Home Blog Page 383

चंद्रकोणा रोड के स्टेशन पाड़ा इलाके कंटेनमेंट जोन बना, हादसे में मृत युवक की मौत के बाद हुआ कंटेनमेंट

0

खड़गपुर। चंद्रकोणा रोड के स्टेशन पाड़ा इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है ज्ञात हो कि हादसे में मृत युवक की मौत के बाद कोविड टेस्ट के पाजिटिव होने की खबर है जिसके बाद पुलिस इलाके को सील कर दिया है। ज्ञात हो कि बीते 26 मई को बाईक के धक्के से स्थानीय युवक जख्मी हो गया था जिसके बाद उसे पहले मेदिनीपुर मेडिकल कालेज फिर बाद में कोलकाता ले जाया गया जहा शुक्रवार को उसकी मौत हो गई पता चला है कि जांच के बाद उसे कोविड रोगी पाया गया जिसके कारण उसका दाह संस्कार कर दिया गया व इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। आज सुबह पश्चिम मेदिनीपुर जिला पुलिस की ओर से तार से घर कर कंटेनमेंट बना दिया गया है जिससे स्थानीय लोग चिंतित है।

घाटाल में पांच कोरोना पाजिटिव मिले, ये सभी दिल्ली, मुंबई से लौट श्रमिक है

0

खड़गपुर। लॉकडाउन में छूट दिए जाने के बाद जैसे ही प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों से पश्चिम मेदिनीपुर जिले में प्रवेश करेंगे उस वक्त कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से उछाल आएगी अब वैसा ही नजारा देखने को मिल रहा है। घाटाल महकमा इलाके में कल रात बाहर से लौटे 5 प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पांशकुड़ा के कोविड अस्पताल में भेज दिया गया। जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी गिरीश चंद्र बेरा ने बताया कि प्रशासन हालात से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है लोगों को घबराने की कोई बात नहीं है पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगों के इलाके को चिन्हित कर कंटेनमेंट जोन में बदल दिया गया है। ज्ञात हो कि जिले में शुरुआत से अब तक जितने भी लोग कोरोना की चपेट में आए हैं उनमें से ज्यादातर बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरी ही है घाटाल महकमा में भी कल रात पाए गए 5 पॉजिटिव मरीज महाराष्ट्र व दिल्ली से ही लौटे थे बीते दिनों उनका ब्लड सैंपल जांच के लिए लिया गया था जिसके बाद कल आई रिपोर्ट में वे पॉजिटिव पाए गए। पता चला है कि घाटाल दासपुर व चंद्रकोना इलाके से एक बड़ी संख्या में लोग महाराष्ट्र, दिल्ली व गुजरात जैसे बड़े शहरों में स्वर्ण कारीगर अथवा अन्य दूसरा काम करते है अब लॉकडाउन की वजह से काम धंधा ठप पड़ने के बाद सभी अपने घर वापस लौटना चाहते हैं व इनके लौटने का सिलसिला लगातार जारी है एक अनुमान के मुताबिक जिले में 50 हजार लोगों का लौटना अभी भी बाकी है ऐसे में सभी लोगों के घर वापसी की दशा में जिले में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित बनाए रखना प्रशासन के सामने एक कड़ी चुनौती साबित होगी।

दांतन में भाजपा जिलाध्यक्ष के वाहन पर हमले का आरोप, भाजपा ने खड़गपुर सहित जिले भर में किया पथावरोध, खरीदा में तीन अवरोधकारी गिरफ्तार, जमानत, अप्रासंगिक हो गई है भाजपाः अजित माईति

0
 

रघुनाथ प्रसाद साहू

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दांतन ब्लाक के बीडीओ कार्यालय में अंफान पीड़ितों को राहत पहुंचाने को लेकर भेदभाव का आरोप लगा आज भाजपा की ओऱ से ज्ञापन सौंपा गया इस अवसर पर भाजपा व टीएमसी समर्थक आपस में भिड़ गए। भाजपा का आरोप है कि घटनास्थल में पहुंचे भाजपा के जिला अध्यक्ष शमित दास जी की गाड़ी पर टीएमसी समर्थकों ने हमला किया। जिसके बाद भाजपा ने पूरे जिले में शाम में पथावरोध किया। 

