Home Blog Page 386

SERMC protest against privatisation before DRM off, KGP, Cpm demamd UMPHAN as national disaster

0

Kharagpur,  SER Mens congress protested against privatisatation of Rly, curtail of DA &  anti labour policy of central Gov. SERMC Joint general secretary Ranjit Bhadhuri, KGP divn branch secretaries D.Trinath , Subrata Bera, Biplab Das chowdhury, M.k tewari and others protested before DRM, KGP.

Cpm demamd UMPHAN as national disaster 

Kharagpur, CPM, kharagpur unit demanded to central govt. to declare UMPHAN as national disaster  immediately.they protested on road in Inda & prembajar with posters. Cpim leaders Bijoy pal,  sabuj ghorai, concillor Smritikana debnath  Amitava das  took participate in the program.

SERWWO distributed food packets to shramik special passengers at kgp stn, We will start the prog in balasore soon: Priya

0

                     raghunath pd. sahu
In-order to help the migrant workers stranded in different parts of the country, Indian Railways is running special Shramik express trains daily all over India. KGP division is also handling these trains on a daily basis.
To help these passengers on saturday  morning at KGP,  total 247 nos. of food packets were distributed by SERWWO among the passengers of train no. 04198, HWH bound shramik express coming from Mathura.
Under the able guidance of Rita Mohanty, GM madam & president, SERWWO/GRC ,   SERWWO/KGP has started providing a pack of daily need items, including dry food items to the migrant workers arriving by shramik special trains from other states. This will provide them with a little relief, on their arrival. Said Priya Pradhan, president SERWWO/KGP.
President Priya further added this joint program initiative by SERWWO/HQ along with divisional SERWWO has already started at KGP, And it will be  started at BLS soon. Sri Kripal Singh, Sri TS Rao, and all scouts & guides members are making huge contributions to make this initiative successful. She thanked Manoranjan Pradhan DRM/KGP, Aditya kr choudhury Sr. DCM/KGP, Vineet Gupta, Sr. DOM/KGP, Vivekanand Narayan DSC/KGP and Ashutosh kr singh ACM III/KGP & others for their actively support the initiative.

मेदिनीपुर में इंजीनियरिंग छात्र की अस्वाभाविक मौत, बेलदा में लाकडाउन व अंफान से अवसादग्रस्त हुए अधेड़ ने मौत को लगाया गले

0

 खड़गपुर। मेदिनीपुर शहर के प्रगति नगर इलाके के रहने वाले देवदीप मेट्या(20) नामक इंजीनियरिंग के छात्र की अस्वाभाविक मौत से इलाके में शोक है इधर बेलदा थाना इलाक में एक अधेड़ व्यक्ति ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। ज्ञात हो कि देवदीप शिवपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन का द्वितीय वर्ष का छात्र था कल रात उसकी लाश उसके कमरे से नग्न अवस्था में मिली। घरवालों के मुताबिक देवदीप रोज की तरह खाने के बाद अपने कमरे में चला गया वह पढ़ाई करने लगा। अक्सर पढ़ाई करते-करते वह लाइट बंद किए बिना ही सो जाता था इसलिए रात करीब 12:30 बजे उसके पिता लाईट बंद है या नहीं यह देखने गए तो उस वक्त कमरे का दरवाजा भीतर से लॉक था। फिर पिता को शक होने पर खिड़की से झांक कर देखा तो देवदीप अचेत अवस्था में पड़ा था व उसके लैपटॉप कि स्क्रीन भी खुली हुई थी। तुरंत दरवाजा तोड़कर देवदीप को बाहर निकाला गया व उसे मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को खबर मिलने पर वह अस्पताल पहुंची व शव को कब्जे में ले जांच पड़ताल किया व फिर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया। इधर पुलिस ने देवदीप के घर जाकर भी उसके कमरे कि तलाशी ली व उसके लैपटॉप व मोबाइल को किसी सुराग मिलने कि आशंका में जांच के लिए अपने साथ ले गए। इधर लाकडाउन व अंफान से परेशान बेलदा थाना के प्र्ह्लाद दुआऱी नामक व्यक्ति ने शुक्रवार की शाम अपने घर में फांसी लगा आत्महत्या कर ली पुलिस लाश को बरामद कर अंत्यपरीक्षण करा मामले की जांच कर रही है।

