Home Blog Page 382

खड़गपुर नगरपालिका के प्रशासक मंडली की पहली बैठक गुरुवार को, बुधवार को नगरपालिका की मियाद हुई शेष, बतौर प्रशासक कामकाज देखेंगे प्रदीप

0

                          रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। खड़गपुर नगरपालिका के प्रशासक मंडली की पहली बैठक गुरुवार को होगी उक्त बैठक खड़गपुर के एसडीओ वैभव चौधरी ने बुलाया है व वे खुद बैठक में शरीक होंगे। ज्ञात हो कि टीएमसी परिचालित खड़गपुर नगरपालिका बोर्ड की मियाद 3 जून को शेष हो गई नवान्न से मंगलवार को ही नगरपालिका  के नए प्रशासक प्रदीप सरकार को बना दिया गया था इसके अलावा पूर्व उपपौरपिता शेख हनीफ, ए.पूजा, रीता सेनगुप्ता, झुन्ना य़ादव व तैमूर अली को प्रशासक मंडली में रखा गया है। आने वाले छह महीने के लिए नगरपालिका के कामकाज ये छह लोग ही देखेंगे। यह पूछे जान पर कि कौन किस विभाग का काम संभालेंगे पूर्व उपपौरपिता शेख हनीफ ने बताया कि एसडीओ ने गुरुवार की दोपहर बैठक बुलाई गई है उसके बाद ही पता चल पाएगा कैसे काम को अंजाम दिया जाएगा। इधर विपक्षी नेता सहित टीएमसी के कई नेताओं ने टीम को लेकर नाराजगी जताई है।

पूर्व पार्षद मो अकबर का कहना है कि नयी टीम बनाने में वरिष्ठ पार्षदों की उपेक्षा की गई इधर कांग्रेस पार्षद मधु कामी का कहना है कि टीम में विपक्षी दल के लोगों को भी शामिल किया जाना चाहिए था उन्होने कहा कि अगर काम जनविरोधी हुए तो वे लोग जनता की अदालत मे जाएंगे। ज्ञात हो कि नगरपालिका का चुनाव कराया जाना चाहिए था पर चुनाव की तारिख के घोषणा के पूर्व ही कोरोना के कारण चुनाव फिलहाल टाल दिया गया है।

ज्ञात हो कि बीते चुनाव में 35 सीटों में से कांग्रेस व टीएमसी को 11-11 सीटें मिली थी पर भाजपा, कांग्रेस व वामपंथी दलों में सेंधमारी कर प्रदीप सरकार ने अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा कर लिया प्रदीप ने पांच साल तक उसका साथ देने के लिए जनता का धन्यवाद कर आगे भी उस पर भरोसा रखने संबंधी पोस्ट अपने फेसबुक वाल पर किया है। 

छिनताई के मामले में गिरफ्तार सोना कारीगर को तीन दिनों की जेल हिरासत तीन लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी, मोटरसाईकिल व हथियार जब्त, पहले ही दो लोग हो चुके हैं गिरफ्तार, तीनो खड़गपुर शहर के रहने वाले

0

                         रघुनाथ प्रसाद साहू
निजी बैंक के एजेंट से छिनताई के मामले में पुलिस ने सोना कारीगर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया तो उसे तीन दिनों की पुलिस हिरासत मे भेजा है। ज्ञात हो कि मलिंचा ढ़ेकिया में भाड़ा के घर में रहने वाले बिरजू पात्रो को पुलिस मंगलवार को गिरफ्तार किया है बिरजू मूलतः उत्तर चौबीस परगना के रहने वाले हैं व गोलबाजार में सोना कारीगर का काम करता था बिरजू पर छिनताई मामले में मोटरसाईकिल उपलब्ध कराने का आऱोप है।

ज्ञात हो कि बीते 7 फरवरी को निजी बैंक के एजेंट शिबू मांडी पैसे संग्रह कर भाष्कर बाउरी के साथ मेदिनीपुर रीजनल आफिस जा रहा था तब खड़गपुर ग्रामीण थाना के मातकतपुर के बीएड कालेज के पास दो मोटरसाईकिल सवारों ने छिनताई किया था इस संबंध में खडगपुर ग्रामीण थाना में शिकायत दर्ज की गई थी। एसडीपीओ सुकमल कांति दास का कहना है काजी मोहल्ला के रहने वाले शेख वासिम ने शिबू को बंदूक के बट से सिर पर मार घायल कर दिया व पोर्टर खोली के रहने वाले अनिकेत ने एक लाख 90 रु भरा बैग छिन लिया फिर दोनों प्लसर मोटरसाईकिल से भाग गए। हांलाकि पुलिस दो माह बाद वासिम को गिरफ्तार कर लिया फिर पांच दिन पहले अनिकेत को अनिकेत से पूछताछ के बाद बिरजू को गिरफ्तार किया गया।

