रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर जिले में बीते चौबीस घंटे में जहां तीन मरीज की मौत हो गई व 29 नए मामले आए हैं वहीं पश्चिम मेदिनीपुर जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों के खबर के बीच आज एक राहत की खबर आई है जहां मेदिनीपुर शहर के लेवल-1 कोविड अस्पताल से आज 30 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे। घर लौटते वक्त आज अस्पताल परिसर में डॉक्टरों ने फूल देकर उनका अभिवादन किया। दरअसल लेवल वन अस्पताल में पहले सिर्फ कोरोना के शुरुआती लक्षण पाए जाने वाले लोगों का ही उपचार होता था लेकिन जिले में लगातार बढ़ रहे पॉजिटिव केस के कारण लेवल वन अस्पताल में भी बीते कुछ दिनों से पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा था। अस्पताल के हेड डा. नंदन बनर्जी ने बताया कि उनके यहां भर्ती 48 पॉजिटिव मरीजों में से 30 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं जांच में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने उन्हें घर भेजने का निर्णय लिया। डॉक्टरों के मुताबिक कोरोना से बहुत ज्यादा डरने की कोई बात नहीं है इसके 100 में से 99 मरीज ठीक हो रहे हैं इसलिए लोगों को बस थोड़ा संयम बरतने की जरूरत है। डॉक्टरों ने भरोसा जताया कि अगर जनसाधारण लोग भी कोरोना से इस लड़ाई में डॉक्टरों के आदेश का पालन कर सहयोग करेंगे तो हम यह लड़ाई जल्द ही जीत लेंगे। ज्ञात हो कि अस्पताल से छुट्टी मिले हुए सभी लोग पश्चिम मेदिनीपुर जिले के ही रहने वाले है व उन्हें घर में भी 7 दिन क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी गई है।ज्ञात हो कि पूर्व मेदिनीपुर में मंगलवार को दो की मौत गई जबकि पश्चिम में एक की मौत हुई थी जबकि जबकि नए पाजिटिव के मामले में पश्चिम मेदिनीपुर जिले में 19 व पूर्व मेदिनीपुर जिले में 10 पाजिटिव पाए गए हैं।
आयुष में इलाज करा रहे 30 रोगियों को बुधवार डिस्चार्ज किया गया, बीते चौबीस घंटे में पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर मिला तीन मौते जबकि 29 कोरोना पाजिटिव पाए गए
श्रमिक स्पेशल से केरल से आ रही बच्ची ने ट्रेन में दम तोड़ा, 12 घंटे के बाद खड़गपुर में शव को उतार अंत्यपरीक्षण कराया गया
खड़गपुर। ट्रेन में सफर के दौरान नवजात बच्ची की मौत हो गई बच्ची का खड़गपुर महकमा अस्पताल में अंत्यपरीक्षण करा पुरुलिया के लिए रवाना हुए दंपत्ति। जानकारी के मुताबिक पुरुलिया जिले के जयपुर गांव के रहने वाले दंपत्ति दिलदार अंसारी व रेशमा खातून अपनी ढाई सप्ताह की बच्ची को साथ लेकर 8 जून को केरल के काजीमगढ़ से वापस घर आने के लिए ट्रेन में चढ़े थे। सफर के दौरान रास्ते में अचानक उनकी बच्ची ने कुछ भी प्रतिक्रिया देना बंद कर दिया तभी उन्हें शक हो गया था कि उनकी बच्ची की शायद अब इस दुनिया में नहीं रही। वहीं बाद में काजीमगढ़- नयू जलपाईगुड़ी श्रमिक स्पेशल ट्रेन जब आज दोपहर दो बजकर पचास मिनट में खड़गपुर स्टेशन पहुंची तब दंपत्ति को ट्रेन से उतारकर डॉक्टर ने जांच के बाद बच्ची के मौत की पुष्टि कर दी।
बाद में मौत की वजह का पता लगाने के लिए बच्ची के शव को खड़गपुर महकमा अस्पताल भेजा गया जिसके बाद एंबुलेंस से दंपत्ति शव के साथ पुरुलिया रवाना हो गए जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा। ज्ञात हो कि दंपत्ति कुल नौ लोगों की टीम के साथ लौट रहे थे पिता दिलदार का कहना है कि मंगलवार देर रात बच्ची की तबियत बिगड़ी उसके रेल हेल्पलाईन में संपर्क किया पर कोई सहायता नहीं मिला। एसआरपी अवधेश पाठक का कहना है कि बच्ची की मौत शायद गर्मी की वजह से हुई वैसे अंत्यपरीक्षण के बाद पता चल पाएगा शव व परिजन के लिए पुरुलिया एसपी ने एंबुलेंस भेजा है जिसमें परिजन शव को लेकर जाएंगे। आरपीएफ खड़गपुर पोस्ट के थाना प्रभारी डी के सिंह का कहना है कि ट्रेन आने के बाद घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी गई जिसके बाद आगे की कार्ऱवाई के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
