रघुनाथ/देबनाथ
खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिल के एसपी दीनेश कुमार शनिवार की शाम मेदिनीपुर स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से मजदूरों के जिले व राज्य में लौटने के कारण मरीजों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि वे लोग ऐसी स्थिति से पहले से ही अवगत थे कि लॉकडाउन बढ़ने की दशा में प्रवासी मजदूर घर की ओर पलायन करेंगे जिससे स्थिति बिगड़ सकती है इसलिए एसडीओ व जिले के अन्य बड़े अधिकारियों के साथ मिलकर पहले ही इस बात की समीक्षा कर ली गई थी व जिला पुलिस इसी उद्देश्य के तहत काम कर रही है। एसपी दीनेश कुमार ने कहा कि मौजूदा समय में जिले में कुल 7 एक्टिव केस है वह पुलिस यह सुनिश्चित करने में लगी है कि यह संख्या और ना बढ़े। इसलिए बाहर से आने वाले सभी लोगों कि पहचान कर उनका स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है व संदेह होने पर उनके प्रॉपर क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था की जा रही है। एसपी ने दावा किया कि जिले में मौजूद कंटेनमेंट जोन में पुलिस की ओर से जो होम डिलीवरी की सेवा शुरू की गई थी वह काफी कामयाब रही इसलिए कंटेनमेंट जोन वाले इलाके में यह सेवा आगे भी जारी रहेगी। इसके अलावा एसपी ने बताया कि सोना चोरी मामले में भी पुलिस तीन लोगों को पकड़ने में कामयाब रही है। बीते दिनों खड़गपुर में हुए एटीएम चोरी की घटना में पश्चिम मेदिनीपुर जिला पुलिस ने कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें से चार खड़गपुर के ही रहने वाले है जबकि एक अन्य झाड़ग्राम का निवासी है। एसपी दीनेश कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से 4 लाख 19 हजार कैश बरामद किया गया है जबकि कुछ और पैसे इन्होंने अलग-अलग बैंक खातों में जमा कर दिए थे जिसकी जांच चल रही है। उन्होंने बताया कि सोमनाथ नामक शख्स इस गैंग को लीड कर रहा था जोकि एटीएम मशीन में पैसे डालने के बारे में जानता था। इन्होंने पूरी प्लान के तहत गैस कटर की मदद से एटीएम में रखे 500 वाले नोट के पूरे स्लॉट को ही काट कर लूट लिया था गैस कटर की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस सराहनीय काम करते हुए 10 दिनों के भीतर ही इस गिरोह तक पहुंचने में कामयाब रही। अदालत में पेश किए जाने के बाद इनको पुलिस रिमांड में भेजा गया है पुलिस इनसे पूछताछ कर मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।
पश्चिम मेदिनीपुर जिले में कोरोना के सात एक्टिव मामले, कंटेनमेंट जोन में होम डिलीवरी जारी रहेगी, एटीएम लूट कांड में गिरफ्तारी पुलिस की सफलताःएसपी
केरल से नदिया जा रही बस बालासोर में पुल के नीचे से गिरी छह लोग घायल, पुलिस बस को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है, प्राथमिक चिकित्सा के बाद दूसरे बस से नदिया के लिए रवाना हुए यात्री
रघुनाथ/रथिकांत
खड़गपुर। बालेश्वर जिले के मंगलपुर-नुआगांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर केरल के आलमपुरा से पश्चिम बंगाल के नदिया जा रही श्रमिकों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से छह घायल हो गए. बस में 37 यात्री सवार थे. सभी घायलों को बालेश्वर मुख्य अस्पताल में ले जाया गया जहां इलाज के बाद शाम छह बजे पुनः दूसरे बस से श्रमिकों को नदिया के लिए रवाना किया गया। शिल्पांचल थाना के रोमुणा गेलोई पुलिस फांड़ी के प्रभारी धीरेंद्र कुमार महपात्रो ने बताया कि बस चालक से पूछताछ की जा रही है व बस को जब्त किया गया है। पता चला है कि सुबह सवा तकरीबन सवा छह बजे घटना उस वक्त घटी जब हल्की बारिश हो रही थी व चालक को नींदं आने से अनियंत्रित होकर 25 फुट नीचे ब्रिज में गिर गया। क्रेन की सहायता से बस को रेस्क्यु किया गया। चश्मदीदों का कहना है कि यात्री बाल बाल बच गए अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। पता चला है क ये सभी श्रमिक केरल में राजमिस्त्री का काम करते हैं।
