Home Blog Page 385

SERWWO planed to provide dry food & relief materials to more than 11000 passengers, We have already served in Kharagpur & Balasore stn: Priya

0

                 raghunath prasad sahu
Kharagpur, SERWWO have planed to provide packets of dry food items and utility relief materials to more than 11000 passengers of shramik special trains. We have already served in Kharagpur & Balasore station said Priya Pradhan, President SERWWO/KGP. Priya said as being a mother & Woman the members of serwwo feel the pain of labourer woman & their children, they were obiliged to serve the needy labourers in this panedemic.   Under the able guidance of Rita Mohanty, President/ SERWWO/GRC we have started providing a pack of daily need items, including dry food items to the migrant workers arriving by shramik special trains from other states. This will provide them with a little relief, on their arrival. on Sunday at Balasore, total 905 nos. of food packets were distributed among the passengers of train no. 07089, shramik express came from Hyderabad to Balasore.

She further added the joint program initiated by SERWWO/HQ along with divisional SERWWO started  at BLS. Earlier,752packets were distributed at Kharagpur,to passengers of two trains,arrived on weekend. In-order to help the migrant workers stranded in different parts of the country, Indian Railways is running special Shramik express trains daily all over India. KGP division is also handling these trains on a daily basis.

Rs 51,151 donated by jain families to cm relief fund, raw ration distributed to 150 people

0

Lt. M.K Jain sons,Grandsons & Great Grandsons used to conduct Free Eye Check up & Free Eye Operation Camp as well as Blood Donation Camp on the occasion of Death Anniversary of their beloved Sri Mahendra Kr Jain & Smt Pravas Kumari Jain on this day every year in kharida.
This year Due to Covid 19 we were unable to organise Camps so we did something different said Dharmendra jain.

 In view of hardship faced by Poor due to Covid 19 jain families  distributed Ration to more then 150 families consisting of Rice,Atta,Potatoes,Dal etc and also Contributed a token Amount of Rs.51,151/- towards West Bengal State Emergency Relief Fund. It is  part of our responsibilty towards the Society said jain families. Sukamal kanti Das, Sdpo Kharagpur, Nirmal Ghosh,Rabi Shankar pandey,Puja Naidu graced the distribution.  Jain Family members Pradip Jain,Arun kr Jain,Alok Jain, Pratik Jain & Akash Jain were present.

कैंसर पीड़ित विवाहिता कोरोना पॉजिटिव पाए गए, दो दिनों में पूर्व व पश्चिम जिले मिलाकरआठ मामले

0

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर अनुमंडल के दांतन दो नंबर ब्लॉक के जहालदा इलाके में कोरोना का एक नया केस मिलने से इलाके के लोगों व जिला प्रशासन के लिए मुश्किलें बढ़ा दी है। ज्ञात हो कि अबकी बार एक 31 वर्षीय गृहवधू में कोरोना के अस्तित्व पाए गए हैं जोकि बीते दिनों की कैंसर का इलाज करा कोलकाता से वापस अपने गांव लौटी थी। पता चला है कि लौटते वक्त महिला का ब्लड सैंपल जांच के लिए लिया गया था। जांच रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई जिसके बाद प्रशासन की ओर से महिला को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं उसके परिजनों की शिनाख्त कर उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है। इधर पुलिस महिला के घर वाले इलाके में पहुंचकर पूरे इलाके कि घेराबंदी कर इलाके को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया व माइकिंग लोगों को घरों में रहने कि अपील कर रही है।ज्ञात हो कि बीते दो दिनों में पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर जिले में कोरोना के आठ नए मामले हो चुके हैं।

ईद में मातम पसरा राजू अली के गांव में, दासपुर थाना के चकप्रसाद गांव का रहने वाल था राजू, लाकडाउन के कारण पैदल ही निकल पड़ा था दासपुर के लिए

खड़गपुर। ईद अपने परिवार के साथ मनाने की चाहत में मुंबई से पैदल चलकर ही गांव लौटने कि कोशिश में पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर का रहने वाला शेख राजू अली(30) कि रास्ते में ही मौत हो गई। पता चला है कि दासपुर के चकप्रसाद गांव का रहने वाला राजू मुंबई में रहकर ही काम करता था।

बीते 2 महीने से लाकडाउन  हो जाने की वजह से काम धंधा बंद हो गया जिसके कारण वह घर आना चाहता था लेकिन ट्रेन बंद होने कि वजह से आ नही पा रहा था। उसके पास कमाऐ हुए पैसे भी खत्म हो गए थे। इधर ईद होने की वजह से भी उसने पैदल ही घर लौटना चाहा लेकिन जिंदा घर आ ना सका। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बीते 20 मई को राजू महाराष्ट्र के भुसावल के समीप रेलवे ट्रैक के पास अचेत अवस्था में पाया गया।

