Home Blog Page 387

छह दिनों से लापता श्रमिक जंगल में अचेत अवस्था में मिला, घंटो जंगल इलाके की खाक छानने के बाद मिला नयन, झाड़ग्राम सुपर स्पेशलिटी अस्पताल मे चल रहा है इलाज

0

खड़गपुर।   झाड़ग्राम जिले के बोईरा जंगल से नयन दास नामक लापता श्रमिक को लगभग 4-5 घंटा ढूंढने के बाद आज जीवित अवस्था में पाया गया ज्ञात हो कि नयन दास बीते 6 दिनों से लापता था। जानकारी के मुताबिक बीते 17 मई को नयन दास अपने साथियों के साथ भुवनेश्वर से वापस अपने गांव लौट रहा था लेकिन झाड़ग्राम के लोधाशुली के समीप वाहन चेकिंग देख वाहन चालक तीनों को वहीं छोड़ कर भुवनेश्वर वापस हो गया जिसके बाद तीनों जान जोखिम में डाल जंगल के रास्ते अपने गांव की ओर बढ़ने लगे तभी जंगल के रास्ते जाते वक्त हाथियों को देख वे डर गए व इधर उधर भागने लगे उसी घबराहट में नयन दास अपने दोनों साथियों से बिछड़ गया। इधर उसके दोनों साथी तो गांव वापस आ गए लेकिन वह नहीं आ पाया।

बाद में उसके साथियों द्वारा पूरा वाक्या बताने के बाद आज पुलिस उन साथियों को लेकर नयन की तलाश में जंगल की ओर बढ़ी। लगभग 4 घंटे की खोजबीन के बाद नयन को अधमरा हालत में ढूंढ लिया गया। फिर बिना देर किए तुरंत उसे इलाज के लिए झाड़ग्राम सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां झाड़ग्राम थाना प्रभारी व एसडीपीओ ने नयन से मिले। पता चला है कि ये लोग भुवनेश्वर में ठेकेदार श्रमिक थे ठेकेदार ने ही वाहन से इन लोगों को भेजा था। झाड़ग्राम के सत्यवान पल्ली के रहने वाले नयन के अलावा झाड़्गारम के नृपेनपल्ली के जगदीश व जामबनी थाना के गणेश महतो भी है। इतने दिनों तक बिना खाना खाए नयन के जीवित बचने से लोग चकित है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खड़गपुर में शुक्रवार से खुली ज्यादातर दुकानें, पर सोशल डिस्टेंसिंग नियमों की हो रही उपेक्षा, कहीं भीड़भाड़ तो कहीं खाली रहे दुकान

0

                         रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। खड़गपुर शहर में शुक्रवार से ज्यदातर दुकानें खुल गई जिससे बाजार की रौनक लौटने लगी है लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ठीक से नहीं होने के कारण कोरोना के संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है।ज्ञात हो कि शहर के गोलबाजार, गेटबाजार खरीदा बाजार, मलिंचा सहित अन्य बाजारों की ज्यादातर दुकानें आज खुली रही  सुबह से ही ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ी। कई दुकानों में लंबी लाईनें लगी तो कई दुकानें सूनी पड़ी रही। ज्ञात हो कि राज्य सरकार 21 से दुकानें खोलने को कहा था जिसके कारण गुरुवार को अपेक्षाकृत ज्यादा दुकानें खुली पर प्रशासन की ओर से औपचारिक अनुमति मिलने के बाद ज्यादातर दुकानें आज खुली व्यापारियों ने बताया कि प्रशासन ने दुकाने खोलने की अनुमति दी है जिसके कारण धीरे धीरे स्थिति सामान्य होने लगी है। इधर बंगीय स्वर्ण समिति की ओर से खड़गपुर शहर थाना में पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर गाइडलाइन की जानकारी ली गई। समिति से जुड़े गौतम कर्मकार ने बताया कि पुलिस दुकानदारों को भीड़ ना करने, सेनिटाइजेशन करने व मास्क ना पहनने वाले ग्राहकों को सामान ना देने की बात कही है। इधर स्वर्ण व्यापारी शैलेष शुक्ला का कहना है कि ज्यादातर स्वर्ण दुकानें तो खुल गई पर स्वर्ण गलाने वाले ज्यादातर कारीगर महाराष्ट्र के सांगली जिले के रहने वाले हैं ज्यादातर श्रमिक लाकडाउन के कारण अपने गांव चले गए हैं जब तक वे लोग वापस नहीं आते स्वर्ण कारीगरी के काम में मंदी छाई रहेगी। इधर आलू प्याज सहित अन्य सामानों के खुदरा व्यापारियों की ओर से मनमानी तरीके से दाम बढ़ा देने की शिकायत को देखते हुए kgpnews में प्रतिदिन सामानों की होलसेल रेट देख सकते हैं। खुदरा बाजार में अगर दुकानदार मनमानी रेट वसूले तो एसडीओ से इसकी शिकायत कर सकते हैं।  Kharagpur potatoes & onion Merchants welfate association के महासचिव जावेद अहमद ने बताया कि प्याज बाजार आज मंदा है आलू प्याज के लिए गोलबाजार होलसेल रेट शनिवार के लिए इस तरह है।
आलू गढ़ यानि मिक्स साइज- 15रु प्रति किलो, समान साइज 16 रु किलो
प्याज छोटा-10 रु, मीडियम-11 रु व बड़ा साइज 12 रु प्रति किलो
ज्ञात हो कि प्याज नासिक रेट 5 से 6 रु प्रति किलो है।   

