Home Blog Page 388

खड़गपुर वर्कशाप के कैरेज स्टोर्स में लगी आग, करोड़ो का नुकसान आग को काबू पाने के लिए पांच दमकल ने किया घंटो मशक्कत शुक्रवार से होना था सामान्य कामकाज, मात्र एक दमकल से चलता है रेल की सुरक्षा वयवस्था

0

खड़गपुर। खड़गपुर वर्कशाप के कैरेज स्टोर्स में आग लग जाने से करोड़ो की संपत्ति के नुकसान होने की आशंका है दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया हांलाकि मंगलवार देर रात लगे आग से धुंआ बुधवार की देर रात तक देखा गया। जानकारी के मुताबिक खड़गपुर रेल वर्कशाप के कैरेज स्टोर्स, इलेक्ट्रिक फैन फिटिंग स्टोर व ठेकेदार संस्था हिंदुस्तान फाईबर कंट्रेक्टर स्टोर में आग लग गई जो कि घंटो चली दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया। आरपीएफ का कहना है कि हमारे जवान सुबह जब पेट्रोलिंग कर रहे थे तब लगभग साढें चार बजे देख कर खबर दी गई तो सुबह पांच बजे से दमकल ने आग पर काबू पाना शुरु किया। कुल पांच दमकल की मदद से आग पर काबू पायया गया। खड़गपुर वर्कशाप के एक, झपाटापुर से दो व एक एयरफोर्स व एक मेदिनीपुर के दमकल को लगाया गया। मेदिनीपुर दमकल विभाग के कर्मी नेमानिक लाल दे ने बताया कि दोपहर में आग पर काबू पा लिया गया लेकिन शाम में वे लोग चले गए हांलाकि देर रात तक धुंआ देखा गया व काम चलता रहा। रबर, रेक्सिन जैस सामान होने के कारण देर तक जलता रहा। खड़गपुर वर्कशाप के सीडब्लयुएम एस के चौधरी ने बताया कि सुबह गश्ती कर रहे आरपी एफ जवानों ने कैरेज स्टोर्स के सब स्टोर में आग का धुंआ निकलते देख खबर दी तो दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। उन्होने कहा कि आर्थिक क्षति व आग लगने के कारण का पता जांच के बाद चल पाएगा हांलाकि क्षति ठेकेदार संस्था की ज्यादा हुई है चौधरी ने बताया कि लाकडाउन के बीच भी उक्त जगह पर काम होता रहा है।

ज्ञात हो कि गुरुवार से 50 फीसदी लोगों को लेकर काम शुरु होना है उसके पहले ही आंफान के बीच यह विपद आ गया। आशंका है कि शार्ट सर्किट के कारण देर रात ही अगलगी की घटना हुई है। ज्ञात हो कि उक्त जगह पर इएमयू, पैसेंजर व एसी बोगी का काम भी होता है जिसके कारण प्लाईवुड, रबर के सामान, रंग वार्निश लकड़ी के सामान गोदाम में काफी मात्रा में थे।इधर पूरे खड़गपुर वर्कशाप व रेल मंडल मुख्यालय के लिए मात्र एक इंजन से काम होने से रेल युनियन व रेल कर्मी क्षुब्ध है रेलकर्मियों का कहना है कि रेलवे ने अपने दमकल विभाग बंद कर दिए हैं व कांट्रेक्ट आधार पर काम चला रहे हैं कुल दो में से एक दमकल खराब पड़े हैं नहीं तो नुकसान को कम किया जा सकता था।रात्रि में उक्त जगह पर कोई नहीं रहते अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।   

पश्चिम मेदिनीपुर जिले से तीन लोग कोरोना पाजिटिव , मेदिनीपुर वाशिंदा मुंबई से आए श्रमिक हुए पाजिटिव, इसी जिले के दो अन्य भी पाजिटिव हांलाकि दोनों कोलकाता में पाए गए पाजिटिव