पुलिस ने उसे बरामद कर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन हालत ज्यादा खराब होने की वजह से उसकी मौत हो गई मगर अंफान तूफान के कारण महाराष्ट्र पुलिस देर से राजू के परिजनों को सूचना दी। कोरोना भय के कारण राजू के शव को महाराष्ट्र सरकार ने ही दाह संस्कार कर दिया पता चला है कि लाकडाउन शुरु होने के कुछ दिन पहले ही राजू दासपुर से मुंबई के लिए रवाना हुआ था घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।ज्ञात हो कि तीस वर्षीय राजू के तीन बच्चे है।

इधर रविवार शाम ईद का चांद दीदार करने के बाद सोमवार को खड़गपुर सहित पूरे पश्चिम मेदिनीपुर जिले में ईद मनाया गया।   

आर्म्स एक्ट में शांतिनगर का रहने वाला युवक गिरफ्तार, चूनाभट्टी इलाके में फिरौती मांगने व ना देने पर पिटाई का आरोप

0

खड़गपुर। खड़गपुर शहर के शांतिनगर के रहने वाले युवक इशु राव को पुलिस आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक ईशु अपने साथियों के साथ डाउन मथुराकाठी के चूनाभट्टी बस्ती के रहने वाले लोगों से फिरौती मांगा व ना देने पर हमला किया। घटना की खबर पा पुलिस घटनास्थल में जाकर जांच की इस संबंध में पीड़ितों ने खड़गपुर शहर थाना में शिकायत दर्ज कराई है पुलिस ईशु को गिरफ्तार करने में सफल रही है व उसके पास से हथियार जब्त किया है। ईशु के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। बिमला अहिरवाल का कहना है कि अतुलमुनी स्कूल के समीप रेल  बस्ती शांतिनगर का रहने वाला ईशु राव रविवार की रात उसके घर में घुस आय़ा व दो हजार रु फिरौती की मांग की ना देने पर सबक सिखाने की धमकी दी व सोमवार को सुबह आकर उसके बेटे व अन्य लोगों की पिटाई कर दी व उसके घर से एलसीडी टीवी उठा ले गए। तारकी का कहना है कि उसे भी पिटाई किया गया। आरोप है कि बंदूक के बट से पिटाई की गई जिससे इलाके के लोग आतंकित है। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर ईशु राव को गिरफ्तार कर लिया गया है व मामले की जांच की जा रही है।   

माता पूजा के नाम पर तोड़ा गया लाकडाउन आयोजक सहित दो लोग पुलिस हिरासत में, माइक जब्त, अन्नदान बंद करवा दिया था: प्रदीप

0

खड़गपुर। माता पूजा के नाम पर साउथ साइड माता पूजा कमेटि की ओर से रविवार को लाकडाउन तोड़े जाने का आरोप लगा है। सैकड़ो लोगों की भीड़ की खबर पा पुलिस कार्यक्रम स्थल से आयोजक व टीएमसी नेता एस. राजू सहित दो लोगों को हिरासत मे  लिया है व मामले की जांच कर रही है ।

ज्ञात हो कि लाकडाउन 4 में भी धार्मिक आयोजनों पर पूरी तरह पाबंदी होने के बावजूद पूजा कमेटि की ओर से रविवार को अन्नधानम का आयोजन किया गया था पता चला है कि जिसमें बड़ी संख्या में लोग आमंत्रित थे। अन्नदान के लिए टेंट बनाया गया था व माईक भी बजे।

सुबह पूजा अर्चना के साथ माता की पूजा की शुरुआत हुई पुलिस को इसकी खबर लगी तो एसडीपीओ सुकमल कांति दास के नेतृत्व में पुलिस की टीम आयोजन स्थल मे पहुंची व लोगों को वहां से भगाया दो आय़ोजकों को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है पुलिस माइक जब्त किए गए।

एसडीपीओ सुकमल कांति दास ने फेसबुक के माध्यम से घटना की निंदा करते हुए कहा कि लाकडाउन तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा कार्रवाई में जाति, धर्म, वंश, रंग आड़े नहीं आएगी। इधर साउथ साइड बंगला साइड माता पूजा में विधायक प्रदीप सरकार भी उपस्थित हुए थे। प्रदीप सरकार का कहना है कि एस राजू सामाजिक कार्य के तहत गरीबों को खाने के पैकेट वितरित कर रहे थे वहां  खाना खिलाने की बात नहीं थी और वे जब गए तो कार्यक्रम को बंद भी करा दिया था उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर कहा कि पुलिस अपना काम किया है वे इस पर कुछ नहीं कहेंगे।