आरोप है कि बिरजू  ही दोनों को मोटरसाईकिल उपलब्ध कराया था उस पर चोरी के सोने भी गलाने का भी शक है पुलिस मोटरसाईकिल व हथियार जब्त कर लिया है। खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी मो आसिफ सनी का कहना है कि बिरजू को तीन दिनों के लिए हिरासत में ले पूछताछ कर पैसे का पता लगा रही है इसके अलावा अनिकेत को भी दो बार हिरासत मे लिया गया है खड़गपुर ग्रामीण थाना व खड़गपुर शहर थाना के संयुक्त अभियान से अब तक आरोपियों की गिरफ्तार करने में सफलता मिली है   

जिस खड़गपुर को कोरोना मुक्त माना जा रहा था, वहां अचानक पॉजिटिव मामले बढ़ने क्यों लगे …??

0

                           तारकेश कुमार ओझा
खड़गपुर : सौ टके का  सवाल , कि लॉकडाउन ३.० तक जिस खड़गपुर को लगभग  कोरोना मुक्त मान लिया गया था , वहां अचानक पॉजिटिव मामले अचानक  बढ़ने क्यों लगे ?? बड़ी संख्या में प्रवासियों का  आगमन , लॉक डाउन में  ढील ,  लापरवाही या फिर कुछ और ?  शहरवासी आपसी चर्चा में  इस सवाल का  उत्तर तलाशने में  जुटे हैं .
कोरोना संकट के  अहसास और लॉक डाउन १.० की  शुरुआत से ही शहर में  कमोबेश अपेक्षित सतर्कता बरती गई . लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग  समेत तमाम नियमों के  पालन को लेकर शासन का  रुख कभी नर्म तो कभी गर्म वाला रहा . यह कदाचित सामूहिक  प्रयासों का  ही नतीजा था कि दिल्ली से पार्सल स्पेशल ट्रेन से लौटे ११ आर पी एफ जवानों के  कोरोना संक्रमित होने की  घटना को छोड़ कोई गंभीर मामला लॉक डाउन के  दौरान सामने नहीं आया . इस वजह से लॉक डाउन ४.० तक शहर को लगभग कोरोना मुक्त माना जा रहा था , लेकिन इसके बाद संक्रमण के नए मामले सामने आने लगे . आयमा और देवलपुर मामले के  बाद चांदमारी अस्पताल के  कैंटीन कर्मचारी के  ही  कोरोना संक्रमित होने की  घटना चिंता की  काली लकीरों को गहरा कर रही है . क्योंकि रिपोर्ट आने में  देरी के चलते पीड़ित कई दिनों तक अस्पताल परिसर में  ही कामकाज करता रहा . शासकीय अधिकारी भी कोरोना  पॉजिटिव मामले बढ़ने की  वजह तलाशने में  लगे हैं . जवाब चाहे जो हो, लेकिन घटनाक्रम लोगों की  चिंताएं बढ़ा रहा है .

खड़गपुर शहर के गोलबाजार में खाद्य पदार्थों का थोक मूल्य

0

Kharagpur potatoes & onion Merchants welfate association के महासचिव जावेद अहमद ने बताया कि मंगलवार को आलू में हल्का तेजी रहा आलू प्याज के लिए गोलबाजार होलसेल रेट बुधवार  के लिए इस तरह है।
आलू (potatoe) गढ़ यानि मिक्स साइज- 18रु प्रति किलो,  समान साइज 18.60 रु किलो
प्याज(onion) छोटा-10 रु, मीडियम-11 रु व बड़ा साइज 12 रु प्रति किलो
पोल्ट्री मुर्गी (chicken)- लोकल 150, कंपनी 153

प्रवासी श्रमिक के हमले से पड़ोसी की मौत, श्रमिक गिरफ्तार पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदकुमार में शोक की लहर

0

खड़गपुर। पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदकुमार थाना के डिहीकुमाई गांव में बाहर से लौटे श्रमिक का क्वॉरेंटाइन में ना रहकर गांव में बाहर घूमने पर अशोक बेरा नामक एक स्थानीय निवासी में विरोध किया था तो श्रमिक युवक ने एक बांस से अशोक बेरा के सिर पर वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई बाद में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जबकि बीचबचाव करने आए एक अन्य घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक तन्मय बेरा नामक युवक बीते दिनों महाराष्ट्र  से गांव में प्रवेश किया था उस वक्त स्वास्थ्य जांच के बाद प्रशासन ने उसे होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी थी लेकिन तन्मय सलाह ना मानते हुए गांव में इधर-उधर घूम रहा था जब स्थानीय निवासी