Amphan shelter home in Milan mandir club, Relief for Amphan victims by Uddan Foundation, सनातन धर्म प्रचार मंच ने अंफान पीड़ितों का किया सहयोग

0

Milon Mandir Club, kharida  in Ward 8 took initiative on the eve of Amphan, The people affected by the Amphan Super Cyclone were brought to the club. 100 people including children, women and old people from the slums along the railway line in ward no-8 given shelter. club gave meals to the victims. Raja mukherjee,  IC  Kharagpur Town Police Station supervised the cyclone shelter & praised the charity activity of club.

Relief for Amphan victims by Uddan Foundation
UDDAN FOUNDATION distributed  Tiffin to 160 affected people by Super Cyclone Amphan at Andhra School and Arya Vidyapith in presence of kgp t Police personnel.

सनातन धर्म प्रचार मंच ने अंफान पीड़ितों का किया सहयोग
 खड़गपुर। खड़गपुर नगरपालिका के वार्ड  09 और 17 में  अम्फान संकट काल घरों के क्षतिग्रस्त हुए लोगों के  रहने व भोजन सनातन धर्म प्रचार मंच की ओर से किया गया जिसमें सुरेश पांडेय व अजय शर्मा ने विशेष सहयोग किया।

लॉकडाउन में ये दुकानदार लोगों में मुफ्त नाश्ता बांटने में व्यस्त है !!

0

                           तारकेश कुमार ओझा 
खड़गपुर: मन में  चाह हो तो राह निकल ही आती है , भले ही वह पहले असंभव सी जान क्यों न पड़े . खड़गपुर के  बोगदा इलाके में  स्थानीय व्यवसायी संतोष कुमार हलवासिया का  सौजन्य बोध इस बात का जीवंत प्रमाण है .  क्योंकि लॉक डाउन लागू होने के  बाद से वे तकरीबन ३०० लोगों को रोज सुबह मुफ्त नाश्ता करा रहे हैं . मुश्किल नजर आने वाले इस कार्य में  उनके सामने बाधाएं तो कई आईं , लेकिन सहृदयी लोगों की  सहायता से वे लगातार अपने मिशन में  जुटे हैं .

दरअसल खड़गपुर रेलवे स्टेशन के  नजदीक बोगदा में  चाय की  दुकान चलाने वाले संतोष का  झुकाव शुरू से सामाजिक कार्यो में  रहा है . खास बात यह कि शहर में  उनके असली नाम से लोग उन्हें कम ही जानते हैं . पता नहीं कैसे उनका नाम मारवाड़ी के  तौर पर चर्चित हो गया . लॉक डाउन होते ही उनके जहन  में  ख्याल आया कि चाय – नाश्ते की  दुकानें बंद रहने से लोगों को नाश्ता कैसे मिलेगा , खास तौर से असहाय – गरीबों को . लिहाजा उन्होंने अपनी दुकान में  ही रोज सुबह नाश्ते का  लंगर लगाना शुरू किया . सोशल डिस्टेंशिंग के  नियमों का  पालन करते हुए जो भी कतार में  खड़े हो , उसे नाश्ता मिलना तय . लॉक डाउन शुरू होने से यह क्रम निर्बाध रूप से जारी है . रोज सुबह आठ बजे से मुफ्त वितरित इस नाश्ते का  कोई तय मेनू नहीं है . कभी उपमा तो कभी कचौड़ी या पोहा . इस कार्य में  प्रतिदिन तकरीबन तीन हजार रुपए के  खर्च की  बात मारवाड़ी कहते हैं . जबकि करीब तीन सौ लोगों को नाश्ता मिलता है . मनोहर गुप्ता ,  गोली और गोपी भाई , रंजन , छिटपुट चाचा , मारवाड़ी सेवा दल , पारस ,  राजू खटिक , अशोक राम , सुरेश  , अनिल  , कुनो  ,  राजू , कालू , सोनू , अमित , कालू और कालिया आदि सहयोगियों के  प्रति आभार व्यक्त करते हुए संतोष कहते हैं कि इनकी सहायता के  बगैर यह कार्य असंभव था , कई बार लगा कि नाश्ता वितरण का  यह कार्य स्थगित करना पड़ेगा , लेकिन मदद को हाथ बढ़ते रहे और हमारा सांझा चूल्हा अनवरत जलता रहा .