ज्ञात हो कि  इससे पहले लाकडाउन प्रथम चरण में काली पूजा के भोग के लिए खरीदा में भी सैकड़ों लोगों को आमंत्रित किया गया था  पुलिस उक्त मामले में कार्रवाई भी की थी। 

पुलिस प्रशासन की ओर से मदर किचेन का उद्घाटन घरों से नमाज अदा करें लोगः एसपी

0

                          रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिला पुलिस की ओर से बाहर से आने जाने वाले श्रमिकों को अस्थाई कैंप बना कर खाना खिलाया जा रहा है इसी उद्येश्य को पूरा करने के लिए आज चौरंगी में मदर किचेन की शुरुआत की गई। उद्घाटन समारोह के अवसर पर पश्चिम मेदिनीपुर जिले के एसपी दीनेश कुमार ने श्रमिकों को भोजन परोसे। इस वसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिले के कई थानों में इस तरह के अस्थाई कैंप बनाए गए हैं जिनमें बाहर से आने जाने वाले लोगों के खाने-पीने का इंतजाम किया गया है उन्होंने कहा कि उनकी प्रयास है कि कोई भी भूखा नहीं रहे। इसके अलावा दांतन व कई अन्य क्षेत्रों में वे लोग जरूरतमंदों के पास पहुंच कर भी  उन्हें खाना-पीना उपलब्ध करा रहे हैं। ईद पर उन्होंने कहा कि उनकी टीम यह सुनिश्चित कर रही है कि जिले में किसी तरह की जमात इकट्ठा ना हो लोग अपने घरों से ही नमाज अदा करें केंद्र व  राज्य सरकार के दिशानिर्देशों  लोग पालन करें। खड़गपुर के एडिशनल एसपी काजी शमसुद्दीन अहमद ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों से हजारों लोग यहां शरण ले रहे थे व लाकडाउन के कारण होटल खुला ना होने से श्रमिकों को भोजन मिलने में कठिनाई हो रही थी इसलिए किचेन खोला गया। एसडीपीओ सुकमल कांति दास ने कहा कि लाकडाउन रहने तक किचेन खुला रहेगा व किसी भी श्रमिकों को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी  आसिफ सनी ने कहा लोगों को कैंटीन को सफल बनाने में सहयोग की अपील की। 

पूर्व मेदिनीपुर जिले में सात लोग कोरोना पाजिटिव सहमे हुए हैं आयमा के लोग, 17 लोग क्वारेंटाईन में

0

खड़गपुर। पूर्व मेदिनीपुर जिले में बीते 24 घंटे में सात लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं जबकि शनिवार को छात्रा को कोरोना पाजिटिव 8 जाने से सहमे हुए हैं खड़गपुर शहर के आयमा के लोग पुलिस का कहना है आयमा मामले में कुल 17 लोग क्वारेंटाईन में है। जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे में ही पूर्व मेदिनीपुर जिले में सात लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए है जिसेमं से पांट दिल्ली व मुंबई से लौटे प्रवासी श्रमिक है। ज्ञात हो कि ट्रेनों की संख्या के बढ़ने के साथ ही कोरोना पाजिटिव की संख्या में भी सात लोगों में से छह को बोड़ोमा में भर्ती कराया गया है जबकि मेचेदा की रहने वाली एक महिला कोलकाता के निजी नर्सिंग होम है। जबकि उनके परिजनों को चंड़ीपुर अस्पताल भेज क्वारेंटाईन में भेजा गया है। तमलुक के शहीद मतांगिनी ब्लाक के गोविंदपुर निवासी 52 वर्षीय श्रमिक दिल्ली से लौटा था कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं

जबकि पांशकुड़ा के युवक भी श्रमिक है व पाजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र से लौटे तीन श्रमिक पाजिटिव पाए गए हैं जो कि हल्दिया निवासी है। इधर शनिवार को युवती के कोरोना पाए जाने से आज इलाके में अपेक्षाकृत सहमे रहे। सड़को में लोग ज्यादा नहीं दिखे जबकि बीते कई दिनों से लाकडाउन तोड़ लोग सभी तरह के कामों में लगे हुए थे इधर पुलिस का कहना है कि छात्रा के परिजन सहित कुल 17 लोग साउथ साइड स्थित एंबेसी व खड़गपुर कालेज के पास क्वारेंटाईन में है जबकि अन्य लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। 

अपने संसदीय क्षेत्र में घुस नहीं पाए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष दिलीप घोष ईद संसदीय क्षेत्र में मनाने का सपना रहा अधुरा, वापस कोलकाता चले गए दिलीप, कहा लोकतंत्र की हत्या हुई