पूर्व मेदिनीपुर जिले में दो प्रवासी श्रमिक कोरोना पाजिटिव पाए गए परिजनों को क्वारेंटाईन में भेजा गया, श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का आवागमन जारी

बाहर से आए श्रमिकों के कोरोना संबंधी मामले से अभी पश्चिम मेदिनीपुर जिला उबरा ही नहीं है पूर्व मेदिनीपुर जिले में बाहर से आने वाले लोगों के कारण 24 घंटे में जिले में कोरोना के 2 नए पॉजिटिव  केस मिले हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक जिले के तमलुक के उत्तर सोनामूई इलाके के रहने वाले एक 28 वर्षीय युवक तथा दूसरी ओर पटाशपुर के श्रीरामपुर ग्राम पंचायत इलाके के रहने वाले 52 वर्षीय अधेड़ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं पता चला है कि यह दोनों बीते दिनों श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से मुंबई व दिल्ली से जिले में लौटे थे। लौटने के दौरान आसनसोल में इनकी ब्लड सैंपल जांच के लिए ली गई। बाद में जांच रिपोर्ट में दोनों पॉजिटिव मिले जिसके बाद प्रशासन की ओर से उन्हें बरामद कर पांशकुड़ा के बोड़ोमा कोविड अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। इस मामले में जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी निताई चंद्र मंडल ने बताया कि मरीजों के परिजनों की शिनाख्त कर उन्हें चंडीपुर क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है।ज्ञात हो कि इसी सप्ताह मुंबई से आए श्रमिकों के कारण केशपुर व घाटाल में भी कोरोना के छह मामले पाए गए थे जबकि शुक्रवार की रात विशाखापत्तनम से आई छात्रा भी कोरोना पाजिटिव पाई गई थी हांलाकि छात्रा दो महीने पहले ही खड़गपुर पहुंच गई थी। ज्ञात हो कि पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर सहित आसपास के जिले के हजारों यात्री खड़गपुर में उतर कर अपने गंतव्यों की ओर रवाना हो गए हैं व सिलसिला लगातार जारी है।

kharagpur divn has returned to total normalcy:DRM, extensive damage wad done by AMPHAN in digha stn & nearby areas

0

               raghunath prasad sahu
Kharagpur, Manoranjan pradhan, DRM kgp divn spoke to media on saturday evening through press release. DRM pradhan claimed kharagpur division has returned to total normalcy within shortest possible time,despite extensive damage because of AMPHAN cyclone. he said it has been possible because of total effort and hard work by the divisional work force and officers.

on questioning on financial loss by kgpnews, he replied, No loss of damage in financial value has yet been estimated by railways during AMPHAN  but  the damage has soon be repaired / rectified as early as possible. DRM pradhan congratulated his teammates & employees engagged in repairing work.

It is learnt that due to supercyclone digha rly station & surrounding areas were huge damage. Due to AMPHAN effect a login problem was occured in prs system in some places of divn including kgp station on friday, later problem was solved by railways.

खड़गपुर का ये कालिया लॉकडाउन में जिगर वाला काम कर गया ….!!

0

                          तारकेश कुमार ओझा 
खड़गपुर : कालिया नाम से सहजता – सरलता का  बोध होता है . खड़गपुर का  कालिया भी ऐसा ही है . शहर के  बोगदा में  चाय की  दुकान चलाता है , लेकिन लॉक डाउन के  दौरान दोस्तों की  सहायता से इसने जो किया , वो कोई बड़े जिगर वाला ही कर सकता है . कालिया का  असली नाम यूं तो शंकर साहू है , लेकिन इलाके में  लोग उसे कालिया नाम से ही जानते हैं . उसकी चाय की  दुकान भी इसी नाम से मशहूर है .

