Home Blog Page 389

पश्चिम मेदिनीपुर जिला पुलिस ने एक दिन का वेतन, मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख 25 हजार दान दिया, आंफान को देखते हुए जिला प्रशासन तैयारी में जुटा

0
रघुनाथ प्रसाद साहू

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिला पुलिस की ओर से मुख्यमत्री राहत कोष में 25 लाख 25 हजार रु दान दिया गया। एसपी दीनेश कुमार ने डीएम कार्यालय में जिलाशासक रेशमी कमल के हाथ में 25 लाख 25 हजार का चेक सौंपा जबकि मेदिनीपुर जिला परिषद के अध्यक्ष अजित माईति ने खड़गपुर दो नंबर पंचायत समिति की ओऱ से 75 हजार रु का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए जिलाशासक के हाथों सौंपा। जिलाशासक रेशमी कमल इस अवसर पर कहा पुलिस ने 25 लाख का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए सौंपा है। जिलाशासक रेशमी ने बताया कि आंफान को देखते हुए  कुल 12 राहत दल की टीम जिला में आ गई है। उन्होने कहा कि समुद्री तट से नजदीक होने के कारण खड़गपुर महकमा के दांतन व मोहनपुर ब्लाक में ज्यादा क्षति देखी गई है इसलिए उक्त इलाके के लोगों को सुरक्षित स्थानों  में ले जाने की व्यवस्था की जा रही है ताकि ज्यादा जान माल का नुकसान ना हो उन्होने कहा कि चूंकि कोरोना का दौर है इसलिए राहत शिविर में भी ज्याद लोगों को एक साथ नहीं रख सकते अन्यथा सोशल डिस्टेंसिंग की समस्या उत्पन्न हो जाएगी। ज्ञात हो कि उड़ीसा सीमांत होने के कारण दांतन इलाके में पहले से ही क्वारेंटाईन सेंटर खोले गए हैं इधर उड़ीसा सरकार ने तटीय इलाकों से क्वारेंटाइन सेंटर को हटाने का निर्णय लिया है। इधर पूर्व मेदिनीपुर जिलाशासक ने भी आंफान को लेकर तैयारियां पूरी करने की बात कहा है। जिलाशासक का कहना है कि मछुआरों को सतर्क कर दिय गया है व एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य के लिए पुहंच गई है दीघा व आसपास के इलाके में राहत सामग्री पहुचा दी गई है जिला प्रशासन की ओर से तटीय इलाके के लोगों को सुरक्षित स्थानों में पहुंचा दिए गए लोगों को खाना देने के लिए एनजीओ को कह दिया गया है। हल्दिया कोस्ट गार्ड की टीम भी आंफान के चुनौती से निबटने के लिए तैयार है। इधर दीघा के साथ दक्षिण चौबीस परगने के समुद्री तटीय इलाकों में आज माईकिंग कर लोगों को सतर्क किया गया। 

इंदा के आनंदनगर में शराबियों ने दो को पीट कर किया घायल एक को उपचार के बाद छोड़ा गया दूसरा पीजी रेफर, शिकायत दर्ज

0

खड़गपुर शहर के इंदा वार्ड संख्या 2 के आनंदनगर इलाके में रविवार देर रात शराब के नशे में युवकों ने दो युवकों को बुरी तरह पीटकर जख्मी कर दिया जिसके बाद एक को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया जबकि दूसरे को कोलकाता के पीजी में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक रविवार रात दो युवक बाइक में सवार होकर आनंदनगर इलाके के माठपाड़ा के मैदान में अड्डाबाजी के लिए गए थे तभी वहां मैदान में पहले से इंदा ग्वालापाड़ा के राकेश गुप्ता अपने साथियों के साथ बैठकर शराब पी रहे थे जब यह दोनों युवक वहां पहुंचे तो दोनो पक्ष के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई फिर देखते ही देखते शराब पीने वाले दल ने दोनों युवकों को पीटना शुरू कर दिया। मैदान में मौजूद ईट पत्थर से युवकों के सिर में वार किया गया इससे दोनों युवक जख्मी हो गए। शोर शराबा सुन स्थानीय लोग वहां पहुंचे तब तक वह दल वहां से फरार हो गया था इधर दोनों युवक लहूलुहान अवस्था में जमीन पर पड़े थे। युवकों की शिनाख्त कर उनके परिजनों को खबर दिया गया। फिर दोनों युवकों को पहले खड़गपुर महकमा अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें मेदिनीपुर मेडिकल कालेज भेज दिया गया।