भाजपा  मध्य मंडल की ओऱ से  अरोरा गेट उत्तर मंडल की ओऱ से खरीदा लेवल क्रॉसिंग व दक्षिण मंडल  की ओर से भी कौशल्या में सड़क अवरोध किया गया। खरीदा में पुलिस ने बल प्रयोग कर आंदोलनकारियों को हटा दिया व दीपसोना घोष, कुणाल सरकार व शिवम सरकार को गिऱफ्तार कर खड़गपुर थाना ले गई तीनों को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया।

भाजपा जिलाध्यक्ष शमित दास का कहना है कि वह दांतन से लौट रहे थे तभी टीएमसी कार्य़कर्ताओं ने उसके वाहन पर हमला कर दिया। टीएमसी जिलाध्यक्ष अजित माईति का कहना है कि लाकडाउन के बाद से ही भाजपा से लोगों का मोह भंग हुआ है व भाजपा खुद को अप्रासंगिक महसूस कर रही है इसलिए इस तरह का उत्पात मचा रही है. उन्होने आरोप लगाया कि दिलीप के इशारे में यह सब कुछ हो रहा है उन्होने दावा किया कि भाजपा छोड़ कार्यकर्ता टीएमसी में शामिल हो रहे हैं।
 

मिलन ब्वायज कल्ब की ओर से रक्तदान शिविर

0

खड़गपुर मिलन ब्वायज क्लब की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन प्रेमहरि भवन में किया गया जिसमें कुल 40 लोगों ने रक्तदान किया जिसमें एक महिला भी शामल थी। इस अवसर पर खड़गपुर सदर के विधायक प्रदीप सरकार, पार्षद श्रीमती लक्ष्मी मुर्मु, नीलू सिंह , श्रीनिवास पिल्ले, प्रीतम सिंह, बी. कलावती,  जगदीश अग्रवाल, अनुपम चौधरी, अमरजीत सिंह  नाजिर हुसैन, क्लब के संचालक प्रेम सागर शर्मा, नरसिंग अग्रवाल, अमित शर्मा, अनिल सिंह, मनोज कुमार साह,  जीतू यादव, सोनु शर्मा, राजा, सुरेन्द्र प्रसाद, मन्नु पासवान सुदीप सरकार, संतोष यादव, आलोक प्रधान, सूरज सिंह, विशाल मिश्रा, मनोज सिंह, श्रीनू राव, संतोष औझा, राम चरण, मोहन शर्मा, सुमित शर्मा, दिलीप अग्रवाल, दीपक सिंह व अन्य मौजूद थे।

भाजपा ने टीएमसी पर भेदभाव करने का आरोप लगाया

0

खड़गपुर। भारतीय जनता पार्टी की ओर से भाजपा मध्य मंडल पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मलेन को संबोधित करते हुए श्री राव ने कहा कि राज्य के मंत्री सौमेन महापात्र को खड़गपुर में कार्यक्रम में ससम्मान शामिल किया जा रहा है जबकि दिलीप घोष को उनके ही लोकसभा क्षेत्र में घुसने नहीं दिया उन्होने टीएमसी पर दोहरी राजनीतिक मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। उन्होने दिलीप को खड़गपुर आने से रोकने के लिए प्रशासन की भी आलोचना करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी इसकी घोर निन्दा करती है राहत कार्यों में भी दलबाजी कर रही है टीएमसी।

बेलदा से विरल सरीसृप बरामद, हिजली वन विभाग को सौंपा जाएगा

0


खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बेलदा थाना इलाके के खाकुड़दा गांव में एक दुकान से विरल प्रजाति का सरीसृप पाया गया। जानकारी के मुताबिक रोज की तरह आज सुबह भी दुकान मालिक ने जब दुकान खोला तो उसे गिरगिट के आकार का एक सरीसृप जीव दिखाई दिया जिसके शरीर पर अजीब से रंग-बिरंगे धब्बे थे। उसने सरीसृप को एक कांच के जार में बंद कर वन्य दफ्तर को इसकी सूचना दी। वन्य दफ्तर के लोग वहां पहुंचे व उसे देखने के बाद उन्होंने बताया कि वह बेहद ही विरल प्रजाति का जीव है जो ठंडी जगह देखकर दुकान में घुस गया होगा। उन्होंने बताया कि उसे बरामद कर विस्तृत जानकारी के लिए हिजली फॉरेस्ट विभाग को सौंपा जाएगा।