कोरोना से पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर जिले में बीते 24 घंटे में कुल तीन मौतें, 29 नए कोरोना पाजिटिव
खड़गपुर। कोरोना से पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर जिले में बीते 24 घंटे में कुल तीन मौतें, 29 नए कोरोना पाजिटिव मिले हैं। ज्ञात हो कि कोरोना की वजह से पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल के रहने वाले एक और 38 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई जिससे कोरोना से घाटाल में हुई यह दूसरी मौत है। जानकारी के मुताबिक मृतक प्रवासी मजदूर था व बीते 26 मई को वह बस से मुंबई से वापस घाटाल लौटा था। इधर होम क्वॉरेंटाइन में रहने के दौरान 4 जून को उसकी तबीयत बिगड़ी व उसे घाटाल महकमा अस्पताल ले जाया गया जहां से संदेह होने पर डॉक्टरों ने तुरंत उसे मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया वहां पर अगले दिन उसका सैंपल जांच के लिए लिया गया बाद में 6 तारीख को आई रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया आखिरकार इलाज के दौरान उसकी जान चली गई फिर नियम के अनुसार कोरोना की वजह से मौत होने के कारण उसका शव घर वालों को ना सौंपते हुए उसका अंतिम संस्कार प्रशासन की ओर से किया गया।इधर पूर्व मेदिनीपुर जिले में दो लोगों की मौत कोरोना के वजह से हुई। जबकि बीते 24 घंटे में पश्चिम मेदिनीपुर जिले में 12 नया मामला सामने आया है जिससे रोगियों की संख्या 190 हो गई है जबकि पूर्व मेदिनीपुर जिले में 17 नए कोरोना पाजिटिव होने से रोगियों की संख्या 161 हो गई है।
पत्नी की हत्या कर खुदकुशी की, घायल बेटी भी अस्पताल में दम तोड़ा
खड़गपुर। पत्नी की हत्या करने के बाद अपनी 3 वर्षीय बेटी को भी जान से मारने की कोशिश की व बाद में फिर खुद भी आत्महत्या कर लिया कंचन हेंब्रम नामक व्यक्ति ने। घटना से पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गढ़बेता थाना के चंद्रकोणा पुलिस फांड़ी के बिहारीशोल गांव के लोग सकते में है। जानकारी के मुताबिक कांचन हेंब्रम व मालती हेंब्रम सालबनी थाना इलाके के रहने वाले थे। तीन दिन पहले मालती अपने पति और छोटी बेटी के साथ अपने मायके बिहारीशोल गांव गई थी जबकि बड़ी व मझली बेटी घर पर थी। अचानक आज सुबह उनके कमरे से चीख-पुकार की आवाज सुनकर घर के बाकी लोग जब उनके कमरे में गए तो देखा कि मालती व कंचन दोनों लहूलुहान अवस्था में जमीन पर पड़े थे जबकि उनकी बेटी भी घायल अवस्था में वहीं पड़ी थी। सभी को बरामद कर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया जबकि उनकी बेटी को इलाज के लिए मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया जहां आपरेशन के बाद भी तीन वर्षीय बेटी को बचाया नहीं जा सका व बेटी ने भी दम तोड़ दिया। घटना की खबर मिलने पर पुलिस वहां पहुंची व घर वालों का बयान दर्ज कर घटना के पीछे का कारण ढूंढने में लग गई है। कंचन मजदूरी करता था लाकडाउन के कारण परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था लेकिन घटना के पीछे पारिवारिक अशांति है या कुछ और पुलिस जांच कर रही है घटना से इलाके में शोक व्याप्त है।
द्वार खड़ा है दुष्ट कोरोना!