वहां भी अर्नब गुहाराय कि हालत ज्यादा खराब होने कि वजह से उसे डाक्टरों ने कोलकाता रेफर कर दिया जबकि शिलादित्य को प्राथमिक उपचार के बाद घर वापस भेज दिया गया। खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी का कहना है कि पीड़ित युवक के पिता ने शिकायत दर्ज कराई है मामला हो रहा है व घटना की जांच चल रही है। दो नंबर वार्ड के पार्षद सुखराज कौर के पति पप्पू अटवाल ने बताया कि स्थानीय युवकों के बीच झड़प होने की खबर है इधर टीएमसी के जिला कमेटि सदस्य व पूर्व पार्षद आशीष सेनगुप्ता उर्फ बबला ने घटना के लिए पार्षदों व पुलिस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इलाके में पार्षद लाईट नहीं लगवाते जिससे लोग आराम से मद्यपान करते हैं उन्होने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए ज्ञात हो कि आऱोपी राकेश उर्फ पोदु कभी आतंक का पर्याय रहे राजेश गुप्ता का पुत्र है घटना से इलाके के लोग दहशत में है।

मजदूर की मंजिल ….!!

0

प्रवासी मजदूरों की  त्रासदी पर पेश है  खांटी  खड़गपुरिया की चंद लाइनें ….
मजदूर की  मंजिल ….!!
तारकेश कुमार ओझा
—————————-
पत्थर तोड़ कर सड़क बनाता है मजदूर
फिर उसी सड़क पर चलते हुए उसके पैरों पर पड़ जाते हैं छाले 
वोट देकर सरकार बनाता है मजदूर
लेकिन वही सरकार छिन लेती है उनके निवाले
कारखानों में  लोहा पिघलाता है मजदूर
फिर खुद लगता है गलने – पिघलने
रोटी के  लिए घर द्वार छोड़ देता है मजदूर
लेकिन आड़े वक्त में  वहीं लगता है पुकारने
..………………..

———————————————————
लेखक पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में रहते हैं और वरिष्ठ पत्रकार हैं। संपर्कः 9434453934, 9635221463

Balaji Mandir, malancha distributed raw ration, सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया

0

Balaji Mandir, malancha distributed  raw ration to 100 poor and needy people on monday. The items include rice, wheat atta, suji, salt, soap, soyabean, sugar, matchbox, biscuits, oil, milk powder,dal, chanachur, muri, chilli, onion, potatoes and three varieties of vegetables. Arrangements had been made to thermal scan all the members and those who were given coupons before entering the temple premises. Social distancing norms have been followed and all were sanitized before distribution. Honourable MLA kgp Pradeep Sarkar attended the function along with kgp t town IC Raja mukherjee.

सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया 
खडगपुर उत्तर मंडल के वार्ड नं17 भाजपा वार डृ कमेटी की ओर से सफाई कर्मियों को कोरोना के संकट काल मे सफाई के विशेष ध्यान रखने के लिए उन्हें मिठाई एवं फूल देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दीपसोऩा,राज्य परिषद के सदस्य जगदीश प्रसाद अग्रवाल, महिला मोर्चा की बन्नी दे,अभिषेक अग्रवाल, टिंकू सिंह, टिंकू यादव, एवं शक्ति प्रमुख सन्तोष यादव, शंकर यादव सभी बुथ प्रमुख कार्यकर्ता ने सफाई क्रमियो का तालीयों से अभिवादन किया।

relief work done by uddan foundation, st. john amulance with humanity to peace

0

           
kharagpur, UDDAN FOUNDATION distributed raw food material to total 400 poor & needy people at Janata Market golebajar & Ayma on sunday.  Quazi Samsuddin Ahamed ,Additonal S.p , kgp were present in golebajar where 300 people benefitted. After getting inspiration by subhendhu adhikari, transport minister we r providing relief to toal 3000 people in kgp said aakash mehta udaan president. he said we were serving food to street dogs too throughout lockdown period. 