लॉक डाउन की घोषणा होते ही कालिया के  मन में बेसहारा – भूखे लोगों का ख्याल आया और उसने घर से चावल – दाल वगैरह लाकर लंगर शुरू किया . शुरू में  किसी ने नहीं सोचा था कि लॉक डाउन के  साथ यह लंगर इतना लंबा चलेगा . कालिया के  मुताबिक अजीत , जॉन , बाबा और मनोज सिंह आदि का  सहयोग मिलने पर उसने इस कार्य को ज्यादा व्यवस्थित तरीके से करना शुरू किया . रोज रात को २५० लोगों को भोजन कराया जाता है , जिस पर तकरीबन चार हजार रुपये का  खर्च आता है . चावल , दाल और सब्जी वे देते है. जबकि उदार मना लोगों के  अंडा व अन्य सब्जियों का  योगदान देने से भोजन कुछ अधिक स्वादिष्ट और पौष्टिक हो जाता है .  वे २५० लोगों के अनुमान से भोजन तैयार करते हैं , परिस्थिति के  लिहाज से खाने वाले कभी कम तो कभी ज्यादा भी हो जाते हैं . भोजन में  लगने वाले पत्तल पर ही तीन से चार सौ रुपये का  रोजाना खर्च आता है . मनोज सिंह ने इस कार्य  को टीम भावना का  परिणाम बताते हुए कहा कि इस महती कार्य में  सहयोग देने वालों के प्रति वे दिल से आभारी हैं . इससे सिद्ध होता है कि पहल की  शुरुआत हो तो मददगार मिल ही जाते हैं . केवल शिकायत करने से अच्छा है कि कुछ रचनात्मक और सकारात्मक किया जाए .

खड़गपुर के छोटा आयमा की छात्रा कोरोना पाजिटिव, परिजनों को भेजा गया क्वारेंटाईन में, सतनामी मंदिर के आसपास इलाके सील, कंटेनमेंट जोन में तब्दील, दो महीने पहले ही लौटी थी विशाखापतनम से, पिता खड़गपुर वर्कशाप में है कार्यरत

2

                            रघुनाथ प्रसाद साहू   
खड़गपुर। खड़गपुर शहर के वार्ड संख्या 32 छोटा आयमा इलाके में एक 19 वर्षीय छात्रा के कोरना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से वार्ड के सतनामी मंदर के आसपास के इलाके को सील कर कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया व परिजन तथा संपर्क में आने वाले लोगों को क्वारेंटाइन में भेजा गया है। ज्ञात हो कि अभी बीते दिनों ही आरपीएफ वाले कोरोना कांड के बाद हालात नियंत्रण में आने से खड़गपुर के 2 वार्डों को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया था व लग रहा था खड़कपुर शहर में स्थिति अब नियंत्रण में है लेकिन ऐसे में फिर एक नया मामला सामने आने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। पता चला है कि पीड़ित युवती विशाखापत्तनम में रहकर पढ़ाई करती थी व लॉकडाउन के पहले ही 20 मार्च को वह अपने घर खड़गपुर लौट आई थी।

बाद में 21 मई को तबीयत खराब होने पर उसे रेल मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों को संदेह होने पर उन्होंने उसका ब्लड सैंपल जांच के लिए मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया शुक्रवार रात आई रिपोर्ट में युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई युवती का फिलहाल वहीं इलाज चल रहा है। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आज सुबह छोटा आयमा के इलाके में पहुंची व पूरे इलाके के प्रवेश द्वार पर बैरिकेड कर कंटेनमेंट जोन का बोर्ड लगा दिया फिर युवती के परिवार के सदस्यों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया। इधर युवती के पिता के खड़गपुर वर्कशाप में काम करने के कारण उनके संपर्क में आए आठ अन्य कर्मचारियों को भी अलग-थलग किया गया।