सुरक्षा ही उपाय है।
सुरक्षा ही बचाव है।
विचलित जरा न होना।
द्वार खड़ा है दुष्ट कोरोना।
दूरी मे ही भलाई है।
इसकी दवा सफाई है।
बार बार हाथों को धोना।
द्वार खड़ा है दुष्ट कोरोना।
विश्व की आंखों मे हैं नीर।
रखना है साहस और धीर।
अफवाहों के बीज न बोना।
द्वार खड़ा है दुष्ट कोरोना।
घर से बाहर ना निकलें।
निर्देशों का पालन कर लें।
नाक मुंह बेवजह न छुना।
द्वार खड़ा है दुष्ट कोरोना।
लोगों से लोगों की दूरी।
इस युद्ध मे है बहुत जरुरी।
इसको दिल पे मत लेना।
द्वार खड़ा है दुष्ट कोरोना।
खाली समय तुम ऐसे गुजारो।
बिगड़े हुये सब रिश्ते सवारो।
रूठे हुओं को फोन करो ना।
द्वार खड़ा है दुष्ट कोरोना।
अभिनंदन गुप्ता
द्वारा श्री राम भंडार, 134,गोल बाजार
खड़गपुर 721301.
जिला -मिदनापुर।
मेदिनीपुर में जमाई खस्सी मांस का लगा सेल, लोग खरीदने उमड़े
खड़गपुर। मेदिनीपुर शहर के केरानीतोला, पटनाबाजार, बस स्टैंड समेत कई इलाकों में मीट व्यापारियों द्वारा मीट का सेल लगाने के बाद 12-14 किलोमीटर दूर से ग्राहक मीट लेने मेदिनीपुर शहर पहुंच गए फिर देखते ही देखते सब मीट दुकानों में ग्राहकों की लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई। दरअसल बात यह है कि हर साल की तरह इस साल भी जमाई षष्टि के मद्देनजर मीट बेचने वाले व्यापारियों ने तीन चार महीने पहले से ही ढेरों संख्या में बकरे खरीद रखे थे। अब इस साल अचानक कोरोना संकट आ जाने की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन हो गया ऐसे में जमाई षष्टी के दिन जमाई अपने ससुराल पहुंच ही नहीं पाए जिस वजह से उनके आदर सत्कार में बनाए जाने वाला मीट खरीदा ही नहीं गया। जिसकी वजह से मीट व्यापारियों के पास बकरे का स्टॉक वैसा ही पड़ा रह गया। अब इधर बकरों के हर दिन का चारा पानी का इंतजाम करना मीट व्यापारियों को महंगा पड़ रहा था ऐसे में सभी दुकानदारों ने मिलकर फैसला लिया कि 700 के बजाय 500 प्रति केजी पर ही लोगों को मीट दे दिया जाए जिससे नुकसान से अच्छा कम मुनाफे में ही रहे। जिसके लिए दुकानदारों ने गली-गली माइकिंग के कम रेट में मीट बेचने का अनाउंस कराया। बस क्या था जब लोगों को पता चला कि मीट सस्ते में मिल रहा है तो लोग रविवार सुबह से ही इन दुकानों में मीट लेने पहुंच गए होम डिलीवरी की व्यवस्था भी की गई थी।
धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार प्रशांत को तीन दिनों की पुलिस हिरासत, वाहन जब्त खड़गपुर शहर के सुभाषपल्ली का रहने वाला है आरोपी, कई लोगों को लगा चुका है चूना
खड़गपुर। धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार प्रशांत सरकार को पुलिस आज अदालत मे पेश किया तो उसे तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया पुलिस एक चौपहिया वाहन जब्त करने में सफल रही है। ज्ञात हो कि खड़गपुर शहर के सुभाषपल्ली का रहने वाला प्रशांत सरकार के खिलाफ लोगों ने सरकारी नौकरी दिलाने व वाहन को धोखाधड़ी से बेचने का आरोप है पुलिस प्रशांत को गिरफ्तार कर रविवार को खड़गपुर महकमा अदालत में पेश किया तो उसे तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। पता