Through Humanity to Peace 11h phase Raw ration distrbution to 120 needy and poor family during Lock down period and create awareness among people of Soladiha Lodha para (Tribal village), Kharagpur Local by St. John Ambulance India Brigade wing, Kharagpur Ambulance Division sunday

अंफान को देखते हुए बंगाल व उड़ीसा के तटवर्ती इलाकों में लोगों को किया गया है सतर्क, ट्रेन रूटों में भी बदलाव

0
रघुनाथ प्रसाद साहू

खड़गपुर ।अंफान को देखते हुए बंगाल व उड़ीसा सरकार ने तटवर्ती जिले के जिला प्रशासन को सतर्क किया है।  दीघा के समुद्र तट से टकराने वाली चक्रवाती तूफान को लेकर रविवार रात को दीघा कोस्टल थाना व दीघा थाना की ओर से तटवर्ती इलाके में अलर्ट जारी किया गया। साथ ही पूर्व मेदिनीपुर जिले के रामनगर, कांथी व खेजूरी समेत कई अन्य इलाकों में भी अलर्ट जारी किया गया है।इधर तूफान को देखते हुए रेल प्रशासन तटवर्ती इलाकों की कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किए हैं। ज्ञात हो कि मौसम विभाग के अनुसार चक्रवर्ती तूफान दीघा समुद्र तट से अभी लगभग साढ़े ग्यारह सौ किलोमीटर दूर समंदर में है। मौसम वैज्ञानिक लगातार उस पर नजर बनाए हुए हैं व तूफान की गतिविधियों की बारीकी से जांच कर रहे है। आशंका है कि जब तूफान समुद्र तट से टकराऐगी उस वक्त 100 किलोमीटर से तेज रफ्तार से हवाएं चलेंगी व तूफान के प्रभाव से मंगलवार और बुधवार को कोलकाता, उत्तर व दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर समेत राज्य के कई अन्य जिलों में भारी बारिश होने की भी संभावना है।

अंफान को देखते हुए भुवनेश्वर-नई दिल्ली-भुवनेश्वर विशेष एसी ट्रेन का रूट चार दिनों के लिए बदल दिया गया है.  02823/02824 भुवनेश्वर-नई दिल्ली-भुवनेश्वर एसी विशेष ट्रेन भुवनेश्वर से 19 से 22 मई तक और नई दिल्ली से 18 से 21 मई को शुरू होकर भुवनेश्वर, अनुगूल, संबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा, राउरकेला, टाटा के रास्ते चलेगी. इसके परिणाम स्वरूप बालेश्वर, हिजली से आने और जाने वाले यात्रियों को चार दिनों तक इस ट्रेन की सेवा नहीं मिलेगी. खड़गपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी ने बताया कि अंफान तूफान को देखते हुए रेल सारी तैयारी पूरी कर ली है और जिस तरह का रूप लेगी अंफान उसी तरह से निर्णय ले जाएंगे हिजली-भद्रक रूट के श्रमिक स्पेशल ट्रेनों  के रूट में बदलाव किया गया है 

बांद्रा-हावड़ा व दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी के यात्रियों का मेडिकल परीक्षण करा घर भेजा गया

0

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर सहित आसपास के जिले यात्री रविवार को ट्रेन से उतरने के बाद सभी का मेडिकल परीक्षण करा बस से घर भेजा गया। जानकारी के मुताबिक आज दोपहर बांद्रा- हावड़ा श्रमिक स्पेशल ट्रेन दोपहर पौने दो बजे खड़गपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 5 में पहुंचा व 20 मिनट के बाद हावड़ा के लिए रवाना हो गई ट्रेन से लगभग 300 यात्री खड़गपुर में उतरे जो कि पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, पूर्व मेदिनीपुर व बांकुड़ा जिले के रहने वाले है

सभी को सोशल डिस्टेंसिग का पालन करवा कर बस से खड़गपुर महकमा अस्पताल ले जाया गया व मेडिकल जांच के बाद सभी को घर के लिए रवाना किया गया इस अवसर पर खड़गपुर के एसडीओ वैभव चौधरी, एडिशनल एसपी काजी शमसुद्दीन अहमद, खड़गपुर रेल मंडल के एएसीएम बी कुमार व आरपीएफ अधिकारी उपस्थित थे।

इधर हिजली स्टेशन में दिल्ली से भुवनेश्वर जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस से लगभग डेढ़ सौ यात्री उतरे इन यात्रियों का भी मेडिकल परीक्षण करा बस से रवाना किया गया। ज्ञात हो कि बीते वीआईपी की संख्या में कमी होने के काऱण आज सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। ज्ञात हो कि लाकडाउन के कारण विभिन्न राज्यों में फंसे यात्रियों को ट्रेन के जरिए वापस लाया जा रहा है।

