाइजर प्रक्रिया से सभी लोगों को गुजरना होगा  स्कैनिंग कार्य गुरुवार से शुरु हो गया। ज्ञात हो कि लाकडाउन के चलते नगरपालिका के ज्यादातर विभाग में कामकाज नहीं चल रहा था व लोगों का आना जाना भी नहीं के बराबर था साफ सफाई, वाटर जैसे जरुरी सेवाएं ही जारी थी पर बीते कई दिनों से नगरपालिका ने नगरपालिका टैक्स वसूलने व एकाउंट्स विभाग सहित कई अऩ्य विभागों में काम शुरु किए हैं जिसके कारण लोगों का नगरपालिका आना जाना बढ़ गया है व कर्मचारियों में कोरोना के प्रति चिंता भी जिसे दूर करने के लिए लाकडाउन के पचास से ज्यादा दिन गुजर जाने के बाद आखिरकार थर्मल स्कैनिंग शुर कर दी है। नगरपालिका के मेडिकल विभाग के दो महिला कर्मचारी इस काम में लगाए गए हैं व कैंप चेयरमैन कार्यालय के नीचे बैंक के समक्ष लगाए गए हैं व कोई छूट ना जाए इसलिए दूसरी मुख्य गेट को बंद कर दिया गया है व आने जाने वाले सभी लोगों का स्कैनिंग किया जा रहा है। काम पर लगे कर्मचारी ने बताया कि अगर लोगों का तापमान अधिक रहा तो थोड़ी देर बाद दूसरी बार जांच की जाएगी फिर भी कम ना हुआ तो मेडिकल अधिकारी स्वास्थय संबंधी जरुरी कदम उठाएंगे। 

गांव जाने को इच्छुक बिहार के श्रमिकों ने किया पथावरोध 12 लोग गिरफ्तार, आवेदन प्रोसेस कर दिया गया हैः एसडीओ जमुई, मुंगेर के ये लोग करते थे फेरी

0

खड़गपुर। बिहार अपने गांव जाने को इच्छुक श्रमिकों ने पास ना मिलने से परेशान होकर गुरुवार को खड़गपुर एसडीओ कार्यालय के सामने पथावरोध कर दिया बाद में पुलिस आकर पथावरोध हटाया व 12 लोगों को हिरासत मे ले पूछताछ कर रही है पता चला है कि लगभग 50-60 लोग आज दोपहर खड़गपुर एसडीओ कार्यालय ट्रांजिट पास के लिए पहुंचे थे पास को लेकर एसडीओ कार्यालय के कर्मियों के साथ बकझक हुआ जिसके बाद युवक उग्र होकर थानावरोध कर दिया ये लोग एसडीओ कार्यालय में रखे बांस, बैनर वगैरह सड़क पर ला अवरोध कर दिया। जमुई के रहने वाले विश्वजीत कुमार ने बताया कि बीते एक महीने से हम लोग चक्कर लगा रहे हैं बिहार सरकार से अनुमति भी ले आए है पर हमलोगों को जाने की अनुमति नहीं  जा रही है एसडीओ कार्यालय के कर्मचारी ने पिटाई भी कर दी।

इधर दोपहर डेढ़ बजे से दो बजे तक अवरोध चला आधा घंटे के भीतर पुलिस पहुंच गई व हल्के लाठीचार्ज कर लोगों को भगाया पथावरोध करने के आरोप में कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुंगेर जिले के राकेश सोनकर का कहना है कि बिहार के 26 श्रमिक साबुन शैंपू वगैरह का फेरी करते थे लाकडाउन के कारण यहां फंस गए हैं ये लोग मीरपुर के पास रह रहे थे व एक टाइम खाने को मिल रहा था। खड़गपुर के एसडीओ वैभव चौधरी का कहना है कि युवकों के आवेदन आगे प्रक्रिया में है व आनलाइन आवेदन की बात भी कह दिया गया था। इन लोगों को राहत सामग्री दी गई थी व आगे भी दिए जाने की बात कही थी उसके बावजूद लोग आपा खो आंदोलन पर उतारु हो गए। माकपा का आरोप है कि पुलिस जब लोगों को तीतर बितर करने के लिए लाठियां भांज रही थी शासक दल के कार्यकर्ताओं ने भी बहती गंगा में हाथ धो लिया हांलाकि टीएमसी इससे अनभिज्ञता जाहिर कर रही है।

S E RAILWAY HAS ALREADY RUN 788 TRIPS OF PARCEL EXPRESS TRAINS ACROSS THE COUNTRY DURING LOCKDOWN ,Railway is committed to run more parcel express trains until the adverse situation in the country is over: SER