0

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले से तीन लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं जिसमें मेदिनीपुर वाशिंदा मुंबई से आए श्रमिक हुए पाजिटिव हुए हैं इसके अलावा इसी जिले के दो अन्य भी पाजिटिव पाए गए हांलाकि दोनों कोलकाता में पाए गए हैं पाजिटिव लेकिन जिले के वाशिंदा होने के नाते आईसीएमआर की सूची में कुल तीन कोरोना पाजिटिव जिले से है जिला प्रशासन जहां आंफान से निबटने की कोशिश कर रही थी वहीं जिले से एक दिन में तीन कोरोना पाजिटिव पाए जाने से प्रशासन चिंतित है। ज्ञात हो कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बड़ी संख्या से बंगलोर, मुंबई जैसे महानगर के श्रमिक जिले में प्रवेश कर रहे हैं इन श्रमिकों का नमूना जांच करके इन लोगों को होम क्वारेंटाईन में भेजा जा रहा है। इधर मंगलवार की रात मेदिनीपुर के रहने वाले लगभग तीस वर्षीय युवा श्रमिक जो कि बीते 17 को मुंबई से स्पेशल ट्रेन से लौटा था पाजिटिव पाए गए हैं। उक्त श्रमिक को मेछोग्राम के बोड़ोमा अस्पताल में दाखिला कराया गया है व उसके परिवार के पांच लोगों को क्वारेंटाइन में भेजा गया है। इधर चंद्रकोणा टाउन निवासी लगभग 65 वर्षीय वृद्ध जो कि कोलकाता के निजी नर्सिंग होम में इलाज करवा रहा था जांच के दौरान कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। जबकि नारायणगढ़ थाना निवासी व्यक्ति जो कि कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में कैंटीन में काम करता था कोरोना पाजिटिव पाया गया है तबितय बिगड़ने से उसे बीते दिनों राजारहाट क्वेरंटाइम सेंटर  में भेजा गया था उसे कोरोना अस्पताल में भर्ती किए जाने की खबर है पता चला है कि लाकडाउन के पहले युवक अपने गांव आया था। जिल स्वास्थय विभाग का कहना है कि एहतियात के जरुरी कदम उठाए जा रहे हैं व कुछ लोगों को क्वारेंटाइन में भी भेजा गया है।   

RELIEF WORK BY OBOLOMBON, stranded people came back to kgp from vizag

0

 25 transgender people of bhawanipur, Kharagpur Town  are presently jobless and not getting any proper foods except rice from Government in this covid crisis. obolombon distributed some essential commodities among them.

stranded people came back to kgp from vizag
Stranded persons of Kharagpur stuck-up at Visakhapatnam arrived on tuesday. Pradip Sarkar, MLA Kharagpur and ex councilor Sri. Bonta Murali welcome them and instructed everyone to stay at home quarantine. Family members who arrived to receive were seen with tears of Happiness. An initiative to bring back stranded persons was planned and executed by Surendra Reddy with the support of B V R Patro and Sai Bhaskar. Surendra Reddy said that he received hundreds of phone calls and messages for help to bring back stranded persons. More than 500 people are stranded and are desperate to return back to Kharagpur from Visakhapatnam, Vizianagaram, Srikakulam, Palasa, Sompeta and adjoining places.  Surendra Reddy requested MLA for a special train from Visakhapatnam to Kharagpur to help reaching back all the stranded persons as early as possible.

विधायक कार्यालय की बिजली काटने पहुंची रेल, विधायक ने किया विरोध, भाजपा ने विधायक को किया कटाक्ष

0

खड़गपुर।  रेल्वे प्रशासन की ओर से खड़गपुर नगरपालिका के चेयरमैन व विधायक प्रदीप सरकार के ऑफिस से बिजली कनेक्शन काटने मंगलवार को गई थी पर विधायक  व समर्थकों के विरोध के कारण कनेक्शन काटे बिना ही लौट गए । आरोप है कि खड़गपुर शहर के बीएनआर इलाके में बनाए गए ऑफिस में रेल्वे की बिजली इस्तेमाल करके ही लाइट पंखे व एयर कंडीशनर चलाया जाता है। इसके अलावा ऑफिस से सटे रेल इलाके में ही एक पार्क बनाया गया है उसमें भी कई लाइटें लगाई गई है एवं उनका संचालन भी रेल्वे की बिजली से ही किया जाता है। खबर है कि प्रदीप सरकार ने रेल के  वरिष्ठ अ‍धिकारी को फोन कर कहा कि अगर रेल्वे की ओर से यह कदम उठाया गया तो माहौल बिगड़ने पर उसकी जिम्मेदार सिर्फ रेल्वे प्रशासन होगी। बाद में मीडिया से बात करते हुए प्रदीप सरकार ने कहा कि कोरोना  संकट की घड़ी में जब रेल व नगर पालिका को मिलकर काम करना चाहिए ऐसे में  कुछ रेल अधिकारी घरों को तोड़ने व पार्टी कार्यालयों का कनेक्शन काटने जैसा गैर जिम्मेदारना हरकत कर रहे है।  इधर रेल्वे प्रशासन की ओर से कहा गया कि कार्यवाही को लेकर प्रक्रिया जारी है।  भाजपा नेता प्रेमचंद झा ने पत्रकार सम्मेलन कर