खरीदा बाजार के सब्जी विक्रेताओं ने किया पथावरोध पुलिस पर सब्जी फेंकने व परेशान करने का आरोप खड़गपुर शहर थाना प्रभारी व पार्षद के हस्तक्षेप से हुआ मामला शांत

0

खड़गपुर। खरीदा बाजार में सब्जी बेचने को लेक पुलिस कर्मी व सब्जी विक्रेता के बीच झड़प हो जाने से गुस्साए सब्जी विक्रेताओं ने सड़क अवरोध कर दिया खड़गपुर शहर थाना प्रभारी व पार्षद ने आकर गुस्साए लोगों को शांत कराया व अवरोध हटाया। जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह लगभग पौना आठ बजे खरीदा पुलिस फांड़ी के कांस्टेबल व सब्जी विक्रेताओं के बीच दूरी मेंटेन ना कर दुकान लगे को लेकर बहस हो गया सब्जी विक्रेताओ का आरोप है कि पुलिस सब्जियां सड़क में फेंक दिया जिससे गुस्साए सब्जी विक्रेताओं ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। जिससे यातायात बाधित हुआ घटना की खबर सुनकर खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी व स्थानीय पार्षद देबाशीष चौधरी तुरंत वहां पहुंचे व सब्जी विक्रेताओं को समझा-बुझाकर शांत कराया। आलू प्याज विक्रेता रबिंद्र दोलुई का आरोप है कि पुलिस बेवजह उनलोगों को परेशान करती है। ज्ञात हो कि लाकडाउन के बाद से पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग के पालन हेतु सब्जी बाजारों पर नियंत्रण रख रही है पुलिस विक्रेताओं को दूरी बनाकर बैठने को लगातार कहती है। आज पुलिस बाजार पहुंची तो दुकानदारों के साथ झड़प हो गया सब्जी विक्रेता बबलू का कहना है कि पुलिस दुकानदारों को परेशान करती है व आज सब्जी फेंक दिया जिसके बाद मामला बिगड़ गया। घटना के बाद पुलिस कॉन्स्टेबल शेखर नायक को क्लोज कर दिया गया है व मामले की जांच की जा रही है।

सम्मान सहित प्रवासी मजदूरों को बंगाल वापस नहीं लाया तो प्रवासी मजदूर ही मुख्यमंत्री को प्रवासी बना देंगे, भारती ने मुख्यमंत्री पर किया कटाक्ष

0

खड़गपुर। राज्य में लौटने कि इच्छा रखने वाले प्रवासी मजदूरों को सम्मानपूर्वक बंगाल में वापस लाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें नहीं तो ये मजदूर एक दिन आपको ही प्रवासी बना देंगे  कहकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष किया है  है भाजपा नेत्री व पूर्व आईपीएस भारती घोष ने। भारती ने  वीडियो संवाद के माध्यम से उक्त बातें कहीं। भारती ने कहा कि मीडियाके माध्यम से पता चला है कि नोएडा से लखनऊ होते हुऐ पश्चिम बंगाल के 23 श्रमिक पैदल ही चलकर बंगाल आने के लिए निकले हुए है क्योंकि उन्हें पता है कि पश्चिम बंगाल से कोई ट्रेन उनको ले जाने नहीं आएगी। इसी तरह हजारों श्रमिक विभिन्न राज्य में फंसे हुए हैं लेकिन बंगाल सरकार उन्हें लाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं कर रही है व जो लोग अपना गाड़ी भाड़ा कर वापस आने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें जांच, सुरक्षा इत्यादि का हवाला देकर राज्य की सीमा पर रोक दिया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से प्रश्न पूछा कि  जो लोग राज्य में वापस आना चाहते है यह कौन लोग है यह हमारे अपने है जिन्हें बंगाल में काम ना मिलने पर दो वक्त कि रोटी जुटाने के लिए दूसरे राज्यों मे जाना पड़ता है। इसके अलावा उन्होने कहा कि जब ममता बनर्जी विपक्ष में थी तब उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार आने पर 6 महीने के भीतर में रोजगार के लिए कारखानों का निर्माण करवाएंगी लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने सिर्फ सिंगूर में टाटा का प्लांट तक लगने नहीं दिया। इसके अलावा उन्होंने बताता कि बीते 5 मई को उन्होनें प्रधानमंत्री को एक चिट्ठी लिखी थी। जिसमें घर लौटना मजदूरों का मौलिक अधिकार बताया था जिसके कुछ दिन के बाद केंद्र सरकार की ओर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया। इधर राज्य सरकार ने भी 30 दिन का श्रमिक स्पेशल ट्रेन की सूची जारी की लेकिन ट्रेन कहां कहां से चलेगी इसमें स्पष्ट कुछ भी लिखा नहीं गया साथ ही ट्रेन से लौटने वाले मजदूरों के लिए क्वॉरेंटाइन व अन्य व्यवस्थाएं कहां की जाएंगी यह भी कुछ नहीं बताया गया। उन्होंने बताया कि हमारे पड़ोस में झारखंड जैसे छोटे राज्य अपने लोगों को लाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है लेकिन बंगाल सरकार कोई भी प्रभावी प्रयास नहीं कर रही है। अगर सरकार का रवैया ऐसे ही रहा तो वह दिन दूर नहीं होगा जब राज्य के लोग ममता सरकार को ही प्रवासी बना देंगे।

