खड़गपुर। पूर्व मेदिनीपुर जिला के पांशकुड़ा थाना इलाके में नशकरडीही गांव में महिलाओं की तालाब में नहाते वक्त अश्लील फोटो खींचने के आरोप में सुमन पाल नामक एक युवक को गांव वालों ने पहले मिलकर पिटाई की और फिर बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक चेन्नई में रहकर काम करता था वह बीते दिनों लाकडाउन में घर लौटा था जिसके बाद उसे होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी गई थी। गांववालों के मुताबिक दोपहर को वह जब महिलाएं तालाब में स्नान करने आती थी तब वह जंगल में छिपकर मोबाइल पर महिलाओं की अश्लील फोटो खींचता था। आज अचानक महिलाओं की नजर उस पर पड़ गई फिर उन्होंने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। शोरगुल की आवाज सुनकर इलाके के लोग वहां एकत्रित हुए व युवक को पकड़कर पहले पिटाई की व फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। ज्ञात हो कि पुलिस के समक्ष युवक ने अपना आरोप स्वीकार कर लिया है।
दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित
खड़गपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ की ओपन लाइन कैरेज व वैगन बीसीएन डिपो, नीमपुरा शाखा की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 30 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के जोनल अध्यक्ष प्रहलाद सिंह, हरिहर राव, पी. के. कुंडु, मनीष चंद्र झा, जयंत कुमार, बलबंत सिंह, ओम प्रकाश यादव, किशन कुमार, कौशिक सरकार,पी. के. पात्रो, जी. पी. मिश्रा, ललित प्रसाद शर्मा रीतेश, आर. एस रेड्डी, श्रीकांत, दुर्गा, तरूण दुवा, जी. के. माइत्रो, रवि महत्तो, संजय कच्छप, बी. कमलाकर, आर. आदिनारायणा, राजेश कुमार, आर राजू, मानव दे, बी. रमणा, धीरज शर्मा, बनिता महाराणा, जी मोहन व शैलन्द्री राय व अन्य उपस्थित थे।
मौत के बाद कोरोना पॉजिटिव निकला प्रवासी मजदूर, घाटाल महकमा इलाके की कोरोना से हुई यह पहली मौत
खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर थाना इलाके के बासुदेवपुर के नवीन सिमूलिया गांव के रहने वाले 45 वर्षीय एक शख्स कि रहस्यमई परिस्थिति में कोरोना की वजह से मौत हो गई। दरअसल मौत से कुछ दिन पहले ही जांच में निगेटिव आने पर उसे घर जाने की अनुमति दे दी गई थी लेकिन अब मौत के बाद दोबारा जांच करने पर मृत व्यक्ति के अंदर कोरोना के अस्तित्व पाए गए। पता चला है कि मरने वाला शख्स उत्तर प्रदेश के कानपुर में रहकर सोना कारीगर का काम करता था व बीते दिनों ही वह गांव लौटा था उस वक्त उसका ब्लड सैंपल जांच के लिए लिया गया था वहीं रिपोर्ट में वायरस निगेटिव आने पर उसे घर भेज दिया गया लेकिन बाद में घर पर ही उसकी तबीयत खराब होने पर पहले उसे घाटाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती गया कराया था जहां डॉक्टरों को संदेह होने पर उन्होंने उसे मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया लेकिन जाते वक्त रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद नियमानुसार ब्लड सैंपल जांच किया गया जिसमें पता चला कि वह कोरोना से संक्रमित था। इस वजह से अस्पताल प्रशासन में शव परिजनों को नहीं सौंपा। घटना के बाद प्रशासन ने उसके घर को नियंत्रण क्षेत्र के दायरे में रख दिया वहीं परिवार के 8 सदस्यों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया।ज्ञात हो कि घाटाल महकमा में कोरोना से हुई यह पहली मौत है।
Tree plantaion by kharagpur town police, DIG planted saplings
Kharagpur, saplings of tree planted by police in many palces of kharagpur town on the eve of eve of world environment day on Friday. saplings plantated at DIG office campus by V. Solomon Nes kumar, DIG western range.
Sapling plantation Also done at SD Hospital KGP in presence of kaji Shamsuddin Ahmed ADDL SP Kgp, Vaibhav Chowdhry SDO Kgp, Mrityunjoy BanerjeenDy SP Traffic, Paschim Medinipur, Krishnendu Mukherjee Super KGP SD Hospital were remain present. Pradip sarkar, MLA Kharagpur Sadar also participated in plantation.
Adivasi youth girls perfomed cultural prog on the occasion. Fencing of sapling work done at Prembazar society, ward no. 34, plantation done at kgp town ps campus also, said raja mukherjee, IC KGP TOWN.