स्कुलों में खुले क्वारेंटाईन सेंटर, बसों में ठूंस कर श्रमिकों को भेजने का आरोप, ट्रेनों व बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना होने का आरोप
खड़गपुर। खड़गपुर सहित जिले भर के चुनिंदा स्कुलों को क्वारेंटाईन सेंटर में बदला जा रहा है खड़गपुर नगरपालिका इलाके में बाहर से आए श्रमिकों के रहने के लिए क्वारेंटाईन सेंटर बनाया गया है इधर ट्रेन से लौटे श्रमिकों को बसों में ठूंस ठूंस कर भर उसके गंतव्य की ओर भेजा जा रहा है। हितकारिणी हाई स्कुल, प्रियनाथ स्कुल, तेलुगु विद्यापीठम, साउथ साइड हाई स्कुल, सिलवर जुबिली हाई स्कुल सहित कई स्कुलों में क्वारेंटाईन सेंटर खुलने की खबर है। टीएमसी पार्षद देबाशीष चौधरी ने बताया कि स्कुलों में क्वारेंटाईन सेंटर बनाया जा रहा है जिसमें पांच से छह बेड की व्यवस्था की जा रही है ताकि श्रमिक अपने इलाके में रह सके। ज्ञात हो कि बाहर से लगातार आ रहे ट्रेनों से प्रशासन की ओर से खड़गपुर आईआईटी व खड़गपुर कालेज में बनाए गए क्वारेंटाईन सेंटर में जगह नहीं बची है जिसके कारण स्कुलों में श्रमिकों को ठहराया जा रहा है। इधर महाराष्ट्र, गुजरात, मप्र, तमिलनाडु व राजस्थान से आ रहे श्रमिकों के उंगलियों पर स्याही से मार्किंग किया जा रही है लरेगा उस वक्त ही उसकी उंगलियों पर उसके मौजूदा स्वास्थ्य लक्षण के अनुसार मार्किंग कर दिया जा रहा है। जिले के मुख्य स्वास्थय अधिकारी ने बताया यह मार्किंग तीन तरह का होगा एक जिसको होम क्वॉरेंटाइन में भेजा जाएगा दूसरा जिनको सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा जाएगा व तीसरा संक्रमित लोगों के लिए होगा इधर कई श्रमिकों ने ट्रेनों व बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना हो पाने का आरोप लगाया।
खड़गपुर व हिजली में रिकार्ड ट्रेनों के आने से परेशान जिला प्रशासन, बिना स्वास्थय परीक्षण के भेजे जा रहे गंतव्यों की ओर, 14 दिनों की क्वारेंटाईन में भेजा जा रहा हैः एसडीओ
खड़गपुर। खड़गपुर व हिजली में रिकार्ड ट्रेनों के आवागमन से परेशान है जिला प्रशासन जिसके कारण अब बिना स्वास्थय परीक्षण के श्रमिकों को उसके गंतव्यों में भेजा जा रहा है इधर स्वास्थय़ विभाग ने अस्पतालों को सेंपल लेने से रोक लगा देने के कारण 14 दिनों की क्वारेंटाईन में भेजा जा रहा है। ज्ञात हो कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन के शुरु होने से अब तक कुल 64 ट्रेनें खड़गपुर व हिजली स्टेशन में आ चुकी है गुरुवार को ही लगभग डेढ़ दर्जन लंबी दूरी की श्रमिक स्पेशल ट्रेनें आई जिससे हजारों लोग उतरे। लंबी दूरी की ट्रेन लगातार आने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया गया। इधर स्वास्थय विभाग अस्पतालों को सैंपल लेने से रोक लगा दी है जिसके कारण यात्रियों का नाम पता लिखकर क्वारेंटाइन में रहने का निर्देश दे दिया गया है। पता चला है कि अंफान आने के बाद राज्य फिलहाल बंगाल के श्रमिकों के लिए ट्रेन ना चलाए जाने की मांग की थी पर इस बीच सबस ज्यादा महाराष्ट्र से ट्रेनें खड़गपुर पहुंची इधर प्रवासी श्रमिकों के आने के बाद पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर सहित अऩ्य जिलों में कोरोना पाजिटिव रोगियों की बेतहाशा वृद्धि हुई है