वेतन के लिए विरोध प्रदर्शन करना पड़ा कोरोना अस्पताल के 25 कोरोना योद्धाओं को, निजी अस्पताल को अधिगृहित कर बनाया गय था कोरोना अस्पताल, कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आने में हो रही देरी से लोग परेशान

0
 

खड़गपुर। वेतन के लिए विरोध प्रदर्शन करना पड़ा कोरोना अस्पताल के 25 कर्मचारियों को एक ओर जहां कोरोना चिकित्सा के साथ जुड़े लोगों को कोरोना योद्धा बता सम्मान दिया जा रहा है वहीं जिले के ग्लोकल अस्पताल के 25 कर्मचारियों को आज वेतन के लिए काम रोक विरोध प्रदर्शन करना पड़ा हांलाकि प्रशासन के हस्तक्षेप से कामकाज दोबारा शुरु हुआ। ज्ञात हो कि मेदिनीपुर के निजी ग्लोकल अस्पताल को जिला प्रशासन ने लेवल-2 कोरोना अस्पताल बनाया था जहां के 25 कर्मचारी काम कर रहे हैं राज्य सरकार की ओर से 15 डाक्टर व नर्स भी नियुक्त किया गया है। सरकारी डाक्टर व नर्स का वेतन समय पर आ गया पर अस्पताल के 25 कर्मियों का वेतन तीन सप्ताह गुजर जाने के बावजूद नहीं आने से परेशान हो अस्पताल के सामने विरोध पर बैठ गए। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि सरकार से पैसे मिलने पर कर्मचारियों को तनख्वाह दिया जाएगा। इधर मेदिनीपुर जिला अस्पताल से कोरोना टेस्ट के रिपोर्ट देर से आने से परेशान है बाहर से आए श्रमिक व परिजन। ज्ञात हो कि बीते लगभग दो सप्ताह से खड़गपुर महकमा अस्पताल में कोरोना टेस्ट के लिए लिए गए लारवा मेदिनीपुर भेजा जा रहा है शुरुआती कुछ दिनों तक दो दिनों में रिपोर्ट आ रही थी पर बीते दिनों से श्रमिक स्पेशल ट्रेन के शुरु होने के बाद टेस्टिंग की संख्या बढ़ जाने से सप्ताह लग जा रहे हैं

कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आने में हो रही देरी से लोग परेशान 
श्रमिकों के बीच कोरोना पाए जाने से चिंतित है श्रमिक व उसके परिजन।  लारवा लेकर श्रमिकों को होम क्वारेंटाईन में भेज दिया गया है लेकिन कई लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं। इधर जिले में अब तक दर्जन भर कोरोना पाजिटिव मामले श्रमिकों से संबंधित है। खड़गपुर महकमा अस्पताल के अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी ने स्वीकारा कि ट्रेनों से खड़गपु व हिजली आए जिले के 90 फीसदी यात्रियों का टेस्ट किया जा रहा है व मेदिनीपुर अस्पातल में क्षमता से अधिक टेस्ट जाने से रिपोर्ट आने में सप्ताह भर देरी हो रही है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम,  बांकुड़ा, पुरुलिया सहित कुल 7 जिला अस्पतालों में कोरोना टेस्ट की सुविधा मुहैया कराई है।         

पूर्व मेदिनीपुर जिले में अंफान से 6 की मौत, 800 राहत शिविर में रह रहे लोग, पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दांतन इलाके में मचाई तबाही, दो की मौत