0
रघुनाथ प्रसाद साहू

खड़गपुर। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष व मेदिनीपुर के सांसद दिलीप घोष आज पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दौरे में थे वे अपने संसदीय क्षेत्र में लाकडाउन व अंफान तूफान में पीड़ित लोगों से मिलना चाहते थे पर पुलिस के बपाधा के कारण विवश होकर उन्हें वापस कोलकाता चले जाना पड़ा। दिलीप घोष ने पुरी घटना पर कटाक्ष करते हुए कहा कि तृणमूल को डर है कि कहीं मेरे गांवों में जाकर लोगों से मिलने से लोग भाजपा के साथ ना हो जाएं व तृणमूल का धंधा बंद ना हो जाए। उन्होनें बताया कि लॉकडाउन पर सरकारी आदेश का पालन करते हुए वे ज्यादातर घर पर ही बंद थे लेकिन तूफान आने कि वजह से उनके संसदीय इलाकों में भी काफी नुकसान हुआ था जिसका जायजा लेने के लिए वे जिले का दौरा करने निकले थे।

जानकारी के अनुसार सबसे पहले दिलीप घोष पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा संसदीय क्षेत्र में प्रवेश करना चाहा लेकिन वहां पुलिस के रोके जाने के बाद उन्होंने अपनी गाड़ी राज्य सड़क की ओर मोड़ ली। बाद में फिर नंदकुमार के पास श्रीकृष्णपुर इलाके में उन्होंने प्रवेश करना चाहा तो वहां भी पुलिस ने दोबारा उनकी गाड़ी को रोका। जिसके बाद वहां कुछ हंगामा भी हुआ। दोपहर बाद गाड़ी घुमाकर वे पश्चिम मेदिनीपुर जिले की ओर बढ़े तो वहां भी तीसरी बार डेबरा के पास उनके काफिले को पुलिस कि ओर से रोका गया जिसके बाद वहां दिलीप घोष कि पुलिस से काफी बहस भी हुई कुछ दूर वे पैदल भी चले व आखिरकार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 60 में निजी होटल में कार्यकर्ताओं के सथ मंत्रणा की व वापस कोलकाता चले गए सोमवार को ईद उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र में ही मनाना था पर प्रशासनिक बाधा के कारण उसकी यह इच्छा अधूरी रह गई प्रेमचंद झा ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताते हुए कहा कि पुलिस टीएमसी विधायक प्रदीप सरकार के साथ मिलकर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रही है लेकिन दिलीप घोष के आने से पुलिस भयग्रस्त हो बाधा दिया जिससे उसे वापस कोलकाता जाना पड़ा। 

ईद को लेकर तैयारियां पूरी घरों में ही अता होगी नमाज, बाजारों में खरीददारी को उमड़े लोग

0

खड़गपुर। आज शाम खड़गपुर शहर के पांचबेड़िया व आसपास के इलाकों में लोगो ने चांद देखा व एक दूसरे को सोमवार के ईद के लिए बधाईंया दी इधर  ईद को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है खड़गपुर शहर के  भवानीपुर, लालकाठी, सांजवाल, कतपतिया व मेदिनीपुर के सिपाईबाजार, हबीबपुर, मियांबाजार, मिर्जाबाजार सहित अन्य इलाकों में ईद को लेकर गहमागहमी देखी गई गोलबाजार सहित अन्य बाजारों में लोग सेवई व ईद की अन्य खरीददारी करने को उमड़े व महलाओं ने मेहंदी रचाई।

सोमवार  को ईद की नमाज घरों मे ही अता करने का निर्देश दे दिया गया है। बीते दिनों खड़गपुर शहर थाना में हुई बैठक मे खड़गपुर के एसडीओ वैभव चौधरी व एडिशनल एसपी काजी शमसुद्दीन अहमद ने घरों में ही नमाज अता करने व मस्जिदों में भीड़ एकत्रित ना करने को कहा कि ज्ञात हो कि उक्त बैठक में विधायक प्रदीप सरकार, एसडीपीओ सुकमल कांति दास, खड़गपुर शहर थाना प्रभारी, पार्षद मधु कामी, जगदंबा गुप्ता जावेद अहमद खान, मो. अकबर व अन्य उपस्थित थे। जिसमें सर्वसम्मति से सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने का निर्णय लिया गया। इधर कई घरों में महिलाएं मेहंदी रचाते नजर आई। 

इधर टीएमसी पार्षद जौहर पाल की ओर से रविन्द्र पल्ली इलाके के मुस्लिम परिवारों को ईद के अवसर पर फल वअन्य सामग्री बांटे गए।