देबलपुर निवासी मृतक कोरोना पाजिटिव निकला, देबलपुर इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित इलाके का सोमवार को होगा सेनिटाइजेशन, 13 परिजनों को क्वारेंटाईन में भेजा गया, मृतक का दाह संस्कार शनिवार देर रात कर दिया गया, इलाके के लोग स्तब्ध

0

                            रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। खड़गपुर शहर में कोरोना से हुई पहली मौत के बाद देबलपुर के आजाद ब्वायज क्लब इलाके के आसपास को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है जबकि मृतक का अंतिम संस्कार मेदिनीपुर में कर दिया गया। मृतक के कुल 13 परिजनों को क्वारेंटाईन सेंटर में भेज दिया गया है घटना से इलाके के लोग स्तब्ध व शोक ग्रस्त है। ज्ञात हो कि खड़गपुर शहर के वार्ड संख्या 5 देबलपुर के रहने वाले एक लगभग 46 वर्षीय व्यक्ति की शुक्रवार शाम मेदिनीपुर के मोहनपुर के पास ग्लोकल कोविड अस्पताल में मौत हो गई। घटना के बाद प्रशासन ने  देबलपुर के आजाद ब्वायज कल्ब व पुलिन बिहारी प्राथमिक विद्यालय के आसपास  इलाके को कंटेनमेंट जोन में बदल दिया। पता चला है कि मृतक को बीते कई दिनों से सांस लेने में तकलीफ सहित अन्य तकलीफें थी लेकिन कहीं जांच में कोरोना ना निकल जाए इस भय के कारण वह अस्पताल नहीं जा रहा था। अंत में जब तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी तब उसे मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

जहां से कोरोना के संदेह में डॉक्टरों ने उसे कोविड अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के दामाद का कहना है कि ईद के समय से उसे तकलीफ बढ़ी जिसके बाद उसे मेदिनीपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया जहां से उसे ग्लोकल भेज दिया गया ग्लोकल के डाक्टर बुधवार को मरीज के स्वास्थय बेहतर होने व जल्द डिस्चार्ज करने की बात कह रहे थे पर शुक्रवार की रात अचानक तबियत बिगड़ने की खबर आई व शाम पांच बजे उसने दम तोड़ दिया। कोरोना की जांच में पोजिटिव पाए जाने से मेदिनीपुर में ही उसे दफना दिया गया। घटना के बाद आज पुलिस देबलपुर इलाके को सील कर कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया। पांच नंबर वार्ड पार्षद के पति मो अनीस ने बताया कि एक पखवाड़े पहले शख्स अपने बेटी की समस्या को लेकर आय़ा था तब उसने उसे डाक्टर दिखाने की सलाह दी थी बाद में वह मेदिनीपुर में इलाज कराया जहां उसकी दुखद मौत हो गई उसने बताया कि शनिवार को घटना के बाद कई लोग मृतक के घर सांत्वना देने पहुंचे थे पर परिस्थिति की गंभीरता को देखते हुए सब को मना कर दिया गया। अनीस ने बताया कि सोमवार से इलाके का सेनिटाईजेशन किया जाएगा

jव स्वास्थयकर्मी घर घर जाकर लोगो के स्वास्थय समीक्षा करेंगे। उन्होने बताया कि कंटेनमेंट जोन में लगभग ढ़ाई सौ परिवार है उनलोगों को कोई तकलीफ ना हो इस ओर ध्यान दिया जाएगा। ज्ञात हो कि मृतक का गोलबाजार में ट्रंक का दुकान था व बाहर आने जाने का कोई प्रमाण नहीं फिर कैसे संक्रमित हुआ ये लोगों के लिए चिंता का विषय है। ज्ञात हो कि मृतक पश्चिम मेदिनीपुर जिले का प्रथम कोरना मृत रोगी है हांलाकि इससे पहले बेलदा के वृद्ध की उड़ीसा के कलिंगा अस्पताल में हुई थी हांलाकि वृद्ध कोरोना पाजिटिव होने के बावजूद मौत के समय निगेटिव हो गया था व उसके ब्रेन संबंधी रोग के कारण मौत को कारण बताया गया था इसी तरह चंद्रकोणा निवासी की कोलकाता में इलाज के दौरान मौत हो गई थी हांलाकि लंबे अर्से से वह कोलकाता में ही रहता था इस लिहाज से मृतक सिर्फ खड़गपुर नहीं बल्कि पश्चिम मेदिनीपुर जिले का प्रथम कोरना मृत रोगी है हांलाकि रोग के पता चलने के पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। स्वास्थय विभाग का मानना है कि मृतक कोरोना पाजिटिव होने के बावजूद मौत सांस की तकलीफ से हुई इसलिए इसे को मोर्बिडिटी श्रेणी में रखा जाएगा।