0

खड़गपुर। पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर जिले में कल आए आमफान तूफान का व्यापक असर देखने को मिला। इलाके में कई जगह पेड़ व बिजली के खंभे उखड़ गए जिससे विद्युत सेवा पूरी तरह बाधित हो गई साथ ही तूफान ने इलाके में कई मिट्टी के घरों को तहस-नहस कर दिया लोगों का आवास उनसे छिन गया जिससे गांव के लोग काफी आतंकित व डरे हुए हैं दोनों जिलों को मिलाकर कुल आठ लोगों के मारे जाने की खबर है। पूर्व मेदिनीपुर जिला प्रशासन के प्राथमिक अनुमान के अनुसार जिले मे कुल छह मौत हुई है जबकि 4008 वर्ग किमी इलाका प्रभावित हुआ है 22 लाख 70 हजार 397 लोग प्रभावित हुए हैं 2लाख 52 हजार 428 घर क्षतिग्रस्त हुआ है 1लाख 472 लोगों को 800 रिलीफ कैंप में रखा गया है सबसे ज्यादा प्रभाव दीघा में देखा गया। इधर पश्चिम मेदिनीपुर जिले के पिंग्ला थाना के दूजीपुर ब्लाक के राउरचक गांव के राबिन पूर्ति की अस्वाभाविक मौत हो गई पता चला है कि राबिन के घर में तूफान के दौरान पेड़ गिर गया था जिसका मंजर देखने के बाद हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई। जबकि मोहनपुर ब्लॉक के बागदा गांव के नौ कुमार पात्रा नामक किशोर की मौत हो  गई।

पश्चिम मेदिनीपुर जिला परिषद के  कृषि कर्माध्यक्ष रमा प्रसाद गिरी इलाके का जायजा लेने पहुंचे तो गांव वालों ने समस्याएं सुनाई व राहत के लिए गुहार लगाई। तूफान प्रभावित इलाके का मुआयना करने के बाद गिरि ने कहा कि यहां दांतन में लोगों को काफी नुकसान हुआ है जिसके भरपाई की बात प्रशासन के पास रखेंगे व  जिलाशासक, एसडीओ तथा बीडीओ को भी दांतन की स्थिति से अवगत कराएंगे। इधर पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बेल्दा थाना के खाकुड़दा में राहत कैंप मे रह रहे लोगों का आरोप है कि प्रशासन की ओर से उनके खाने-पीने का कोई भी व्यवस्था लचर है। रात से भूखे रह रहे लोगों को सुबह 10 बजे के बाद पुलिस ने कुछ नाश्ते का सामान बिस्किट, मिक्सचर दिया लेकिन लोगों का आरोप है कि कम से कम छोटे बच्चों के खाने की समुचित व्यवस्था की जानी चाहिए। इधर झाड़ग्राम जिले के गोपीबल्लभपुर इलाके में धान की पकी हुई फसल के चौपट होने की खबर है।

कौशल्या इलाके के एटीएम से लाखों की चोरी, चोर ने कटर से मशीन काट उड़ाए पैसे, भगवानपुर में मंदिर के दानपेटी से चोरी

0

रघुनाथ प्रसाद साहू

खड़गपुर। खड़गपुर शहर में दो जगह घटी अलग अलग घटनाओं में पैसे चोरी करने के मामले सामने आए हैं। कौशल्या के एम्पल्यामेंट एक्सचेंज के पास स्थित एसबीआई के एटीएम दुकान में चोर एटीएम मशीन को कटर से काट पैसे ले उड़े। बैंक प्रबंधन की ओर से इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई है। पता चला है कि मंगलवार की रात ही एटीएम से पैसे की चोरी हुई पर बैंक की ओर से शुक्रवार को शिकायत दर्ज कराई गई जिसमें लगभग आठ लाख रु उड़ा लेने का दावा किया गया है पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी ने बताया कि आज शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच कर रही है उसने उम्मीद जाहिर की कि मामले को जल्द सुलझा लिया जाएगा।

इधर भगवानपुर इलाके में बुधवार की रात बदमाशो ने मंदिर के मुख्य गेट से लगे दानपेटी का तालातोड़ पैसा उड़ा लिए इस संबंध में शिकायत करने पर पुलिस घटनास्थल का दौरा किया। स्थानीय निवासी व भाजपा नेता अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि साल में एक बार दुर्गापूजा के समय कुंड़ी खुलता था जिससे लगभग आठ दस हजार होते थे। अग्रवाल का आरोप है कि इन दिनों इलाके में चोरी की घटनाएं बढ़ी है बीते दिनों मोटरसाईकिल भी चोरी हो गई थी हांलाकि पुलिस बाईक जब्त करने में सफल रही। 