जिससे प्रशासन चिंतित है। खड़गपुर के एसडीओ वैभव चौधरी का कहना है कि दिल्ली, महाराष्ट्र, एमपी, तमिलनाडु व गुजरात से आने वाले श्रमिकों को खड़गपुर कालेज व आईआईटी स्थित क्वारेंटाईन सेंटर में भेजा गया उन्होने बताया कि अविभक्त मेदिनीपुर के अलावा बांकुड़ा व पुरुलिया जिले के यात्री खड़गपुर में उतरे। प्रत्येक ट्रेन से 200-250 यात्री उतरे। उन्होने कहा कि महाराष्ट्र से कई ट्रेनें एक साथ छोड़ी गई है इसलिए फिलहाल वे लोग 24 घंटा सेवा दे रहे हैं। उन्होन कहा कि शुक्रवार से कई स्कुलों में क्वारेंटाईन सेंटर खोला जाएगा ताकि लोग घर के पास रह सके व उन्हें घर का खाना मिल सके। चौधरी ने बताया कि जो लाक्षणिक श्रमिक है उन्हीं का सैंपल लिया जा रहा है बाकि का नाम पता दर्ज कर संबंधित जिले को सौंपा जा रहा है। खड़गपुर महकमा अस्पताल के अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी का कहना है कि बीते दिनों के रिपोर्ट नहीं आने से बुधवार से सैंपल ना लेने का आदेश दिया गया है नया आदेश आने से सोमवार से सैंपल लिए जाने की उम्मीद है। उन्होने कहा कि खड़गपुर महकमा अस्पताल के लगभग एक हजार व मेदिनीपुर मेडिकल कालेज में 7-8 हजार लोगों के सैंपल का रिपोर्ट आना बाकी है।
आईआईटी खड़गपुर पेंशनर्स एसोशिएसन के किया विरोध प्रदर्शन, पुरानी स्वास्थय सुविधाएं बहाल करने की मांग सुविधाओं में कटौती नहीं, परिस्थिति को देखते हुए नियमों में बदलावः रजिस्ट्रार
- रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। आईआईटी खड़गपुर प्रशासन ने स्वास्थय सुविधाओं को लेकर नियमों में कुछ बदलाव किए किए हैं जिसका आईआईटी खड़गपुर पेंशनर्स एसोशिएसन विरोध कर रही है व पुरानी व्यवस्था लागू करने की मांग कर रही है जबकि आईआईटी प्रबंधन का कहना है कि वर्तमान परिस्थिति को देखकर नए नियम लागू किए गए हैं। ज्ञात हो कि स्वास्थय सुविधाओं को लेकर प्रबंधन व पेंशनर्स एसोशिएसन के बीच जिच कायम है। बुधवार को एसोशिएसन के बैनर तले पेशनरों ने आईआईटी मेन गेट के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। एसोशिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष के. आर पांडा का कहना है कि पेंशनरों को आईआईटी के बीसी राय अस्पताल से पीआरएमएस स्की के तहत जो सुविधाएं मिलती है आईआईटी प्रबंधन बीते 17 मई को सर्कुलर जारी कर उस पर रोक लगा दी है जिसके अनुसार अब पेंशनर सिर्फ सोमवार और बुधवार को अस्पताल जा सकते हैं इससे पहले हम अस्पताल से प्रतिदिन चिकित्सा सुविधा मिलती थी उन्होने कहा कि वे लोग निदेशक से बात करना चाहते थे पर निदेशक प्रो. वी के तिवारी सीनेट की बैठक में थे इसलिए उपनिदेशक प्रो एस के भट्टाचार्य ने जल्द बातचीत के लिए मिलने का समय देने का आश्वासन दिया है। एसोशिएसन के अध्यक्ष चपल दास का कहना है कि बाहर से बुजुर्गों का दवा लेना संभव नहीं है। जबकि एसोशिएसन के पूर्व महासचिव ए. के कुमार का कहना है कि संस्थान से हमारा लगाव है ऐसे में हम पर किसी तरह का रोक उचित नहीं। आईआईटी प्रबंधन का मानना है कि संस्थान में जो चार से पांच हजार बच्चे लाकडाउन में फंसे हुए है उनकी सुरक्षा पहली प्राथमिकता है सिर्फ पेंशनरों को ही नहीं जो कर्मचारी संस्थान से बाहर रहते हैं उन्हें भी कैंपस में गैरजरुरी आवागमन से रोक लगाई जा रही है। इस संबंध में आईआईटी कुलसचिव प्रो. बी. एन