ऐसे में प्रश्न उठ रहा है कि 2 महीने हो जाने के बाद उसमें वायरस के लक्षण कहां से आए। इसी बीच पता चला कि युवती खड़गपुर के मथुराकाटी इलाके में रहने वाली अपनी बुआ के घर पर लगातार आना-जाना करती थी वही उसके बुआ के परिवार के सदस्यों का भी आंध्रप्रदेश व खड़गपुर आना जाना लगा रहता था। ऐसी आशंका लगाई जा रही कि युवती में कोरोना वायरस उसके बुआ के परिजनों से ही आया है बुआ के घर के सदस्यों को भी क्वारेंटाईन किया गया है। वार्ड पार्षद सनातन यादव ने बताया कि पीड़िता के मां पिता व पड़ोसी जिसका पीड़िता के घर आना जाना लगा रहता है सब मिला के छोटा आयमा के ही 13 लोगों को क्वारेंटाईन किया गया।इधर घटना की जानकारी पा पूरे आयमा इलाके के लोग चिंतित है। 

एसपी दीनेश कुमार ने तूफान पीड़ितो को बांटे राहत सामग्री

0

खड़गपुर। अंफान तूफान से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए आज पश्चिम मेदिनीपुर जिले के एसपी दिनेश कुमार ने मेदिनीपुर के आवास इलाके का दौरा किया। इस दौरान एसपी दीनेश कुमार ने पीड़ितों से बातचीत की व जरूरतमंदो को राहत सामग्री भी बांटी। ज्ञात हो कि बीते 21 मई को आए आमफान तूफान कि वजह से जिले के ग्रामीण इलाकों में लोगों को काफी नुकसान हुआ है इन इलाकों में कच्चे मकानों में रह रहे लोगों के घर तहस नहस हो गए जिस वजह से कई हजार लोग बेघर हो गए। बिजली के खंबे उखड़ने से कई इलाकों में विद्युत सेवा पूरी तरह ठप हो गई। एसपी ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम के साथ पूरे इलाके की समीक्षा कि है इस दौरान बेघर हो गए लोगों की तालिका बनाई जा रही है जिसे हाई कमीशन के पास भेजा जाएगा ताकी जरूरतमंद लोगों को यथासंभव जल्द से जल्द मदद किया जा सके। एसपी के दांतन इलाके में भी जाने की खबर है। ज्ञात हो कि अंफान से पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर जिले में कुल आठ लोगो की मौत हो गई थी जबकि लाखों लोग बेघर हो गए हैं।

अंफान के प्रकोप से रिजर्वरेशन काउंटर सेवा बाधित हुआ कई जगहों पर दोपहर में शुरु हो सका कामकाज ज्यादातर लोग रिफंड कराने आए थे लौटना पड़ा निराश