बिहार के श्रमिक बस से अपने गांव के लिए हुए रवाना प्रशासन ने दी ट्रांजिट अनुमति व कराया मेडिकल जांच, सीटू की ओर से श्रमिकों को दिए गए खाद्य सामग्री

0

खड़गपुर। बिहार के 26  श्रमिक रविवार की दोपहर आज बस से बिहार के लिए रवाना हो गए रवानगी के पहले सभी का मेडिकल परीक्षण कराया गया।इस अवसर पर सीटू की ओर से श्रमिकों को कुछ खाद्य सामग्री बांटे गए। ज्ञात हो कि बिहार के जमुई व आसपास के जिले के रहने वाले कई श्रमिक जो कि फेरी का काम करते हैं लाकडाउन के कारण फंस गए थे जिसमें से 26 श्रमिकों के दल को अनुमति व खाने को लेकर गुरुवार को एसडीओ कार्यालय में हंगामा हो गया था जिसके कारण श्रमिकों ने पथारवोध कर दिया था पुलिस मारपीट व लाकडाउन तोड़ने के मामले में कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया था हांलाकि सभी जमानत पर रिहा हो गए थे। प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद ये लोग अपने खर्च पर अपने गांव के लिए रवाना हो गए प्रशासन की ओर से कुल 30 श्रमिकों को बिहार जाने की अनुमति मिला थी। खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी आसिफ सन्नी ने बताया कि बिहार के फंसे हुए श्रमिकों को प्रशासन की ओर से अनुमति दिला दी गई व मेडिकल जांच कराया गया बुधवार को खड़गपुर से गया की ओर जाने वाली ट्रेन से कुछ श्रमिक लौटेंगे।

श्रमिक कार्तिक कुमार ने बताया कि 26 लोग आज रवाना हो रहे हैं व दो हजार 200 रु प्रति श्रमिक का खर्च आ रहा है उनलोगों ने बस का किराया जुगाड़ कर चुका दिया है उन्होने बताया कि सीटू के और से कुछ खाने के सामान मिले हैं व घर वापसी के लिए कहीं से कुछ मदद नहीं मिली। उन्होने बताया कि कुल तीन कमरा लेकर वे लोग बुलबुलचटी में रह रहे थे लेकिन लाकडाउन के कारण मकान मालिक सिर्फ उनलोगों से बिजली का बिल लिया जबकि किराया माफ कर दिया। कार्तिक ने बताया कि एक कमरा में सामान रख जा रहे हैं अगर स्थिति सामान्य हुई तो साबुन, तेल के फेरी का काम करने वे लोग पुनः आएंगे। इधर सीटू नेता अनिल दास श्रमिकों को  रवाना होने के समय पानी बोतल, भूजा चिवड़ा का पैकेट व बिस्कुट पैकेट दिए। ये सभी लोग जमुई जिला के सिकंदरा जिला में बस से उतर कर अपने अपने जिला की ओऱ रवाना होंगे। सीटू नेता अनिल दास का आरोप है कि शासक दल व प्रशासन श्रमिकों के प्रति उदासीन रवैया अपनाया जो अनापेक्षित है।ज्ञात हो कि लाकडाउन के दौरान प्रशासन की ओऱ से इन लोगों को खाद्य सामग्री दी गई थी पर ये लोग राहत सामग्री को नाकाफी बता जल्द गांव वापस जाना चाहते थे।