सिंह का कहना है कि वर्तमान कोविड-19 को देखते हुए नए नियम बनाने पड़े उन्होने कहा कि पेंशनर्स की सुविधाओं को कटौती का प्रश्न ही नहीं उठता। सिर्फ नियमित लेने वाले दवाओं के लिए समय निर्धारित की गई है पर आपातकाल मामले में 24 घंटे पेंशनर इलाज करा सकते हैं उन्होने कहा कि दवा बाहर से रिइमबर्स ले सकते हैं व लगभग 95 फीसदी पेंशनर्स ऐसा करते भी हैं। उन्होने कहा कि बुजुर्ग पेंशनर्स हमारे अभिभावक जैसे हैं उन्होने उम्मीद जाहिर किया कि पेंशनर परिस्थिति को समझते हुए संस्थान को सहयोग करेंगे।
घास काटने बांबे रोड गए श्रमिक की रहस्यमय मौत, टिकरापाड़ा का रहने वाला था युवक
खड़गपुर। घास काटने बांबे रोड गए टिकरापाड़ा निवासी श्रमिक की रहस्यमय मौत हो गई दिशा फाउंडेशन ने परिजनों को आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया है। जानकारी के मुताबिक टिकरापाड़ा, वार्ड नंबर 9 के रहने वाले अजय सामंत नामक लगभग 35 वर्षीय युवक की रहस्यमय परिस्थिति में मौत हो गई पता चला है कि युवक बांबे रोड घास काटने मंगलवार को गया था रात भर युवक घऱ नहीं लौटा स्थानीय लोगों ने खबर दिया तो लगभग अचेतावस्था में अजय को बुधवार को भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया गुरुवार को अजय का अंत्यपरीक्षण करा अंतिम संस्कार किया गया। पता चला है कि अजय राजमिस्त्री के अधीन काम करता था उसके दो बच्चे हैं जबकि ससुराल राजोग्राम में है। दिशा फाउंडेशन के अध्यक्ष सोमनाथ बिशुई ने कहा कि परिवार काफी गरीब है एनएफबीएस योजना के तहत उसे जल्द आर्थिक मदद मिल सके संस्था इसका प्रयास करेगी।
Blood donation by jagarani sangha
Kharagpur, Jagarani Sangha, Bhagwanpur organised 4th Blood Donation Camp at prem Hari Bhawan, on Wednesday. Total 22 unit Blood Collected.In this Camp Smt.Laxmi Murmu, , Ward no-16 Councillor Bishwanath Rai Club Secretary, B.Kalavati, Narsing Agarwal,Amit Sharma, Choton Sarkar,Nepa and others were present.
आयमा के पीड़ित के 18 परिजनों का रिजल्ट निगेटिव, कंटेनमेंटन जोन की होगी समीक्षा
खड़गपुर। बीते दिनों खड़गपुर शहर के छोटा आय़मा इलाके में युवती के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद 18 लोगों को क्वारेंटाइन में भेजा गया था। जिसमें से सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे सभी 18 लगों के रिपोर्ट निगेटिव आने से खड़गपुर प्रशासन राहत की सांस ली है। खड़गपुर महकमा अस्पताल के अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी ने बताया कि 18 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे व सभी के रिपोर्ट निगेटिव आए हैं। ज्ञात हो कि घटना के बाद वार्ड 32 के सतनामी मंदिर इलाके को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया था।
अब देखना है कि जिला प्रशासन कब तक कंटेनमेंट जोन को बनाए ऱखती है। ज्ञात हो कि वार्ड संख्या 18 व 26 के बाद 22 नंबर खड़गपुर शहर का तीसरा कंटेनमेंट जोन बना है इससे पहले दो वार्डों को उस वक्त कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था जब दिल्ली से आए आरपीएफ जवान पाजिटिव पाए गए थे हांलाकि बाद में दोनों जगहों से रोगियों के ठीक होने के बाद कंटेनमेंट जोन हटा लिया गया था।
खड़गपुर में साइबर सेल खोलने की मांग, साइबर क्राइम के प्रति जागरुकता अभियान चलाएगी आईएचआरसी
रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स काउंसिल खड़गपुर की ओर से प्रेम हरि भवन में साइबर क्राइम पर सेमिनार किया गया व प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खड़गपुर में साइबर सेल खोलने की मांग की गई। आईएचआरसी के पब्लिक विभाग के अध्यक्ष अमित मिश्रा ने कहा कि आजकल साइबर क्राइम बहुत बढ़ते जा रहे हैं इसलिए साइबर सेल की जरुरत है उन्होने कहा कि भारत में सिर्फ ढ़ाई फीसदी अपराध की शिकायत होती है इसके बावजूद साइबर अपराध के मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर है उन्होने कहा कि ग्रामीण भारत में इंटरनेट के ग्राहकों में 49 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है व उनलोगों में साइबर क्राईम में बारे में ज्यादा जागरुकता की जरुरत है। सेमिनार में साइबर क्राईम से बचने के गुर बताए गए। ज्ञात हो कि बीते दिनों अमित मिश्रा के नाम पर फर्जी फेसबुक एकाउंट से लोगों से पैसे वसूली के प्रयास सामने आए हैं उन्होने बताया कि फिलहाल cybercrime.gov.in में जाकर ठगी के शिकार लोग शिकायत दर्ज करा सकते हैं उन्होने इंटरनेट के माध्यम से डेटा चोरी कर किसी के बैंक अकाउंट से पैसे की चोरी जैसे अपराध पर अंकुश लगाने पर बल दिया। इस अवसर पर आईएचआरसी के खड़गपुर डिवीजन अध्यक्ष एनसीएस राव, खड़गपुर डिवीजन के यूथ प्रेसीडेंट राहुल शर्मा, समाजसेवी दीपक दासगुप्ता, प्रभाकर राव व अन्य उपस्थित थे।
एसडीओ व एएसपी से ईदी पा खुश है नजीरा खातून, उपकार कभी नहीं भूलेंगेः पति ओहिदुल, एएसपी ने दिया दंपत्ति को घर तक छोड़ने का भरोसा,प्रवासी महिला श्रमिक ने दिया बच्ची को जन्म
रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। दक्षिण 24 परगना जिले के भांगड़ निवासी ओहिदुल अली मोल्ला व उसकी गर्भवती पत्नी नजीरा का जीवन आंध्र प्रदेश के ईंट भट्टा में हाड़तोड़ मेहनत करते हुए गुजर रहा था। लेकिन लाकडाउन ने वह भी छिन लिया नजीरा गर्भवती थी पौष्टिक आहार तो दूर पेट भरना मुश्किल हो रहा था आखिरकार दंपत्ति ने किसी भी तरह घर वापस आने की ठानी व अपने साथियों के साथ निकल पड़े कहीं पैदल चले तो कहीं वाहन से कुल सात वाहन बदल बदल कर ओहिदुल अपने पत्नी के साथ आज सुबह उड़ीसा-बंगाल अंतर-राज्यीय सीमा पार करने के बाद दांतन के सोनाकोनिया पहुंचे इन लोगों की टीम में कुल तीस लोग थे।।
बंगाल प्रशासन की ओर से भोजन उपलब्ध कराने के बाद अन्य दिनों की तरह प्रवासी श्रमिकों को खड़गपुर के इंडस्ट्रिअल पार्क लाना था जहां चिकित्सा जांच के बाद ये लोग घर के लिए रवाना होते पर सरकार की ओर से उपलब्ध कराए बसों में सवार किया जा हो रहे थे तभी लगभग दोपहर एक बजे अचानक नाजिरा को प्रसव पीड़ा हुआ तो तुरंत पुलिस जीप में दांतन ग्रामीण अस्पताल में नजीरा को भर्ती कराया गया जहां उसने दोपहर ढ़ाई बजे पुत्री को जन्म दिया। खड़गपुर के एसडीओ वैभव चौधरी व खड़गपुर के एएसपी काजी शमसुद्दीन अहमद अस्पताल में गए व जच्चा बच्चा के लिए सामान दिए व दंपत्ति को भरोसा दिलाया कि मात़ृ यान से उनलोगों को घर तक छोड़ा जाएगा।
ओहिदुल ने विपत्ति के समय तुरंत वाहन उपलब्ध कराने के लिए एडिशनल एसपी काजी शमसुद्दीन अहमद का आभार जताते हुए कहा कि वे लोग कभी प्रशासन की ओर से किए गए सहयोग भूल नहीं पाएंगे ओहिदुल का कहना है कि पुलिस की तुरंत सहायता नहीं मिल पाता तो वे शायद पत्नी के साथ अपने बच्ची को भी खो देता। इधर ईद में घर तक नहीं पहुंच पाई नजीरा की सारी पीड़ा उस वक्त ओझल हो गए जब एसडीओ व एएसपी ने उसके व उसके बच्चों के लिए कुछ जरुरी सामान दिए नजीरा ने कहा कि ये सामान उसके लिए ईदी है जो वह ताउम्र याद रखेगी।