0

Kolkata, 14th May, 2020: South Eastern Railway has come forward to fight against the Coronavirus pandemic by adopting various measures including movement of Time Tabled Parcel Express Trains for maintaining uninterrupted supply of essential    commodities to every nook and corner of the country  during nationwide lockdown.  As a part of commitment to the nation, South Eastern Railway has already run 788 trips of Time Tabled Parcel Express Trains  towards different destinations in the country during this national crisis. These Parcel Express trains  have been carrying essential commodities viz., food items, medicines,  medical equipments  including PPE Kits, masks, sanitizer, coveralls, gloves,  groceries, fruits, vegetables, fish, egg, ginger, garlic, hard parcels, cotton goods, plastic packets, gunny bags etc to different parts of the country  from 2nd April to 12th May,  2020.   South Eastern Railway  during the above  period, has already carried 10,940 tonnes of  parcel goods containing 4,53,278 number of packages  to different places in the country.
    This challenging robust task has come in to reality  with the proper planning and overwhelming responses from parcel customers and the dedicated workforce and frontline warriors  of South Eastern Railway viz., loco pilots, guards, control staff, station managers etc. working at stations and divisional headquarters  who are  putting their exemplary services to the nation during the nationwide lockdown.
       Railway is committed to run more parcel express trains until the adverse situation in the country is over said a SER zonal official.

बीजेवाईएम का विरोध प्रदर्शन, वार्ड 18 में राहत सामग्री बांटे गए,raw ration distributed

0

भारतीय जनता पार्टी खड़गपुर सदर युवा मोर्चा मोर्चा द्वारा शक्ति भवन एवं मलिंचा इलेक्ट्रिक ऑफिस के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा गया। बिजली बिल माफ करने की मांग की गई। बाहर राज्य में जो फंसे हुए है उनकी वापसी के लिए राज्य सरकार कोई भी कदम नहीं उठा रही है का आरोप लगाया।

वार्ड  18 में राहत सामग्री बांटे गए 
वार्ड  18 के कंटेनमेंट जोन में होने के कारण लोगों को खाने पीने की चीज उपलब्ध होने में काफी परेशानी  हो रही थी इसकी शिकायत एसडीओ वैभव चौधरी से किए जाने पर वैभव चौधरी ने पुलिस प्रशासन के माध्यम से राहत सामग्री बंटवाया।इस अवसर पर खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी व पार्षद ए पूजा उपस्थित थी।

raw ration distributed
Raw Ration distribution to 100 Auto drivers and creating awareness for COVID-19 at Kharida jointly distributed by St. John Ambulance India Brigade wing Kharagpur & Nabin Boys Club, Kumar para on wednesday.

सड़क दुर्घटना में मछली विक्रेता की मौत, माँ पर अपनी ही बेटी की हत्या का आरोप

0

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बेल्दा थाना के कलाबनी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 60 पर हुए सड़क दुर्घटना में विष्णुपद दत्ता नामक एक मछली व्यापारी की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक विष्णुपद नारायणगढ़ थाना के सांयापाड़ा का रहने वाला था व आज सुबह मछली खरीदने के लिए बेल्दा आया हुआ था व वापस जाते समय राजमार्ग संख्या 60 पर किसी पिकअप वैन ने उसे टक्कर मार दी व फरार हो गया ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। हादसे के बाद घटनास्थल पर ही मछली व्यापारी की मौत हो गई। बाद में स्थानीय लोगों ने शव को देख पुलिस को खबर दी। पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया। इधर घटना के चश्मदीदों से बातचीत कर पुलिस मामलेकी जांच कर रही है।


माँ पर अपनी ही बेटी की हत्या का आरोप
खड़गपुर। पूर्व मेदिनीपुर जिले के भगवानपुर थाना इलाके के जोदपुर गांव में एक मां द्वारा अपनी ही बेटी की हत्या किए जाने की आशंका से पूरे इलाके में शोक पसरा हुआ है। पता चला है कि महिला का नाम मिताली मिर्धा है अपने पति से अनबन होने के बाद पिछले काफी समय से वह अपनी 8 वर्ष की बेटी को लेकर मायके में रहती थी। आज सुबह उसके बर्ताव में बदलाव देखकर स्थानीय लोग जब उसके घर गए तो उन्होंने देखा कि उसकी बेटी की शव पड़ी हुई है। लोगों द्वारा इसका कारण पूछने पर मिताली ने रोते हुए बताया कि उसने ही अपनी बेटी की हत्या की है। गांव वालों द्वारा खबर देने पर पुलिस वहां पहुंची व मिताली को गिरफ्तार कर थाने ले गई। पता चला है कि पिछले कुछ दिनों से मिताली की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है जिसके कारण पुलिस सभी पहलूओं की तफ्तीश कर मामले की जांच कर रही है।