अशोक ने उसका विरोध किया तो तन्मय ने एक भारी बांस से अशोक के सिर पर हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया उसे तुरंत तमलुक जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने दम तोड़ दिया। बाद में घटना की खबर मिलने पर पुलिस ने तन्मय को गिरफ्तार कर लिया है।मृतक की पत्नी शंकरी बेरा का कहना है कि तन्मय को कई बार कहा गया था कि आसपास मे कई बच्चे हैं पर वह लोगों की बात नहीं सुन इधर उधर घूम रहा था शंकरी का कहना है कि उसके दो बच्चे हैं अब उसका परिवार कैसे गुजारा करेगी। इधर गांववासियों का कहना है कि इलाके में सरकारी क्वारेंटाईन सेंटर नहीं है लोगो इधर उधर घूम रहे हैं जिससे गांववासियों पर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है।

पीले रंग का विरल कछुआ बरामद

खड़गपुर। पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा थाना इलाके के पांशरोल गांव में चंदन पात्रो नामक एक शख्स के तालाब से विरल प्रजाति का एक कछुआ बरामद हुआ। जानकारी के मुताबिक दोपहर में जब चंदन अपने घर के पास स्थित तालाब से मछली पकड़ रहा था उस वक्त जाल में एक पीले रंग का कछुआ भी आ फंसा। चंदन को कछुआ विरल प्रजाति का दिखने पर उसने वन विभाग के अधिकारियों को खबर दी। बाद में अधिकारी आकर कक्षा को बरामद कर विस्तृत जानकारी जुटाने के लिए अपने साथ ले गए।

खड़गपुर महकमा अस्पताल के कैंटीन में मिला कोरोना पाजिटिव रोगी, मरीज को मेछोग्राम बोड़ोमा में स्थानांतरण किया गया, चांदमारी अस्पताल का कैंटीन सेवा फिलहाल बंद, 16 कैंटीन कर्मचारियों को होम क्वारेंटाइन में भेजा गया

0

                             रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। खड़गपुर महकमा अस्पताल के कैंटीन में कोरोना पाजिटिव रोगी मिलने से अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया है रोगी को इलाज के लिए मेछोग्राम के बोड़ोमा कोविड अस्पताल भेज दिया गया हैज जबकि एहतियातन चांदमारी अस्पताल का कैंटीन सेवा फिलहाल बंद कर सेनिटाइज किया जा रहा है व 16 कैंटीन कर्मचारियों को होम क्वारेंटाइन में भेजा गया है। अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चांदमारी अस्पताल के कैंटीन में कार्यरत ठेकेदार कर्मी के 17 वर्षीय पुत्र को बीते 21 मई को तबियत खराब होने पर अस्पताल में इलाज कराया गया व कोविड सैंपल लेकर मेदिनीपुर भेजा गया इस बीच रोगी ठीक हो जाने से कैंटीन में ही रहकर काम करता था इधर सोमवार की रात में रोगी के कोरोना पाजिटिव पाए जाने से अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया है अस्पताल के कैंटीन को फिलहाल लाक कर दिया गया है व सेनिटाइज किया जा रहा है ज्ञात हो कि रोगी  खड़गपुर ग्रामीण थाना के लछमापुर गांव का रहने वाला है पर पिता की तबियत खराब रहने व घर में कोई देखभाल करने वाला ना होने से रोगी बचपन से यहीं रहता है व कैंटीन के काम में हाथ बंटाता है।

सुभाषपल्ली निवासी ठेकेदार प्रशांत का कहना है कि कल जब तक रिपोर्ट आई खाना 160-170 रोगियों को डिनर बांटा जा चुका था आज कोई खाना नहीं बनाया गया रोगी के पिता अस्वस्थ होने के कारण यहीं रहता है 21 मई को तबियत बिगड़ने पर 22 को सैंपल लिया गया हांलाकि रिपोर्ट आने में देर हुई लेकिन स्वस्थ हो चुका था। ज्ञात हो कि रोगी अपने सहयोगियों के साथ ट्रेन से आए श्रमिकों को खाद्य सामग्री बांटने में मदद की थी संदेह है कि उनलोगों के संपर्क में आने के कारण उक्त घटना घटी। अस्पताल अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी का कहना है कि कुल 16 लोगों को होम क्वारेंटाईन में भेजा जा रहा है व इन लोगों के जांच के लिए सैंपल लिए जाएंगे इसमें दो महिला कर्मचारी शामिल है। जिसमें से ज्यादातर लोग अस्पताल परिसर में ही रहते हैं। ज्ञात हो कि 11 कर्मचारी पहले ही सीधे कैंटीन के काम से जुड़े हैं। अस्पताल रोगी कल्याण कमेटि के चेयरमैन निर्मल घोष का कहना है कि कैंटीन से एक कोरोना रोगी मिले हैं पर घबराने की कोई जरुरत नहीं एहतियातन सुरक्षा के सारे उपाय किए जा रहे हैं खड़गपुर के एसडीओ वैभव चौधरी ने चांदमारी अस्पताल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया । 