SOUTH EASTERN RAILWAY OBSERVES WORLD ENVIRONMENT DAY, Kharagpur, Adra, Ranchi and Chakradharpur divn also participated in the prog
Kolkata, 5th June, 2020: The World Environment Day was observed at South Eastern Railway Headquarters, Garden Reach on friday to raise awareness on environment and to preserve Eco-system for the benefit of the living beings. Sanjay Kumar Mohanty, General Manager, South Eastern Railway planted saplings as a part of observance of World Environment Day at SER Headquarters Campus while other Principal Officers took part in the programme and plantedsaplings to for more greenery and environment in the Headquarters Campus and SER colonies.
South Eastern Railway is committed to improve bio-diversity, mitigate climate change, enhance environmental care, optimise resources and energy efficiency, solid waste management &utilisationand significantly reduce plastic waste in all railway premises for improving the quality of lives. On the occasion, South Eastern Railway has spread community awareness about replacing non-recyclable plastic with environment friendly materials. The day is being observed to promote a pollution free and sustainable society focusing on conserving the environment and encouraging healthy environment. The day was marked by a host of events across the SE Railway jurisdiction in keeping with the theme “Celebrate Bio-diversity “.
To mark the occasion, posters and banners have been displayed all around SER headquarters and in its four Divisions viz. Kharagpur, Adra, Ranchi and Chakradharpur as well as in SER colonies.
The whole programme was organised by maintaining social distancing & wearing face mask and using hand sanitizer keeping in view to contain the spread of COVID-19.
पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर जिले मिलाकर बीते 24 घंटे में 20 कोरोना पाजिटिव
रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। बीते 24 घंटे में पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर जिला मिलाकर कुल 20 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। ज्ञात हो कि सिर्फ पश्चिम मेदिनीपुर जिले में ही 1 दिन में 15 नए लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं हालांकि उनमें से दो हुगली जिले के आरमबाग के रहने वाले है पता चला है कि जिले में मिलने वाले केस ज्यादातर घाटाल महकमा क्षेत्र के दासपुर, केशपुर, आनंदपुर इलाके के है बीते दिनों बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर दिल्ली मुंबई व दूसरे राज्यों से इन इलाकों में प्रवेश किए थे उस समय लोगों का ब्लड सैंपल जांच के लिए लिया गया था अब आ रही जांच रिपोर्ट में यही लोग संक्रमित पाए जा रहे है। इधर पूर्व मेदिनीपुर जिले के शहीद मातंगिनी व भगवानपुर 1 व 2 नंबर ब्लॉक में 5 नए लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। प्रशासन की ओर से सभी की पहचान कर उन्हें बोड़ोमा कोविड अस्पताल में भेज दिया गया है व जांच प्रक्रिया का काम दोनों जिलों में तेजी से जारी है।
खड़गपुर शहर के गोलबाजार में खाद्य पदार्थों का थोक मूल्य
Kharagpur potatoes & onion Merchants welfate association के महासचिव जावेद अहमद ने बताया कि गुरुवार को आलू व चिकेन में हल्का तेजी रहा आलू प्याज के लिए गोलबाजार होलसेल रेट शनिवार के लिए इस तरह है।
आलू (potatoe) गढ़ यानि मिक्स साइज- 18रु प्रति किलो, समान साइज 19 रु किलो
प्याज(onion) छोटा-10 रु, मीडियम-11 रु व बड़ा साइज 12 रु प्रति किलो
पोल्ट्री मुर्गी (chicken)- लोकल 152, कंपनी 154
चांदमारी अस्पताल के कैंटीन इलाके को बनाया गया कंटेनमेंट जोन देबलपुर में हुआ सेनिटाइजेशन, डीएम से शिकायत किया था लोगों ने
रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। चांदमारी के कैंटीन से कोरोना रोगी पाए जाने के बाद प्रशासन की ओर से अस्पताल कैंटीन इलाके को सील कर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है व कैंटीन के बंद हो जाने के कारण रोगियों को खाने की व्यवस्था करने को मंगलवार को ही कह दिया गया था। इधर कोरोना रोगी पाए जाने के कारण आज अस्पताल में लोगों की भीड़ कम रही। एक सप्ताह से अधिक का समय गुजर जाने के बाद आज से प्रवासी मजदूर जो कि लाक्षणिक है ऐसे लोगों को सैंपल संग्रह शुर कर दिया गया है। चांदमारी अस्पताल के अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी ने बताया कि प्रतिदिन दस से पंद्रह लाक्षणिक लोगों के ही सैंपल लिए जाएंगे। ज्ञात हो कि बड़ी संखया में प्रवासी मजदूरों के आने व अस्पताल में टेस्टिंग सुविधा कम होने के कारण लोगों के कोरोना जांच रिपोर्ट में दस- बारह दिनों की देरी हो रही थी जिसके कारण सैंपल कलेक्शन बंद कर दिया गया था। इधर देबलपुर में आज प्रभावित इलाकों का दमकल वाहन से सेनिटाइज किया गया।