चेन्नई से बांकुड़ा घर जा रहे श्रमिकों की वाहन दुर्घटनाग्रस्त 5 घायल, 1 की मौत

0

खड़गपुर। श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से तमिलनाडु के चेन्नई से खड़गपुर लौटे 6 प्रवासी मजदूर मारुति से केशपुर अपने घर जाते वक्त दुर्घटना का शिकार हो गए उन्हें बरामद कर मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां एक की मौत हो गई । पता चला कि जब ये मजदूर चेन्नई से खड़गपुर ट्रेन से लौट एक किराए की गाड़ी बुक कर केशपुर अपने गांव जा रहे थे तभी रास्ते में दूसरी ओर से आ रही है एक ट्रेलर ने इनकी मारुति को टक्कर मार दी। मारुति में सवार ड्राइवर समेत सभी लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। बाद में स्थानीय लोगों ने उन्हें बरामद कर मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां बांकुड़ा के पीयारडोबा के रहने वाले अब्दुल करीम खान नामक एक मजदूर की मौत हो गई पुलिस घटना की जांच कर रही है।

विश्व भर में कोरोना से निजात दिलाने के लिए यज्ञ

0

खड़गपुर। कोरोना महामारी से मानव जाति को हो रहे नुकसान को देखते हुए जिला, राज्य, देश व पूरे विश्व को इस महामारी से मुक्त कराने के उद्देश्य हेतु व लोगों के मंगलकामना के लिए पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सालबनी में यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ के आयोजकों ने बताया उन लोगों ने पुलिस से परमिशन लेने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यज्ञ का आयोजन किया था व यह भी सुनिश्चित किया था कि यज्ञ के दौरान भीड़ ना जुटे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बीते 3 महीनों से कोरोना कि बीमारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है पूरे विश्व के लोग इससे परेशान है वहीं बंगाल में तो कोरोना के साथ-साथ तूफान ने भी अपना कहर ढाया है इस वजह से आज बंगाल में पूरे विश्व के लोगों की मंगलकामना के उद्देश्य से यज्ञ किया गया।

वाहन पलटने से फल विक्रेता चोटिल, पुलिस पर वसूली का आरोप

0

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशियाड़ी थाना के कियारचांद गांव से पुलिस द्वारा दो फल व्यापारियों को पीटने का वीडियो सामने आया है जिससे मामला इतना बढ़ गया कि जिले के एसपी को इस मामले में संज्ञान लेना पड़ा व उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए तीनों आरोपी पुलिस वालों को क्लोज कर दिया। पीड़ित फल विक्रेता दीपक अधिकारी के मुताबिक वे लोग केशियाडी़ से फल खरीदकर वापस झाड़ग्राम जा रहे थे तभी रास्ते में एक पुलिस कांस्टेबल व दो सिविक ने उन्हें रोका व पैसे की मांग करने लगे जब उन्होंने पैसे देने से इंकार किया तो पुलिस ने उन्हें लॉकडाउन का हवाला देकर राज्य सड़क के बजाएं दूसरे रास्ते से जाने को कहा। उन्होंने पुलिस की बात मानकर रास्ता बदल लिया लेकिन बाद में वे पुलिस उनका पीछा करने लगे व वाहन रोकने को कहकर गालियां देने लगे।  चालक घबरा कर तेज गति से गाड़ी चलाने के कारण वाहन नियंत्रित नहीं कर पाया व  पलट गई। फिर पुलिस वाले आए और 2 लोगों को बेधड़क मारने पीटने लगे जिससे एक दीपक अधिकारी को गंभीर चोटे आई सभी का अस्पताल में इलाज कराया गया। वहां मौजूद लोगों ने पूरी घटना कैमरे में कैद कर लिया व देखते देखते यह वीडियो वायरल हो गया। जिसके बाद आरोपी  तीन पुलिसवालों के खिलाफ कार्यवाही की गई।