0

खड़गपुर।  अंफान के प्रकोप से रिजर्वरेशन काउंटर सेवा में कामकाज बाधित हुआ कई जगहों पर दोपहर में शुरु हो सका कामकाज। ज्यादातर लोग रिजर्वरेशन कराने के बजाय रिफंड कराने आए थे पर रिफंड सेवा शुरु ना होने से कई लोगों के निराश हो लौटना पड़ा। ज्ञात हो कि भारतीय रेल 1 जून से नियमित तौर पर देशभर में कुल 200 ट्रेनें चला रही है उन ट्रेनों में रिजर्वरेशन के लिए शुक्रवार से कई प्रमुख स्टेशनो में काउंटर स रिजर्वरेशन कराने की सुविधा दी है। जिसमें दपूरेलवे में टिकट आरक्षण के लिए हावड़ा, शालीमार, खड़गपुर, हिजली, मेचेदा, बालासोर, राउरकेला, घाटशिला, चांडिल, टाटानगर, बोकारो, चक्रधरपुर, बड़बिल, सीनी, चाईबासा, रांची, हटिया, मुरी, डांगवापोसी झारसुगुड़ा, बामरा, पुरुलिया, बाराभूम, बर्नपुर व जयचंडी पहाड़ शामिल है।खड़गपु स्टेशन में दोपहर लगभग एक बजे पहुंचने पर पता चला कि तकनीकी दिक्कत के काऱण रिजर्वरेशन काम नहीं हो पा रहा है इक्के दुक्के लोग दिखे भी तो उसमें रिफंड चाहने वालों की संख्या ज्यादा थी। पता चला है कि हिजली स्टेशन सुबह 8 बजे के बजाय लाकडाउन के काऱण विशेष परिस्थिति में सुबह 8 से शाम 8 बजे तक रिजर्वरेशन काउंटर खोलने का समय तक किया गया है इधर लोगों में ठीक से प्रचार ना होने के कारण 12 घंटे में सिर्फ 9 टिकट ही हिजली स्टेशन से बेच पाई रेल। खड़गपुर के सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी ने बताया कि दो महीने तक लाकडाउन में सिस्टम बंद पड़ी थी इसके अलावा अंफान तूफान के कारण हावड़ा सहित कुछ जगहों में लागइन की दिक्कतें आई हांलाकि कामकाज आज सभी रिजर्वरेशन काउंटर में हुआ। ज्ञात हो कि रेल 200 घोषित ट्रेनों के लिए 30 दिन पहले तक की रिजर्वरेशन करा रही है इसके अलावा स्पेशल ट्रेनों में भी अब 7 के बजाय तीस दिन पहले तक का रिजर्वरेशन होने की खबर है।

चार बसों से बिहार के नवादा के लिए रवाना हुए ईंट भट्टा श्रमिक, कंसावती नदी के किनारे खड़गपुर व मेदिनीपुर के ईंट भट्टे में काम करते थे मजदूर

0

खड़गपुर। कंसावती नदी के दोनों किनारे खड़गपुर व मेदिनीपुर के ईंट भट्टों में काम करने वाले बिहार के श्रमिकों ने वापस घर जाते वक्त हालात सामान्य होने पर लौटने का वादा किया। ज्ञात हो कि बिहार के नवादा व आसपास के इलाके के रहने वाले लगभग 400 श्रमिक अपने परिवार के साथ मेदिनीपुर के होसनाबाद व खड़गपुर ग्रामीण ब्लाक के बड़कोला व अन्य इलाकों में रहकर ईट भट्टों में काम किया करते थे लेकिन मार्च महीने से ही लॉक डाउन हो जाने की वजह से उनका कामकाज ठप पड़ गया। धीरे-धीरे उनके सारे पैसे भी खत्म हो गए। किसी तरह मजदूरों ने कभी मालिक से उधार लेकर तो कभी कुछ और तरीके से 2 महीने से अधिक समय तक अपने परिवार का पेट पाला।

लेकिन अब हालात उनके नियंत्रण से बाहर होने पर इन लोगों ने अपना गांव वापस जाने का सोचा। बंगाल व बिहार दोनों सरकारों से मदद कि गुहार लगाई गई। प्रशासन तक इनकी बात पहुंची तो इन्हे वापस बिहार भेजने का प्रबंध किया गया बिहार से आए चार बसों से श्रमिक अपने पत्नी, बच्चों सहित वापस लौटे। घर जाते वक्त मजदूरों ने कहा कि उनके पास दूसरा कोई रास्ता नहीं है गांव जाकर भी किस तरह अपने परिवार का पेट पालेंगे इसका उन्हें कोई अता पता नहीं है। श्रमिकों ने जाते वक्त रुंधे गले से इच्छा जताया कि अगर हालात सामान्य हुए तो वे रोजगार की तलाश में दोबारा वापस आएंगे।