ज्ञात हो कि बीते दिनों एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो जाने के बाद इलाके के लोग सेनिटाइजेशन की मांग कर रहे थे कई स्थानीय लोग जिलाशासक रेशमी कमल को मंगलवार को ज्ञापन दे अविलंब सेनिटाइजेशन कराने की मांग की थी। इधर पुलिस प्रशासन होम क्वारेंटाइन में रहने वाले लोगों के घर जाकर स्टीकर लगाया व उसके घर में कितने दिनों के लिए कितने लोग क्वारेंटाईन में रह रहे हैं इसकी शिनाख्ती के लिए घरों में स्टीकर लगाए। जबकि मुंबई सहित अन्य जगहों से आए लोगों को क्वारेंटाईन सेंटर में भेजने की मांग को लेकर आज कई जगहों में लोगो ने विरोध जताया। भगवानपुर व गाटरपाड़ा इलाके में मुंबई से आए लोगों को होम क्वारेंटाइन में भेजे जाने पर लोगों ने आपत्ति जताई तो भाजपा नेता अभिषेक अग्रवाल व अमरजित सिंह ने बाहर से आए मजदूरों को थाना ले गई जहां से इंस्टीट्यूशलन क्वारेंटाइन में भेज दिया गया।
पूर्व मेदिनीपुर के पटाशपुर में पत्नी की हत्या कर पति ने की आत्महत्या, दीघा में लापता पत्नी का लाश मिलने से सनसनी
खड़गपुर। पूर्व मेदिनीपुर जिले के पटाशपुर थाना इलाके में पत्नी की हत्या कर पति ने खुद आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार पटाशपुर के अमर्षि इलाके में मानसिक अवसादग्रस्त अनुप बेरा नामक युवक ने बुधवार की शाम अपने पत्नी करुणा बेरा की कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी फिर गले में फांसी लगा आत्महत्या कर ली। पता चला है कि आज सुबह से पति पत्नी में झगड़ा हुआ था अनुप अक्सर अपने पत्नी को हत्या की धमकी देता था शाम में घटना के बाद अनुप स्थानीय पंचायत के पास जाकर घटना की जानकारी दी व पुलिस को आत्मसमर्पण की बात कह वहां से निकल गया उसके बाद अनुप लापता था बाद में घर में झुलती हुई अवस्था में अनुप की लाश बरामद की गई पटाशपुर थाना प्रभारी चंद्रकांत शासमल का कहना है कि दोनों लाश को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा है व मामले की जांच कर रही है। इधर पूर्व मेदिनीपुर जिले के दीघा थाना के पदिमा गांव से लापता गृहवधु साकिना बीबी(30) की लाश मिलने से इलाके में उत्तेजना व शोक व्याप्त है। मिली जानकारी के अनुसार जामाईपाड़ा की रहने वाली साकिना बीते सोमवार से लापता थी। मंगलवार की सुबह दीघा थाना में परिजनों ने लापता होने की शिकायत दर्ज कराया था। स्थानीय लोगों ने शाम में दीघआ कनवेंशन सेंटर के पीछे गृहवधु की लाश बालू में दबा हुआ मिला। इस संबंध में महिला के पति शेख सब्बीर को दीघा थाना पुलिस गिरफ्तार किया है। दीघा थाना प्रभारी कृष्णेंदु प्रधान का कहना है कि प्राथमिक जांच में मामला हत्या का लगता है। घटना से इलाके में उततेजना व शोक व्याप्त है।
मास्क ना पहनने के आरोप में खड़गपुर व मेदिनीपुर शहर से 64 गिरफ्तार, तीन दर्जन से ज्यादा वाहन जब्त, बाजारों में हो रही भीड़ व बेवजह बिना मास्क के घूम रहे लोग
खड़गपुर । मास्क ना पहनने सोशल डिस्टेंसिंग ना मानने सहित सरकार के दिशा निर्देशों को ना मानने के आरोप में खड़गपुर शहर थाना पुलिस अभियान चला कर 37 लोगों को गिरफ्तार किया व 15 से अधिक मोटरसाईकिल जब्त की। पता चला है कि अभियान खड़गपुर शहर के इंदा, मलिंचा, गोलबाजार, खरीदा व अन्य इलाकों में चली। खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी ने बताया कि शहर भर से कुल 37 लोगों की गिरफ्तारी हुई है इधर मेदिनीपुर कोतवाली थाना पुलिस भी मेदिनीपुर शहर में अभियान चला 27 लोगों को गिरफ्तार किया है व 22 वाहन जब्त की है।
ज्ञात हो कि अनलाक-1 शुरु होने के समय ही सरकारी निर्देशों को मानने के लिए प्रशासन की ओऱ से माइक प्रचार किया गया था जिसमें मास्क ना पहनने पर 100 रु जुर्माना व दुकानदारों को पांच से अधिक लोगों की भीड़ एकत्रित ना होने देने सहित कई बातें कहा गया था पर एक जून से बाजारों में हो रही भीड़ व लोगों के बिना मास्क के घूमने से व कोरोना के संक्रमण लगातार फैलने से प्रशासन चिंतित थी व आज शाम में पश्चिम मेदिनीपुर जिले के कई जगहों में अभियान चलाए जाने की खबर है।