चेयरमैन के कार्यालय में अवैध ढंग से विद्युत कनेक्शन को लेकर सवाल खड़ा किया है इसके अलावा वार्ड नंबर तेरह के टी एमसी पार्षद पर पैसे लेकर रेल की जमीन को अवैध ढंग से बेचने का आरोप लगाया है ज्ञात हो कि मंगलवार को रेल वार्ड नं 13 में अवैध ढंग से बने  बने तीन घरों को ढहा दिया था। 

21 मई से खड़गपुर वर्कशॉप में होगा कामकाज, अल्टरनेट डे में काम करेंगे कर्मचारी

0

खड़गपुर। खड़गपुर वर्कशॉप के सीडबल्यूएम एस.के. चौधरी ने एक वीडियो संवाद जारी कर रेल्वे कर्मचारियों को आर्थिक क्षेत्र का सैनिक बताते हुए कहा कि आगामी 21 मई से खड़गपुर वर्कशॉप अपना कामकाज सामान्य रूप से चालू करने जा रही है जिसके लिए पश्चिम बंगाल सरकार से अनुमति ले ली गई है। राज्य सरकार ने 50% तक वर्कशॉप में काम को मंजूरी दी है अब 21 मई से कर्मचारियों को हर अल्टरनेट डेट में आना पड़ेगा। वर्कशॉप में कर्मचारियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा व हो सके तो ड्यूटी में आने के वक्त कर्मचारी अपने साथ साबुन की एक टिकिया लाएं व समय-समय पर हाथ धोते रहें। इधर वर्कशॉप प्रशासन की ओर से भी लिक्विड फोम उपलब्ध कराया जाएगा।  उन्होंने कहा कि अगर कर्मचारी स्वस्थ महसूस कर रहे हैं तभी वे काम पर आए अन्यथा तबीयत खराब की अवस्था में वे अपने सुपरवाइजर से संपर्क करें उनके लिए कुछ दूसरी व्यवस्था की जाएगी या फिर उन्हें छुट्टी मिलेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिस तरह सोल्जर सीमा पर देश की सुरक्षा करते हैं उसी तरह रेल कर्मचारी देश के आर्थिक क्षेत्र के सैनिक हैं कर्मचारियों के सहयोग से रेल चलता है व रेल चलने से देश का चक्का चलता है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि खड़गपुर वर्कशॉप के सभी विभागों ने इस साल रिकॉर्ड उत्पादन किया है इसी बीच लॉकडाउन हो गया नहीं तो उनका उत्पादन और भी अच्छा रहता। वहीं लॉक डाउन के दौरान भी खड़गपुर वर्कशॉप ने पीपीई कीट, आइसोलेशन कोच, मास्क व सैनिटाईजर जैसे बहुत आवश्यक उत्पादन किए जो अपने आप में काफी सराहनीय है।

तटवर्ती इलाकों में बारिश शुरू,आंफान से सतर्कता को लेकर खड़गपुर शहर में भी हुआ माइकिंग

0

खड़गपुर। चक्रवाती तूफान आमफान पूर्व मेदिनीपुर जिले के दीघा समुद्र तट से लगभग साढ़े 500 किलोमीटर दूर है लेकिन अभी से तूफान ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है मंगलवार शाम से जिले के तटवर्ती इलाकों में मौसम परिवर्तन होना शुरू हो गया कई इलाकों में मंगलवार शाम से बारिश भी शुरू हो गई। मौसम विभाग की ओर से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जब तूफान तट से टकराएगी उस वक्त हवाएं 155-165 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी वहीं कई इलाकों में हवाएं 180 किलोमीटर तक भी जा सकती है। मंगलवार सुबह से रामनगर, कांथी, खेजूरी, नंदीग्राम समेत कई इलाकों में प्रशासन की ओर से लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजने का काम किया जा रहा है।

पूर्व मेदिनीपुर के डीएम पार्थ घोष ने बताया कि अब तक कुल 40 हजार से ज्यादा  लोगों को स्कूल, हाल व अन्य राहत कैंपों में पहुंचा दिया गया है। इसके अलावा तूफान की जानकारी हेतू पुलिस की ओर से कंट्रोल रुम भी बनाया गया है। साथ ही विद्युत दफ्तर, स्वास्थ्य दफ्तर, दमकल विभाग को स्टैंडबाई पर रहने को कहा गया है।इधर पश्चिम में नेवर जिले के दांत इलाके में जो क्वारेंटाइन सेंटर ने उन लोंगो सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है इधर आज खड़गपुर प्रशासन की ओर से भी लोगोंको सतर्क रहने को कहा गया है वह किसी भी तरह की असुविधा होने पर प्रशासन से संपर्क करने को लेकर शहर मे माइकिंग की गई। 