पश्चिम मेदिनीपुर जिले में कोरोना के 6 नए मामले, बोड़ोमा अस्पताल में चल रहा है इलाज, पीड़ित बाहरी राज्यों से आए श्रमिक है, परिजनों को एहतियातन क्वारेंटाईन में भेजा जा रहा है

0

                          रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। अन्य राज्यों से आए श्रमिकों के चलते पश्चिम मेदिनीपुर जिले में कोरोना के आंकड़ो में तेजी उछाल आया है बीते 24 घंटे में जिले में कोरोना के 6 नए पॉजिटिव  केस मिले हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक जिले के दासपुर के तीन व केशपुर में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।  जिनमें  2 महिलाएं शामिल हैं पता चला है कि यह सभी बीते दिनों श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से मुंबई व दिल्ली से जिले में लौटे थे। होम क्वॉरेंटाइन में रहने के दौरान इनमें कोरोना के लक्षण पाए गए। बाद में जांच की गई तो यह सभी पॉजिटिव मिले जिसके बाद प्रशासन की ओर से उन्हें बरामद कर पांशकुड़ा के बोड़ोमा कोविड अस्पताल  में भर्ती कर दिया गया। इस मामले में जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी गिरीश चंद्र बेरा ने बताया कि मरीजों के परिजनों की शिनाख्त कर उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा जा रहा है। इधर प्रशासन की ओर से दूसरे राज्यों से आए लोगों की पहचान कर उनके स्वास्थ्य का जायजा लिया जा रहा है। इस तरह बीते 48 घंटे में पश्चिम मेदिनीपुर जिले के नाम नौ नए मरीज पाए गए हैं। ज्ञात हो कि आरपीएफ जवानों के कोरोना पाजिटिव पाए जाने से केंद्र सरकार ने जिले को रेड जोन में रख दिया था जिले में कुछ अन्य मामले भी आए थे पर ज्यादातर ठीक हो गए थे। पर ट्रेनों से श्रमिकों के आने के बाद गांवो में कोरोना पाजिटिव मामले में उछाल आया है ज्ञात हो कि मंगलवार को कोरोना के तीन लोग पाजिटिव पाए गए थे। जिसमें मेदिनीपुर वाशिंदा मुंबई से आए श्रमिक हुए पाजिटिव हुए हैं इसके अलावा इसी जिले के दो अन्य भी पाजिटिव पाए गए हांलाकि दोनों कोलकाता में पाए गए हैं पाजिटिव लेकिन जिले के वाशिंदा होने के नाते आईसीएमआर की सूची में कुल तीन कोरोना पाजिटिव जिले से थे। ज्ञात हो कि जिले के प्रथम कोरोना पाजिटिव भी घाटाल महकमा के थे जो कि मुंबई से आए श्रमिक थे बाद में उसके परिजन भी पाजिटिव हो गए थे हांलाकि फिलहाल वे सभी स्वस्थ है। अंफान के मचाए तबाही व कोरोना के बढ़ते मामले ने जिला प्रशासन के लिए चिंता बढ़ा दी है।

खड़गपुर में शुक्रवार से खुलेगी दुकानें, प्रशासनिक तैयारी पूरी , मलिंचा में दुकानें बंद करा देने से संशय में थे दुकानदार, निर्देशों का पालन करें दुकानदारः एसडीओ

0

                          रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। खड़गपुर में शुक्रवार से खुलेगी दुकानें इसके लिए सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। राज्य सरकार की ओर से गुरुवार से क्षेत्रवार जरुरत के हिसाब से दुकान खोलने की अनुमति दी गई थी आज खड़गपुर शहर के गोलबाजार, खरीदा, मलिंचा  सहित अऩ्य जगहों के लगभगआधी दुकानें खुली लेकिन सुबह मलिंचा में दुकानें बंद करा देने से संशय में थे दुकानदार।