शहीद मातंगिनी ब्लॉक में नेताजी संघ क्लब की ओर से ₹10 रुपए में 10 तरह के सब्जी वितरित

0

खड़गपुर। पूर्व मेदिनीपुर जिले के शहीद मातंगिनी ब्लॉक इलाके में नेताजी संघ नामक क्लब की ओर से लोगों को ₹10 रुपए में 10 तरह कि सब्जी देने का बाजार बैठाया गया। इलाके के लोग क्लब के सदस्यों की इस पहल से काफी खुश नजर आए सिर्फ ₹10 देकर ही बैग भरकर सब्जियां मिलने से लोगों ने क्लब के इस सामाजिक काम को काफी सराहा। वहीं क्लब के सदस्यों ने बताया कि पहले कोरोना व फिर आमफान तूफान के कहर ने लोगों की जिंदगी में काफी तबाही मचाई है जिससे गरीब मजदूर सब परेशान है काम धंधा ठप पड़ने से गरीब गांव वालों के लिए दो वक्त की रोटी जुटाने के लिए भी समस्या खड़ी हो गई है इसको देखते हुए ही क्लब ने फैसला लिया कि लोगों को ना के बराबर मूल्य पर सब्जियां मुहैया कराया जाए जिससे लोगों को रोजमर्रा के लिए जरूरी सब्जियों के पीछे पैसे बच सके व लोग खाने-पीने की समस्या से नाज जूझे। इसके अलावा सदस्यों ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से ही हमारा क्लब निरंतर प्रयास कर रहा है कि लोगों को कुछ सुविधा दी जाए इससे पहले भी जरूरतमंद लोगों को क्लब की ओर से राहत सामग्री बांटी गई है वह वे लोग आगे भी कोशिश करेंगे कि इस तरह के नेक काम लगातार करते रहे।

पिंग्ला में भाजपा व तृणमूल के बीच संघर्ष से तनाव

0

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के पिंगला थाना इलाके के सांगड़ गांव में तृणमूल समर्थकों ने भाजपा कार्यकर्ताओं के विरुद्ध मारपीट करने का आरोप लगाया है। तृणमूल समर्थकों का कहना है कि हमारे नेता सौमेन महापात्रो के दौरे के बाद भाजपा कार्यकर्ता उग्र होकर हमारे समर्थकों पर हमला बोल दिया जिसमें विष्णुपद सिंह व गंगाराम दे नामक दो तृणमूल समर्थक घायल हो गए उन्हें पहले डेबरा अस्पताल में भर्ती किया गया जहां से बाद में उन्हें मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इसके अलावा दुकान में भी तोड़फोड़ की गई व एक मोटरसाइकिल को भी बर्बाद कर दिया। वहीं भाजपा ने अपने ऊपर लगाये गए आरोप को बेबुनियाद बताया है भाजपा का कहना है कि तृणमूल समर्थकों ने आपस में ही मारपीट की है व अपनी दुर्दशा छिपाने के लिए आरोप भाजपा पर मढ़ दिया है। भाजपा के मुताबिक तृणमूल जिस दुकान की फोटो दिखाकर भाजपा पर उसे तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है असल में वह एक शराब की दुकान है रात में शराब पीने के दौरान ही तृणमूल समर्थक नियंत्रण खोकर आपस में भीड़ बैठे व पुलिस ने भी तृणमूल का साथ देते हुए हमारे दो कार्यकर्ताओं को बेवजह घर से गिरफ्तार कर ले गए। भाजपा ने प्रश्न उठाया की अगर हमारे कार्यकर्ताओं ने मारपीट की होती तो क्या के घर में रुकते।

झाड़ग्राम में वज्रपात से 23 बकरी की मौत

0

खड़गपुर। सोमवार दोपहर वज्रपात होने के कारण झाड़ग्राम थाना के लाउड़ियादाम गांव में खेत में चरने गई कुल 23 बकरी की मौत हो गई पता चला है कि स्थानीय परिवार जो कि मुर्गी व बकरी पालन कर जीविका चलाता है उसकी बकरियां मारे जाने के बाद विधायक चूड़मणि महतो ने कहा कि पीड़ितों को क्षतिपूर्ति मिल सके इसकी व्यवस्था की जाएगी। सर्वेश्वर महतो, अनिल महतो का कहना है कि सोमवार की शाम वे लोग बकरी चराने गए थे लेकिन घटनास्थल से थोड़ी दूर रहने के कारण वे लोग बाल बाल बच गए। ज्यादातर बकरी सर्वेश्वर महतो के थे।