मीडिया कॉर्नर की ओर से राहत सामग्री बांटे गए, मिलन ब्वायज क्लब ने बांटे भोजन व पोषणयुक्त पेय

0

खड़गपुर। खड़गपुर मीडिया कॉर्नर की ओर से इंदा में स्थानीय 50 गरीब रिक्शा ठेला चालकों को खाद्य सामग्री वितरित किया गया। इस अवसर पर खड़गपुर के महकमा पुलिस आधिकारिक सुकमल कांति दास व खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी मोहम्मद आसिफ सनी उपस्थित थे।

मिलन ब्वायज क्लब ने बांटे भोजन व पोषणयुक्त पेय
मिलन ब्वायज क्लब की और से मंगलावार को लगभग 1500 लोगो को भोजन व 300 कुपोषित बच्चों को दूध में बार्नविटा मिला पोषणयुक्त पेय भगवानपुर, गाटर पारा, माझी पारा, मलिंचा रोड इलाकों में घर घर वितरित किया गया। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग नं 6 बांबे रोड में भारी वाहन चालक व खलासी को भोजन उपलब्ध कराया गया।इस अवसर पर जगदीश अग्रवाल, प्रेम सागर शर्मा,  नरसिंग अग्रवाल, श्रीनू पिल्ले, अनिल सिंह, अमित शर्मा, मन्नू पासवान, मनोज साहा, विशाल मिश्रा, सोनू शर्मा, सुरेन्द्र प्रसाद, चंदन अग्रवाल, जितू यादव, मनोज सिंह, राजा, सूरज सिंह, योगेश साहू,  छोटू शर्मा व अन्य मौजूद थे।

वेतन की मांग को लेकर रेल ठेकेदार श्रमिकों ने किया डीआरएम कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन खड़गपुर बोई मेला कमेटि की ओर से सेलुन दुकानदारों को राहत सामग्री बांटी गई

0

खड़गपुर। वेतन की मांग को लेकर रेल ठेकेदार श्रमिकों ने मंगलवार को किया डीआरएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। जिसमें सीटू समर्थित रेलवे कांट्रेक्टर लेबर युनियन के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर प सीटू नेता अनिल दास ने कहा कि बीते दो महीनों  से ठेकेदार श्रमिकों को वेतन नहीं मिला है जिसके कारण कई श्रमिक भुखमरी की कगार पर है।  दास ने कहा कि इस संबंध में रेल अधिकारी  से बात होने पर ठेकेदार से बिल सबमिट करने को कहा गया है ताकि सभी को तनख्वाह मिल सके।

खड़गपुर बोई मेला कमेटि की ओर से सेलुन दुकानदारों को राहत सामग्री बांटी गई 
खड़गपुर बोई मेला कमेटि की ओर से खड़गपुर शहर के कुल 10 वार्डों के सेलून दुकानदारों को मंगलवार को अतुलमुनी हायर सेकेंड्री स्कुल में राहत सामग्री दी गई। इस अवसर पर एसडीपीओ सुकमल कांति दास बतौर अतिथि उपस्थित थे। पार्षद देबाशीष चौधरी ने बताया कि लाकडाउन के कारण बीते दो महीने से वार्ड संख्या 7, 8, 9,10, 11, 12, 14, 16, 17 व 19 के दुकानदारों को राहत सामग्री दी गई। 

मुंबई- न्यू  कूचबिहार श्रमिक स्पेशल ट्रेन खड़गपुर पहुंची, 528 यात्री उतरे मेडिकल जांच व खाना देने के बाद घरों के लिए किया गया रवाना, प्राइवेट ट्यूटर की फांसी के फंदे में झुलती हुई लाश मिलीमां को लेकर भ्रमण कर रहा युवक खड़गपुर पहुंचा