मलिंचा लालबंगला के दुकानदारों ने बताया कि मुख्य सचिव के सर्कुलर के अनुसार उनलोगों ने दुकानें खोली लेकिन पुलिस ने आकर सात आठ दुकानें बंद करा दी जिससे अन्य दुकानदार भी दुकानें बंद कर दी। ज्ञात हो कि स्थानीय प्रशासन को ए, बी, सी जोन में बांटकर दुकानें खोलने की अनुमति देने को कहा गया था।

खड़गपुर के एसडीओ वैभव चौधरी ने बताया कि मुख्य सचिव की ओर से जारी किए गए सर्कुलर गुरुवार से ही लागू हो गए हैं व जोन वर्गीकृत का काम पूरा कर लिया गया है पुलिस को नियमों का कल से पालन कराने को निर्देशित कर दिया गया है।

एसडीओ ने अपील की है कि दुकानदार 6 फीट दूरी बनाए रखने व दुकान में पांच लोगों से ज्यादा भीड़ ना हो इसका पालन करें दुकानदार। खड़गपुर शहर थाना प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार से शहर के दुकान खुलेंगे। चेंबर आफ कामर्स का कहना है कि सभी नियमों का पालन कर प्रशासन के साथ सहयोग किया जाएगा

चेंबर के प्रतिनिधि शुक्रवार को पुलिस से मिलने खड़गपुर शहर थाना जाएंगे ताकि जो भी हो संशय मिटाया जा सके। गोल्ड एसोशिएसन की ओर से स्वर्ण व्यवसायियों को प्रशासन से मिली गाइडलाइन के अनुसार ही दुकान खोलने को कहा गया है ज्ञात हो कि बीते कुछ दिनों से शहर से कई स्वर्ण व्यवसायी दुकान खोल रहे हैं।   

आमफान क कारण पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर जिले में क्षति , खड़गपुर अनुमंडल के दांतन में भी हुआ नुकसान. दीघा में समुद्र की लहरें काफी ऊंची उठी

0

                          रघुनाथ प्रसाद साहू

खड़गपुर। दीघा समुद्र तट पर आमफान तूफान का लैंडफाल ना होने कि वजह से खड़गपुर, मेदिनीपुर व झाड़ग्राम शहर में तूफान का व्यापक असर देखने को नहीं मिला हालांकि इन जिलों के कई ग्रामीण क्षेत्रों में पेड़ गिरने व बिजली के खंभे उखड़ने की खबर सामने आई। इधर दांतन के सोनाकेनिया इलाके में बने अस्थाई क्वॉरेंटाइन सेंटर का छत उड़ने की भी खबर आई गनीमत यह रही कि तूफान से पहले ही सेंटर के सभी लोगों को बरामद कर पास के एक लॉज में शिफ्ट कर दिया गया था।

ज्ञात हो कि चक्रवाती तूफान आमफान दीघा समुद्र तट से टकराने के 50 किलोमीटर पहले ही सागरदीप की ओर मुड़ गया। लेकिन फिर भी पूर्व मेदिनीपुर जिले समेत राजधानी कोलकाता व दक्षिण 24 परगना जिले में इसने काफी तबाही मचाई। कई जगहों से कुछ मौत कि भी खबर सुनने को मिली। इधर पूर्व मेदिनीपुर जिले में एक किशोर के ऊपर पेड़ गिरने से वह बुरी तरह घायल हो गया उसे बरामद कर एगरा अस्पताल में भर्ती कराया गया।

तूफान की आशंका को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश के बाद चिन्हित किए गए इलाकों में तूफान से निपटने के लिए तैयारियां मुस्तैदी से की गई थी वहीं तूफान के दौरान कुछ जरूरी जगहों को छोड़कर बाकी इलाकों की बिजली भी काट ली गई थी।इधर परिस्थिति का मुकाबला करने दीघा पुहंचे राज्य के परिवहन मंत्री ने बताया कि आमफान के कारण नंदीग्राम सहित आसपास के इलाके में काफी क्षति हुई है कई जगहों पर नदी के तटबंध टूट गए हैं व जलमग्न हो गया है इलाका उन्होने कहा कि जल्द ही क्षति का आकलन किया जाएगा।

इधर खड़गपुर शहर के खरीदा आंध्रा हायर सेकेंड्री स्कुल सहित कई जगहों पर लोगों ने शरण लिया जबकि आंधा तूफान से शहर के कई इलाकों में क्षति हुई है बिजली के खंभे उखड़ गए हैं व पेड़ गिर गए हैं दोपहर बाद से शहर में बिजली गुल हो गई जो कि देर रात मे आई जिससे शहर अंधकारमय रहा।