चला है कि प्रशांत लोगों को ना सिर्फ नौकरी देने के नाम पर ठगता था ड्राइविंग जानने के कारण कई लोगों के वाहन लेकर अवैध तरीके से बेच दिया था पुलिस एक चौपहिया वाहन जब्त करने में सफल रही है। पता चला है कि प्रशांत रसूखदार लोगों के साथ पहचान होने का रौब दिखा लोगों को ठगता था व विश्वकर्मा पूजा के समय सुभाषपल्ली इलाके में सामूहिक भोज का आयोजन करने के अलावा स्थानीय स्कुल के खेलकूद में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता था लोगों को उक्त आयोजन में उसकी भुमिका पर शक है पता चला है कि प्रशांत शादीशुदा है व उसके दो बच्चे भी है।
एक ही दिन में 91 कोरोना पाजिटिव मामले मिले, दासपुर में कोरोना से एक की मौत पश्चिम मेदिनीपुर जिले में 84, झाड़ग्राम में पांच व पूर्व मेदिनीपुर जिले में दो नए मामले
रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर।पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर तथा झाड़ग्राम मिला कर बीते 24 घंटे में कुल 91 नए कोरोना पाजिटिव मामले आए हैं जिसमें से पश्चिम मेदिनीपुर जिले में अकेले 84 केस सामने आए है जिसमें से एक की मौत हो गई जबकि झाड़ग्राम में पांच व पूर्व मेदिनीपुर जिले में दो रोगियों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। जिला स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिस संख्या में बाहर से लोग जिले में प्रवेश कर रहे हैं ऐसे में यह आंकड़े हैरान करने वाले नहीं हैं बाहर से आने वाले ज्यादातर लोगों में कोरोना के लक्षण पाए जा रहे हैं। शनिवार को मिले रिपोर्ट के अनुसार नए मरीजों में से केवल घाटाल महकमा इलाके के ही 61 मरीज है उसके बाद मेदिनीपुर महकमा के है। इधर दासपुर थाना निवासी कार्तिक मंडल(40) नामक एक व्यक्ति की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई जिससे जिले में अब तक 3 लोगों की वायरस से मौत हो चुकी है। प्रशासन ने भी कोरोना के कारण कार्तिक मंडल की मौत हुई यह स्वीकार कर लिया है। दरअसल कार्तिक दिल्ली में रहकर सोना कारीगर का काम करता था व बीते दिनों वह गांव वापस लौटने के कारण वह होम क्वॉरेंटाइन में रह रहा था। घर में ही तबीयत बिगड़ने पर उसे घाटाल महकमा अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई डाक्टरों ने मौत कि वजह कोरोना को बताया। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान जिले में बाहर से प्रवेश करने वालों की संख्या 50 हजार के करीब है व अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग इतने ही लोग अभी प्रवेश करना बाकी है ऐसे में हालात को देखते हुए जिले में कोविड अस्पताल की संख्या बढ़ाई जा रही है शालबनी के जिंदल अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है इधर शालबनी के विधायक श्रीकांत महतो ने शालबनी टीबी अस्पताल को कोविड अस्पताल में परिवर्तित करने की मांग की है ताकि जिले में बढ रही रोगियों का ठीक से इलाज हो सके फिलहाल ग्लोकल व बोड़ोमा असंपताल है ग्लोकल में कोविड -2 लेवल के रोगियों का इलाज होता है जबकि रोगियों के कोरोना पाजिटिव होने पर बोड़ोमा में भेजा जाता है।