0

खड़गपुर। मुंबई  से न्यू कूचबिहार जाने वाली स्पेशल ट्रेन आज रात खड़गुर पहुंची जिसमें से कुल 528 यात्री जो कि चेन्नई या आसपास इलाके में फंस गए थे वापस पुहंचे। यात्रियों का खड़गपुर महकमा अस्पताल में रैपिड टेस्ट करा खाना खिला बस से लोगों को उसके गंतव्यों तक छोड़ा गया। पता चला है कि मंगलवार की सुबह ट्रेन संख्या 01926 व 09243 खड़गपुर स्टेशन में ठहरेगी व खड़गपुर व आसपास के यात्री यहां उतरेंगे। खड़गपु रेल स्टेशन में राजकीय रेल पुलिस के जवानों आरपीएफ के साथ मिलकर सुरक्षा का दायित्व संभाला था।
प्राइवेट ट्यूटर की फांसी के फंदे में झुलती हुई लाश मिली
खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल के मनसुखा गांव में अनुप माईति नामक प्राइवेट ट्यूटर की लाश उसके घर के समीप झाड़ी में फांसी के फंदे में झुलती हुई मिली। पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है हांलाकि पुलिस इस बारे में प्रतिक्रिया नहीं दी है। लाश को बरामद कर अंत्ययपरीक्षण कराया गया। पता चला है कि ट्यूटर का घर की मरम्मत में कुछ कर्ज हो गया था व बीते दो महीने से ट्यूशन ना पढ़ा पाने से अनुप मानसिक तौर पर परेशान था लोगों का मानना है कि लाकडाउन के लंबे खींचे जाने से त्रस्त हो युवा ने आत्महत्या की।

 मां को लेकर  भ्रमण कर रहा युवक खड़गपुर पहुंचा

खड़गपुर। अपनी मां को लेकर स्कुटर से देश विदेश की यात्रा पर निकले मैसूर के रहने वाले डी. कृष्णा कुमार लाकडाउन की वजह से दार्जिलिंग में फंस गए थे बाद में प्रशासन की मदद से उन्हें मूवमेंट पास मुहैया कराया गये। जिसके बाद आज कृष्णा कुमार अपनी मां के साथ खड़गपुर पहुंचे जहां पत्रकारों से बातचीत के बाद वह उड़ीसा की ओर निकल गए जहां से भुवनेश्वर होते भी वे मैसूर अपने घर कि ओर चले जाएंगे। खड़गपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कृष्णा कुमार ने बताया कि वे साल 2018 के जनवरी महीने से अपनी मां को स्कूटर पर लेकर भारत भ्रमण के लिए निकले थे इन लगभग ढाई सालों में उन्होंने अब तक कुल 54 हजार 122 किलोमीटर का सफर तय किया व भारत के अलावा वे नेपाल, भूटान, म्यांमार भी घूम आए।

खरीदा बाजार में सब्जी विक्रेताओं के बैठने के लिए किया गया मार्किंग ताकि बनी रहे सोशल डिस्टेंसिंग, मन का नहीं, दुकान खोलने को लेकर व्यापारियों ने थाना प्रभारी से की मंत्रणा

0

खड़गपुर। खरीदा बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना होने को लेकर पुलिस व दुकानदारों के बीच हुए हंगामा के कारण आज प्रशासन की ओर से दुकानदारों को बैठने की जगह के लिए मार्किंग कर दिया गया। ज्ञात हो कि दुकानदारों ने पुलिस पर सब्जी फेंक देने व उत्पीड़न का आऱोप लगा सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था जिसके बाद खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी व स्थानीय पार्षद देबाशीष चौधरी ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया था मामले में पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है इधर प्रशासन की ओर से आज बाजार में बैठने के स्थान को मार्किंग कर दिया गया ताकि रविवार को हुई अप्रिय घटना के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का अच्छी तरह पालन हो सके दिलों का नही। पार्षद देबाशीष चौधरी ने कहा कि प्रशासन से सहमति के बाद हमने मार्किंग करा दी जिससे लोग सुरक्षित बाजार कर सके।   


दुकान खोलने को लेकर व्यापारियों ने थाना प्रभारी से की मंत्रणा
खड़गपुर। चतुर्थ लाकडाउन के पहले दिन सोमवार को आज गोलबाजार सहित अन्य बाजारों के कई दुकान कल की अपेक्षा ज्यादा खुले व बाजारों में चहलपहल रही। इधर स्वर्ण व्यवसायी, कपड़े दुकानदार सहित अन्य लोग खड़गपुर शहर थाना पहुंचे व बड़ी दुकानों के खुलने पर मंत्रणा की बैठक में विधायक प्रदीप सरकार भी मौजूद थे। व्यापारी प्रतिनिधि में स्वर्ण व्यवसायी अशोक मजूमदार, बिक्रम राव, अमल कर, गौतम कर्मकार, सुजित साहा, टिंकू भौमिक, गोवर्धन पोद्दार शामिल थे। गौतम कर्मकार ने बताया कि जो स्वर्ण व्यवसायी दुकान खोल चुके हैं उनसे भी 20  तारिख तक बंद रखने की अपील की गई है ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने 21 से बड़े दुकानों को खोलने की अनुमति दी है कई जगहों पर आड इवन फार्मूला लागू किया जाएगा।